बाड़मेर आधा घण्टा पड़ा रहा शव सड़क पर पुलिस नही पहुंची।।
बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप व्यस्तम मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।शहर के अंदर।।कोई 500 मीटर दुरी पर अस्पताल पुलिस चौकी भी स्थापित हे तो 200 मीटर दुरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय।सड़क हादसे के बीस मिनट तक पुलिस नही पहुंचीं।अचानक मेरा वहा से गुजरना हुआ।।दुर्घटना देख रुक गया।भीड़ में से ककोई नॉल बीस मिनट से लास पड़ी हैं ।टक्कर मारने वाले बोलेरो वषण में सवार पांच छ व्यक्ति भाग भी गए।जिसमे महिलाए भी शामिल थी।अभी तक पुलिस नही पहुंची।घटना स्थल से पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन लगाया।।संभवत व्यस्तता क्र कारन रिसीव नही हुआ तो पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल साब को फोन लगा घटना की जानकारी दी।उन्होंने तत्काल पुलिस भेजने का कहा।मगर दस से पंद्रह मिनट बीतने तक पुलिस नही पहुंची।जब तक याक खबर आग की तरह शहर में फेल चुकी थी।।अब किस संवेदनशीलता की बात करे।।पुलिस कोतवाली इतनी दूर नही ।फिर कोतवाली या पुलिस चौकी को दुर्घटना की भनक नही लगी।।यह तत्परता और सजगता दिखी।।हम तो यह कहते हे यदि आज पुलिस मौके पर सही वक़्त पहुंची होती तो शायद युवक बच जाता।।ऐसा नही भी होता तो दोषी चालक को मौके से या थोड़ी दुरी से पकड़ा जा सकती था।।
बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप व्यस्तम मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।शहर के अंदर।।कोई 500 मीटर दुरी पर अस्पताल पुलिस चौकी भी स्थापित हे तो 200 मीटर दुरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय।सड़क हादसे के बीस मिनट तक पुलिस नही पहुंचीं।अचानक मेरा वहा से गुजरना हुआ।।दुर्घटना देख रुक गया।भीड़ में से ककोई नॉल बीस मिनट से लास पड़ी हैं ।टक्कर मारने वाले बोलेरो वषण में सवार पांच छ व्यक्ति भाग भी गए।जिसमे महिलाए भी शामिल थी।अभी तक पुलिस नही पहुंची।घटना स्थल से पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन लगाया।।संभवत व्यस्तता क्र कारन रिसीव नही हुआ तो पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल साब को फोन लगा घटना की जानकारी दी।उन्होंने तत्काल पुलिस भेजने का कहा।मगर दस से पंद्रह मिनट बीतने तक पुलिस नही पहुंची।जब तक याक खबर आग की तरह शहर में फेल चुकी थी।।अब किस संवेदनशीलता की बात करे।।पुलिस कोतवाली इतनी दूर नही ।फिर कोतवाली या पुलिस चौकी को दुर्घटना की भनक नही लगी।।यह तत्परता और सजगता दिखी।।हम तो यह कहते हे यदि आज पुलिस मौके पर सही वक़्त पहुंची होती तो शायद युवक बच जाता।।ऐसा नही भी होता तो दोषी चालक को मौके से या थोड़ी दुरी से पकड़ा जा सकती था।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें