बाडमेर बून्द-बून्द सिचांई से किसान अधिक उत्पादन ले सकते है - मोरवाल
भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला में ग्राम किसान सभा आयोजित
बाडमेर 21 अप्रेल ( ) जिले में पानी की बचत के लिये किसानो को बून्द-बून्द सिचाई फसलो एंवम फलदार पौधो में साठ प्रतिशत से ज्यादा पानी की बचत होने के साथ कीट एंवम बीमारी कम लगने के साथ फसल का उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है ।
ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र.ग्राम पंचायत नवातला नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से भारत-पाक सीमा पर स्थित अटल सेवा केन्द्र नवातला में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत बुधवार को आयोजित ग्राम किसान सभा को सम्बोन्धित करते वैज्ञानिक बागवानी बुध्दाराम मोरवाल ने कही । उन्होने यह भी बताया कि बून्द-बून्द सिचांई पर राज्य सरकार द्वारा पेतालीस प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है ।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आजादी के बाद सबसे कम प्रीमीयम की होने के साथ इसको किसानो के हित के लिये काफी सरल बनायी है । जिससे फसल खराबे की स्थिति में उसका भुगतान पूर्व में होने वाले भुगतानो की अपेक्षा आसानी से होगा ।
उन्होने बाताया कि अपनी मिट्टी पानी की जांच अवश्य करावें ताकि मिट्टी में जो पोषक तत्वो की कमी है उनका समय रहते उपचार किया जा सके ओर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहें। लग सकते है उसका भी पता चलेगा
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के संरपच नारायण सिंह ने बताया कि पहले खेती को सबसे उतम बना जाता था । परन्तु अच्छी बारिश के अभाव में किसान लगातार अकाल की चपेट में आकर फसलो के बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान पा रहे है । ऐसे में सीमावर्ती किसानो के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संजीवनी की तरह साबित होगी ।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक सुनील राकेचा ने राज्य सरकार द्वारा किसानो के देय सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि प्रर्दशनी एंवम प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना की प्रचार सामग्री भी सीमावर्ती किसानो को प्रदान की ।फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंवम चलचित्र प्रर्दशन -भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला अटल सेवा केन्द्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंवम कृषि एंवमपशुपालन से सम्बन्धि अन्य योजनाओ की बडे पर्दे पर फिल्म प्रर्दशित की गयी वही फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान एंवम कृषि एंवम प्शुपालन से संबधित योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान की गयी । प्रर्दशनी को सैकडो ग्रामीणो ने देखा ओर उसका लाभ उठाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें