बुधवार, 5 अप्रैल 2017

डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर


डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
किशोरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई तथा अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा है। उसकी पत्नी के बारे में भी अश्लील पोस्ट बनाकर भेजी जा रही है। इससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। सभी अवसाद एवं तनावग्रस्त है।




रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व भी फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस को सूचना देने पर आईडी बंद हो गई थी, लेकिन गत 15 दिनों से दोबारा फर्जी आईडी बनाई गई है। रिपोर्ट के साथ फेसबुक के स्क्रीन शॉट की फोटो प्रति संलग्न करते हुए कार्रवाई की गुहार की। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें