शनिवार, 24 सितंबर 2016

जोधपुर आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलब



जोधपुर आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलबआरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती, आरपीएससी को नोटिस, जवाब तलब


राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस भर्ती, 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर-की को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश जयश्री ठाकुर ने आरपीएससी के वकील को नोटिस थमाते हुए दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

आरएएस भर्ती परीक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि महावीर व अन्य की ओर से दायर याचिका में आंसर-की पर आपत्ति जताई गई है। आयोग ने जो संशोधित आंसर-की जारी की, उसमें कई प्रश्नों पर असंतोष था। इन पर आपत्तियां दी गई थी, लेकिन आयोग ने आपत्तियां नहीं मानी। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के लिए भी 100 रुपए शुल्क रखा गया है, जो कि अनुचित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें