बुधवार, 5 अप्रैल 2017

सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 04 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में आदर्श आगनवाडी केन्द्र की स्थापना करने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में नियम 377 के दौरान बताया कि वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार जालोर जिले की कुल जनसंख्या लगभग 24,85,286 है तथा जिले में 2001-2011 के दशक में जनसंख्या में कुल वृद्वि 26.31 रही है। जिले में शहरी आबादी कम है जबकि ग्रामिण आबादी 92.41 हैं। सिरोही जिले की कूल आबादी लगभग 103646 है। जिसमें महिलाओ की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत है। ग्रामीण आबादी अधिक होने से स्पष्ट है कि अधिकतर लोग अभी भी कृषि या उसकी सहायक गतिविधियो से ही अपना जीवनयापन करते है। वर्तमान में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पोषक आहार और आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओ का कौशल विकास किया जाए जिससे स्वस्थ बच्चे और सशक्त महिलाएं गरीबी और कुपोषण का उन्मूलन कर एक समृद्व राष्ट्र का निमार्ण कर सके जिसके लिए आदर्श आगनवाडी की स्थापना करने कि महती आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें