गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर



झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर
झालावाड़
21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्कूली बच्चों का आव्हान किया है कि वे निरंतर गर्म होती जा रही धरती को जीव जगत के अनुकूल बनाये रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक बनें।


जिला कलक्टर आज रूपनगर पब्लिक स्कूल एवं गो-ग्रीन संस्था द्वारा धरती दिवस के उपलक्ष्य मंे संयुक्त रूप से निकाली गई धरती बचाओ रैली मंे स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रा अपर्णा शर्मा तथा अन्य बच्चों द्वारा पुराने कपड़ों के उपयोग से बनाये गये कलात्मक थैलों की भी प्रशंसा की। बच्चों द्वारा जिला कलक्टर को एक हरा पौधा भी भेंट किया गया। बच्चे पॉलीथीन का उपयोग रोकने, वृक्ष लगाने तथा धरती बचाने के संदेश लिखी तख्तियां हाथों मंे लिये हुए थे। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1970 से दुनिया के 193 देशों द्वारा प्रतिवर्ष 22 अप्रेल को धरती दिवस मनाया जाता है।

--00--

जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज

झालावाड़ 21 अप्रेल। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा और जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज शुक्रवार 22 अप्रेल को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालावाड़ जिले के कृषकों को जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों से जोड़ने तथा उनके लाभों से परिचित कराने हेतु एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार 22 अप्रेल को प्रातः 10 बजे खेल संकुल झालावाड़ आयोजित की जायेगी। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार इस कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल भी कार्यशाला मंे विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे सम्मिलित होंगे।

--00--

19 विवाहित जोड़ों को 15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीद दी

झालावाड़ 21 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन अनुदान योजना मंे राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 19 विवाहित जोड़ों को 15-15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीदें दी गई हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मनोज मीणा ने बताया कि जिन जोड़ों का गत सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे विवाह हुआ था उन 19 जोड़ों को 20 अप्रेल को बैंक रसीदें उपलब्ध करायी गई। 20 अप्रेल को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 25 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है इन्हें भी शीघ्र ही बैंक एफडीआर उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रति नवविवाहित जोड़े के लिए सम्मेलन आयोजक संस्था को 3 हजार रुपये भी दिये जाते हैं।

--00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें