बाड़मेर,पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 12 को
बाड़मेर, 07 अप्रैल। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 12 अप्रैल को दोपहर 1 से 3 बजे तक कवास कलस्टर नम्बर 4 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों, आश्रितों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों का भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओं में पत्नि का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों, आश्रितों से सेना की डिसचार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें