बुधवार, 5 अप्रैल 2017

बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।



बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।


डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि बाडमेर जिले में दिनांक 7 अप्रेल 17 से 13 अप्रेल 17 तक मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिनांक 5.4.17 को राज्य स्तर से विडियों काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया। तद्पष्चात जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया ।व निदेषालय जयपुर से प्राप्त आईईसी सामग्री सभी खण्ड पर उपलब्ध करवाई गई है जिसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। बूथ बैनर बूथ साईट पर लगाने हेतु संबंधित एएनएम को निर्देषित करने हेतु निर्देष दिये गये।

डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकि0 एवं स्वा0अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, डाॅ. कीर्ति ए. पटेल एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, सचिन भार्गव डीपीएम एनएचएम बाडमेर आदि अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करेगें।


















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें