शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश
राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर करीब 180 बंकर बनाए हैं। इतना ही नहीं वह 100 और बनाने की तैयारी में है। साथ ही इन इलाकों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एम्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। ये बंकर युद्ध के मकसद से बनाए जाते हैं। बॉर्डर एरिया पर बने ये बंकर पक्के हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है। ये बंकर जैसलमेर,बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर के करीब डेढ़ किलोमीटर इलाके में बनाए गए हैं। शनिवार को बीएसएफ डीजी केके शर्मा पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर का दौरा करेंगे।




चीन के सैनिक भी दे रहे साथ

इस सीमा पर बड़ी संख्या में चीन के सैनिक भी मौजूद हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन इलाकों में सैटेलाइट फोन्स सिग्नल भी मिले हैं। इससे पता चला है कि यह सिग्नल चीनी कंपनियों के हैं। और उनकी सुरक्षा के लिए भारी तादाद में चीनी सैनिक भी हैं।




सरकार को भेजी रिपोर्ट

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा के पास कंस्ट्रक्शन पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर कड़ा एतराज जताया था। सीमा पर हो रहे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।

कोटा.पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार



कोटा.पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

करीब तीन माह पहले एक युवती को धमकाकर उससे दुष्कर्म करने के मामले में नयापुरा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि नयापुरा निवासी एक व्यक्ति ने 19 मार्च को झालरापाटन निवासी भावेश शर्मा (20) के खिलाफ एसपी को परिवाद दिया था।




इसमें बताया था कि उनकी पुत्री बीटेक की छात्रा है। वह कोचिंग पढ़ने जाती है।उसी दौरान भावेश रास्ते में उसे परेशान करता है। मोबाइल से उसके फोटो खींचकर उसे धमकाता है।




7 जनवरी को भावेश ने उनकी पुत्री को फोन कर धमकाया। उसी रात उनकी पुत्री घर से गायब हो गई। उसे पुलिस ने अगले दिन झालरापाटन से दस्तयाब किया था।




अदालत में दिए 164 के बयान में युवती ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद भी वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था।




इस पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया। गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 23 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीआई ने बताया कि आरोपित से उसका मोबाइल बरामद करना है और घटना स्थल की तस्दीक करनी है।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

foto....जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने









जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने

जैसलमेर में डॉ जितेंद्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका को सराहा विधायक ने

पहले चरण में दस स्कूल के बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे


जैसलमेर राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान के तहत गुरुवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छोटू सिंह भाटी ,अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,विशिष्ठ अतिथि भामाशाह इनाम फाउंडेशन के प्रमुख मोइनुल हक़,मुकेश गज्जा और सत्यजीत खत्री के द्वारा 264 नंगे पेरो को चरण पादुकाएं पहना राहत प्रदान की।आज के कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गफ्फूर भट्टा,और दो आंगनवाड़ी के छात्र छात्राए शामिल थी।

अभियान के दूसरे चरण में 264 बच्चों को विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,मोइनुल हक,मुकेश गज्जा,सत्यजीत खत्री के हाथो नंगे पाँव बालक बालिकाओ को जूते पहना कर किया ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवारों के करीब दौ सौ चोसठ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह मोइनुल हक,डॉ अशोक तंवर,भंवर सिंह साधना,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,विवेक भाटिया,दलवीर सिंह भाटी,जितेन्द्र कुमार खत्री,पंकज तंवर,शिवनारायण भाटी, देवेन्द्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,ओम भाटिया,दीपक भाटिया,पुखराज सोनी,राजेन्द्र सिंह चौहान,अमित व्यास,आनंद व्यास,मनोहर सिंह चौहान,सनोफ़र अली,रवि तिलवानी,जोरावर सिंह तंवर ,कैलाश दान,शरद भाटिया,फैजल हक,सुभान चनिया,जितेंद्र सिंह भाटी,नवीन वाधवानी सहित बाड़मेर टीम के अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव, उपस्थित थे।।


गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज उन्हें चरण पादुकाओं के रूप में खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स और इनाम फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा की

जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज जैसलमेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावनाऔर निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगाना अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।भाटी ने कहा की पीपुल्स ग्रुप की जैसलमेर को जरुरत हे जो सच्ची सेवा भावना से अपना फर्ज निभाते हे।आज बच्चों के चेहरों पर खुशिया और मुस्कराहट दिख रही हे वो सच्चा सकून देता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप नशा विरोधी और परंपरागत पेयजल स्रोत श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित करे।

विधायक ने कहा की वो ग्रुप के साथ आजीवन सेवा में साथी रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह भाटी नाचना ने कहा की मुझे ग्रुप से जुड़ का फख्र महसूस होता हैं।दीनहीन की सेवा युवाओ की सोच को देख गर्व महसूस होता हैं।उन्होंने कहा की वो ग्रुप के साथ जुड़ आम जन की सेवा का विश्वास दिलाते हैं।


भामाशाह मोइनुल हक़ ने कहा की आज के युवाओ की सेवा भावना की सोच कल्पनीय लगती थी।मगर मैं ग्रुप के सदस्य के रूप में रूबरू देख रहा हूँ।मानव सेवा सच्ची सेवा हैं।उन्होंने कहा की सेवा का कोई दायरा नही होता कही भी की जासकती हैं।युवाओ को सलाम जैसलमेर के जो सेवा कार्य से जुड़े।


मुकेश गज्जा ने कहा ग्रुप की सोच सेवा और विकास को लेकर सकरात्मक हे जो युवा वर्ग में ऊर्जा भरने के लिये पर्याप्त हैं ।उन्होंने कहा की ग्रुप मिशन के तौर पर कार्य कर रहा हैं।कम समय में नेकनीयती और सेवा भाव से जैसलमेर बाड़मेर के लोगो के दिलोदिमाग पर छ गया।




भंवर सिंह भाटी साधना ने कहा की युवाओ की सोच बदल रही हैं।ग्रुप सेवा भाव के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।यहाँ कोई राजनीत्ति नही होती जो बड़ी बात हे।ग्रुप के मंच पर एक भाव हे वो भाव सेवा का हैं।इस ग्रुप के साथ ताउम्र काम करेंगे।




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की यह दोस्तों का ग्रुप हे जो सेवा भाव के लिए एक साथ हैं।आगामी दिनों में नेहरू पार्क और मूल तलाई में श्रमदान के कार्यक्रम तय हैं।वहीँ जून प्रथम सप्ताह में मेगा चिकित्सा शिविर का फिर आयोजन किया जाएगा।।




चरण पादुका अभियान में विद्यालय मुख्य अध्यापिक गीता चुरा ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,


अतिथियों ने सराहा
गफ्फूर भट्टा और जैसलमेर शहर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




इनाम फाउंडेशन को सराहा
स्वतंत्रता सैनानी मौलाना इनामुदिन हक स्मृति संसथान इनाम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराने पर विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना ,मुकेश गज्जा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,अक्षयदान बारहट ,विद्यालय प्रबंधन शोभा पुरोहित,महताब सिंह,डॉ अशोक तंवर ने मोइनुल हक की सराहना की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और भामाशाह का साफा और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ।अंत में संजय चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।

जालोरजिले के प्रभारी मंत्राी शनिवार को बैठक लेंगे



जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी शनिवार को बैठक लेंगे

जालोर 21 अप्रेल - जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले और खेल विभाग मंत्राी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

विशेष योग्यजन आयुक्त जिले के दौरे पर

जालोर 21 अप्रेल - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 21 से 27 अप्रेल तक जालोर जिले के दौरा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित गुरूवार को सायं जालोर पहुचेंगे तथा 22 अप्रेल से 26 अप्रेल तक क्षेत्राीय, धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे । आयुक्त 27 अप्रेल को प्रातः 7 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करंेगे।

---000---

22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा
जालोर 21 अप्रेल - जिले में 22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी 22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा जिसमें वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रदर्शनी, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देश दिये हैं कि स्वयंसेवी संगठनों, स्काउट सी.ओ., जालोर नगरपरिषद, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारम्भिक) व अन्य सम्बन्धित से समन्वय कर अर्थ डे मनाया जाना सुनिश्चित करें।

---000---

7 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण
जालोर 21 अप्रेल - जिले में 7 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा।

नागरिक आपूर्ति के प्रबन्धक आनन्द कुमार राठौड ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में राज्य में अन्नपूर्णा भण्डार के तहत जिले की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त, मार्केट से सस्ती दरों पर दैनिक उपभोग में आने वाली ब्राडेड जनरल एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले में 7 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा जिसमें रानीवाडा तहसील के घामसील ग्राम में दलपतराम पुत्रा लादुराम, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के मोरसीम ग्राम में नवाराम व निम्बावास ग्राम में हरिसिंह पुत्रा मूलसिंह, आहोर तहसील समिति के भंवरानी में छगनाराम पुत्रा गणेशाराम व भागली पुरोहितान में भीरसिंह तथा जालोर तहसील में वार्ड नम्बर 24 व 25 मोहनलाल पुत्रा अन्नाजी एवं वार्ड नम्बर 7 मे केशाराम पुत्रा जोराराम की उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के राशनकार्ड की आवश्यकता नहीं होंगी तथा इसे कोई भी व्यक्ति चाहे वह बीपीएल, एपीएल अथवा किसी भी श्रेणी को हो, वह सामग्री को किसी भी उचित मूल्य दुकानदार से क्रय कर सकता हैं।

---000---

24 अप्रेल को होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 21 अप्रेल - जिले में आपणी योजना आपणो विकास योजना 2016-17 के निर्माण के लिए 24 अप्रेल को विशेष ग्राम सभाओं को आयोजन किया जायेगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि आपणी योजना आपणो विकास योजना 2016-17 का निर्माण ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से किया जायेगा जिसके लिए 24 अप्रेल को विशेष ग्राम सभाओं को आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में मार्गदर्शिका एवं प्रपत्रा के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण से सम्बन्धित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया
जालोर 21 अप्रेल - जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद ने आहोर क्षेत्रा के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय थांवला में प्रधानाध्यापक महेन्द्रसिंह बालोत, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला में श्रीमती जस्सु मेघवंशी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआडा में अशोक कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

 

जैसलमेर, जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान



जैसलमेर, जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया एवं इस दिषा में समय सीमा में गंभीरता से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण करने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 21 अप्रेल। मरुस्थलीय जिले में जैसलमेर जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस.काला ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देषानुसर जिले में 14 अप्रेल से आगामी 24 अप्रेल तक चलाए जा रहे ’’ ग्राम उदय से भारत उदय ’’ और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में जिले में अब तक हुई प्रगति की जिला स्तरीय अधिकारीगण के मध्य गुरुवार के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित सभी विभागीय अधिकारीगण को इस संबंध में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्धारित समय सीमा में माॅनेटरिंग एवं पर्यपेक्षण करने के निर्देष प्रदान किए। इस महत्वपूर्ण बैठक के आरंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम प्रभारी सचिव महोदय ने बैठक में मौजूद संपूर्ण विभागीय अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया।

बैठक के अवसर पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह , पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायाणसिंह चारण , उपवनसंरक्षक श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री काला को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में अब तक हुई प्रगति के तथा इसके मूल उद्धेष्यों के बारे में पाॅवर आॅप प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से अभियान के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारीगण को इस महत्वपूर्ण अभियान को त्वरित गति से और बेहतर ढंग से सुसम्पादित करने के निर्देष प्रदान किए।

प्रभारी सचिव एम.एस.काला ने बैठक के अवसर पर कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत देष में जैसलमेर और बाड़मेर सीमावर्ती जिलों का भविष्य बहुत ही उज्जवल हैं। हम सभी को सीमावर्ती जिला होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व बनता हैं कि हमें जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से आमजन में सकारात्मक सौच और समझाईष करके ही बदलाया जा सकता हैं। उन्होंने जिले के जरुरतमंद गरीब तबके के लोगों को राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख लाभदायी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए अधिकारीगण को सद् प्रयास करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी सचिव ने नहर विभाग के अभियंता को नहरबंदी से पूर्व पानी का अग्रिम भंडारण आवष्यक रुप से किए जाने के निर्देष प्रदान किए।

प्रभारी सचिव ने वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में सुचारु ढंग से पेयजल आपूर्ति बेहतर ढंग से सुनिष्चित करने पर विषेष बल दिया। उन्होंने पानी के लीकेज/क्षतिग्रस्त पाईपों /जीएलआर की समय रहते आवष्यक मरम्मत इत्यादि करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को महानरेगा कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्य में लगे श्रमिकों के भुगतान समय पर किए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने जरुरमंद ग्रामीणजनों की अधिकाधिक समस्याओं को रात्रि चैपाल में निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने डिग्गियों को स्वच्छ जल से भरने तथा विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढं्रग संचालित करने के निर्देष दिये। प्रभारी सचिव ने राजस्थान कौषन आजीविका मिषन के अन्तर्गत संचालित केन्द्र का अवलोकन किया।

जिला प्रभारी सचिव श्री काला ने जिले की शैक्षणिक गतिविधियों, विद्युत ,पेयजल ,चिकित्सा ,वन विभाग सड़क, रोजगार विभाग, समाज कल्याण तथ इंदिरागांधी नहर परियोजना की गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनंे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके-उनके विभागों में संपादित किए जा रहे अच्छे कार्यो के संबंध में एक-एक सफलता की कहानी तैयार कर पी.आर. ओ जैसलमेर तत्काल उपलब्ध कराने के आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने नहरी क्षेत्र में एवं अन्य सड़क मार्गो पर जमा रेत को वहां से तुरंत हटवाने के निर्देष दिऐ। उन्होंने में जिले में गौडावण प़क्षी के संरक्षण एवं संवर्द्धन किए जाने की दिषा में सार्थक कदम उठाए जाने को कहा। उन्होंने वन विभाग, जिला रोजगार विभाग, भू संरक्षण, भूजल आदि की गतिविधियों पर भी समीक्षा की

प्रभारी सचिव ने जैसलमेर में पनप होटल व्यवसायिक गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को होटल मैनेजमंेट का रजिस्टर सुचारु रुप से चैक करने के भी निर्देष दिए। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है तथा हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस विभाग द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही हैं। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रभारी सचिव द्वार दिये गए निर्देषों की अक्षरष अनुपालना रिपोर्ट अगली बैठक में आवष्यक रुप से प्रस्तुत करने के निर्देष दिए एवं अंत जिला कलक्टर ने प्रभारी सचिव का जैसलमेर पधारने पर सधन्यवाद ज्ञापित किय।

-ग्राम सभाओं की बैठकों में देवंे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी - जिला कलक्टर, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन,

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर , 21 अप्रैल ।जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत जिले में 24 अप्रैल 2016 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में समस्त चिकित्सा अधिकारियों ,एएनएम एवं आषा सहयोगिनीयों को आवष्यक रूप से उपस्थित होकर राज्य सरकार की भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के निर्देष दिये । जिससे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र परिवारों को सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी होने पर 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा सके। उन्होने समस्त चिकित्सा अधिकारियों व एएनएम को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी अस्पताल जाते समय अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लाने की जानकारी भी आवष्यक रूप से देने की बात कही। जिला कलक्टर शर्मा गुरूवार को कलक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिको पर करें अनुशासनात्मक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले का सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नही होने तथा सर्वे फार्मो की आॅन लाईन एन्ट्री पूर्ण नही करने को गम्भीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले कार्मिको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिवस में आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले का सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने तथा सर्वे फार्मो की आॅन लाईन एन्ट्री भी पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा जिले में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य शिविरों में रैफर किये गये मरीजों के पूर्ण विवरण की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देष दिये

स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से वर्ष 2015-16 में संचालित की गई समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का कार्यक्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन कर रिपोर्ट समय पर प्रेषित करें। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्षैत्र में होने वाली मातृ व शिशु मृत्यु की रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होनेे जिले के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को वर्ष 2016-2017 में परिवार कल्याण व टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए निर्देष दिये तथा समय पर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की बात कहीे। जिला कलक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढाने तथा चिकित्सा संस्थान पर संस्थागत प्रसव करवाने वाली सभी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत समय पर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में अनुपस्थित रहे चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में शून्य काम करने वाली आशा सहयोगिनीयों पर अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये ।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार
जिला कलक्टर ने जिले में आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम,आशा सहयोगिनीयों, षिक्षकों एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियो के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम का ग्राम स्तर तक जानकारी प्रदान कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देष दिये । उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों का विद्यालयों से लडकियों के ड्राप आउट होने से रोकने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही । जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करने तथा सोनोग्राफी के समय भरे जाने वाले फार्म एफ की नियमित जाॅच व मानिटरिंग करने के निर्देष दिये ।

गर्भवती महिलाओं का करें शत प्रतिषत पंजीकरण
जिला कलक्टर ने एएनएम व आशा सहयोगिनीयों के द्वारा गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी पंजीकरण कर शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में एएनसी, प्रसव एवं सम्पूर्ण टीकाकरण की शत् प्रतिषत लाईन लिस्टिंग भी पूर्ण करवाने के निर्देष दिये ।

झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्व करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गम्भीरता पूर्वक झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

आयोजित बैठक में नारायण सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में रिक्त आषा सहयोगिनीयो के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर चयन प्रक्रिया की आवष्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देष दिये।

आयोजित बैठक में डाॅ.जे.आर.पंवार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प.क., डाॅ.मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (स्वा.),जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक, उप निदेशक ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आशीष खंण्डेलवाल ने जिले में संचालित जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लाभान्वित मरीजों की रिपोर्ट ,एफबीएनसी यूनिट, एमटीसी एवं शुभलक्ष्मी योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति तथा जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओ के प्रमुख 16 इन्डीकंटरो की स्थिति से अवगत कराया ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने जिले में माह मार्च 2016 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण में अर्जित की गई उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया ।

बाड़मेर 1800 180 6127 पर मिलेगी विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी



बाड़मेर 1800 180 6127 पर मिलेगी विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी
बाड़मेर, 21 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की जानकारी के लिए अब टोल फ्री नंबरों को राजस्थान संपर्क में विलय कर नए नंबर 1800 180 6127 जारी किए गए हैं। इस पर विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी मिल सकेगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग 1 अप्रैल से सभी राज्यों में टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 जारी किए हैं। इस नंबर पर श्रमिक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कॉल कर मनरेगा के तहत रोजगार, पंजीयन सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस टोल फ्री नंबर पर कई विभागों की जानकारी मिल सकेगी। इनमें से मुख्य रूप से स्वायत्त शासन, पशुपालन विभाग, राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन विभाग, मनरेगा की जानकारी शामिल है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में भामाशाह स्वास्थ्य योजना, राजनेट, भामाशाह योजना, नागरिक सेवा केंद्र आदि की जानकारी ग्रामीण ले सकेंगे। विभाग की ओर से महात्मा नरेगा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कोई भी मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारी अपनी रोजगार की मांग दर्ज करवा सकता है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आने वाले श्रमिकों को कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद सभी विकल्पों को सुनकर 4 नंबर दबाने होंगे। इसके बाद फिर 4 नंबर दबाने होंगे। इस पर श्रमिक सीधे े ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर का उपयोग वे ही श्रमिक कर पाएंगे जो मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारक होंगे। ग्राहक सेवा अधिकारी की ओर से संबंधित श्रमिक से जॉब कार्ड नंबर और उससे संबंधित जानकारी भी मांगी जाएगी।

बाड़मेर, जल संग्रहण कार्याें से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करेंः चौधरी



बाड़मेर, जल संग्रहण कार्याें से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करेंः चौधरी
-राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। ऐसे मंे इसको गंभीरता से लेते हुए कार्य स्वीकृति के साथ नियमित रूप से मोनेटरिग की जाए।

बाड़मेर, 21 अप्रेल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वर्षा जल संग्रहण के कार्याें विशेषकर टांका निर्माण से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। कार्याें की स्वीकृति के साथ समय पर इसको पूर्ण करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। ताकि बारिश होने की स्थिति मंे इस अभियान की मंशा के अनुरूप वर्षा जल का संग्रहण हो सके। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि आमजन को बारिश जल संग्रहण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि एक टांका निर्माण के लिए मौजूदा समय मंे 1.60 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है। जबकि इस राशि से तीन टांकांे का निर्माण कराया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए अधिकाधिक परिवारांे को जोड़ा जाए। उन्हांेने टांका निर्माण की डिजाइन की समीक्षा करवाने के साथ ग्राम पंचायतवार सर्वे करवाने की जरूरत जताई कि इससे कितने परिवार लाभांवित हुए है। सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने की बात उठाई। इस पर बताया गया कि इन कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के साथ थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाया जाएगा। जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत 4 मई तक आवश्यक रूप से समस्त कार्याें की स्वीकृति जारी कर इसको प्रारंभ करवाया जाए। उन्हांेने विद्यालयांे की छत से टांकांे को जोड़ने का कार्य अधिकतम एक माह की अवधि मंे करवाने को कहा। इसके लिए विभागीय अधिकारियांे को इसका एस्टीमेंट तैयार करवाकर तीव्रगति से कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने बाड़मेर जिले मंे आदर्श कार्य के तहत वाटरशेड स्कीम मंे कम्यूनिटी टांका एवं सौर उर्जा माडल बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य मंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्याें को आनलाइन करने एवं एप्प पर फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से मोनेटरिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। समीक्षा बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल़.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री अभियान के तहत चल रहे कार्याें की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 6021 कार्याें मंे 5145 कार्याें की स्वीकृति जारी कर 2937 कार्य प्रारंभ किए गए है। जबकि 1008 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस दौरान राज वेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल एवं केयर्न इंडिया की प्रतिनिधि शांति चौधरी ने इस अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि खेत की बाड़ के कार्य को स्थाई बाड़ के रूप मंे तब्दील किया जाए। आमतौर पर बनाई जाने वाली खेतांे की मेड़बंदी कुछ समय बाद टूट जाती है।

भामाशाहांे का हुआ सम्मानः समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद सोनाराम चौधरी, प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 10 हजार से अधिक राशि का नकद अथवा मशीनरी के रूप मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित किया। इस दौरान डूंगरपुरी मठ, आरोग्य शाला डूंगरपुरी मठ, तामलोर सरपंच हिन्दूसिंह, बांकल माता वीरातरा ट्रस्ट ढोक, राजवेस्ट पावर लिमिटेड, केयर्न इंडिया, बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच को सम्मानित किया गया।

झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर



झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर
झालावाड़
21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्कूली बच्चों का आव्हान किया है कि वे निरंतर गर्म होती जा रही धरती को जीव जगत के अनुकूल बनाये रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक बनें।


जिला कलक्टर आज रूपनगर पब्लिक स्कूल एवं गो-ग्रीन संस्था द्वारा धरती दिवस के उपलक्ष्य मंे संयुक्त रूप से निकाली गई धरती बचाओ रैली मंे स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रा अपर्णा शर्मा तथा अन्य बच्चों द्वारा पुराने कपड़ों के उपयोग से बनाये गये कलात्मक थैलों की भी प्रशंसा की। बच्चों द्वारा जिला कलक्टर को एक हरा पौधा भी भेंट किया गया। बच्चे पॉलीथीन का उपयोग रोकने, वृक्ष लगाने तथा धरती बचाने के संदेश लिखी तख्तियां हाथों मंे लिये हुए थे। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1970 से दुनिया के 193 देशों द्वारा प्रतिवर्ष 22 अप्रेल को धरती दिवस मनाया जाता है।

--00--

जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज

झालावाड़ 21 अप्रेल। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा और जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज शुक्रवार 22 अप्रेल को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालावाड़ जिले के कृषकों को जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों से जोड़ने तथा उनके लाभों से परिचित कराने हेतु एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार 22 अप्रेल को प्रातः 10 बजे खेल संकुल झालावाड़ आयोजित की जायेगी। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार इस कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल भी कार्यशाला मंे विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे सम्मिलित होंगे।

--00--

19 विवाहित जोड़ों को 15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीद दी

झालावाड़ 21 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन अनुदान योजना मंे राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 19 विवाहित जोड़ों को 15-15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीदें दी गई हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मनोज मीणा ने बताया कि जिन जोड़ों का गत सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे विवाह हुआ था उन 19 जोड़ों को 20 अप्रेल को बैंक रसीदें उपलब्ध करायी गई। 20 अप्रेल को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 25 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है इन्हें भी शीघ्र ही बैंक एफडीआर उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रति नवविवाहित जोड़े के लिए सम्मेलन आयोजक संस्था को 3 हजार रुपये भी दिये जाते हैं।

--00--

बुधवार, 20 अप्रैल 2016

बाड़मेर, विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाएंः चैधरी



बाड़मेर, विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाएंः चैधरी
-सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा कर अधिकारियांे को दिए निर्देष

बाड़मेर, 20 अप्रेल। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। गुणवत्ता के साथ कार्य जनोपयोगी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार शाम को जिला कलक्टर कार्यालय मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी मंे विभिन्न विभागांे की ओर से अब तक करवाए गए विकास कार्याें की समीक्षा की। इस दौरान सांसद चैधरी ने कहा कि विकास कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने इसके लिए उपखंड अधिकारी बायतू को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे विकास अधिकारी को विलेज डवलपमेंट प्लान आगामी 15 दिन मंे बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। सांसद ने कहा कि सड़कांे का निर्माण करवाने से पूर्व अंडरग्राउड विद्युत एवं पानी की पाइप लाइनांे के साथ टेलीफोन लाइन बिछा दी जाए। ताकि बाद मंे सड़कांे को तोड़ना नहीं पड़े। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक करवाए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को जोगासर मंे सब सेंटर निर्माण, अस्पताल का आधुनिकीकरण एवं इंटरलाकिंग करवाने तथा वाटर डेम के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह स्कूलांे मंे आवश्यकता के अनुरूप शौचालय निर्माण करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। वहीं बायतू भोपजी मंे धोरे के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल को पौधारोपण करवाने को कहा गया। इसके अलावा बायतू मंे बस स्टेण्ड निर्माण, स्टेडियम विस्तार एवं खेल मैदान,नाली निर्माण, जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने तथा ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया कि कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के साथ नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाआंे संबंधित पेम्पलेट प्रकाशित करवाकर आमजन को वितरण करने के भी निर्देश दिए। ताकि अधिकाधिक लोगांे तक इन योजनाआंे की जानकारी मिल सके। समीक्षा बैठक मंे बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनवीरसिंह, सरपंच बायतू भोपजी आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, आशा सहयोगिनी जुड़ी सीयूजी मोबाइल से***



 
बाड़मेर, आशा सहयोगिनी जुड़ी सीयूजी मोबाइल से***
बाड़मेर, 20 अप्रेल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में कार्यरत

आशा सहयोगिनियों को सीयूजी मोबाइल सिम कनेक्शन देकर सुदृढ़ किया जा रहा

हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने

बताया कि बाड़मेर जिले के आठ ब्लाॅकों में खण्ड बाड़मेर में 115, बालोतरा

में 199, बायतू में 186, चैहटन में 53,धोरीमन्ना 56, शिव में 82, सिणधरी

46, सिवाणा में 94, बाड़मेर शहर में 68, बालोतरा शहर में 44 आशा

सहयोगिनियों को मोबाइल सिम बुधवार से वितरित की गई। इसके अलावा जिला आशा

समन्वयक, ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी सुपरवाईजर को भी सीयूजी

मोबाइल सिम वितरित की गई।

सीएमएचओ ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ा

जा रहा है। आशा साॅफ्ट का प्रदेश में प्रयोग सफल रहा हैं एवं उनके

कार्र्याे के बदले दी जाने वाली मानदेय की भुगतान प्रक्रिया एवं उनकी

माॅनटरिंग में पारर्दशिता आई है। जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी ने

बताया कि जिले में सक्रिय इस मोबाइल सीयूजी नेटवर्क के लिये प्रति आशा को

100 रूपये प्रतिमाह का प्रीपेड रिचार्ज एनएचएम द्वारा वहन किया जायेगा।

सीयूजी नेटवर्क से जुड़कर जिले की आशा सहयोगिनी बाड़मेर जिले के अलावा

अन्य जिलों की आशाओं व संबंधित अधिकारियों से सीधे मोबाइल पर वार्तालाप

कर सकेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न

योजनाओं की जानकारी जिला एवं राज्य स्तर से आशाओं के मोबाइल पर जानकारी

सीधी दी जा सकेगी।

***ग्राम सभा में दी जायेगी भामाशाह बीमा योजना की जानकारी***
बाड़मेर। जिले में 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम

सभा में आशा सहयोगिनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

जनप्रतिनियों को देगी। सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम सभा में जनप्रतिनिधियों

के अलावा ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क उपचार तथा योजना

से संबद्व अस्पातलों के बारे में बताया जायेगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा

योजना के लाभार्थियों को अस्पताल में राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड लेकर

जाने के बारे में भी समझाइश की जायेगी। योजना की जानकारी के पम्पलेट भी

जनप्रतिनिधियों को वितरित किये जायेगे। इसके अलावा सरपंचों को बीएसबीवाई

के प्रदेश की ओर से जारी दिशा-निर्देश की बुकलेट भी सौंपी जायेगी।

-----

झालावाड़ लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें माता-पिता - मुख्यमंत्री



लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें माता-पिता - मुख्यमंत्री
झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि माता-पिता अपनी लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिला मुख्यालय पर राजपूत विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान मंे राजपूत छात्रावास मंे आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि घर मंे कन्या का जन्म लक्ष्मी का आगमन है। उसका स्वागत करें। उसके जन्म पर खुशियां मनायें। उसे पाल कर बड़ा करें। उसे शिक्षित बनायें। उसे वित्तीय रूप से स्वावलम्बी बनायें तथा उसकी शादी मंे जल्दबाजी नहीं करें। लड़की की शादी मंे दहेज नहीं दें। पढ़ी लिखी लड़की जहां भी जायेगी उसका स्वागत-सत्कार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शुभलक्ष्मी योजना मंे पुत्री के जन्म पर ढाई हजार रुपये, उसके एक साल की आयु होने पर ढाई हजार रुपये, उसके कक्षा 1 मंे प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपये, कक्षा 5 मंे प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये, कक्षा 10 मंे प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपये तथा कक्षा 12 मंे प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये देती है। इस प्रकार हमारी सरकार कन्या के जन्म पर उसके परिवार वालों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देती है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश मंे पहला राज्य है। इसी प्रकार देश मंे पहली बार हमारी सरकार ने राजस्थान मंे महिला सशक्तीकरण के लिए भामाशाह योजना आरम्भ की हैै जिसमंे महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके खाते मंे 1 हजार रुपये सरकार की ओर से जमा करवाये जाते हैं तथा अगले साल 1 हजार रुपये और जमा कराये जाते हैं। अन्य योजनाओं की राशि भी इसी खाते मंे आती है। ये राशि महिलाओं के हाथ मंे रहती है।

मुख्यमंत्री ने वैवाहिक सम्मेलन मंे परम्परागत पोषाक एवं आभूषणों की प्रशंसा की तथा दुल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं। उन्होंने राजपूत विकास परिषद द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे विवाहित युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलवाये जाने की भी प्रंशसा की तथा कहा कि युवाओं को रोजगार एवं नौकरी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित आईटीआई से भी लिंक किया जा सकता है।

इस अवसर पर सासंद श्री दुष्यन्त ंिसंह, सम्मेलन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह झाला, जयदीप सिंह झाला, इन्द्रजीत सिंह झाला, श्रीकृष्ण पाटीदार, मेघराज सिंह रोहेल, बलवीर सिंह सिसोदिया, नवलसिंह झेराना, वीरेन्द्र सिंह राजावत, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

------

धार्मिक आयोजनों से होती है राज्य मंे सुख एवं शांति - मुख्यमंत्री

झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों एवं सन्तों की उपस्थिति से राज्य मंे सुख एवं शांति होती है।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव मंे आयोजित भागवत कथा मंे उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जिस स्थान पर भागवत कथा हो रही है, यहां पर भगवान श्रीराम ने विश्राम किया था। इस पवित्र स्थल पर जब मैं वर्ष 2009 मंे आई थी तब स्थानीय जनता ने रामकुण्ड का निर्माण करवाने की मांग की थी। वह मांग पूरी हुई और बहुद संुदर रामकुण्ड यहां स्थित है। इस बार यहां के ग्रामीणों द्वारा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों मंे आने वाले जन समुदाय के लिये शेड बनवाने की मांग की गई है। निश्चित रूप से यहां सुन्दर रोड का निर्माण करवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कनवाड़ी एवं कनवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र मंे राज्य सरकार द्वारा लगभग 188 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। नदी पर 17.57 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनवाया जा रहा है। सूलिया चौकी से सुनेल तक 80 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सुनेल से झालरापाटन तक 64 करोड़ की लागत से सीसी रोड बनवाई जायेगी। सामिया बाई पास पर 3 करोड़ की लागत से 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। आहू नदी पर 12 करोड़ की लागत से पुल बन रहा है। पिड़ावा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। सुनेल में खेल संकुल बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपाजी धाम में 2 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। द्वारिकाधीश मंदिर में 1.60 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। सूर्य मेंदिर में जीर्णोद्धार के लिये फिर से डीपीआर बनवाई जा रही है। झरनेश्वर में 1 करोड़ रुपये के तथा क्यासरा महादेव में 2 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये कार्य भी शीघ्र ही स्वीकृत किये जायेंगे।

श्रीमती राजे ने जनसमुदाय से अपील की कि वे गांवों में शांति और प्रेम का वातावरण बनायें। इससे सुख एवं समृद्धि आती है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि राज्य में अच्छी वर्षा हो ताकि जल स्वावलम्बन अभियान में बनवाये जा रहे जलाशय पानी से भर जाएं। राज्य में सभी छत्तीस कौमें परस्पर प्रेम और भाईचारे से रहें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत की आरती की तथा कथा वाचक श्री शिवदयाल जी से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, नरेन्द्र नागर, कंवर लाल मीणा, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, प्रकाश चन्द गुप्ता, जिला प्रमुख टीना भील, पिडावा प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान भारती नागर, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

----00----

इक्कावन किलो की फूल-माला से किया मुख्यमंत्री का स्वागत
झालावाड़ 20 अप्रेल। जिले के कनवाडी गांव में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का इक्कावन किलो की फूल-माला से स्वागत किया गया।

कनवाडी की सरपंच श्रीमती अवन्तिका दुबे तथा कनवाडा सरपंच नारायण सिंह झाला की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर सांसद दुष्यन्त सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

----00----

मुख्यमंत्री ने कोलाना हवाई पट्टी प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया
झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज कोलाना हवाई पट्टी पर नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया।

ज्ञातव्य है कि मुख्य भवन के निर्माण पर लगभग एक करोड रूपये तथा प्रतीक्षालय परिसर के विकास पर लगभग एक करोड रूपये इस प्रकार कुल 2 करोड रूपये की लागत आई है। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, नरेन्द्र नागर, कंवर लाल मीणा, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला प्रमुख टीना भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नवजात शिशु को बेबी किट दिया
प्रतीक्षालय के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने एक नवजात शिशु की मॉ श्रीमती सीताबाई को बेबी किट प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा आरंभ किये गये नवाचार के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव वाली माताओं को यह बेबी किट प्रदान किया जाएगा। जिले में औसतन 36 हजार प्रवस प्रतिवर्ष होते है।

----00----

जैसलमेर बलाड गाॅव में हुई मंदिर चोरी का पर्दाफाश



जैसलमेर बलाड गाॅव में हुई मंदिर चोरी का पर्दाफाश
  जैसलमेर  गाॅव बलाड में स्थित मंदिर में अज्ञात चोरोे द्वारा दरवाजा तोडकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई। दौराने तलाशी गांव बलाड़ के बीट कानि कृष्ण कुमार को जरिए खास मुखबीर सूचना मिली कि दिनांक 15.02.2016 को दिन मे बलाड़ गांव मे अता मोहम्मद व लाडू खाॅ मुसलमान निवासी नई भिखोड़ाई मोटरसाईकल लेकर घुम रहे थे। जो पहले भी छोटी मोटी बकरियाॅ की चोरी व स्कूल से गेहू चुराना आदि करते रहे है। चोरी के दिन अतामोहम्मद व लाडू खाॅ निवासी नई भिखोड़ाई नामक दो लड़के दिन मे मोटरसाईकल लेकर घुम रहे थे। जो बलाड़ गांव के मन्दिर मे चोरी कर सकते हैै।

उक्त सुचना पर थानाधिकारी गिरधसिंह उ.नि. मय कानि. तुलछाराम, कृष्ण कुमार, रणजीत सिंह व भागीरथराम सरहद नई भिखोडाई अतामोहम्मद व लाडू खाॅ के सकूनत पर पहुॅच लाडू खाॅ को दिनंाक 19.04.2016 को दस्तयाब कर प्रकरण मे पुछताछ की गई तो दौराने पुछताछ लाडू खाॅ ने बताया कि दिनांक 15.02.2016 की रात्री को मै व अतामोहम्मद मोटरसाईकल लेकर बलाड़ गांव आये तथा मैने व अतामोहम्मद ने मन्दिर का ताला तोड़कर अन्दर से 10,000 रूपये चोरी किये। जिस पर मुलजिम लाडू खाॅ पुत्र मेवे खाॅ जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नई भिखोड़ाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर को गिरफतार किया गया। मुलजिम अतामोहम्मद की गिरफतारी के प्रयास जारी है ।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जैसलमेर पार्षद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास



जैसलमेर पार्षद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को विकास कार्यो को लेकर हंगामा हो गया। यहां पार्षद रेखा सुदा के पति पवन सुदा ने शहर के विकास कार्यो में गड़बडी व नए कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने बिच-बचाव कर उसे आग लगाने से पहले रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गौरतलब है कि पछिले कई दिनों से नगर परिषद के बोर्ड में शहर के विकास कार्यो को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है, इसलिए शहर का विकास अधरझूल लटक रहा है। विकास कार्य नही होने से बुधवार को शहर के कांग्रेस नेता व काफी संख्या में लोगों ने परिषद के कार्यालय आकर नारजगी जताई।




इसी दौरान वार्ड संख्या 10 की कांग्रेस पार्षद रेखा सुदा के पति पवन सुदा ने अपने शरीर पर पेट्रोल उंड़ेल लिया और आत्मदाह के लिए लोगों से माचिस मांगने लगा, जिस पर उसके साथियों और अन्य लोगों ने बिच-बचाव कर रोका । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस व नगर परिषद आयुक्त ने पार्षद पति से समझाई कर मामला शांत करवाया।

जैसलमेर.जैसलमेर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि....



जैसलमेर.जैसलमेर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि....


गर्मी के प्रहार से आहत जैसाणे में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकारी बैठकों में किए जा रहे दावों के बीच जमीनी सच्चाई यह है कि जैसलमेर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल आबादी की तुलना में पानी मुहैया कराने में जिम्मेदारों को पसीना आ रहा है। अभी चैत्र में यह हालात है तो वैशाख व ज्येष्ठ में होने वाली परेशानियों का अनुमान सहज लगाया जा सकता है।

सार्वजनिक नल के समीप मटके लिए दर्जनों महिलाएं बच्चों के हाथ में दो जरीकन, टूटी हुई पाइप लाइन से घरों में पीने के लिए पानी ले जाने की मशक्कत और सूखे नलों में पानी तलाशने के नजारे जैसलमेर में इन दिनों देखना आम है। जिले भर में इन दिनों पानी की आपूर्ति में हो रही अव्यवस्था का दौर जारी है। समयबद्ध, नियमित व पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

बेजुबान भी आहत

पशुपालन का व्यवसाय करने वाले लोगों को भी अपने पशुओं की प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। तल्ख धूप में भरी दुपहरी में घर से दो कदम घर से बाहर ले जाना पीड़ादायक होता है, ऐसे में हाथों में जरीकन व बोतलें लिए बच्चे घरों से पानी की जुगत में निकल जाते हैं। बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी मटका व बाल्टी लिए निकल पड़ती हैं, पानी की जुगत में। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों व शहर में कच्ची बस्तियों के बाशिंदो को हर दिन इसी तरह पानी के लिए पेयजल के लिए जूझना पड़ता है।

टंकियों में नहीं हो रही सफाई

आम जन की प्यास बुझाने के लिए बनाई गई पानी की टंकियां व जीएलआर में माकूल व समयबद्ध सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इन टंकियों में झांककर देखने के बाद किसी की पानी पीने की इच्छा नहीं हो सकती। शहर और गांव, दोनों ही क्षेत्रों टंकियों का यही हाल है।

करोड़ो खर्च कर भी नहीं बुझ रही प्यास

सरहदी जैसलमेर जिले में शहर व गांवों में पेयजल व्यवस्था को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं, लेकिन पेयजल व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। शहर में कभी दो तो कभी तीन, वहीं गांवों में कभी तीन दिन में तो कभी पांच दिन तक तक भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती खपत के कारण जल वितरण व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जैसलमेर जिले के बाशिंदों को टंैकर व कैंपर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी है हकीकत

कब पानी आ जाए, यही बात ध्यान में रखते हुए लोग खाली बर्तन लिए तैयार ही रहते हैं। कई बार तो पूरे दिन केवल इंतजार ही बना रह जाता है और पानी की आपूर्ति ही नहीं होती। पानी की समस्या के बीच एक परेशानी यह भी है कि उन्हें जलापूर्ति के समय की भी जानकारी नहीं रहती। कभी अल सुबह तो कभी दिन में तो कभी शाम या रात को पानी की आपूर्ति होती है।

फैक्ट फाइल

-जैसलमेर जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल- 38, 392

उपखंड -4

तहसील- 4

पंचायत समितियां- 3

ग्राम पंचायत - 140

शहर में पानी की अनुमानित खपत- 1 करोड़ लीटर प्रतिदिन

शहर में पानी की आपूर्ति- 80 लाख लीटर आपूर्ति

ग्रामीण क्षेत्र में पानी की अनुमानित खपत - 6 करोड़ लीटर प्रतिदिन

ग्रामीण क्षेत्र में पानी की अनुमानित आपूर्ति - 4 करोड़ लीटर प्रतिदिन

जलदाय विभाग के पास टैंकर - 12

पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर पर निर्भर- 51 गांव व 136 ढाणियां

जिले में नलकूपों की संख्या- 516

गांवों में हैंडपम्प- 4300

डी-फ्लोराइडेशन संयंत्र खराब

रामदेवरा क्षेत्र के विमदेवरा गांव में स्थित जीएलआर गत लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है तथा यहां समय पर पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। यदि कई बार जलापूर्ति होती भी है, तो क्षतिग्रस्त जीएलआर के कारण पानी व्यर्थ बह जाता है। इन संयंत्रों की समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण ये संयंत्र खराब पड़े हैं। जिसके चलते आज भी ग्रामीणों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है।

दर्जनों टंकियां, सब सूखी

खुईयाला. जिले के सीमावर्ती खुईयाला क्षेत्र में करीब एक दर्जन जीएलआर व पशुखेलियां जब से बनी है तब से पानी के लिए तरस रही है। सरकार द्वारा क्षेत्र में विगत करीब 15 वर्षों से लगभग एक दर्जन से अधिक पानी की टंकियां व पशुखेलियां बना दी है, जिसमें एक बार भी पानी नहीं आने से जर्जर हो रही है जबकि ग्राम से मात्र 15 किलोमीटर दूर ही नहर चल रही है।

मवेशियों के हाल बुरे

फलसूण्ड. गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। एक तरफ भीषण गर्मी में पानी की खपत बढ़ गई है। दूसरी तरफ जलदाय विभाग की ओर से नियमित व पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जलापूर्ति के अभाव में ग्रामीणों सहित मवेशी का बेहाल हो रहा है। ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है, तो मवेशी पेयजल के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं।

पक्षियों ने डाला डेरा

क्षेत्र के कई गांवों व ढाणियों में स्थित जीएलआरों में वर्षों से जलापूर्ति बंद होने के कारण पक्षियों ने अपना डेरा डाल दिया है। क्षेत्र के श्यामपुरा, मदुरासर, खुमाणसर में गत लम्बे समय से जलापूर्ति बंद पड़ी है। ऐसे में यहां पक्षियों ने अपना डेरा डाल दिया है। उनकी ओर से यहां घौंसले बनाकर अण्डे दिए जा रहे हैं। जिससे जीएलआर में कचरा व गंदगी जमा हो गई है।

दावे हैं दावों का क्या

पोकरण. एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से आमजन व दूर दराज छितराई ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को पेयजल मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। सर्दी के मौसम में पानी की खपत कम रहती है। ऐसे में जलापूर्ति नहीं होने पर भी काम चल जाता है। गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में आवश्यकतानुसार पानी नहीं मिलने पर क्षेत्र में त्राही-त्राही मच जाती है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। जलापूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

अभी तक शुरू नहीं हुए टैंकर

गर्मी शुरू होने के साथ ही दूर दराज स्थित ढाणियों तथा जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, उन जगहों पर जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन इस वर्ष अप्रेल माह आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक टैंकर शुरू करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नई दिल्ली हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी



नई दिल्ली हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी
हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी

हंदू कॉलेज परिसर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोपी एक गार्ड और छह अन्य लोगों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार मट्टू की अदालत ने बरी कर दिया।

आरोपियों की दलील थी कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो आरोपियों को अपराध से जोड़ता हो। सभी आरोपियों को 2008 में अदालत ने जमानत दी थी। इनमें से दो किसी अन्य मामले में में हिरासत में हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपियों ने एक मई, 2006 की शाम को उत्तरी दिल्ली की एक कॉलोनी में दवा खरीदने जा रही लड़की का अपहरण किया था। तीन आरोपी उसे सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत के एक कमरे में ले गए। वहां अन्य आरोपी पहुंचे और लड़की को जबरदस्ती नशीला पदार्थ का सेवन कराके गैंगरेप किया।

बाडमेर बून्द-बून्द सिचांई से किसान अधिक उत्पादन ले सकते है - मोरवाल


बाडमेर बून्द-बून्द सिचांई से किसान अधिक उत्पादन ले सकते है - मोरवाल

भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला में ग्राम किसान सभा आयोजित


बाडमेर 21 अप्रेल ( ) जिले में पानी की बचत के लिये किसानो को बून्द-बून्द सिचाई फसलो एंवम फलदार पौधो में साठ प्रतिशत से ज्यादा पानी की बचत होने के साथ कीट एंवम बीमारी कम लगने के साथ फसल का उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र.ग्राम पंचायत नवातला नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से भारत-पाक सीमा पर स्थित अटल सेवा केन्द्र नवातला में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत बुधवार को आयोजित ग्राम किसान सभा को सम्बोन्धित करते वैज्ञानिक बागवानी बुध्दाराम मोरवाल ने कही । उन्होने यह भी बताया कि बून्द-बून्द सिचांई पर राज्य सरकार द्वारा पेतालीस प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है ।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आजादी के बाद सबसे कम प्रीमीयम की होने के साथ इसको किसानो के हित के लिये काफी सरल बनायी है । जिससे फसल खराबे की स्थिति में उसका भुगतान पूर्व में होने वाले भुगतानो की अपेक्षा आसानी से होगा ।

उन्होने बाताया कि अपनी मिट्टी पानी की जांच अवश्य करावें ताकि मिट्टी में जो पोषक तत्वो की कमी है उनका समय रहते उपचार किया जा सके ओर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहें। लग सकते है उसका भी पता चलेगा

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के संरपच नारायण सिंह ने बताया कि पहले खेती को सबसे उतम बना जाता था । परन्तु अच्छी बारिश के अभाव में किसान लगातार अकाल की चपेट में आकर फसलो के बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान पा रहे है । ऐसे में सीमावर्ती किसानो के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संजीवनी की तरह साबित होगी ।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक सुनील राकेचा ने राज्य सरकार द्वारा किसानो के देय सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि प्रर्दशनी एंवम प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना की प्रचार सामग्री भी सीमावर्ती किसानो को प्रदान की ।फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंवम चलचित्र प्रर्दशन -भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला अटल सेवा केन्द्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंवम कृषि एंवमपशुपालन से सम्बन्धि अन्य योजनाओ की बडे पर्दे पर फिल्म प्रर्दशित की गयी वही फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान एंवम कृषि एंवम प्शुपालन से संबधित योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान की गयी । प्रर्दशनी को सैकडो ग्रामीणो ने देखा ओर उसका लाभ उठाया ।

बाड़मेरजटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह की तैयारीया जोर शोर पर



कल रात्री को भव्य रात्री जागरण का होगा आयोजन

बाड़मेरजटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह की तैयारीया जोर शोर पर

22 को बाड़मेर पधारेगे विकेश खोलिया ,वही विकेश खोलिया का गर्मजोशी से होगा स्वागत




बाड़मेर के जटियो का नया वास में नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है वही आज समारोह की लेकर पुरे नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर को रोशनियों से सजा दिया गया है वही रंग रोगन का कार्य भी सम्पन हो गया है आज नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के परिसर में कार्यकारणी की कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने को लेकर विचार विमर्श किया गया ,चर्चा में उद्धघाटन समारोह की रूप रेखा को लेकर हुई चर्चा ,वही कल रात्री को विशाल भव्य रात्री जागरण को लेकर संत रविदास मण्डल के अध्यक्ष श्यामलाल जी सुवासिया व संत रविदास मण्डल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था का लिया जायजा ,कल दिनाक 21 अप्रैल 2016 को जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रागण में रात्री जागरण संत रविदास सतसंग मंड़ल बाड़मेर के सानिध्य में आयोजित की जायेगी वही दिनाँक 22 अप्रेल 2016 को सुबह 9 बजे बाड़मेर के सर्किट हॉउस में जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह मुख्य अथिति के रूप में बाड़मेर पधार रहे विकेश खोलिया (उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान ,सरकार ),का जटिया समाज बाड़मेर बड़े हर्षोलास व गर्मजोशी से स्वागत अभिन्दन करेंगे वह वहां से सीधा आयोजन स्थल पर पहुंचकर जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर का विकेश खोलिया,(उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान ,सरकार ),डॉ प्रियंका चौधरी ,चेयरमेन यूआईटी बाड़मेर ,श्री सुधीर कुमार शर्मा ,जिला कलेक्ट्रर बाड़मेर ,श्री परीस देशमुख ,जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ,एंव सुश्री इन्दिरा खोरवाल ,सभापति नगर पालिका साँचोर के कर कमलो के दवरा किया जायेगा वह विशाल आमसभा का आयोजन कर समाज में विकास को लेकर बात की जायेगी ,वह पुरे जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह लेकर मंच संचालन व कार्यक्रम प्रभारी पर लक्षण जी बडेरा को नियुक्त किया गया ,रात्री जागरण ,मंच सजावट ,-जगदम्बा मंदिर समिति के कार्यकर्ताओ एंव कैलाश फुलवरिया ,उमाशंकर ओम जी जाटोल को नियुक्त किया गया पुरे कार्यकर्म को लेकर पत्रकारिता के माध्यम से प्रचार प्रसार को लेकर देवराज सुवासिया को मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया वह आज की चर्चा में जटिया समाज के कार्यकारणी सदस्यों ने मौजूद रह कर कार्यकर्म को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किये व जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोसाई ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया ,वही कल की जागरण को लेकर भव्य स्तर का मंच बनाया गया है

जालोर समाचार डायरी ,जालोर जिले से आज की ख़बरें

जालोर समाचार डायरी ,जालोर जिले से आज की ख़बरें 
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी मुस्तैद रहें- कलेक्टर
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुए मुस्तैद रहे तथा जन समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें ताकि कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो सकें।

जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार को कहा ग्रीष्मकाल में जिले में चिन्हित किए गये पेयजल से प्रभावित 138 ग्रामों व 437 ढाणियों में जल परिवहन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से अंजाम दें तथा इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि टंेकरों से जिन गांवों व ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है वहा पर वितरण व्यवस्थित रूप से होने के साथ ही उनका सत्यापन भी करवायें तथा जल परिवहन करने वाले ठेकेदारों के मोबाईल नम्बर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवायें ताकि आवश्यकता पडने पर वे भी सम्पर्क कर सकें। उन्होनें ग्रामों व उपखण्ड मुख्यालयों पर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए गठित की गई समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी धरना प्रदर्शन हो वहाॅ पर प्रथम प्राथमिकता से जल की उपलब्ब्धता सुनिश्चित करें तथा यह कोशिश रखें कि धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ही नही हों इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।

उन्होनें बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल को निर्देशित किया कि जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों को उनकी मांग के अनुसार प्राथमिकता से विधुतीकृत करें तथा स्त्रोंतों पर विधुत आपूर्ति बनायें रखें। उन्होनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल को कहा कि जिले में संभावित मौसमी बीमारियों पर रोक के लिए अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण रूप से पाबन्द करें तथा निःशुल्क दवाईयों आदि की आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाये रखें साथ ही जिले में स्थित निजी प्रयोगशालाओं से भी समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि वे नेशनल हाईवें के अधिकारियों से बातचीत कर जालोर के आरओबी को नवीन स्वीकृत एनएच की बनने वाली डीपीआर में इसे शामिल करवाने के प्रयास करे साथ ही जालोर के शिवाजी नगर से सूरजपोल तक के डिवाईडर कार्य में सकारात्मक सोच की भावना से नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्य करें।

उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्डवार कार्यक्रम बनाकर कार्य करें वही नगर परिषद के आस-पास खडें रहने वाले ठेले वालों को भी कचरा पात्रा रखने के लिए पाबन्द करें तथा पालना नही करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें नगरीय क्षेत्रा में हुए अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सूचना तन्त्रा को सुदृढ रखें। बैठक में शिक्षा, कृषि, पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, वन, आयुर्वेद, खान एवं जल संसाधन आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त राज सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद् सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुए जिसमें अर्जित किए गये कार्यो की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्यों का आंवटन होने तक गत वर्ष के लक्ष्यों को वर्तमान में आधार मानकर अभी से ही कार्य प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में जिले ने श्रैणी गणना के अधिकांश सूत्रों में ए श्रैणी प्राप्त की तथा इस वर्ष भी उससे बढ कर लक्ष्य हासिल करें। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपनी नर्सरियों में पौधों को तैयार करने का कार्य अभी से ही प्रारभ्भ कर देवे ताकि वर्षाकाल में उनका उपयोग हो सकें।

बैठक में उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रो की कार्यकत्र्ताओं एवं सहायिकाओं को पाबन्द करें कि वे मुख्यालयों पर ही रहे तथा आगामी अक्षय तृतीया पर पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रहें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जिला कलेक्टर ने किया एमजेएस कार्यो का औचक निरीक्षण, ग्रामीणजनों से हुए रूबरू
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों का अचानक निरीक्षण किया तथा मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो को देखने के साथ ही ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा उपस्थित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता मंगलवार को सर्वप्रथम मांडोली, सिकवाडा व कोट कास्ता ग्राम पहुचें जहां पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर किसान सभाओं का निरीक्षण किया तथा पेयजल व बिजली आदि के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से बातचीत की तत्पश्चात रानीवाडा पंचायत समिति के चाटवाडा ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित बावरला तालाब एवं फील्ड बंडिग कार्य को देखा तथा अभियन्ता दिलीप वर्मा को उक्त कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पमाणा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए ग्रामीणजनों से स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के भाग लेने का आहवान् किया वही ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा कृषक मदरूपराम के खेत पर करवाये गये फव्वारा पद्वति के कार्य को देखा तथा उससे बातचीत की ततपश्चात जिला कलेक्टर बिजरोल खेडा ग्राम पहुचें जहां पर अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणोंकी बैठक ली एवं बिजरोल खेडा में मामा नाडी पर जन सहयोग से करवाये जाने वाले कार्य का उद्घाटन किया इस दौरान बिजरोल के सरंपच की उपस्थिति में ग्रामीणजनों ने एक जेसीबी व तीन ट्रेक्टर उक्त कार्य में लगाये जाकर एक माह के भीतर उक्त कार्य को पूर्ण किए जाने की सहमति दी। जिला कलेक्टर द्वारा बिजरोल में मिट्ी के चेक डेम के कार्य को भी देखा तथा एमजेएस के तहत चलाये गये कार्यो की मौके पर उपस्थित कृषकों ने सराहना की।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा, सहायक अभियनतता लक्ष्मणसिंह सान्दू तथा सांचैर के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी साथ थें।

----000---

प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सूचियों का अनुमोदन होगा ग्राम सभाओं में
जालोर 20 अप्रेल - जिले में प्रधान मंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची का अनुमोदन 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किया जायेगा ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के केन्द्रीय केबिनेट द्वारा गत 23 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्राी आवास योजना का अनुमोदन कर सभी को आश्रय-2022 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि जिले में प्रधानमंत्राी आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों का चयन एसईसीसी-2011 के आधार पर वरियता सूची तैयार का ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से 24 अप्रेल को अनुमोदन किया जायेगा।

उन्होनें जिले के समस्त ग्रामों के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनुमोदित सूची का अवलोकन कर लेवे तथा यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेगें तथा उक्त आपत्तियों की सुनवाई 30 मई, 2016 तक ही की जायेगी।

----000---

दवे/201416

जैसलमेर ,जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए कार्ययेजना तैयार

जैसलमेर ,जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए कार्ययेजना तैयार


जैसलमेर , 20 अप्रेल। मरुस्लीय जैसलमेर जिले में संचालित किए ज रहे मुख्यमंत्री जल स्वावनम्बन अभियान के सफल आयोजन एवं बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण द्वार इस अभियान के तहत सप्ताह के लिए कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चारण द्वारा इस संबंध में तैयार की कार्ययोजना के अनुसार इस अभियान के सत्त माॅनेटरिंग एवं सफल संचालन के लिए विभिन्न गतिविधियों के सुचारु ढंग से सुसम्पादक के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों आदि को अलग कार्यो के लिए उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं।

उन्होंने बताया कि विगत 17 अप्रेल को अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों में समीक्षा बैठके आयोजित की गई थी जिनका उत्तरदायित्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संबंधित विकास अधिकरीगण के साथ ग्राम प्रभारियों को दिया गया था। इसी प्रकार 18 तथा 19 अप्रेल इस अभियान के तहत स्वीकृत हुए कार्यो के निरीक्षण करने का दायित्व भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संबंधित विकास अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रभारियों को सौंपा गया था।




इस बाबत तैयार की गई कार्य योजनानुसार 20 अप्रेल को ग्राम प्रभारियों द्वारा कार्यवार प्रगति की समीक्षा ,प्रत्येक कार्य को समयानुसार प्रारंभ करना सुनिष्चित करना तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जाने के लिए व्यूह रचना गतिविधियों का दायित्व भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सभी विकास अधिकारियों व ग्राम प्रभारियों का रहा।

इसी प्रकार 21 अप्रेल गुरुवार को इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चयनित ग्रामों में महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ युवाओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी क्रम में 22 अप्रेल शुक्रवार को इस अभियान को लेकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं की बैठक लेकर एवं दानदाताओं के सहयोग के लिए चर्चा तथा प्रषंसा-पत्र का वितरण करने के संबंध में आयोजनीय गतिविधियों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाडरषैड सैल कम डाटा सैण्टर जैसलमेर इसके लिए दायित्व सौंपा गया हैं।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण द्वारा जारी की गई कार्ययोजना के अनुसार 23 अप्रेल शनिवार को इस अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो पर श्रमदान का कार्यक्रम तथा पूर्ण कार्यो का लोकार्पण संबंधित गतिविधियाॅं होगी जिसका उत्तरदायित्व मुख्य कार्यकारी अधिकरी/सभी बीडीओ तथा ग्राम प्रभारी का रहेगा। इसके साथ ही आगामी 24 अप्रेल रविवार को जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन होगा जिसके लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी इसके सफल आयोजन से संबंधित दायित्व संभालेगें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों ,विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रभरियों को निर्देषित किया हैं कि वे अभियान से संबंधित सौंपे गये कार्यो को पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ सुसम्पादित करना सुनिष्चित करावें।

जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव



जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव


जैसलमेर ,20 अप्रेल। चाइल्ड लाईन जैसलमेर द्वारा स्ट्रीट टू स्कूल कैंपेन 2016 के अन्तर्गत गजरूप सागर भील बस्ती एवं हाउसिंग बोर्ड बस्ती में निवास कर रहे परिवारों के सर्वें के आधार पर इन बस्तियों में लगभग चालीस बच्चे षिक्षा से वंचित है। इनमें से अधिकांष बच्चे पाकिस्तानी शरणार्थी परिवारों से हैं।

समिति को प्राप्त सूचना के आधार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव ने वंचित बच्चों की सूची जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा0) को भेजते हुये लिखा है कि इन बच्चों का विद्यालयों में प्रवेष कर इन्हे षिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जावे। यदि तकनीकी कारण बाधक हो तो विभाग से इस सम्बन्ध में कवायद प्रारंभ करनी चाहिये।




--000---




जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 


जिला आयोजना समिति की बैठक 3 मई को

जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्तरपर गठित जिला आयोजन समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षतामें 3 मई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई हैं।
मुख्य आयोजन अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा ने बताय कि इस बैठक में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2016-17 के प्रस्तावों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।
--000--
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षत में गुरुवार ,21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक ने यह जानकारी दी।
---000---
विटामिन ए क 31 वां चरण अगामी 30 अप्रेल से 30 मई तक
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष में विटामिन ए का 31 वां चरण 30 अप्रेल से 30 मई तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बलिकाओं को जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विटमिन की खुराक पिलायी जाएगी।
बताया कि विटामिन ए आंखों की बीमारियों रंतौंधी ,अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवष्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि की बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। डाॅ. नायक के अनुसार विटामिन ए पांच साल से कम आयुके बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता हैं। इस चरण के दौरान संपूर्ण जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
---000---
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आगामी 28 अप्रेल गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/ जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन अगामी 28 अप्रेल गुरुवार को अपरान्ह 3 बज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें रखा गया हैं।
प्र्रभारी अधिकारी (राजस्व ) एडीएम जैसलमेर ने समस्त राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों/संबंध्ति तहसीलदारों को निर्देषित किया हैं कि वे पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि को बैठक के दौरान समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला गुरुवार को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
के संबंध में समीक्षात्मक बैठक लेगें ,संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक मेें
यथा समय उपस्थित होने के लिए दिए निर्देष


जैसलमेर , 20 अप्रेल। भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में संचालित किए जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति को लेकर जिले के प्रभारी सचिव एम.एस.काला की अध्यक्षता में 21 अपे्रल ,गुरुवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभगार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन रखा गया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्ण प्रगति के साथ नियत तिथि के यथा समय बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---

बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी



बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी
बाड़मेर, 20 अप्रेल। तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं, होलसेलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से 85 प्रतिशत सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित नहीं होने वाले तम्बाकू उत्पादों का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं वितरण करने पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम-2014 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह नियम पूरे देश मंे 1 अप्रेल 2016 से लागू हो गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिनियम की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संभागों में संभाग स्तरीय समितियां गठित कर अधिनियम की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिये हैं। राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. आदित्य आत्रेय ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 7 के अनुसार सभी तम्बाकू उत्पादों के 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। अधिनियम की उक्त धारा की अनुपालना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम 2014 की अधिसूचना 15 अक्टूबर 2014 को जारी की गयी। इसके तहत केवल वही तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, वितरण, उत्पादन या आयात किये जाने की अनुमति है जिन पर 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित की गयी है। इन नियमों के उल्लघंन पर 1 से 10 हजार रुपए का दंड अथवा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का कारावास या दोनों का प्रावधान किया गया है। अधिनियम अंतर्गत राजस्व, स्वास्थ्य,यातायात, बिक्रीकर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सर्च एवं सीजर की शक्तियां प्रदान की गई है।