जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्तरपर गठित जिला आयोजन समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षतामें 3 मई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई हैं।
मुख्य आयोजन अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा ने बताय कि इस बैठक में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2016-17 के प्रस्तावों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।
--000--
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षत में गुरुवार ,21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक ने यह जानकारी दी।
---000---
विटामिन ए क 31 वां चरण अगामी 30 अप्रेल से 30 मई तक
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष में विटामिन ए का 31 वां चरण 30 अप्रेल से 30 मई तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बलिकाओं को जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विटमिन की खुराक पिलायी जाएगी।
बताया कि विटामिन ए आंखों की बीमारियों रंतौंधी ,अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवष्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि की बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। डाॅ. नायक के अनुसार विटामिन ए पांच साल से कम आयुके बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता हैं। इस चरण के दौरान संपूर्ण जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
---000---
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आगामी 28 अप्रेल गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/ जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन अगामी 28 अप्रेल गुरुवार को अपरान्ह 3 बज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें रखा गया हैं।
प्र्रभारी अधिकारी (राजस्व ) एडीएम जैसलमेर ने समस्त राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों/संबंध्ति तहसीलदारों को निर्देषित किया हैं कि वे पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि को बैठक के दौरान समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला गुरुवार को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
के संबंध में समीक्षात्मक बैठक लेगें ,संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक मेें
यथा समय उपस्थित होने के लिए दिए निर्देष
जैसलमेर , 20 अप्रेल। भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में संचालित किए जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति को लेकर जिले के प्रभारी सचिव एम.एस.काला की अध्यक्षता में 21 अपे्रल ,गुरुवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभगार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन रखा गया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्ण प्रगति के साथ नियत तिथि के यथा समय बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें