जालोर समाचार डायरी ,जालोर जिले से आज की ख़बरें
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी मुस्तैद रहें- कलेक्टर
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुए मुस्तैद रहे तथा जन समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें ताकि कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो सकें।
जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार को कहा ग्रीष्मकाल में जिले में चिन्हित किए गये पेयजल से प्रभावित 138 ग्रामों व 437 ढाणियों में जल परिवहन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से अंजाम दें तथा इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि टंेकरों से जिन गांवों व ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है वहा पर वितरण व्यवस्थित रूप से होने के साथ ही उनका सत्यापन भी करवायें तथा जल परिवहन करने वाले ठेकेदारों के मोबाईल नम्बर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवायें ताकि आवश्यकता पडने पर वे भी सम्पर्क कर सकें। उन्होनें ग्रामों व उपखण्ड मुख्यालयों पर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए गठित की गई समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी धरना प्रदर्शन हो वहाॅ पर प्रथम प्राथमिकता से जल की उपलब्ब्धता सुनिश्चित करें तथा यह कोशिश रखें कि धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ही नही हों इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।
उन्होनें बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल को निर्देशित किया कि जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों को उनकी मांग के अनुसार प्राथमिकता से विधुतीकृत करें तथा स्त्रोंतों पर विधुत आपूर्ति बनायें रखें। उन्होनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल को कहा कि जिले में संभावित मौसमी बीमारियों पर रोक के लिए अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण रूप से पाबन्द करें तथा निःशुल्क दवाईयों आदि की आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाये रखें साथ ही जिले में स्थित निजी प्रयोगशालाओं से भी समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि वे नेशनल हाईवें के अधिकारियों से बातचीत कर जालोर के आरओबी को नवीन स्वीकृत एनएच की बनने वाली डीपीआर में इसे शामिल करवाने के प्रयास करे साथ ही जालोर के शिवाजी नगर से सूरजपोल तक के डिवाईडर कार्य में सकारात्मक सोच की भावना से नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्य करें।
उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्डवार कार्यक्रम बनाकर कार्य करें वही नगर परिषद के आस-पास खडें रहने वाले ठेले वालों को भी कचरा पात्रा रखने के लिए पाबन्द करें तथा पालना नही करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें नगरीय क्षेत्रा में हुए अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सूचना तन्त्रा को सुदृढ रखें। बैठक में शिक्षा, कृषि, पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, वन, आयुर्वेद, खान एवं जल संसाधन आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त राज सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद् सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुए जिसमें अर्जित किए गये कार्यो की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्यों का आंवटन होने तक गत वर्ष के लक्ष्यों को वर्तमान में आधार मानकर अभी से ही कार्य प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में जिले ने श्रैणी गणना के अधिकांश सूत्रों में ए श्रैणी प्राप्त की तथा इस वर्ष भी उससे बढ कर लक्ष्य हासिल करें। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपनी नर्सरियों में पौधों को तैयार करने का कार्य अभी से ही प्रारभ्भ कर देवे ताकि वर्षाकाल में उनका उपयोग हो सकें।
बैठक में उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रो की कार्यकत्र्ताओं एवं सहायिकाओं को पाबन्द करें कि वे मुख्यालयों पर ही रहे तथा आगामी अक्षय तृतीया पर पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रहें।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला कलेक्टर ने किया एमजेएस कार्यो का औचक निरीक्षण, ग्रामीणजनों से हुए रूबरू
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों का अचानक निरीक्षण किया तथा मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो को देखने के साथ ही ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा उपस्थित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता मंगलवार को सर्वप्रथम मांडोली, सिकवाडा व कोट कास्ता ग्राम पहुचें जहां पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर किसान सभाओं का निरीक्षण किया तथा पेयजल व बिजली आदि के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से बातचीत की तत्पश्चात रानीवाडा पंचायत समिति के चाटवाडा ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित बावरला तालाब एवं फील्ड बंडिग कार्य को देखा तथा अभियन्ता दिलीप वर्मा को उक्त कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पमाणा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए ग्रामीणजनों से स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के भाग लेने का आहवान् किया वही ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा कृषक मदरूपराम के खेत पर करवाये गये फव्वारा पद्वति के कार्य को देखा तथा उससे बातचीत की ततपश्चात जिला कलेक्टर बिजरोल खेडा ग्राम पहुचें जहां पर अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणोंकी बैठक ली एवं बिजरोल खेडा में मामा नाडी पर जन सहयोग से करवाये जाने वाले कार्य का उद्घाटन किया इस दौरान बिजरोल के सरंपच की उपस्थिति में ग्रामीणजनों ने एक जेसीबी व तीन ट्रेक्टर उक्त कार्य में लगाये जाकर एक माह के भीतर उक्त कार्य को पूर्ण किए जाने की सहमति दी। जिला कलेक्टर द्वारा बिजरोल में मिट्ी के चेक डेम के कार्य को भी देखा तथा एमजेएस के तहत चलाये गये कार्यो की मौके पर उपस्थित कृषकों ने सराहना की।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा, सहायक अभियनतता लक्ष्मणसिंह सान्दू तथा सांचैर के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी साथ थें।
----000---
प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सूचियों का अनुमोदन होगा ग्राम सभाओं में
जालोर 20 अप्रेल - जिले में प्रधान मंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची का अनुमोदन 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किया जायेगा ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के केन्द्रीय केबिनेट द्वारा गत 23 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्राी आवास योजना का अनुमोदन कर सभी को आश्रय-2022 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि जिले में प्रधानमंत्राी आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों का चयन एसईसीसी-2011 के आधार पर वरियता सूची तैयार का ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से 24 अप्रेल को अनुमोदन किया जायेगा।
उन्होनें जिले के समस्त ग्रामों के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनुमोदित सूची का अवलोकन कर लेवे तथा यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेगें तथा उक्त आपत्तियों की सुनवाई 30 मई, 2016 तक ही की जायेगी।
----000---
दवे/201416
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी मुस्तैद रहें- कलेक्टर
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुए मुस्तैद रहे तथा जन समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें ताकि कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो सकें।
जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार को कहा ग्रीष्मकाल में जिले में चिन्हित किए गये पेयजल से प्रभावित 138 ग्रामों व 437 ढाणियों में जल परिवहन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से अंजाम दें तथा इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि टंेकरों से जिन गांवों व ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है वहा पर वितरण व्यवस्थित रूप से होने के साथ ही उनका सत्यापन भी करवायें तथा जल परिवहन करने वाले ठेकेदारों के मोबाईल नम्बर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवायें ताकि आवश्यकता पडने पर वे भी सम्पर्क कर सकें। उन्होनें ग्रामों व उपखण्ड मुख्यालयों पर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए गठित की गई समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी धरना प्रदर्शन हो वहाॅ पर प्रथम प्राथमिकता से जल की उपलब्ब्धता सुनिश्चित करें तथा यह कोशिश रखें कि धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ही नही हों इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।
उन्होनें बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल को निर्देशित किया कि जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों को उनकी मांग के अनुसार प्राथमिकता से विधुतीकृत करें तथा स्त्रोंतों पर विधुत आपूर्ति बनायें रखें। उन्होनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल को कहा कि जिले में संभावित मौसमी बीमारियों पर रोक के लिए अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण रूप से पाबन्द करें तथा निःशुल्क दवाईयों आदि की आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाये रखें साथ ही जिले में स्थित निजी प्रयोगशालाओं से भी समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि वे नेशनल हाईवें के अधिकारियों से बातचीत कर जालोर के आरओबी को नवीन स्वीकृत एनएच की बनने वाली डीपीआर में इसे शामिल करवाने के प्रयास करे साथ ही जालोर के शिवाजी नगर से सूरजपोल तक के डिवाईडर कार्य में सकारात्मक सोच की भावना से नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्य करें।
उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्डवार कार्यक्रम बनाकर कार्य करें वही नगर परिषद के आस-पास खडें रहने वाले ठेले वालों को भी कचरा पात्रा रखने के लिए पाबन्द करें तथा पालना नही करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें नगरीय क्षेत्रा में हुए अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सूचना तन्त्रा को सुदृढ रखें। बैठक में शिक्षा, कृषि, पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, वन, आयुर्वेद, खान एवं जल संसाधन आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त राज सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद् सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुए जिसमें अर्जित किए गये कार्यो की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्यों का आंवटन होने तक गत वर्ष के लक्ष्यों को वर्तमान में आधार मानकर अभी से ही कार्य प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में जिले ने श्रैणी गणना के अधिकांश सूत्रों में ए श्रैणी प्राप्त की तथा इस वर्ष भी उससे बढ कर लक्ष्य हासिल करें। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपनी नर्सरियों में पौधों को तैयार करने का कार्य अभी से ही प्रारभ्भ कर देवे ताकि वर्षाकाल में उनका उपयोग हो सकें।
बैठक में उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रो की कार्यकत्र्ताओं एवं सहायिकाओं को पाबन्द करें कि वे मुख्यालयों पर ही रहे तथा आगामी अक्षय तृतीया पर पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रहें।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला कलेक्टर ने किया एमजेएस कार्यो का औचक निरीक्षण, ग्रामीणजनों से हुए रूबरू
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों का अचानक निरीक्षण किया तथा मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो को देखने के साथ ही ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा उपस्थित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता मंगलवार को सर्वप्रथम मांडोली, सिकवाडा व कोट कास्ता ग्राम पहुचें जहां पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर किसान सभाओं का निरीक्षण किया तथा पेयजल व बिजली आदि के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से बातचीत की तत्पश्चात रानीवाडा पंचायत समिति के चाटवाडा ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित बावरला तालाब एवं फील्ड बंडिग कार्य को देखा तथा अभियन्ता दिलीप वर्मा को उक्त कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पमाणा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए ग्रामीणजनों से स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के भाग लेने का आहवान् किया वही ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा कृषक मदरूपराम के खेत पर करवाये गये फव्वारा पद्वति के कार्य को देखा तथा उससे बातचीत की ततपश्चात जिला कलेक्टर बिजरोल खेडा ग्राम पहुचें जहां पर अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणोंकी बैठक ली एवं बिजरोल खेडा में मामा नाडी पर जन सहयोग से करवाये जाने वाले कार्य का उद्घाटन किया इस दौरान बिजरोल के सरंपच की उपस्थिति में ग्रामीणजनों ने एक जेसीबी व तीन ट्रेक्टर उक्त कार्य में लगाये जाकर एक माह के भीतर उक्त कार्य को पूर्ण किए जाने की सहमति दी। जिला कलेक्टर द्वारा बिजरोल में मिट्ी के चेक डेम के कार्य को भी देखा तथा एमजेएस के तहत चलाये गये कार्यो की मौके पर उपस्थित कृषकों ने सराहना की।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा, सहायक अभियनतता लक्ष्मणसिंह सान्दू तथा सांचैर के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी साथ थें।
----000---
प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सूचियों का अनुमोदन होगा ग्राम सभाओं में
जालोर 20 अप्रेल - जिले में प्रधान मंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची का अनुमोदन 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किया जायेगा ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के केन्द्रीय केबिनेट द्वारा गत 23 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्राी आवास योजना का अनुमोदन कर सभी को आश्रय-2022 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि जिले में प्रधानमंत्राी आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों का चयन एसईसीसी-2011 के आधार पर वरियता सूची तैयार का ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से 24 अप्रेल को अनुमोदन किया जायेगा।
उन्होनें जिले के समस्त ग्रामों के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनुमोदित सूची का अवलोकन कर लेवे तथा यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेगें तथा उक्त आपत्तियों की सुनवाई 30 मई, 2016 तक ही की जायेगी।
----000---
दवे/201416
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें