गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

झालावाड़ बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिले में कई स्थानों पर बैठकें आयोजित



झालावाड़ बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिले में कई स्थानों पर बैठकें आयोजित
झालावाड़ 28 अप्रेल। आगामी 9 मई को अक्षय तृतीया तथा 21 मई को पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावों पर संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिये आज झालावाड़ जिले में उपखण्ड अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों ने अनेक स्थानों पर बैठकें लेकर सरकारी तंत्र तथा प्रबुद्ध लोगों को इस सामाजिक बुराई को रोकने में जिला प्रशासन की मदद करने की अपील की।

उपखण्ड अधिकारी सुनेल रामकिशन मीणा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी कमलसिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी अकलेरा डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां, उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमानसिंह गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना गौरव अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी गंगधार चंदन दुबे तथा उपखण्ड अधिकारी असनावर रामचरण शर्मा ने अपने अपने उपखण्ड में बैठकों का आयोजन किया। इसी प्रकार विकास अधिकारी झालरापाटन राजेन्द्र गुप्ता, विकास अधिकारी बकानी मोहनसिंह, विकास अधिकारी पिड़ावा आजाद कुमार जैन, विकास अधिकारी अकलेरा के. एम. वर्मा विकास अधिकारी मनोहरथाना के. सी. मीणा, विकास अधिकारी डग राजूरामसिंह, विकास अधिकारी भवानी मण्डी सुरेश बागोरिया, विकास अधिकारी खानपुर शैलेश रंजन ने अपनी-अपनी पंचायत समिति के क्षेत्र में बैठकें ली गईं।

उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बाल विवाह से होने वाले नुक्सानों तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि नाबालिग के साथ शादी करने वाले बालिग व्यक्ति को अथवा बाल विवाह करवाने के दोषी व्यक्ति को 2 साल तक की कैद तथा 1 लाख रुपये तक का जुर्माने हो सकता है। नाबालिग लड़की के विवाह के कन्ज्यूम होने के मामले मंे पोक्सो एक्ट के तहत न्यूनतम 10 साल की कैद का प्रावधान है। बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 हर जाति, धर्म, समाज एवं व्यक्ति पर लागू है। अतः माता-पिता के साथ-साथ परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पास पडौस के व्यक्ति, गांव मंे रहने वाले अन्य मुख्य व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि भी इस एक्ट के दायरे मंे आते हैं।

इन बैठकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कृषि, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, आयुर्वेद आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही शादी में विभिन्न सेवाएं एवं वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले व्यवसायी एवं श्रमिक, बैण्ड बाजे वाले, पण्डित, मौलवी, काजी, हलवाई, सजावट वाले, परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले, वैवाहिक निमन्त्राण छापने वाले आदि भी सम्मिलित हुए।

नई दिल्लीअगस्ता वेस्टलैंड सौदे में वसुंधरा राजे भी!



नई दिल्लीअगस्ता वेस्टलैंड सौदे में वसुंधरा राजे भी!
अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में वसुंधरा राजे भी!

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कंपनी पर लगे बैन को मोदी सरकार ने हटा दिया। अपने सवालों में कांग्रेस ने बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे और रमन सिंह पर भी आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी सरकार ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया, जबकि कैग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद कर जनता के 1.14 करोड़ रुपए का नुकसान किया था।दरअसल राज्य सरकार ने वीआईपी के लिए करीब 20 करोड़ की लागत में हेलिकॉप्टर खरीदा था। यह राजे सरकार के पिछले कार्यकाल का मामला है, तब 2005 में यह सौदा हुआ था। अब यह सौदा रक्षा मंत्रालय की जांच के घेरे में है। राज्य सरकार को लिखे पत्र में रक्षा मंत्रालय की ओर से अगस्ता ई-190 पावर हेलिकॉप्टर की खरीद संबंधी दस्तावेज मांगे गए थे। 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कैग की रिपोर्ट में इस सौदे को लेकर कई अनियमितताओं का जिक्र किया गया था।

सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकेंगी एक दर्जन लेजर दीवारें

सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकेंगी एक दर्जन लेजर दीवारें
सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकेंगी एक दर्जन लेजर दीवारें

पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा पर एक दर्जन लेजर दीवारें अब सक्रिय हो गई हैं। इससे बिना बाड़ का रिवराइन (नदी या उसके किनारे के करीब) क्षेत्र और जोखिम भरे इलाकों में घुसपैठियों और आतंकवादियों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां असरदार तरीके से निगरानी रख सकेंगी। इसका मकसद पाकिस्तान से घुसपैठ में मानवीय चूक की संभावनाएं को खत्म करना है।

बीएसएफ के एक अफसर ने बताया कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई संवेदनशील और खतरनाक जगहों पर 8 इंर्फा रेड और लेजर बीम डिटेक्शन सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है। इन लेजर दीवारों या बाड़ों की निगरानी बीएसएफ रखेगा।


बीएसएफ ही जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी रखती है। इन लेजर दीवारों को इंस्टॉल करने का फैसला बीएसएफ ने दो साल पहले लिया था।

अलर्ट कर देगा

लेजर वॉल बनने के बाद अगर बिना बाड़बंदी वाले रास्ते से कोई भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करेगा तो अलार्म सुरक्षा बलों को अलर्ट कर देगा। इजरायल समेत कई मुल्कों में सीमा पर चौकसी के लिए इन तकनीकों का इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है।

बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर आधा घण्टा पड़ा रहा शव सड़क पर पुलिस नही पहुंची।।

बाड़मेर आधा घण्टा पड़ा रहा शव सड़क पर पुलिस नही पहुंची।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप व्यस्तम मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।शहर के अंदर।।कोई 500 मीटर दुरी पर अस्पताल पुलिस चौकी भी स्थापित हे तो 200 मीटर दुरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय।सड़क हादसे के बीस मिनट तक पुलिस नही पहुंचीं।अचानक मेरा वहा से गुजरना हुआ।।दुर्घटना देख रुक गया।भीड़ में से ककोई  नॉल बीस मिनट से लास पड़ी हैं ।टक्कर मारने वाले बोलेरो वषण में सवार पांच छ व्यक्ति भाग भी गए।जिसमे महिलाए भी शामिल थी।अभी तक पुलिस नही पहुंची।घटना स्थल से पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन लगाया।।संभवत व्यस्तता क्र कारन रिसीव नही हुआ तो पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल साब को फोन लगा घटना की जानकारी दी।उन्होंने तत्काल पुलिस भेजने का कहा।मगर दस से पंद्रह मिनट बीतने तक पुलिस नही पहुंची।जब तक याक खबर आग की तरह शहर में फेल चुकी थी।।अब किस संवेदनशीलता की बात करे।।पुलिस कोतवाली इतनी दूर नही ।फिर कोतवाली या पुलिस चौकी को दुर्घटना की भनक नही लगी।।यह तत्परता और सजगता दिखी।।हम तो यह कहते हे यदि आज पुलिस मौके पर सही वक़्त पहुंची होती तो शायद युवक बच जाता।।ऐसा नही भी होता तो दोषी चालक को मौके से या थोड़ी दुरी से पकड़ा जा सकती था।।

बाड़मेर बीजेपी का हुआ कांग्रेसी अधिस्वीकरण।।पार्टी का बंटाधार।।कार्यकर्त्ताओ ने रुख किया कांग्रेस की और।।

कांग्रेस नेता रमेश आचार्य बीजेपी का सहवृत पार्षद बना दाए 


बाड़मेर बीजेपी का हुआ कांग्रेसी अधिस्वीकरण।।पार्टी का बंटाधार।।कार्यकर्त्ताओ ने रुख किया कांग्रेस की और।।




बाड़मेर बाड़मेर जिले की बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।कल जिलाअध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी ने जेसे ही कार्यकारिणी की घोषणा की बीजेपी मूल कार्यकर्ताओ के चेहरे लटक गए।पहले से असली नकली की मार से दबे बीजेपी कार्यकर्ताओ को पूरी तरह निराश कर दिया।कोटड़ी की कार्यकारिणी में अधिकांस चेहरे कोंग्रेस के हे।बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।बीजेपी के कार्यकर्ताओ की इतनी बेइज्जती कभी नही हुई।विधानसभा ,नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस के पक्ष में काम करने वालो को बीजेपी ने कार्यकारिणी में उच्च पदों से नवाज दिया।।रही सही कस्र पार्षदों के मनोनय पर हो गई।कांग्रेस की वर्तमान में डोर पकडे सदस्यता प्रभारी पूर्व पर्षद रमेश आचार्य को मनोनीत कर बीजेपी को आमूल चुल नष्ट कर दिया।बीजेपी से जुड़े युवाओ में जबरदस्त आक्रोश हैं।इस आक्रोश का असर देखिये यु आई टी चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी के वॉट्सएप्प ग्रुप में से खुद प्रियंका को लेफ्ट होना पड़ा।रमेश आचार्य सहित कई नामो पर कांग्रेस का ठप्पा लगा हैं।बीजेपी के कथित कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओ को जवाब नही दे प् रहे युवा कार्यकर्ताओ ने साफ कर दिया की अब हम कांग्रेस के साथ ही जाये यही बेहतर हैं। जिन लोगो को जिला कार्यकारिणी में लिए बीजेपी कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे की यह कांग्रेस की पेरेरल जिला कार्यकारिणी हैं ।।बायतु के बीजेपी नेता बालाराम मूंढा को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष तो बलोतत्र नगर परिषद में सहवृत पार्षद मनोनीत किया ,यह खेल भी बीजेपी नेताओं को समझ नहीं आये ,इस सूचि में बीजेपी की असलियत सामने आ गयी ,बीजेपी नेता कह रहे हे दबी जुबान से की घर गर्ने करेंगे तो यही हाल होगा बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता कांग्रेस की और निहार रहे हैं ।कार्यकारिणी में लिए नेताओ की एक भी उपलब्धि बताने को जब कार्यकर्ताओ ने नेताओ को पूछा तो उनके चेहरे देखने लायक थे।।बीजेपी कार्यकर्ताओ में एक ही चर्चा हे की बीजेपी कार्यकर्ताओ की निष्ठां पर चमचागिरी हावी रही।।बीजेपी कार्यकारिणी कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के इसारे पर बनी प्रतीत होती हैं।।

जोधपुर महिला झूली फंदे पर तो युवक ने लगा दी पानी में छलांग



जोधपुर महिला झूली फंदे पर तो युवक ने लगा दी पानी में छलांग
महिला झूली फंदे पर तो युवक ने लगा दी पानी में छलांग

मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने फंदे से झूल आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी ओर एक बेरोजगार युवक ने अपनी बेरोजगारी से परेशान हो कर पानी में छलांग लगा ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

पंखे से लटकी मिली महिला

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15 में रहने वाली एक महिला ने बुधवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई, लेकिन कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15/270 निवासी समीक्षा पत्नी आशीष शर्मा ने सुबह अपने घर में पंखे के हुक में चुन्नी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। उस समय परिजन घर में ही थे। परिजनों के आवाज लगाने पर भी जब वो बाहर नहीं आई तो परिजन उसके कमरे में गए, जहां वो पंखे से लटकी मिली।

उसे फंदे से उतार कर निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से से मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता नहीं लगा है। उसकी शादी नौ साल पहले हुई, दो बच्चे हैं। अनुसंधान जारी है। पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

रात में घर से निकला, सुबह कायलाना में मिला शव

प्रतापनगर चांदणा भाखर निवासी एक युवक मंगलवार देर रात अपने घर से निकला और बुधवार सुबह उसका शव कायलाना में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मालवीय बंधुओं की मदद से शव बाहर निकलवाया गया। बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगारी से परेशान था।

जोधपुर के इस गांव में बन रहे लातूर जैसे हालात, प्रशासन बेपरवाह

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कायलाना तट पर एक व्यक्ति की चप्पल पड़ी है। इस पर पुलिस ने मालवीय बंधु को सूचित कर वहां बुलाया। काफी देर पानी में तलाश करने पर एक व्यक्ति का शव मिला।

इसकी पहचान प्रतापनगर स्थित चांदणा भाखर निवासी भंवरलाल पुत्र लालाराम राव (45) के रूप में हुई। उसके घर से लापता होने की गुमशुदगी सुबह ही प्रतापनगर थाने में दी गई थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के रिश्तेदार दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।

झालरापाटन कुर्सी को लेकर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समर्थकों में मारपीट, हाथापाई

कुर्सी को लेकर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समर्थकों में मारपीट, हाथापाई


झालरापाटन. नगरपालिका अध्यक्ष अनिल पोरवाल और उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश लाला राठौर के बीच बुधवार दोपहर कुर्सी हटाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। समर्थकों ने धक्का मुक्की के साथ एक दूसरे से मारपीट भी की।


नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों की कुर्सियां शपथ ग्रहण के बाद से ही अध्यक्ष के कक्ष में लगी थी। बुधवार को अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष की कुर्सी नए उपाध्यक्ष कक्ष में रखवा दी।


