बाड़मेर, आशा सहयोगिनी जुड़ी सीयूजी मोबाइल से***
बाड़मेर, 20 अप्रेल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में कार्यरत
आशा सहयोगिनियों को सीयूजी मोबाइल सिम कनेक्शन देकर सुदृढ़ किया जा रहा
हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने
बताया कि बाड़मेर जिले के आठ ब्लाॅकों में खण्ड बाड़मेर में 115, बालोतरा
में 199, बायतू में 186, चैहटन में 53,धोरीमन्ना 56, शिव में 82, सिणधरी
46, सिवाणा में 94, बाड़मेर शहर में 68, बालोतरा शहर में 44 आशा
सहयोगिनियों को मोबाइल सिम बुधवार से वितरित की गई। इसके अलावा जिला आशा
समन्वयक, ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी सुपरवाईजर को भी सीयूजी
मोबाइल सिम वितरित की गई।
सीएमएचओ ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ा
जा रहा है। आशा साॅफ्ट का प्रदेश में प्रयोग सफल रहा हैं एवं उनके
कार्र्याे के बदले दी जाने वाली मानदेय की भुगतान प्रक्रिया एवं उनकी
माॅनटरिंग में पारर्दशिता आई है। जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी ने
बताया कि जिले में सक्रिय इस मोबाइल सीयूजी नेटवर्क के लिये प्रति आशा को
100 रूपये प्रतिमाह का प्रीपेड रिचार्ज एनएचएम द्वारा वहन किया जायेगा।
सीयूजी नेटवर्क से जुड़कर जिले की आशा सहयोगिनी बाड़मेर जिले के अलावा
अन्य जिलों की आशाओं व संबंधित अधिकारियों से सीधे मोबाइल पर वार्तालाप
कर सकेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न
योजनाओं की जानकारी जिला एवं राज्य स्तर से आशाओं के मोबाइल पर जानकारी
सीधी दी जा सकेगी।
***ग्राम सभा में दी जायेगी भामाशाह बीमा योजना की जानकारी***
बाड़मेर। जिले में 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम
सभा में आशा सहयोगिनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
जनप्रतिनियों को देगी। सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम सभा में जनप्रतिनिधियों
के अलावा ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क उपचार तथा योजना
से संबद्व अस्पातलों के बारे में बताया जायेगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा
योजना के लाभार्थियों को अस्पताल में राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड लेकर
जाने के बारे में भी समझाइश की जायेगी। योजना की जानकारी के पम्पलेट भी
जनप्रतिनिधियों को वितरित किये जायेगे। इसके अलावा सरपंचों को बीएसबीवाई
के प्रदेश की ओर से जारी दिशा-निर्देश की बुकलेट भी सौंपी जायेगी।
-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें