सोमवार, 26 सितंबर 2016

जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता



जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता

विषेष योग्यजनों के लिए संचालित षिक्षण संस्था,मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र में देखी आवासीय सुविधाएं, विमंदित बच्चो के साथ खेली केरम

जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दुसरे दिन बधिर दिवस पर अपने आप को मानसिक विमंदित बच्चों के मध्य जाने से रोक नहीं पाई एवं उन्होंने मानवीय संवेदनाओं के रस को संचारित करनें के लिए यह दिवस जैसलमेर शहर में संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र जहां मानसिक रूप से कमजोर एवं मूक बधिर बच्चें अध्यनरत थे उनकें बीच खुषियों के साथ मनाया। विमंदित बच्चंे भी अध्यक्ष को अपने बीच पाकर चेहरों पर खुषी जाहिर की यहीं नहीं बल्कि अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने इन बच्चों के साथ कैरमबोट खेल कर संवेदन शीलता का अनुठा माहौल संचालित किया।

चेहरों पर मुस्कुराहट, अध्यक्ष ने देखी व्यवस्थाएं

आयोग की अध्यक्ष गांधी काॅलोनी में सवेरा संस्था द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वहां पर संचालों से मूक बधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को दी जा रही षिक्षण व्यवस्था,आवास एवं अन्य देय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां अध्यनरत रूक्षसाना,साहिल,चन्दन,ललित, असरम से उनकों दिए जा रहें नाष्ते, दूध, भोजन इत्यादि के बारे में पूछा तो चेहरे पर मुस्कराहट लाते हुए इन विमंदित बच्चों ने बताया कि नाष्ता उपमा मिलता है, दूध पीते है, स्वर व्यक्त किए। आयोग की अध्यक्ष ने संचालकों से कहा कि वे इन बच्चों को घरेलू माहौल एवं मातृत्व का भाव प्रदान करें कि ये बच्चंे हमेषा उनके यहां खुष रहें। यह भाव बच्चों में संचारित किया तो भगवान उन्हें उत्तरोत्तर इस सेवा के फल का विकास देगी।

विमंदित बच्चों के साथ खेली केरम
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने संचालकों से उनकों आ रहीं समस्याओं एवं राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं की भी जानकारी ली, फीडबेक पूछा एवं समस्याआंे को लिखित में उन्हें प्रेषित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने संचालक को कहा कि वे केरम का खेल बच्चों को नियमित रूप से खेलावें ताकि वे इसमें पारंगत हो एवं साथ ही यह भी बताया कि ऐसे बच्चों के लिए इन्टरस्टेट केरम खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, सदस्य मांगीलाल सोलंकी,भूरसिंह लौद्रवा, चाइल्ड लाईन के जिला समन्वयक आर.के.मीणा भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि वे ऐसे विमंदित केन्द्रों एवं षिक्षण संस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं जो भी कमी पाई जावें उसका निस्तारण कर इन बच्चों को अच्छी सुविधा सुलभ करानें का पूरा प्रयास करें।

संचालक चेतन पालीवाल ने बताया कि इस केन्द्र में 14 मानसिक विमंदित बच्चें आवासरत है जिन्हें आवास एवं षिक्षण सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

विषेष योग्यजन बच्चों के षिक्षण केन्द्र को देखा


आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में समग्र समाज विकास समिति द्वारा संचालित विषेष योग्यजन उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी अवलोकन कर उन बच्चों के साथ अपनी आत्मीय भाव प्रकट की यहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चें अध्यनरत पाएं गए लेकिन मूक बधिर बच्चों के लिए दक्ष षिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें ऐसे दक्ष षिक्षक रखनें की सलाह दी ताकि ये बच्चें षिक्षित हों।

यहां पर संचालक किषनाराम व श्रीमती सुआ से इस केन्द्र के संचालन की जानकारी ली तो बताया कि उन्हें समय पर सरकार द्वारा देय सहायता जितनी जरूरत है उतनी नहीं मिलती वहीं जन सहयोंग भी नहीं मिल रहा है। अध्यक्ष ने उनके प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि वे समस्याओं एवं चुनौती के संबंध मंे लिखित में उन्हें प्रार्थना-पत्र दें ताकि वे उनकी सुविधाओं एवं सहयोग राषि के लिए आवष्यक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने बच्चों का लाड-दुलार किया, हाथ हिलाकर अभिवादन संचार किया वहीं उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवायें। उन्होंने केन्द्र पर बच्चों को चाॅकलेट भी दी।

पाक विस्थापित भील परिवार से मिली एंव जताई आत्मीयता

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में ही विद्यालय के पास निवास कर रहें पाक विस्थापित आछजाली भील एवं उनकें परिवार जनों से भी आत्मीयता के साथ मिली एवं उनके हाल-चाल पूछे। उन्होंने पूछा की वे भारत कब आए है तो बताया कि 4 साल पहले यहां हम आएं व निवास कर रहें है लेकिन भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उन्हेांने उनके रोजगार के बारे में भी जानकारी ली एवं जो अन्य समस्याएं आ रहीं है उनकी भी जानकारी लीं। उन्होंने उनके बच्चों के षिक्षा के बारे में पूछा तों बताया कि चाइल्ड लाईन के सहयोग से इन बच्चों को माध्यमिक विद्यालय किषनघाट में अध्ययन के लिए भेजा है। इस पाक विस्थापित भील परिवार के कुल 45 सदस्य एक ही आवास में निवास कर रहें है। आयोग की अध्यक्ष को इस परिवार की वृद्व महिला श्रीमती सुरती एवं अन्य महिलाआंे ने अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर की।

----000----

बाल संरक्षण एवं अधिकारों के लिए अधिकारी एवं संस्थाएं मानवीय भाव रखते हुए विषेष प्रयास करें-आयोग अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी

बाल श्रम पर लगाएं रोक, विमंदित बच्चों का आत्मीय भाव से करें संरक्षण,बालिका षिक्षा को दें बढावा,


जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अधिकारियों को कहा कि वे बाल संरक्षण एवं उनकें अधिकारो के लिए मानवीय भाव रखतें हुए विषेष प्रयास कर उन्हें सुविधाओं का पूरा लाभ प्रदान करें। उन्होंने बाल संरक्षण एवं विमंदित बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से आहवान् किया कि वे मंद बुद्वि एवं विषेष योग्यजन बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में उस भाव से कार्य करें जैसे वे अपने बच्चों का संरक्षण कर रहें है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा कभी भी निष्फल नहीं जा सकती इसलिए वे इस क्षेत्र में और अच्छे कार्य कर इस मानवीय संवेदना के सहभागी बनें।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुडी संस्थाआंे की पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव के साथ ही समिति सदस्य, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण ़क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीज त्यौहार का माहौल दें बच्चों को

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि किषोर गृह या अन्य विमंदित संस्थाओं में जो बालक-बालिका है उनकों रक्षाबंधन एवं तीज त्यौहार पर उत्सव के साथ उनकी भाई-बहन से राखी बंधवानें की रष्म करावें एवं उन्हें मिलावें वहीं बालिकाओं को तीज त्यौहार पर उनके हाथों में मेहन्दी लगावें व झूले लगाने की व्यवस्था कर उन्हें एक घरेलू माहौल का अहसास करावें। उन्होंने सम्प्रेषण गृह एवं विमंदित आवासीय विद्यालयों में बच्चों से नियमित रूप से राष्ट्र गान करानें पर भी जोर दिया।

बाल श्रम रोकने के पुख्ता प्रबंध करें
उन्होंने बाल श्रम की चर्चा करते हुए पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन से इस संबंध में की गई गतिविधियों का फीडबैक लिया एवं निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करें की किसी भी सूरत में बाल श्रम नहीं हो एवं जो संचालक बाल श्रम कराते है उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करें। इसके साथ ही बाल श्रम से मुक्त कराएं गए बच्चों का फाॅलोअप भी करने पर जोर दिया। उन्होंने बाल श्रम रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण करनें एवं इसके संबंध मंे कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेषण गृहों में अपचारित बच्चो कों कम से कम रखने एवं उन्हें समय पर न्याय दिलानें के लिए किषोर न्याय बोर्ड को कहा। उन्होंने बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं की समस्याओं का फीडबैक लिया एवं उनसे लिखित में भी जानकारी ली।

संस्था की जांच कर अन्य को भूमि आवंटित करें

अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को कहा कि यहां पर पूर्व में एक मूक बधिर संस्था को प्रषासन द्वारा 5 बीघा जमीन आवंटित की है उस पर भवन भी बना हुआ है लेकिन किए गए निरीक्षण एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संस्था लम्बे समय से बंद पडी है इसलिए इसकी जांच करके मंद बुद्वि बाल षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को इसकों आवंटित करने की सलाह दी। उन्होंने यहां पर बालिका व आश्रय गृह संचालित करने के लिए राज्य सरकार से आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

बालिका षिक्षा को दें बढावा

उन्होंने बालिकाओं के बलात्कार के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही संवेदन शीलता के साथ करने, बाल विवाह रोकथाम के लिए विषेष कार्य कर यह सुनिष्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी सुरत में बाल विवाह न हों इस बात का विषेष ध्यान रखा जावें। उन्होंने बालिकाओं को खुले आसमान में देखने के अधिकार को बनाएं रखने एवं बालिका षिक्षा को और अधिक बढावा देकर उनको और अधिक आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने की बात कहीं। उन्होंने नषे की प्रवृति एवं अन्य सामाजिक कुरीतियां जैसे- नाता-प्रथा को भी समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने बालिकाओ के उत्थान के लिए संचालित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करनें के निर्देष दिए।

स्कूलों मंे नैतिक षिक्षा दें बच्चों को

उन्होंने षिक्षा के अधिकार की चर्चा करते हुए सभी बच्चों को षिक्षा से जोडनें पर जोर दिया। अध्यक्ष ने विद्यालयो में नैतिक षिक्षा अर्जित करानें के साथ ही बाल सभाओं का आयोजन करानें, अभिभावको एवं षिक्षकों की बैठक आयोजित करानें पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों के लिए टीम भावना से कार्य कर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति अर्जित करनें पर जोर दिया।

अधिकारी गम्भीरता संे करें कार्य

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिया कि वे मानवीय सेवा से जुडे क्षेत्र में गम्भीरता से कार्य करें एवं विमंदित बच्चों के पालन-पोषण एवं उनकों षिक्षा अर्जित करानें में संस्थाओं को सेवा भाव से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने ऐसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड कर परिवार का माहौल देने की सलाह दी। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अध्यक्ष महोदय ने जो निर्देष प्रदान किए है उसकी पानला सुनिष्चित कराई जाएगी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव ने समिति की गतिविधियों व बाल श्रम रोकथाम के संबंध में की गई गतिविधियों की जानकारी दी एवं समिति को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यो की जानकारी प्रदान की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में बिन्दुवार एजेण्डे को रखा। बैठक में बाल संरक्षण ईकाई, किषोर न्यान अधिनियम, किषोरगृह, बाल कल्याण समिति,पुलिस,षिक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, चिकित्सा, सामाजिक न्याय की बाल संरक्षण की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

--बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बधिर दिवस पर विमंदित बच्चों के साथ किया भोजन

जैसलमेर, 26 सितम्बर । बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बधिर दिवस पर संवेदनषीलता का परिचय देते हुए दोपहर का भोजन सवेरा संस्था द्वारा संचालित विमंदित पूर्नवास केन्द्र में आवासीय विमंदित बच्चों के साथ भोजन लिया एवं उन्हें मातृत्व भाव प्रदान किया।

----000----

 

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाडमेर, 26 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ ही सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्ध जनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत कराना, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं उन्हें आवश्यक उपकरण, दवा वितरण करना आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें।

उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

रोजगार उद्यमिता शिविर 29 को

बाड़मेर, 26 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या

शिक्षा मेले का शुभारम्भ कल

बाडमेर, 26 सितंबर। जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा जनसंख्या मेला 2016-17 का उद्घाटन 28 सितम्बर को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) गोरधनलाल सुथार ने बताया कि 28 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में 28 सितम्बर को रजिस्टेªशन, उद्घाटन तथा क्विज लिखित परीक्षा, 29 सितम्बर को पोस्टर प्रतियोगिता, पत्र वाचन, वाद विवाद तथा क्विंज मौखिक प्रतियोगिताएं तथा 30 सितम्बर को रोल प्ले, लोकनृत्य, क्विज फाईनल तथा समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी आज बाडमेर आएगी


बाडमेर, 26 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 27 सितम्बर को बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती मनन चतुर्वेदी 27 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति. जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष सीडब्लुसी, उप निदेशक आईसीडीएस, उप निदेशक एसजेई, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाइ, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 एवं प्रा0 तथा समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों आदि के साथ बैठक लेगी। वे 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से धोरीमना, बालोतरा, चौहटन एवं कल्याणपुर में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद सायं 5बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

प्रवेश पत्र 30 को प्राप्त कर सकेंगे

बाडमेर, 26 सितम्बर। जिन अभ्यार्थियों द्वारा बोर्डर होम गार्डस बाडमेर के अधीन रामसर, धोरीमना, सांचोर, शौभाला, चौहटन, बाखासर कम्पनी मुख्यालयों पर गृह रक्षा सदस्यता नामांकन हेतु फार्म प्रस्तुत किये गये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित कम्पनी मुख्यालय से 30 सितम्बर को प्रााप्त कर सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल रवि व्यास ने बताया कि प्रवेश पत्र के बिना नामांकन चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

जालोर वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज



जालोर  एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 26 सितम्बर - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 26 सितम्बर -जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज
जालोर 26 सितम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम के तहत चितलवाना पंचायत समिति के हाडेचा व उसके आस-पास के ग्रामों में पूर्व प्रचार अभियान का आगाज किया गया।

वात्सल्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से हाडेचा व आमली ग्राम में पूर्व प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम संगोष्ठी, प्रदर्शनी व दौड प्रतियोगिता का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मां एवं शिशु स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हाडेचा सरपंच करणसिंह ने स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां कुदरत का उपहार हैं इसलिए बेटियों को पढाकर ग्राम व देश का विकास करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से बेटियों को पढाकर आगे बढाने की अपील की। आमली ग्राम में प्रधानाध्यापक रतनलाल व अध्यापक बाबूलाल ने वात्सल्य अभियान, स्वच्छ भारत एवं शौचालय के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, आयुर्वेद विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से मां एव शिशु के स्वास्थ्य से सम्बन्धित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम 28 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे हाडेचा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित किया जायेगा।

---000---

/260916/े

झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय जागरूकता स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर नगर परिषद झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।


बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 10 फीट का शौचालय एवं 2 ई-रिक्शा क्रय किये जाने हेतु निविदा जारी कर दी गई है तथा 40 कचरा पात्र व 2 ऑटो टीपर क्रय करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही 2 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त सफाई श्रमिक एवं जेसीबी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सफाई कार्य के अतिरिक्त सम्पत्ति विरूपण, पॉलिथिन मुक्ति, वार्ड की समस्याओं, शौचालय के लिये स्थानों का चिन्हीकरण, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निपटारा तथा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने पर भवन निर्माण की अनुज्ञा जारी करने आदि कार्य संपादित किये जायेंगे।

नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि झालरापाटन शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ आमजन की भागीदारी के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूर्य मन्दिर से किया जायेगा तथा ई-रिक्शों के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण की शुरूआत भी की जायेगी। ई-रिक्शा में चालक महिला होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका झालरापाटन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है इसके तहत सब्जीमण्डी, फूलमण्डी आदि सेे नष्ट होने वाले कचरे का वर्मी कम्पोस्ट शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने एक भूमिगत कचरा पात्र तैयार किया जायेगा इसके पश्चात पूरे शहर में सभी जगहों पर भूमिगत कचरा पात्र बनाये जायेंगे। अभियान के दौरान रोड़ के किनारे की खपतवार की साफ-सफाई, स्वच्छता गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को डाले जाने वाले हरे चारे को चिन्हित स्थानों या गौशालाओं पर डालने की समझाईश भी की जायेगी। बैठक में नगर पालिका झालरापाटन के कनिष्ठ अभियंता रामबाबू भी उपस्थित थे।

---00---

शिक्षा में झालावाड़ को बनाएं स्मार्ट रू जिला कलक्टर ने किया आह्वान

शिक्षा विभाग रू प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन

झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के दिशा.निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग झालावाड़ एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धकए की उपस्थिती में मिनी सचिवालय सभागार झालावाड़ में किया गया ।

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष झालावाड़ जिले की सफलता के बारे में बधाई देते हुये प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लास को विद्यालयों में चालू कर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जिले को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट लर्निंग मे राज्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सबको मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये व प्रोजेक्ट उत्कर्ष की जिला कलक्टर कार्यालय से रिमोट मोनिट्रिंग की जाएगी। तथा साथ ही जिले में संचालित अन्य योजनाओ जैसे ई ज्ञान केंद्रए लाइब्ररीए कपड़ा बैंकए चरण पादुका व अन्य नवाचारो को संचालित करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौड़ए जिला समन्वयक प्रहलाद नागर व मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष शर्मा ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरणए विद्यालय स्मार्ट क्लास में परिवर्तन कार्य प्रगति पर हैं। तथा जिला समन्वयक ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 27 सितंबर से 30 सितंबर तक कक्षा 10 के लगभग 3000 विद्यार्थियों का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टेस्ट निस्पक्ष रूप के कराने एवं डाटा को इंटरनेट से सिंक करने की जानकारी दी तथा 132 आईसीटी विद्यालयों के 9 व 10 वीं के छात्रों की ई मेल आईडी बनाकर पंजीकरण करवाना तथा ऑनलाइन.ऑफलाइन मूल्यांकन करवाया जावेगा ।

विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुरेन्द्र सिंह गौड ने सभी संस्थाप्रधानो को प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन हेतु आईसीटी संसाधनो में सुधारए कम्प्युटर लैब क्रियान्वयन आदि कार्य कार्य पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक रामसा श्री प्रेमचंद शर्माए संभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र शर्माए रामसा अधिकारी श्री मनरूप सिंह लोकेशन लीड गौरव शर्मा उपस्थित थे।

....00....

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष


जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एंव समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो के करावाए गए भौतिक सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई तों संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु,फतेहगढ रणसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग हो। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजन विर्धाथियों को समय पर भुगतान कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूल मे विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवा कर उनके हैल्थ कार्ड जारी करावंे। उन्होंने चिन्हित बालिकों को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देषित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से कांच, वहां कार्यरत षिक्षकों का विवरण फोटो सहित तथा ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलषंकर मीणा, प्रारम्भिक प्रतापसिंह कस्वां, सीएमएचओ डाॅ एन.आर.नायक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अगस्त से सितंबर तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 2 करोड 58 लाख 73 हजार 477 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13368 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 19568 के साथ ही अन्य विभागों का कुल मिलाकर 33,170 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।

झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज



झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज
झालावाड़ 26 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 27 सितम्बर को दोपहर 4 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजित की जायेगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने दी।

---00---

ग्रामीण उत्सव में दूसरे दिन दिखा युवाओं में उत्साह
झालावाड 26 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित गतिविधियों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में आमजन सहित छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार, उद्योग, कौशल आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग इत्यादि विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार संबंधी मागदर्शन प्रदान किया।

---00---

कलाकार संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक 28 सितम्बर को
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर 2016 को दोपहर 1 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में माह अक्टूबर-नवम्बर 2016 में झालावाड़ मुख्यालय पर कलाकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

झालावाड़ 26 सितम्बर। नगरपरिषद सभा भवन में सोमवार को श्री गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार जयपुर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबन्ध में एक विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री मनीष शुक्ला सभापति नगरपरिषद झालावाड़, श्री शफीक मो0 उपसभापति नगरपषिद झालावाड़, श्री प्रशांत भारद्वाज आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़ ,श्री शंभुलाल मीणा, ई.ओ. नगरपालिका पिड़ावा, श्री जयदेव सिंह राठौर ई.ओ. नगरपालिका भवानीमंडी, श्री सुशील कुमार ई.ओ. नगरपालिका अकलेरा, श्री महावीर सिंह ई.ओ. नगरपालिका झालरापाटन, श्री अब्दुल सलीम जिला परीवीक्षा अधिकारी, विशिष्ठ आमंत्रित सदस्यों में श्री रामगोपाल राजा के द्वारा भाग लिया गया।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों का नगरपरिषद झालावाड़ आयुक्त द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले कि नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रगति पर चर्चा कर सफाई के संसाधनों आवश्यकतानुसार कार्मिकों एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। नगरपरिषद में राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती रिक्त पडे़ पदों पर नियुक्तियों एवं पदों पर भर्तीयां नियमानुसार तुरन्त की जाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया है। स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया।

श्री रामगोपाल राजा ने ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला एवं शहर को किस प्रकार स्वच्छ बनाया जावे इस पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये, अन्त में सभापति नगरपरिषद झालावाड़ ने पधारे हुए माननीय अध्यक्ष एवं अन्य नगरपालिकाओं एवं विभाग से पधारे आगन्तुओं का नगरपरिषद झालावाड़ की ओर से धन्यवाद किया।

---00---

ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल



ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल

बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न





बाड़मेर। बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। दलित कार्यक्रता सम्मेलन में कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी प्रदेशाक्षध्य गोपाराम मेघवाल ने बाड़मेर ग्रामीण एवं शहर की संयुक्त बैठक में ब्लाक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मलेन मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेघवाल ने अपने उद्बोधन मे सभी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजन से आह्वान किया की ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है और आम दलित एवं पीड़ित, गरीब, शोषितों और महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़नी हैं ।




कांग्रेस अजा विभाग बाबा साहेब और कांग्रेस ने जो काम और जो दलित उद्धार के कार्य किये है उन्हें आमजन तक पहुँचाने का काम कर रहा है। उसी क्रम मे पुरे प्रदेश मे माननीय राहुल जी गांधी और सोनिया जी एवं के.राजू एव प्रभारी रूचि गुप्ता के निर्देशानुसार अजा विभाग हर ब्लाक स्तर पर दलित कार्यकर्ता सम्मेलनों का आगाज कर रहा है और पुरे जिले मे हफ्ते भर से ब्लाक सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है और आगे भी होगा । एससी विभाग आज प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है। एवं आज हम इस स्तिथि मे है की हर ब्लाक और बूथ लेवल पर हमारा कार्यकर्ता मौजूद है




सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने की।

चंदेल ने संगठन की बात करते हुए बताया की जिले भर मे एससी विभाग मजबूती से कार्य कर रहा है। एससी विभाग हर वक्त दलितों की आवाज बनकर उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ा है और निश्चित ही एससी विभाग के सम्मेलनों से पुरे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।




सम्मलेन मे पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, श्रवण कुमार चंदेल, ग्रामीण नगर एससी विभाग अध्यक्ष मांगाराम मंसूरिया, शहर एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष किशनलाल बडारिया, जिला सचिव मूलाराम पुनड, जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि, भगवान राम धारू, भोमा राम गोसाई, बक्ता राम मंसुरिया, ठाकराराम लीलड़, चांदा राम पूनड़, टाऊ राम एवं सोनाराम मंसुरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अजमेर के विकास पर खर्च होंगे 2 हजार करोड़ - प्रो. देवनानी



अजमेर के विकास पर खर्च होंगे 2 हजार करोड़ - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 26 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर शहर के विकास पर आगामी कुछ सालों में 2 हजार करोड़ रूपए से अधिक खर्च होगा। शहर की सड़कों, पानी व बिजली की सुविधाओं में सुधार के साथ ही पर्यटन, कला, संस्कृति एवं सांस्कृतिक विकास पर यह राशि खर्च होगी। अमेरिका भी इसमें तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। अजमेर अगले कुछ सालों में राजस्थान के अग्रणी शहरों में शुमार किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज शाम महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ तथा आगरा गेट से महावीर सर्किल तक 44 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया है। इससे अजमेर के विेकास को नए पंख लगेंगे एवं शहर तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। स्मार्ट सिटी योजना में करीब 2 हजार करोड़ रूपए विकास पर खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार भी अजमेर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि हमने पिछले दिनों शहरी विकास मंत्राी श्री वैंकेया नायडू से मुलाकात कर अजमेर को शीघ्र स्मार्ट सिटी घोषित करने का आग्रह किया था। श्री नायडू ने अपना वादा पूरा किया और अजमेर को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया। स्मार्ट सिटी योजना शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। केंद्र व राज्य सरकार अजमेर शहर के विकास के लिए विशेष रूप से दिलचस्पी दिखा रही है। हृदय एवं अमृत सहित केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं के तहत अजमेर में अरबों रुपए के काम कराए जाएंगे। अजमेर शहर के विभिन्न वार्डो तथा हिस्सों में विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। योजना के तहत हैरिटेज, कला एवं संस्कृति, पर्यटन, तीर्थ यात्रा, पर्यावरण, ईको फ्रेंडली रहवास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं जन सुविधाएं तथा तकनीकी नवचार एवं स्टार्टअप के क्षेत्रा में कार्य करवाए जाएंगे। इनमें से कुछ कार्य स्मार्ट सिटी, कुछ कार्य हृदय योजना, कुछ कार्य पीपीपी, रेलवे, सीएसआर,अमृत एवं अन्य योजनाओं में करवाए जाएंगे।

हैरिटेज, कला एवं संस्कृति के क्षेत्रा में जयपुर रोड का सौन्दर्यीकरण, सुभाष उद्यान का सौन्दर्यीकरण, लोक कला एवं मूर्तियों की स्थापना, आॅडिटोरियम का निर्माण तथा स्थानीय क्राफ्ट, लोक कला, लोक संगीत एवं लोक नृत्य आदि को प्रोत्साहन देने के कार्य किए जाएंगे। इसी तरह अजमेर में पर्यटन तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना, रेलवे स्टेशन से दरगाह तक स्काई वाॅक के जरिए वाॅक वे की स्थापना प्रस्तावित है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव सहित पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अजमेर उत्तर क्षेत्रा में डलेगी 13 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन



अजमेर उत्तर क्षेत्रा में डलेगी 13 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने दी जानकारी, 2.94 करोड़ की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन


अजमेर 26 सितम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पुरानी लाइनों को बदलकर नई पाइप लाइनों से जलापूर्ति के लिए राज्य सरकार ने 13.67 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन डालने की स्वीकृति दी है। इससे अजमेर की दर्जनों काॅलोनियों एवं बस्तियों को राहत मिलेगी। शहर में 2.94 करोड़ की लागत से लाइन डाली जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न आवासीय इलाकों में पाइप लाइन डालने के लिए यह स्वीकृति जारी की है। करीब 13 किलोमीटर 670 मीटर लम्बी इस लाइन के लिए 2.94 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रामनगर गली नं. 1 से गली नं. 7 तक नई पाईप लाईन का कार्य, संजय नगर गली नं. 3, नागफणी में पाईप लाईन का कार्य, शिव काॅलोनी फायसागर रोड़ में पाईप लाईन का कार्य, अशोक विहार वैषाली नगर में पाईप लाईन का कार्य, नला बाजार महेश मेडिकल से गुजरवाड़ा डिग्गी चोैक तक पाईप लाईन का कार्य, डिग्गी चैक से झूला मौहल्ला तक पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सरपंच का बाड़िया कोटड़ा में पाईप लाईन, जगदम्बा काॅलोनी, फायसागर रोड़ गली नं. 1 व 2 में पाईप लाईन, राजीव काॅलोनी, आंतेड़ में पाईप लाईन, बलदेव नगर गली नं. 1 से स्टीफन्स स्कूल तिरोह तक पाईप लाईन, फायसागर रोड़ स्थित कोयटा काॅलोनी व गोटा काॅलोनी में रतनसिंह राठौड़ के पास तथा तेजाजी चैक से बंजारा बस्ती बोराज में पाईप लाईन, पाराशर काॅलोनी श्याम नगर के पास पाईप लाईन, आनासागर लिंक रोड़ स्थित अशोक मार्ग पर पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।

इसी तरह ईदगाह चैरसियावास में पाईप लाईन, शास्त्राीनगर में गणेशगढ़ शीतला माता मंदिर के पास की गलियों में पाईप लाईन, प्रतापनगर, पीलीखान, जेलर गली व लोहाखान क्षेत्र में पाईप लाईन, फायसागर रोड़ स्थित करणी नगर व विश्वनाथ विहार में पाईप लाईन, ठेका गली नृसिंहपुरा में पाईप लाईन, पसंद नगर रामलाल चोधरी गली में पाईप लाईन, अपना नगर में पाईप लाईन, पुष्कर रोड़ स्थित महावीर काॅलोनी में पाईप लाईन, अमर बाजार हरिनगर की गलियों में पाईप लाईन तथा पंचशील सी ब्लाक में झलकारी बाई स्मारक के पास की गलियों में पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।




विभागों को देनी होगी शिकायतों की प्राप्ति रसीद

सरकारी कार्यालयों में शपथ पत्रा की व्यवस्था समाप्त, सख्ती से पालना करेंगे अधिकारी

सभी सरकारी कार्यालय चस्पा करेंगे सूचना पट्ट पर यह जानकारी


अजमेर, 25 सितम्बर। राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालयों में उनके कार्यालय मे ंप्राप्त होने वाले परिवाद, शिकायत एवं प्रार्थना पत्रा प्राप्त कर आवेदक को उसकी रसीद अवश्य दें। कार्यालयों में शपथ पत्रा लेने की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। सभी विभगों को यह सूचना पट्ट अपने कार्यालय में चस्पा करना होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। सभी कार्यालयों में यह सूचना पट्ट चस्पा करना अनिवार्य है। सूचना पट्ट पर यह अंकित करवाना होगा की राज्य सरकार ने एक जनवरी 2014 से शपथ पत्रा देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां लगाने की व्यवस्था लागू की गई है। विभाग यह भी लिखवाएंगे कि यहां पर विभाग या कार्यालय से संबंधित सभ्ज्ञी प्रकार के परिवाद, शिकायत एवं प्रार्थना पत्रा प्राप्त किए जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है। प्राप्ति रसीद प्राप्त करना आपका अधिकार है। अतः रसीद अवश्य प्राप्त करें।




विश्व पर्यटन दिवस 27 को, संग्रहालयों में निःशुल्क रहेगा प्रवेश
अजमेर, 26 सितम्बर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर राज्य के सभी राजकीय संग्रहालयों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की बैठक 29 सितम्बर को
अजमेर, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अभियान के प्रथम चरण की प्रगति व द्वितीय चरण की कार्ययोजना पर चर्चा के लिए आगामी 29 सितम्बर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


राजस्थान विधानसभा की समिति 28 को अजमेर व ब्यावर में
अजमेर, 26 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकाय और पंचायतीराज संस्था संबंधी समिति 28 सितम्बर को अजमेर आएगी। समिति अजमेर प्रवास के दौरान रैन बसेरे व छात्रावास ब्यावर व अजमेर का निरीक्षण तथा ई सिटी बाॅयो स्कोप प्राईवेट लिमिटेड पर नगर निगम अजमेर द्वारा लीज राशि की गणना से संबंधित रिपोर्ट पर अध्यन करेगी।

पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल, वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

 पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल,

वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित 


डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल -वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

बाड़मेर जिले के विभिन्न गावं व शहर में राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय सेना, अर्द्ध सैनिक बलों आदि वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या में निवास कर रहे है जिन्हें वर्दीधारी बल की सेवा का अनुभव है एवं सुरक्षा की बुनियादी तकनीक से अच्छी तरह निपुण है। जिनके लम्बे कार्य अनुभव का पुलिस अपनी रूटिन पुलिसिंग कार्य एवं आपातकाल के दौरान इन लोगों का सहयोग प्राप्त करने एवं उनसे निरन्तर सम्पर्क में रहने के साथ-साथ उनके वेलफेयर के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना को ’’ पुलिस मित्र मण्डल’’ (च्डड) के नाम से संचालन किया जायेगा। जो सामुदायिक सम्पर्क समूह (सी.एल.जी.) की तरह कार्य सम्पादित करेगी। इस कार्य योजना की क्रियान्विति एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त थानाधिकारी की जिम्मेवारी नियुक्त की गई है। इसके गठन हेतु समस्त थानाधिकारियों को सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची तैयार करने, व्यक्तिगत सम्पर्क करने, प्रत्येक थाना पर एक रजिस्टर दो भागों में संधारित कर क्रमषः प्रथम सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों का व्यक्तिगत विवरण द्वितीय आयोजित बैठको की कार्यवाही का विवरण अंकित करने के निर्देष दिये गये। उच्चाधिकारियों द्वारा थाने का भ्रमण करने के दौरान इस रजिस्टर को अवष्य चैक कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी करने एवं बीट कानि. को अपनी बीट बुक में इन सदस्यों के नामों का सूची रखने, व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क रखने के निर्देष दिये गये।

’’पुलिस मित्र मण्डल’’ (¼PMM½ के गठन करने के मुख्य उदेष्य:-आपातकालिन स्थिति जैसे बाढ, आगजनी, भुकम्प, प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ युद्ध जैसी स्थिति इत्यादि के दौरान, कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान, आसूचना संकलन, पुलिस जवानों को प्रषिक्षण करने, उनकी समस्याआंे को सुलझाने, क्षेत्र की वर्तमान के हालात, कार्य प्रणाली, गतिविधियांें की जानकारी करने, पुलिसिंग कार्य का फिडबैक लेने तथा सीएलजी के समान्तरण कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम पुत्र दीपाराम जाति प्रजापत निवासी सांगरानाडी द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 194 दिनांक 25.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उ.नि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा बलाउ सांसण में मुलजिम माधोसिंह पुत्र मुरारीदान जाति चारण निवासी बलाउ सांसण के कब्जा से बिना परमिट व अवैध आफिसर च्वाईस के 24 पव्वे, ढोला मारू के 64 पव्वे, बुलेट बीयर की 16 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 46 दिनांक 25.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीन खां हैड कानि.781 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराया में मुलजिम भीखाराम पुत्र बालाराम जाति बागरी निवासी थुर के कब्जा से एक छुरा बरामद कर प्रकरण संख्या 385 दिनांक 25.9.16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

रविवार, 25 सितंबर 2016

सास-दामाद पूरी रात करते रहे फोन पर बात, 9 दिन बाद सामने आई ये सच्चाई

सास-दामाद पूरी रात करते रहे फोन पर बात, 9 दिन बाद सामने आई ये सच्चाई


भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हत्या के दो सनसनीखेज मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। पहले मामले के अनुसार पति शराब पीकर मारपीट करता था इससे तंग पत्नी ने लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दामाद के साथ कार में पति का शव ताप्ती घाट में फेंक दिया। वहीं, दूसरे मामले में एक युवक ने प्रेम संबंध उजागर होने के डर से अपनी मौसी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Murder, crime, police case, arrested


अक्सर होता था पति-पत्नी का झगड़ा

-12 सितंबर 2016 के दिन आठनेर थाना पुलिस को ताप्ती नदी के किनारे घाट पर एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी।

-मृतक की पहचान आठनेर के ही दिनेश नाड़ेकर के रूप में हुई थी।

-इस संबंध में पुलिस ने दिनेश के पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें मालूम हुआ कि अक्सर दिनेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता था।

-इस आधार पर पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी के कॉल डिटेल निकाले, जिसमें 11 सितंबर की रात उसने कई बार अपने दामाद गोपाल से बात की थी।

-पुलिस ने मृतक के दामाद गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।





सिर पर रॉड मारकर की थी पति की हत्या

-पुलिस के अनुसार दिनेश की पत्नी ने सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या की थी।

-लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दामाद गोपाल को फोन किया था।

-पेशे से टैक्सी ड्राइवर गोपाल एक दोस्त की कार लेकर देर रात दिनेश के घर पहुंचा था।

-सास और दामाद ने मिलकर लाश को आठनेर से 20 किमी दूर ताप्ती नदी के किनारे फेंक दिया था।

-आरोपी पत्नी और दामाद गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

-पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार और कार भी जब्त कर ली है।

मंगेतर को छोड़ विवाहित जेठ से ही दिल लगा बैठी ये लड़की, फिर यूं हई मौतें

बाड़मेर मंगेतर को छोड़ विवाहित जेठ से ही दिल लगा बैठी ये लड़की, फिर यूं हई मौतें
sister in law, love making, crime, postmortem, autopsy

बायतू (बाड़मेर)। बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के संतरा में एक प्रेमी जोड़े ने टांके (पानी की टंकी) में कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं वहीं प्रेमिका महज 17 साल की थी। प्रेमिका युवक के छोटे भाई की मंगेतर थी। जानिए क्या है मामला .....

- बाड़मेर में बायतू के गोमाराम का परिवार रहता है।

- सोमाराम का बेटा ईश्वर लाल (30) शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। एक ढाई साल व एक पांच साल का है।

- ईश्वर के छोटे भाई जितेंद्र की नाराड़ूं की रहने वाली मोहनलाल की 17 साल की बेटी से मंगनी हो गई थी।

- छोटे भाई की मंगेतर से ईश्वर के प्रेम संबंध हो गए।

- दोनों को लगा कि दोनों के परिवार उनका प्रेम संबंध स्वीकार नहीं करने वाला है।

- इस पर दोनों शनिवार को सम्तरा पंचायत के झुंड राजस्व गांव में मिले।

सुसाइड नोट लिख टंकी में उतर गए

- दोनों किसान मकनाराम के खेत में पहुंचे। खेत में बने टांके पर दोनों ने एक सुसाइड नोट लिखा।

- इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन, पर्स, चप्पलें उतारीं और टांके में कूद गए।

- दोनों के परिवार रातभर उनकी तलाश करते रहे।

- नहीं मिलने पर परिवारों ने पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कराई।

खेत की मालकिन को लगा पता

- खेत के मालिक मकनाराम की पत्नी दोपहर में बकरियों को पानी पिलाने टांके पर लाई।

- उसने वहां मोबाइल, सुसाइड नोट, बटुए और चप्पलें देखीं तो उसके होश उड़ गए।

- वह वहां से चिल्लाती हुई भागी। इस पर खेत में काम कर रहे लोग वहां आए।

- उन्होंने टांके में देखा तो उसमें दो शव तैर रहे थे।

- थोड़ी ही देर में पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस ने शवों को बायतू मोर्चरी में भिजवाया।

- लोगों ने शव देखकर दोनों की पहचान कर ली।




हमें नहीं मालूम कब दोनों में प्यार हो गया

- दोनों के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम की दोनों में कब प्यार हो गया।

- परिजनों के अनुसार ईश्वर अहमदाबाद में मजदूरी करता है जबकि लड़की जयपुर में पढ़ती है।

- इस पर परिवारों को यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों कब मिले।

जब विधवा महिला पर आया ऑटो ड्राइवर का दिल, मना करने पर किया ये काम

जब विधवा महिला पर आया ऑटो ड्राइवर का दिल, मना करने पर किया ये काम

auto driver murdered widow woman
टोहाना.हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक ऑटो चालक ने सरेराह एक विधवा की हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने आरोपित को पकड़ कर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दो बच्चों की मां थी विधवा महिला...

- ऑटो ड्राइवर के मुताबिक वह महिला को पसंद करता था, लेकिन महिला उसे मना कर रही थी।

- पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान नूरदीप उर्फ काला के रूप में हुई है।

- बताया जा रहा है कि मृतका सुमन एक महिला के साथ पैदल जा रही थी, तभी उसी रोड पर आरोपी काला ऑटो लेकर आ रहा था।

- आरोपी ने महिला के पास पहुंचते ही ऑटो को रोक लिया और नलके की हत्थी से महिला के सिर पर लगातार कई वार कर दिए।

- अचानक हमले से महिला गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी को लोगों ने जमकर की धुनाई




- एकाएक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग स्तब्ध रह गए तथा कुछ लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए आरोपी को काबू कर खूब धुनाई कर दी।

- इसके बाद वह सड़क पर गिर गया, जिस पर सभी ने उसे यह जानकर छोड़ दिया कि कहीं यह भी मर न जाए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

- मृतका सुमन के पति सुखदेव उर्फ काला की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी तथा वह विवाह शादियों में रोटी बनाकर अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।

- महिला की उम्र करीब 35 साल की बताई गई है वहीं आरोपित की उम्र करीब 33 साल है।

चलती ट्रेन में एक्स लवर का कान चबा गई लड़की, ब्वॉयफ्रेंड ने भी की मारने की कोशिश



चलती ट्रेन में एक्स लवर का कान चबा गई लड़की, ब्वॉयफ्रेंड ने भी की मारने की कोशिश
मुगलसराय से पटना आ रही ट्रेन में आरा से पहले एक लड़की ने अपने पुराने प्रेमी की हत्या करने की कोशिश की। दिल्ली से आ रहे प्रेमी से मिलने के लिए वह मुगलसराय में ट्रेन में सवार हुई। वह अपने वर्तमान प्रेमी को भी साथ लाई थी। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी प्रेमिका अपने पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश को अंजाम देने की कोशिश करने लगी।

पंजाब में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी और प्रेमी की धारदार हथियार से की हत्या

पंजाब में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी और प्रेमी की धारदार हथियार से की हत्या
owner killing

तरनतारन (पंजाब).तरनतारन के सरहदी गांव लादुके में रविवार सुबह एक लड़की और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लगा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। बेटी आई बचाने तो उसे भी काट डाला...

- पुलिस के मुताबिक, 'रणदीप सिंह उर्फ राणा (22) और सुखविंदर कौर (16) एक दूसरेे को प्यार करते थे।'

- 'राणा की गांव लधूके में हेयर कटिंग की दुकान है। उसका छोटा भाई दविंदर सिंह उर्फ कालू भी वहां काम करता है।'

- कालू ने बताया कि सुखविंदर का घर दुकान के पास ही है। राणा के साथ सुखविंदर के प्रेम संबंध उसके पिता डोगर सिंह को मंजूर नहीं थे।

बहाने से ले गया था आरोपी

- कालू के मुताबिक, 'हर दिन की तरह आज भी हम दोनों भाई दुकान पर काम करने पहुंचे थे।'

- 'इतने में सुखविंदर कौर का पिता डोगर दुकान पर आया और बहाने से मेरे भाई राणा को अपने घर बुलाकर ले गया।'

- 'घर जाते ही डोगर ने तेजधार हथियार से राणा के सिर पर हमला कर दिया। उसे बचाव के लिए आगे आई सुखविंदर कौर पर भी वार किया।'

- 'दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।'

पुलिस का क्या कहना है?

- थाना भिखीविंड के डीएसपी जैमल सिंह नागोके ने कहा- 'आरोपी डोगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।'

बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम



बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम

तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम
बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में वुलन की फैक्ट्री के सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद तीन दिन से शव पीबीएम के मुर्दाघर में रखे हुए है।


रविवार दोपहर फैक्ट्री एनसी वुलन मिल मालिक और मृतकों के परिजनों के बीच प्रशासन की मध्यस्थतता से समझौता होने के बाद मूलचंद, महावीर और विक्रम के शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी। हादसे के बाद से सफाई कर्मी पीबीएम में धरना लगाए बैठे थे।


पुलिस थाने में हुई वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गोपाल गहलोत और सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल आदि शामिल हुए।

एनसी वुलन मिल मालिक ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच-पांच लाख रुपए देने पर सहमति दी। वहीं समाजसेवी संस्था मस्त मंडल सेवा संस्थान, टाइगर यूनियन तथा सूरज देवी रामलाल रांका चेरीटेबल ट्रस्ट प्रत्येक मृतक के आश्रित को 25-25 हजार रुपए देंगे।


साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि सफाई कर्मचारियों की सरकारी भर्ती में एक-एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने धरना उठा लिया और पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए।

अजमेर।आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन



अजमेर।आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन
आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए विज्ञापन जनवरी-2017 में जारी किया जाएगा। कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के करीब पांच सौ पदों पर भर्ती के संकेत दिए हैं।

कार्मिक विभाग ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के रिक्त पदों के लिए सभी विभागों से सूचना मांगी है। सूचना मिलने के बाद वित्त विभाग की मंजूरी ली जाएगी। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग आरएएस भर्ती 2017 की अभ्यर्थना आयोग को भेजेगा।

आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि वर्ष 2016 में आएएस 2017 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सकता है। राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के करीब पांच सौ अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। कार्मिक विभाग से अभ्यर्थना मिलने पर जनवरी 2017 में आयोग भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।

झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ



झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
जनसुनवाई में 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र सौंपे

झालावाड़ 25 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में रविवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत विकास प्रदर्शनी, जनसुनवाई एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन किया तथा जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने आमजन की समस्याओं की विभागवार सुनवाई कर अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान हेतु निर्देश दिये। साथ ही श्रम कल्याण विभाग की निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं को सौंपे गये तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत 42 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को सम्बल देने के लिए कई योजनाएं बनाई और उन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उनका दुख कैसे दूर किया जाये यह काम आज मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ का तेजी से विकास हो रहा है। नरेगा में ऐतिहासिक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में करीब 9 लाख 96 हजार बेरोजगारों को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां प्रदर्शनी में मौजूद अधिकारियों से प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी फायदेमंद है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जायें और अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवाये। श्रम कार्ड का फायदा अन्य स्कीम में लाभ लेने पर भी मिलता है। यह योजना बीपीएल कार्ड से भी ज्यादा फायदेमंद है। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा ने श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजना निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया।

इस अवसर पर भारतीय रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य मानसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, पुलिस उपअधीक्षक वैभव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पिंकी गुर्जर, प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल, उपप्रधान गोरधन सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, उदयसिंह राजौरा, विकास अधिकारी रमेश चन्द्र वर्मा सहित गोरधन सिंह, राधेश्याम गुप्ता, पुरषोत्तम, विजय सिंह, रंजीता पाण्डे इत्यादि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---00---

कृषि उपज मण्डी समितियों के चुनाव हेतु प्रतिधकृत अधिकारी नियुक्त
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों के आगामी चुनाव हेतु प्रतिध्कृत अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन हेतु उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, मण्डी समिति खानपुर हेतु उपखण्ड अधिकारी खानपुर, मण्डी समिति अकलेरा हेतु उपखण्ड अधिकारी अकलेरा, मण्डी समिति भवानीमण्डी हेतु उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी एवं मण्डी समिति चौमहला हेतु उपखण्ड अधिकारी गंगधार को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गये है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की उक्त सभी मण्डी समितियों हेतु राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम-1963 के नियम-5 के अनुसार कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र के विभाजन हेतु विभक्त किए जाने वाले क्षेत्र का प्रस्ताव जारी किए जा चुके हैं, जिस पर 28 सितम्बर तक सभी संबंधित मतदाताओं द्वारा आपत्ति, यदि कोई हो तो प्रस्तुत की जा सकती है। आपत्ति संबंधित प्राधिकृत अधिकारी अथवा जिला कलक्टर कार्यालय में 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जाएगा, जो अन्तिम होगा।

---00---

मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 25 सितम्बर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) श्री राजेन्द्र कुमार पारीक के मार्गदर्शन में रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर नगर पालिका परिसर भवानीमंड़ी में आयोजित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति श्री धीरेन्द्र सिंह राजावत (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भवानीमंड़ी ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों में विधिक जागृति पैदा करना है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन से इन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की।

शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री भवानी सिंह पालावत अति. जिला कलक्टर झालावाड़ ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन को उक्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में आमजन को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में श्री हेमराज गौड़ विशिष्ट न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रकरण झालावाड़ ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों में विधिक जागृति एवं लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोज किया गया है ताकि आम जन अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने प्री-लिटिगेशन, मध्यस्थता एवं लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु लोगों से अपील की।

शिविर के दौरान मोटर वाहन दुर्घटना प्रकरणों के 13 लाभार्थियों को राशि रू. 9.46 लाख, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 12़66 लाभार्थियों को 5.99 लाख, अपना खेत अपना काम योजना में 540 लाभान्वितों को 810 लाख, स्वच्छ भारत मिशन योजना में 2700 लाभार्थियों को 324 लाख, हितकारी योजना (श्रमिक कार्ड) योजना में 1058 लाभार्थियों को 14.57 लाख, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विशेष योग्यजन योजना में 3 लाभार्थियों, पालनहार योजना के तहत 33 लाभार्थियों को 1.86 लाख, नगर पालिका भवानीमंड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 27 लाभार्थियों को 1.40 लाख, बैकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत 218 लाभार्थियों को 675 लाख, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 815 लाभार्थियों तथा 644 व्यक्तियों को बी.पी.एल. में सम्मिलित किया गया। इस प्रकार शिविर के माध्यम से 7400 लाभार्थियों को लगभग राशि रू. 1842.28 लाख रु. की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्री अशोक चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अकलेरा, श्री पवन कुमार वर्मा ए.सी.जे.एम. झालावाड़, श्री नरेश सिंह एस.सी.जे.एम. भवानीमंड़ी, श्री राजेश कुमार मीना सिविल न्यायाधीश खानपुर, श्री पूरन सिंह मीना सिविल न्यायाधीश पिड़ावा एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शिविर के समापन की घोषणा की।

---00---

झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आज



झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आज
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले में शिक्षा विभाग एवं मोईनी फाउण्डेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों की सत्र 2016-17 की आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेगी।

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के प्रभारी जिला समन्वयक प्रहलाद नागर ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में स्वयं सस्था प्रधान एवं कम्प्यूटर में दक्ष न्यूनतम एक शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है।

---00---

विष्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
झालावाड़ 25 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ट्यूरिज्म फोर ऑल - प्रोमोटिंग यूनिवर्सल एक्सेसीबिलिटी थीम के साथ मानने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को प्रातः 9.30 बजे विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया जायेगा। इतिहासकार ललित शर्मा एवं पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाईडों द्वार किले के ऐतिहासिक महत्व पर जानकारी दी जायेगी तथा लोक कलाकारों द्वारा बिन्दौरा एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जायेगी। भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे निर्धारित समय पर गागरोन किले पर पहुंच कर भाग ले सकते हैं।

---00---

जैसलमेर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मंच ने मनाई जयंती

जैसलमेर  पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मंच ने मनाई जयंती 

पडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के वर्ष के उपलक्ष्य में प. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच जैसलमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन किया गया। आयेाजन के दौरान जैसलमेर के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों को फलों के वितरण के साथ साथ उनकी कुशलक्षेम पूछी गई। मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा ने बताया कि इस अवसर पर मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने मरीजों को फलों का वितरण किया। आयोजन के दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, पार्षद मोहन परिहार, प्रेमसिंह सिपला, संजयसिंह हाबुर, देवेन्द्रसिंह चेलक, हाथीसिंह मूलाना,मोन्टू व्यास महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह सुल्ताना,प्रेमसिंह सुल्ताना, हाथी सिंह मुलाना,मनीष विश्नोई,सवाई सिंह गोगली, पोपट खा, भूरसिंह सोलंकी संजय सिंह हाबुर मनीष रामदेव सगन बेलदार सुमेरसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पर अपने विचार व्यक्त किए। 

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लिया सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लिया सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा
बाड़मेर, 25 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने रविवार सायं आदर्श स्टेडियम पहुंच 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने भर्ती स्थल पर तैयार किये जा रहे ट्रेक, बेरिकेटिग, बैठक इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने टेªक को रोलर से समतल कर प्रतिदिन पानी का छिडकाव करने के नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थीयों की दौड के दौरान धुल नहीं उठ सकें। इसी प्रकार उन्होने भर्ती स्थल पर अस्थाई व मोबाइल यूरिनल एवं शौचालय बनवाने एवं उनकी सफाई आदि की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं राजकीय महाविद्यालय में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर टेण्ट लगाने तथा पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को सेना भर्ती स्थल पर विद्युत की निर्बाद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने भर्ती स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था रखने तथा लाईन मैन तैनात रखने को कहा। इसी प्रकार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर पुख्ता पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर रोड साईनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थी भर्ती स्थल पर आसानी से पहुच सकें। उन्होने आदर्श स्टेडियम में प्रवेश एवं निकासी द्वार, रामुबाई विद्यालय, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड पर अभ्यर्थियों के लिए हैल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भर्ती स्थल पर फोटो स्टेट मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सेना भर्ती कार्यालय के पूर्णसिंह ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, अधिशाषी अभियन्ता ओ.पी. ढीढवाल, जलदाय विभाग के अधिशाशी अभियन्ता भारतसिंह, डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता पुखराज सेठिया, तहसीलदार बाडमेर, कोतवाल बुघाराम बिश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

सागर।तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं



सागर।तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं
तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं

मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) भी तंत्र-मंत्र की गिरफ्त में आने लगा है। शनिवार को मेडिसन विभाग के सामने एक गर्भवती के साथ दो घंटे तक झाड़-फूंक की जाती रही, लेकिन कोई जिम्मेदार इसे रोकने नहीं आया।




भूत का साया होने की बात कहकर तांत्रिक अंधविश्वास परिजनों के सामने गर्भवती महिला को पीटता रहा। वह कभी गाल पर थप्पड़ मारता तो कभी बाल खींचकर घसीट देता। 8 माह के गर्भ को पेट के लिए महिला बिलखती रही, पर किसी ने रोकटोक कर उसे नहीं बचाया। सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद दिनदहाड़े मेटरनिटी विंग के गलियारे में अंधविश्वास को ढोंग चलता रहा और सब देखते रहे।




पेट में था आठ माह का गर्भ, तांत्रिक घसीटता रहा

दरअसल, बंडा थानांतर्गत रावसी गांव निवासी भानू चढार पत्नी अर्चना (26) का उपचार कराने के लिए सागर आया था। आठ माह से गर्भवती अर्चना की तबीयत शुक्रवार रात को बिगड़ी तो परिजन घबरा गए। भानु चढार का कहना था कि दो बार गर्भपात होने से सब डरे हुए थे। उन्हें अर्चना पर ऊपरी फेर या भूत-प्रेत के साए की आशंका थी। इसलिए वो झाड़-फूंक कराने निमोन पड़वार से तांत्रिक ले आया था। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे भानु पत्नी को मेटरनिटी वार्ड से बाहर लाया औश्र गैलरी में ही अपने परिवार के अन्य लोगों के बीच झाडफ़ूंक शुरू कर दी।




तांत्रिक करीब दो घंटे तक मंत्र पढ़कर अर्चना के चक्कर काटता रहा। उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़े और बीच-बीच में उसके बाच पकड़कर भी प्रताडि़त करता रहा। मेटरनिटी वार्ड का गलियारा अर्चना की चीखें से गूंजता रहा, लेकिन कोई भी बाहर झांकने नहीं आया। झाडफ़ूंक के दौरान मारपीट और घसीटने से आठ माह की गर्भवती अर्चना की जान को खतरा हो सकता था। पेट में चोट लगने पर गर्भपात की शंका भी बढ़ सकती थी। इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने झाड़-फूंक नहीं रोकी।




डीन बोले कार्रवाई करेंगे

यह मामला सामने आने पर अधिकारी सन्न रह गए। डीन जेएन सोनी ने पहले तो घटना की जानकारी होने से इनकार किया फिर कहा कि उन्हें बाद में इसका पता चला है। वे वार्ड के सीसीटीवी की रिकार्डिंग की जांच करेंगे और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

पीलीभीत।कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस



पीलीभीत।कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस

कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला जज ने एक आदेश पारित किया है कि यदि कोई भी शख्स मुद्रा विनिमय में 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार करता है तो उस पर देशद्रोह केस चल सकता है।




जिला जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 10 रुपए का सिक्का एक राष्ट्रीय मुद्रा है और इसे लेन से इनकार करने का अधिकार किसी नागरिक के पास नहीं हैं। भारतीय सरकार सिक्के की कीमत अदा करने का वचन देती है।




जज ने कहा कि इस लिहाज से किसी के भी द्वारा इसको लिए जाने से इनकार करना भारत सरकार के नियमों की अवमानना मानी जाएगी। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है या सिक्का लेने से इनकार करता है तो वह राजद्रोह का पात्र माना जाएगा।




गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक यदि भारत में निवास करने वाला कोई भी नागरिक राष्ट्रीय करेंसी को लेने से मना करता है तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (देशद्रोह) के तहत सजा का हकदार है।




पिछले कुछ सकम से यूपी समेत देश के कई हिस्सों में इन अफवाहों के चलते लोगों ने सिक्के लेने बंद कर दिया हैं, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।




बैंक ने साफ शब्दों में कहा था कि 10 रुपए के सिक्के न ही बंद हो रहे हैं और न ही नकली हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह भी कहा था कि अगर कोई 10 का सिक्का लेने से इनकार करता है तो वह सजा का हकदार है।

शनिवार, 24 सितंबर 2016

बोहरा बॉल बेडमिंटन संघ में प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त

बोहरा बॉल बेडमिंटन संघ में प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त
बाड़मेर एडवोकेट अमित बोहरा को राजस्थान बॉल बेडमिंटन असोसिएशन में प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया हैं ,अमित बोहरा लंबे समय से खेल संघो से जुड़े हैं ,अमित बोहरा ने बताया की असोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में बाड़मेर को संयुक्त सचिव पद मिला हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले में खेलो के विकास पर काफी काम किया जाना बाकी हैं ,जल्द बाड़मेर में बॉल बेडमिंटन के राज्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा ,राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की तारीखे जल्द तय की जायेगी

भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ आज



भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ आज
झालावाड़ 24 सितम्बर। पंचायत समिति भवानीमण्डी के मेला ग्राउण्ड में रविवार 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस उत्सव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के उद्ेश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा तथा विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।

---00---

बाड़मेर सरहद पर स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल।चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में।

बाड़मेर सरहद पर स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल।चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में।

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज सरहदी क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य सेवाओ की पोल उनके सामने खुल गयी।।केलनोर स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर सहित दो मेल नर्स लेब टेक्नीशियन पिछले तीन दिन से अनुपस्थित मिले।तो परिचारिका गीत विश्नोई भी गायब मिली।बिंजरद केंद्र पर चिकित्सक के ट्रेनिंग में जाने के आलावा सभी स्टाफ उपस्थित मिला।घोनीय में ऍफ़ टी राधेश्याम दो दिन से बिना अनुमति अवकाश पे मिला।तो तारातरा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक डॉ सुरेश बिना अनुमति अवकाश पर मिले।सब सेंटर सांवला बन्द मिला।परिचारिका दुर्गेश मिश्रा अनुपस्थित मिली।बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले सभी कार्मिको का वेतन अनुपस्थित अवधि का काटने के निर्देश दिए।।BNT@##@

सरहदी जिले की पुलिस मुस्तैद, ले रही हथियारों का विशेष प्रशिक्षण

सरहदी जिले की पुलिस मुस्तैद, ले रही हथियारों का विशेष प्रशिक्षण

उरी आतंकी हमले के बाद पश्चिमी सीमा से सटे बाड़मेर जिले की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को इन दिनों हथियारों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां चांदमारी रेंज में प्रत्येक थाने के कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक को अत्याधुनिक हथियारों से निशाना लगाने के साथ इनके संचालन व रखरखाव में पारंगत किया जा रहा है।









बीएसएफ, सेना और एयरफोर्स के साथ समन्वय व संवाद स्थापित करते हुए पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस थानों के अधिकारियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है। चांदमारी रेंज में शुरू किए गए प्रशिक्षण में हर थाना क्षेत्र से पांच कांस्टेबल, एएसआई और एसआई को बुलाना शुरू कर दिया है। इनको राइफल, 303 बोर राइफल, एसएलआर, इन्सांस, पिस्टल व कारबाइन से फायरिंग की प्रेक्टिस करवाई जा रही है।सीमावर्ती रामसर, शिव, गडरारोड़, चौहटन के थानों में पुलिस का नेटवर्क संदिग्धों पर नजर रखने के लिए बहुत ही उपयोगी है। सादा वस्त्र में भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा के 10 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, मरने वालों में तीन बच्चे भी



बांसवाड़ा.बांसवाड़ा के 10 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, मरने वालों में तीन बच्चे भी


मजदूरी के लिए मप्र के नौगांवा जा रहे 10 श्रमिकों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उज्जैन-देवास मार्ग पर चंदसेरा गांव के पास हुई जीप और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 9 लोगों ने दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा तकरीबन 28 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।




गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बिजौरिया पंचायत के कडजिया फला, गोपाल पुरा पंचायत के सादेड़ा और बिजौरिया गांव के कई लोग मजूदरी के लिए मप्र जा रहे थे। इस दौरान ही उज्जैन- देवास मार्ग पर रात में तकरबीन 3.50 पर मप्र के नरवर थाना क्षेत्र के चंदसेरा गांव के पास जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रक भोपाल की ओर से आ रहा था, जबकि जीप उज्जैन की ओर से आ रही थी। वाहन चालकों की गफलत के कारण यह हादसा हो गया।




घायल इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में भर्ती

प्राप्त जानकारी के अनुसर दुर्घटना में गभीर रूप से घायलों को उज्जैन और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही मृत लोगों का पोस्टमार्ट करा शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक मृत लोगों के शव बांसवाड़ा नहीं पहुंचे हैं।




मरने वालों में तीन बच्चे भी

दुर्घटना क्षेत्र के के एएसपी निर्भय सिांह अलावा ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी हैं। साथ ही तीन महिलाओं की भी मौके पर मौत हो गई है। इसके अलावा सभी पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के पैरों में चोट आई है। उसका भी उपचार कराया जा रहा है।

पाली पति को चकमा देकर भाग रही दुल्हन पकड़ी गई



पाली पति को चकमा देकर भाग रही दुल्हन पकड़ी गईपति को चकमा देकर भाग रही दुल्हन पकड़ी गई


बाबा रामेदव के दर्शन करने की इच्छा जताते हुए उसने अपने पति को रामदेवरा चलने के लिए राजी कर लिया लेकिन बीच रास्ते कपड़े बदलकर वह ट्रेन क दूसरे कोच में बैठ गई लेकिन पकड़ी गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस उसे पाली से जोधपुर ले गई।

रेलवे पुलिस के अनुसार जिले के निम्बली गांव निवासी चंदनमल पुत्र गिरधारीलाल चौधरी ने बताया कि खंडवा के निकट पीतला गांव इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी रंजनी नाम की युवती से उसने तीन लाख रुपए देकर शादी की थी। रामदेवरा दर्शन की इच्छा जताने पर हम रामदेवरा के लिए निकले। मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रजनी ने बाथरूम में जाकर कपड़े बदले और भागने की नीयत से ट्रेन के दूसरे डिब्बे में जाकर बैठ गई। काफी देर बाद नहीं लौटी तो चंदनमल ने उसकी तलाश की पाली रेलवे स्टेशन पर दूसरे डिब्बे में बैठी मिली। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने दोनों को पकड़ा तथा दोनों को जोधपुर ले गई।

जोधपुर आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलब



जोधपुर आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलबआरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलब


राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस भर्ती, 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश जयश्री ठाकुर ने आरपीएससी के वकील को नोटिस थमाते हुए दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

आरएएस भर्ती परीक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि महावीर व अन्य की ओर से दायर याचिका में आंसर-की पर आपत्ति जताई गई है। आयोग ने जो संशोधित आंसर-की जारी की, उसमें कई प्रश्नों पर असंतोष था। इन पर आपत्तियां दी गई थी, लेकिन आयोग ने आपत्तियां नहीं मानी। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के लिए भी 100 रुपए शुल्क रखा गया है, जो कि अनुचित है।

बाड़मेर। सेना भर्ती रैली को लेकर पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा



बाड़मेर। सेना भर्ती रैली को लेकर पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने सेना भर्ती तैयारियो की समीक्षा। इस सेना भर्ती रैली में 36290 अभ्यर्थियो के शामिल होने की संभावना है।
बाड़मेर।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाए। ताकि सेना भर्ती मंे आने अभ्यर्थियांे एवं आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके लिए प्रत्येक विभाग टीमांे का गठन करने के साथ समन्वित प्रयास करते हुए सेना भर्ती रैली का सफल आयोजन करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैली संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सेना भर्ती स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ अभ्यर्थियांे के लिए बिजली,पानी एवं आवास की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे प्रवेश एवं निकासी द्वार, रामुबाई विद्यालय, रेलवे एवं बस स्टेंड पर अभ्यर्थियांे के लिए हैल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भर्ती स्थल के समीप रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से बसांे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने सेना भर्ती के दौरान अतिरिक्त रेल संचालन के लिए रेलवे के महाप्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला रसद अधिकारी को अभ्यर्थियांे के खाने-पीने की वस्तुआंे की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि सेना भर्ती के दौरान पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि प्रवेश स्थल पर चार लाइनांे मंे अभ्यर्थियांे को खड़ा करने के लिए बेरिकेटिग करवाई जाए। उन्हांेने बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन, रामूबाई विद्यालय, कालेज परिसर, आदर्श स्टेडियम के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क संचालित करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने अभ्यर्थियांे के ठहराव के लिए महाविद्यालय परिसर मंे बड़ा शामियाना लगाने एवं भोजन, चाय तथा शौचालय की व्यवस्था करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बताया गया कि पुलिस संबंधित व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल के निर्देशन मंे पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, कोतवाल बुधाराम विश्नोई, यातायात प्रभारी आनंद कुमार एवं सदर थानाधिकारी मय पुलिस टीम तैनात रहेंगे। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सेना भर्ती कार्यालय से पूरनसिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र कुमार भाटिया, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन के साथ रोडवेज, रेलवे, डेयरी समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने सेना भर्ती संबंधित तैयारियांे का जायजा 27 सितंबर को शाम 4 बजे लेने के निर्देश दिए।

क्या है सेना भर्ती रैली का कार्यक्रमः

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती रैली का आयोजन 29 सितंबर से होगा। इसमंे जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क,एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्सिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जाधुप जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के 4465 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 30 सितंबर को पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के 4720 तथा 1 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ, ओसिया, तिंवरी तहसील के 4892 एवं 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के 5562 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644, 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग



बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग


पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा गाँधी चौक में पास केंडल एवं मशाल जल कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रुप सदस्यो द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। शहीदों की याद में मौन भी रखा गया। इस दौरान ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने पाक के नापाक इरादों पर आक्रोश व्यक्त किया और इसके लिए पाक को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।ग्रुप सदस्यो के साथ साथ बाड़मेर के आम नागरिको ने भी आगे आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी पाकिस्तान की हरकत से खासे आक्रोशित नज़र आये , ग्रुप फॉर पीपल्स बाड़मेर विंग सदस्यों जोगेंद्र सिंह चौहान , अमित बोहरा ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,रणवीर सिंह भादू,किशोर शर्मा , लक्ष्मीनारायण जोशी ,मदन बारूपाल,आदिल भाई,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी,जसपाल सिंह डाभी,नरेन्द्र खत्री ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नरेश माली , आदि सहित पुलिस विभाग के कई जवानो , पर्यटको एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने शहीदों को पुष्पांजलि कर दो मिनट के मौन के बाद मोमबत्ती जला श्रधान्जली अर्पित की ॥