दोपहर 12 बजे उपाध्यक्ष राठौर, पार्षद रिजवान, तूफान सिंह और नवीन के साथ आए तो उन्होंने कुर्सी के बारे में पूछा। अध्यक्ष के बताने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान पार्षद रिजवान ने अध्यक्ष की कुर्सी को कक्ष से बाहर रख दिया।

सूचना पर पालिकाध्यक्ष गुट के मुबारिक मंसूरी व समर्थक तथा उपाध्यक्ष गुट के मोहम्मद सिद्दीक गौरी, राजेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास पोरवाल आदि समर्थकों के साथ आ गए।




आक्रोशित मंसूरी व शर्मा गुत्थमगुत्था हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। पक्षों के समर्थक भी मारपीट व धक्का-मुक्की करने लगे।






इसी दौरान उपाध्यक्ष गुट के लोगों ने पालिकाध्यक्ष से भी धक्का-मुक्की की। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है।

लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों में कुछ लोग बाधक बनकर व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हंै। समझौता नहीं किया जाएगा, किसी के आगे नहीं झुकेंगे।

अनिल पोरवाल अध्यक्ष




बोर्ड गठन से ही दोनों की कुर्सी साथ लगी है। मेरे पालिका के कार्यों में रुचि लेने से अध्यक्ष को तकलीफ है। वे द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं।

चन्द्रप्रकाश लाला राठौर, उपाध्यक्ष

बहरोड़. अलवर.क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे



बहरोड़. अलवर.क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसेVideo : क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे
कस्बे के मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर क्षेत्र के विवाद को लेकर किन्नर आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र विवाद को लेकर बुधवार दोपहर किन्नरों में झगड़ा हो गया। जिससे मार्ग पर यातायात रुक गया।

20 मिनट तक चली मारपीट के बाद लोगों के समझाने पर किन्नर माने और वहां से चले गए।

भरतपुर.सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट, BJP में आया भूचाल

भरतपुर.सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट, BJP में आया भूचालसोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट, BJP में आया भूचाल

जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हो रहे हैं। किसी का धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है तो कोई फेसबुक पर अपनी ही पार्टी की जनप्रतिनिधि पर सवाल उठा रहा है।
नगर विधायक अनीता सिंह गुर्जर व बीसूका उपाध्यक्ष के पुत्र के ऐसे मामले की चर्चा के बीच बुधवार को भरतपुर शहर विधायक विजय बंसल ने बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश को सोशल मीडिया पर वायरल किए गए कथित अश्लील फोटो के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने थाना मथुरा गेट में शिकायत की प्रति भेज मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
 बदनाम करने की साजिश
विधायक बंसल का कहना है कि बताया कि व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई है। फोटो को गलत तरीके से जोड़कर उन्हें बताया जा रहा है। उसके नीचे मेरा नाम भी लिखा है। वायरल हुआ फोटो मेरा नहीं है, कोई जानबूझकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने एसपी से मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की मांग की है।
 ज्ञात रहे कि दो दिन पहले व्हाट्स अप पर एक अश्लील फोटो वायरल हुआ है, इसमें एक महिला के साथ एक शख्स आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहा है, इस शख्स को सोशल मीडिया पर विधायक बंसल बताया जा रहा है। मथुरा गेट थाना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
विधायक अनीता ने डॉ. सिंह के पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वायरल की दूसरी घटना
सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों से जुड़ी वायरल की ये दूसरी घटना है। इससे पहले गत दिनों नगर विधायक अनीता सिंह गुर्जर का डीग बीडीओ को धमकाते हुए कथित ऑडियो भी वायरल हो चुका है। इसके बाद बीसूका उपाधक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह के पुत्र डॉ. शैलेष सिंह ने फेसबुक पेज पर की टिप्पणी के मामले में मंगलवार को नगर थाने में विधायक गुर्जर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अनियंत्रित ट्रैक्टर से राहगीर की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक ने व्हाट्सएप पर वायरल हुए फोटो के संबंध में शिकायत की है। फोटो सोशल मीडिया पर किसने डाला, उसके संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डीग. भरतपुर.आपसी रंजिश में बाइक सवार युवक को सरेराह मारी गोली



डीग. भरतपुर.आपसी रंजिश में बाइक सवार युवक को सरेराह मारी गोली
आपसी रंजिश में बाइक सवार युवक को सरेराह मारी गोली

थाना क्षेत्र के गांव ढभारा व बेढम रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में गांव के ही दो जनों को नामजद किया है। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) अनिल बेनीवाल ने बताया कि गांव मवई निवासी दिलीप (30) पुत्र भीमसिंह जाट ने पर्चा बयान में बताया कि वह सुबह अपने भाई को बेढम स्टेशन पर ट्रेन में बैठा कर बाइक से वापस गांव लौट रहा था।

आरोप है कि यहां बेढम स्टेशन व गांव ढभारा के बीच मवई निवासी मनोहर पुत्र सोहनलाल जाट व दानसिंह पुत्र हुब्बलाल जाट सहित तीन अन्य ने उसे घेर लिया। इसमें मनोहर ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई जो उसकी कमर में जा लगी। इसके बाद हमलावर भाग निकले। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दिलीप को डीग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

पुरानी रंजिश का मामला

पुुलिस ने हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई है। इसमें घायल युवक पर दो-तीन साल पहले हमलावर पक्ष के किसी बच्चे की हत्या करने का आरोप था हालांकि, प्रकरण में वह बाद में न्यायालय से दोषमुक्त हो गया।

बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमाया



बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमायाVideo - प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमाया
आनंदपुरी थाना क्षेत्र की सालिया पंचायत के आमरियापड़ा गांव में बुधवार को प्रेम प्रसंग को लेकर एक विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक को अद्र्धनग्न कर मारपीट की। हाथ बांधकर गांव में घुमाया। घंटों पेड़ से बांधे रखा। करीब छह घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाकर थाने ले गई।


आमरियापाड़ा गांव की विवाहिता का उसके पीहर खोड़ालीम के एक युवक बंशीलाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सप्ताहभर पूर्व दोनों गुजरात भाग गए। दो दिन पूर्व वापसी पर विवाहिता के पति धूलजी व ससुराल वालों ने उसे अपने घर में नहीं रखा और बुआ के घर छोड़ दिया। मंगलवार रात बंशीलाल फिर विवाहिता से मिलने बुआ के घर पहुंच गया।





इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और विवाहिता के ससुराल वालों को जानकारी दी। इस पर ससुराल पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और पूरी रात बंशीलाल को वहीं बांधे रखा। इसके बाद बुधवार सुबह छह बजे विवाहिता के पति व ससुराल के लोगों ने बंशी को अद्र्धनग्न कर जमकर पीटा और बंधे हाथों की रस्सी बाइक के पीछे लपेटकर पूरे गांव में घुमाया। बाद में उसे विवाहिता के ससुराल आमरियापाड़ा ले जाकर पेड़ से बांधा और फिर पीटा।




छह घंटे बाद पहुंची पुलिस






कुछ लोगों ने महज डेढ़ किमी दूर शेरगढ़ चौकी पहुंचकर पुलिस को बताया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। घंटों तक बवाल के बाद बात अधिकारियों तक पहुंची, तो छह घंटे बाद जवान मौके पर पहुंचे और युवक को छुड़वाकर थाने लाए।




युवक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार






आनंदपुरी थाना प्रभारी दिलीप दान ने बताया कि बंशीलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे यातना और मारपीट के मामले में फिलहाल किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है।






पहले भी हो चुकी दो घटनाएं




इससे पूर्व जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र में भी प्रेमी युगल को पेड़ और खंूटे से बांधकर यातनाएं देने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।

धरियावद।तोरण से बैरंग लौटा दूल्हा व बारात!

धरियावद।तोरण से बैरंग लौटा दूल्हा व बारात!


क्षेत्र के चरपोटिया गांव में नाबालिग दुल्हन के घर तोरण मारने पहुंचे नाबालिग दूल्हे व साथ में आए बारातियों को बुधवार को भविष्य में बाल विवाह न करने की हिदायत के साथ बैरंग लौटना पड़ा। मौके पुलिस प्रशासन ने बाल विवाह रूकवा दोनों पक्षों के परिजनों को पाबंद किया।

जानकारी के अनुसार चरपोटिया गांव में बागाडोरा गांव के लक्ष्मण (15) पुत्र उदयलाल मीणा की बारात बुधवार को चरपोटिया गांव पहुंची। वहां उसकी शादी शंकरलाल मीणा की नाबालिग पुत्री के साथ तय हुई।

बारात लड़की वाले के दरवाजे पर पहुंची चुकी थी ओर दूल्हा तोरण मारने की तैयारिया में था। पुलिस प्रशासन को भनक लगते हुए मौके पर पहुंचा तथा बाल विवाह रूकवाया। साथ दोनों पक्षों के परिजनों को भविष्य में बाल विवाह न करने के लिए पाबंद किया।

 
क्षेत्र के गरड़ा गांव में भी पुलिस प्रशासन ने 28 अप्रेल को होने वाले बाल विवाह की सूचना पर परिजनों को पाबंद किया।

चित्तौडग़ढ़।कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहण


चित्तौडग़ढ़।कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहणVideo:कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहण
नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे तथा पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर सिंह ने अधिकारियों से जिले की जानकारी ली।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रौनक बैरागी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमित मेहता, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने उनकी अगवानी की। निवर्तमान कलक्टर वेदप्रकाश ने उन्हें पदभार संभलाया। इसके बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। कलक्टर इंद्रजीत सिंह इससे पूर्व डूंगरपुर जिले के कलक्टर थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर कई जिलो के कलक्टर बदले हैं। निवर्तमान कलक्टर वेदप्रकाश का तबादला बीकानेर किया गया।

चित्तौडग़ढ़।पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी



चित्तौडग़ढ़।पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी

पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी
बस्सी पुलिस की ओर से पेशी पर लाया गया आरोपित यहां न्यायालय परिसर में पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। बस्सी पुलिस उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करने के बाद चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी। पेशी से पहले ही वह फरार हो गया। कोतवाली थाने में पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र के गांव बल्दरखा निवासी नारायणलाल पुत्र डालू जाट को बस्सी पुलिस ने 25 अप्रेल को छुरे के साथ पकड़े जाने के बाद आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मंगलवार को बस्सी थाने के हैड कांस्टेबल श्यामलाल मय जाप्ता चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर पहुंचे। यहां मौका देखकर नारायणलाल जाट हैड कांस्टेबल श्यामलाल को धक्का देकर नीचे गिराते हुए फरार हो गया।


आरोपित की काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद मंगलवार शाम को हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। इधर, बस्सी थाना प्रभारी गजसिंह के अनुसार आरोपित की तलाश में उसके गांव बल्दरखा सहित अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई है।

दिया धक्का और हुआ ओझल

कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार बस्सी पुलिस आरोपित को जीप में लेकर चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पहुंची। पुलिस जाप्ता जीप को न्यायालय के बाहर खड़ी कर आरोपित को पैदल ही लेकर पहुंची। न्यायालय के बाहर हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने आरोपित का हाथ पकड़ रखा था। इस दौरान आरोपित नारायणलाल ने हेड कांस्टेबल श्यामलाल का हाथ छुड़ाकर उसे नीचे धक्का देकर गिरा दिया और भागा। देखते ही देखते नारायणलाल भीड़ में ओझल हो गया। हैड कांस्टेबल श्यामलाल के चिल्लाने पर साथी पुलिसकर्मियों समेत न्यायालय में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

चोरी के भी मामले हैं दर्ज

बस्सी थाना प्रभारी गजसिंह के अनुसार आरोपित नारायणलाल के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अलावा चोरी समेत अन्य धाराओं में भी मामले दर्ज हैं। वह आपराधिक किस्म का होने के साथ ही मादक पदार्थ सेवन करने का भी आदी बताया गया है।

पटना।सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल



पटना।सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल
सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल

ग्रामीण इलाके में अगर सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच खाना बनाया और आग लगी तो इसके लिए दोषी को दो साल तक की सजा हो सकती है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने यह साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।

अगर कोई अधिकारी इस आदेश का पालन करवाने में कोताही बरतेंगे तो उन्हें भी एक साल तक की सजा हो सकती है। राज्य में आए दिन हो रही अगलगी की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।


जिला अधिकारियों को भी कराया अवगत

इसी क्रम में विभाग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों से भी जिलाधिकारियों को अवगत कराया है। विभाग ने कहा है कि अगलगी की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं। इससे जान-माल, फसल, गृह क्षति हो रही है। सरकार के दिशा-निर्देश पर क्या करें, क्या न करें की गाइडलाइन जारी की जा रही है। गांवों में अगलगी की घटना को रोकने के लिए विभाग ने तीन एडवाइजरी जारी की। उसमें सुबह नौ से पहले व शाम छह बजे के बाद खाना बनाने को कहा गया है।




पूजा पाठ भी सुबह नौ के पहले

इसी तरह पूजा-पाठ के लिए हवन सुबह नौ बजे के पहले करने व गेहूं काटने के बाद बचे डंठल को नहीं जलाने की अपील की गई है। विभाग ने कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन हो। अगर कोई इसका उल्लंघन करता हो तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 ख के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक से लेकर दो साल तक की सजा या जुर्माना भी होगा।