बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत
राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष जोगिंदर बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर के जाबांज हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को शौर्य चक्र नवाजा गया। जम्मू कश्मीर की कुंपवाडा में हुआ आतंकवादी हमले में हुई मुठभेड़ जिसको 13 घंटे बीत गये ऐसी में जवान हनुमान राम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए। जबरदस्त फायरिंग का सामना करते हुए आतंकवादियों के नजदीक पहुंच तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। ऐसे जाबांज जवान को राष्ट्रपति भवन में शौर्य्य चक्र से नवाजा गया । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया में 8 अप्रैल को दोहपर 1 बजे बाड़मेर पहुंचने पर हरलाल जाट छात्रावास से महावीर भगवान टाउन हॉल तक देश भक्ति सॉन्ग के साथ DJ रैली निकाली जाएगी। इस दौरान थार नगरी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के कार्यकर्ता DJ की देश भक्ति धुन पर नाच गा के देशभक्तों द्वारा भव्य रैली के रूप में स्थानीय महावीर टाउन हॉल ले जाया जाएगा। वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी ,राजनेताओं , वरिष्ठ लोगों,सनावड़ा के ग्रामीणों, व 36कॉम के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह रखा गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें