शनिवार, 8 अप्रैल 2017

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन

गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

बाड़मेर बाड़मेर में पहली बार होने जा रहे मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को सादे समारोह में ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार और स्टार प्लस के टेलेंट हंट के प्रतिभागी रहे फकीरा खान,चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेशग पनपालिया,श्रीमती उषा पुरोहित,चन्द्र शेखर पुरोहित,मदन बारूपाल द्वारा किया गया।

  रिच हॉबी क्लासेज द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट के प्रतिभागियों के ऑडिसन्स 15 और 16 अप्रैल को बाड़मेर में रखा गया हैं।।इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि मरुधरा लोक गीत संगीत की खान हैं।यहां की कई प्रतिभाओं ने देश भर मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं।अपने ही शहर में इन प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि स्तरीय टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े स्तर पर पहली बार हो रहा हैं।जिसके प्रति खास उत्साह हैं।।श्रीमती उषा पुरोहित ने कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी।पहला वर्ग 6 से 15 आयु और दूसरा 16 से 30 वर्ष की आयु का ह्योग।ऑडिसन्स में गायिकी क्षेत्र के ख्यातिनाम जज करेंगे।बाड़मेर के प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलेगा।।फकीरा खान ने कहा कि बाड़मेर में इस तरह के नियमित प्रयास होने चाहिए।उन्होंने कहा कि इन दिनों बाड़मेर की कई प्रतिभाए देश के विभिन टेलेंट हंट कार्यक्रमो में अपनी उपस्थित दे रहे हैं।।नाएं गायकों के लिए यह सुनहरा अवसर हैं।आग्गे बढ़ने का।। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। प्रतिभाओं को उचित मंच की तलाश है जो वॉइस ऑफ बाड़मेर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा हैं।संजय शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें