बाड़मेर सरहद पर स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल।चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में।
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज सरहदी क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य सेवाओ की पोल उनके सामने खुल गयी।।केलनोर स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर सहित दो मेल नर्स लेब टेक्नीशियन पिछले तीन दिन से अनुपस्थित मिले।तो परिचारिका गीत विश्नोई भी गायब मिली।बिंजरद केंद्र पर चिकित्सक के ट्रेनिंग में जाने के आलावा सभी स्टाफ उपस्थित मिला।घोनीय में ऍफ़ टी राधेश्याम दो दिन से बिना अनुमति अवकाश पे मिला।तो तारातरा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक डॉ सुरेश बिना अनुमति अवकाश पर मिले।सब सेंटर सांवला बन्द मिला।परिचारिका दुर्गेश मिश्रा अनुपस्थित मिली।बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले सभी कार्मिको का वेतन अनुपस्थित अवधि का काटने के निर्देश दिए।।BNT@##@
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज सरहदी क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य सेवाओ की पोल उनके सामने खुल गयी।।केलनोर स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर सहित दो मेल नर्स लेब टेक्नीशियन पिछले तीन दिन से अनुपस्थित मिले।तो परिचारिका गीत विश्नोई भी गायब मिली।बिंजरद केंद्र पर चिकित्सक के ट्रेनिंग में जाने के आलावा सभी स्टाफ उपस्थित मिला।घोनीय में ऍफ़ टी राधेश्याम दो दिन से बिना अनुमति अवकाश पे मिला।तो तारातरा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक डॉ सुरेश बिना अनुमति अवकाश पर मिले।सब सेंटर सांवला बन्द मिला।परिचारिका दुर्गेश मिश्रा अनुपस्थित मिली।बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले सभी कार्मिको का वेतन अनुपस्थित अवधि का काटने के निर्देश दिए।।BNT@##@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें