एस.सी.वर्ग केे विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी.
करने पर मिलेगी 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि
बाड़मेर, 07 अप्रैल। राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानोें से पी.एच.डी. स्तर पर अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ”अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति“ योजना शुरू की गई है। प्रथम चरण में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में 5 शोधकर्ताओं को प्रति छात्र 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की गत 125 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में की गई घोषणा की अनुपालना में यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. में प्रवेश लेने पर तीन साल के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 10-10 लाख तथा तृतीय वर्ष में 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सचिव, अम्बेडकर पीठ, मूण्डला, जमवारामगढ़, जयपुर को प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रें की जाँच के लिए गठित समिति द्वारा जाँच कर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति को प्रस्तुत करेगी जो प्राप्त आवेदन पत्रों में से छात्रवृत्ति योजना के लिए 5 पात्र आवेदकों का चयन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें