बाड़मेर 1800 180 6127 पर मिलेगी विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी
बाड़मेर, 21 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की जानकारी के लिए अब टोल फ्री नंबरों को राजस्थान संपर्क में विलय कर नए नंबर 1800 180 6127 जारी किए गए हैं। इस पर विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी मिल सकेगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग 1 अप्रैल से सभी राज्यों में टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 जारी किए हैं। इस नंबर पर श्रमिक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कॉल कर मनरेगा के तहत रोजगार, पंजीयन सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस टोल फ्री नंबर पर कई विभागों की जानकारी मिल सकेगी। इनमें से मुख्य रूप से स्वायत्त शासन, पशुपालन विभाग, राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन विभाग, मनरेगा की जानकारी शामिल है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में भामाशाह स्वास्थ्य योजना, राजनेट, भामाशाह योजना, नागरिक सेवा केंद्र आदि की जानकारी ग्रामीण ले सकेंगे। विभाग की ओर से महात्मा नरेगा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कोई भी मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारी अपनी रोजगार की मांग दर्ज करवा सकता है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आने वाले श्रमिकों को कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद सभी विकल्पों को सुनकर 4 नंबर दबाने होंगे। इसके बाद फिर 4 नंबर दबाने होंगे। इस पर श्रमिक सीधे े ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर का उपयोग वे ही श्रमिक कर पाएंगे जो मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारक होंगे। ग्राहक सेवा अधिकारी की ओर से संबंधित श्रमिक से जॉब कार्ड नंबर और उससे संबंधित जानकारी भी मांगी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें