झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आज
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले में शिक्षा विभाग एवं मोईनी फाउण्डेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों की सत्र 2016-17 की आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेगी।
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के प्रभारी जिला समन्वयक प्रहलाद नागर ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में स्वयं सस्था प्रधान एवं कम्प्यूटर में दक्ष न्यूनतम एक शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है।
---00---
विष्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
झालावाड़ 25 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ट्यूरिज्म फोर ऑल - प्रोमोटिंग यूनिवर्सल एक्सेसीबिलिटी थीम के साथ मानने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को प्रातः 9.30 बजे विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया जायेगा। इतिहासकार ललित शर्मा एवं पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाईडों द्वार किले के ऐतिहासिक महत्व पर जानकारी दी जायेगी तथा लोक कलाकारों द्वारा बिन्दौरा एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जायेगी। भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे निर्धारित समय पर गागरोन किले पर पहुंच कर भाग ले सकते हैं।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें