राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश
पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर करीब 180 बंकर बनाए हैं। इतना ही नहीं वह 100 और बनाने की तैयारी में है। साथ ही इन इलाकों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एम्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। ये बंकर युद्ध के मकसद से बनाए जाते हैं। बॉर्डर एरिया पर बने ये बंकर पक्के हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है। ये बंकर जैसलमेर,बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर के करीब डेढ़ किलोमीटर इलाके में बनाए गए हैं। शनिवार को बीएसएफ डीजी केके शर्मा पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर का दौरा करेंगे।
चीन के सैनिक भी दे रहे साथ
इस सीमा पर बड़ी संख्या में चीन के सैनिक भी मौजूद हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन इलाकों में सैटेलाइट फोन्स सिग्नल भी मिले हैं। इससे पता चला है कि यह सिग्नल चीनी कंपनियों के हैं। और उनकी सुरक्षा के लिए भारी तादाद में चीनी सैनिक भी हैं।
सरकार को भेजी रिपोर्ट
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा के पास कंस्ट्रक्शन पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर कड़ा एतराज जताया था। सीमा पर हो रहे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें