रविवार, 31 जनवरी 2016

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप



झुंझुनूं। हवस ने एक बार फिर रिश्तों को ना केवल ताक पर रखा बल्कि शर्मशार कर दिया है। एक लड़की के बुआ के लड़के ने ही अपनी ममेरी बहन को हवस का ना केवल शिकार बना लिया। बल्कि दो साल तक उसके साथ रेप भी करता रहा। मामला झुंझुनूं कोतवाली का है लेकिन उदयपुरवाटी और गुढ़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ हैं।

cousin-brother-raped-his-cousin-sister-in-jhunjhunu-30145

उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा निवासी एक 19 वर्षीया युवती झुंझुनूं के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। दो साल पहले उसे होस्टल में भर्ती कराने के लिए उसकी बुआ का लड़का धमोरा निवासी सुभाष उसे झुंझुनूं लेकर आया। उसी दिन उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले ब्लात्कार किया और फिर अश्लील क्लिपिंग बना ली। इसके बाद अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दो साल से देह शोषण करता रहा। अब जब लड़की के रिश्ते की बात होने लगी तो बात सामने आई।



पीड़िता के पिता विदेश में रहते है ऐसे में घर की सार संभाल का जिम्मा भी एक बेटे की तरह आरोपी के पास ही था। जिम्मे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होस्टल में संरक्षक के रूप में आरोपी युवक का ही नाम लिखा है। लेकिन परिवार वालों जब आरोपी युवक की हकीकत पता लगी तो होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का भी मेडिकल करा दिया गया हैं।

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!



दौसा। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने आज दौसा मे हाईवे पर रोडवेज की जांच कर परिचालक को खरी खोटी सुनाई। जयपुर-आगरा मार्ग पर दौसा से गुजरने वाली ज्यादातर रोडवेज बस बिना दौसा बस डिपो मे जाए बाईपास होकर निकल जाती है। बस के बाहर से निकल जाने के चलते दौसा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन मंत्री यूनुस खान आज जयपुर से मण्डावर एक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे तभी दौसा मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की शिकायत पर रोडवेज की जांच की।

transport-minister-of-rajasthan-quick-action-on-roadways-buses-30616

दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर मण्डावर जा रहे यूनुस खान का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। पत्रकारो ने जब रोडवेज बसों के बाईपास से गुज़र जाने की शिकायत की तो उसी समय गुजर रही भरतपुर डिपो की बस को मंत्री महोदय ने रूकवा लिया। मंत्री ने बाईपास गुजर रहे परिचालक को डपटते हुए उसे नियमो के तहत दौसा डिपो होकर गुजरने के निर्देश दिए। बस के चालक मंत्री के निर्देश पर बस को घुमाकर शहर के अन्दर बस डिपो ले गए।

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे



जयपुर। राजधानी की मुरलीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के तीन गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आनंदपाल सिंह के बेहद करीबी है और उसके व्यवसायों में पार्टनर है।

3-henchmen-from-anandpal-gang-arrested-by-jaipur-police-30516

गिरफ्तार आरोपियों में आनंदपाल सिंह का व्यवसायिक पार्टनर अनुराग चौधरी, सोनू पावटा और उनका सहयोगी जितेंद्र मंडल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से तीन हाई क्वालिटी की रायफल, एक देशी कट्टा और करीब 150 जिंदा कारतूस बरामद किए है। अनुराग चौधरी फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का बेहद करीबी बताया जा रहा है। वह आनंदपाल की सभी व्यवसायिक और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।



मुरलीपुरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले शेखावत कॉलोनी में दबिश दे सोनू पावटा का सामान बरामद किया था। सोनू पावटा को नागौर से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ में अनुराग चौधरी का नाम सामने आया। अनुराग चौधरी प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था और जयपुर में रह आनंदपाल का प्रॉपर्टी व्यवसाय संभालता था। ज़मीनो की खरीद फरोख्त से लेकर कब्ज़ा खाली कराने का काम किया करता था। अनुराग मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो कई सालो से आनंदपाल गिरोह के लिए काम करता था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से सोनू पावटा को दो दिन का रिमांड मिला है और अनुराग को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है और जीतेन्द्र मॉडल को जेल भेज दिया गया है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है।

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान


सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर जिला मुख्यालय के आबादी वाले सीमेंट फैक्ट्री इलाके के जी जी क्वॉर्टर क्षैत्र में पैंथर ने देर रात एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा घटना के बाद से इलाके में दहषत का माहौल है।

old-aged-woman-died-after-panther-attack-30116

पैंथर के हमले में करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला नारायणी देवी की मौत को लेकर स्थनीय लोगों का कहना है की देर रात महिला शौच के लिये अपने घर से बहार निकली थी तभी घर की छत पर घात लगाकर बैठे पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया जिससें महिला की मौके पर ही मौत हो गई पैंथर ने महिला के सिर सहित मुंह को बुरी तरह से नोच दिया घटना की सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।



स्थनीय लोगों की माने तो पिछले दो महिनों से सीमेंट फैक्ट्री इलाके में पैंथर का मूवमेंट है और पहले भी पैंथर इलाके में कई बार पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है मगर स्थनीय लोगों द्वारा कई बार वन विभाग को सुचित करनें के बाद भी वनाधिकारीयों द्वारा इलाके के लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नही उठाया गया और वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आज एक महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा स्थनीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक महिला को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।



इधर वन विभाग ने कहा पैंथर ने नहीं बल्कि हायना ने ली महिला की जान

पैंथर के हमले में महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ओर मौके पर मौजुद स्थनीय लोगों के बीच तीखी नौंक झोंक हुई और लोगों ने महिला का शव नही उठाने दिया इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग के आला अधिकारीयों द्वारा मृतक महिला को उचित मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन देने व स्थनीय लोगों से समझाईश के बाद ही लोगों ने मौके से महिला का शव उठाने दिया मानटाउन थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने मृतक महिला का शव सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा वहीं महिला की मौत के बाद भी वन विभाग के अधिकारीयों ने घटना से कोई सबक नही लिया और महिला की मौत पैंथर के बजाये हायना के हमले में होना बताया जा रहा है जबकी स्थनीय लोगों द्वारा रात को ही इलाके में पैंथर देखा गया था स्थनीय पार्षद सहित लोगों का कहना है की सीमेंट फैक्ट्री इलाके में हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा है कई बार नगर परिषद को शिकायत करनें के बाद भी इलाके में प्रयाप्त लाईट को व्यवस्था नही है वही इलाके में चारों ओर झाड़़ डिकट उगे हुए है जिससे आए दिन इलाके में जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है।



सवाई माधोपुर में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है और विभागीय उदासिनता का खामिंयांजा लोगों को कई बार अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है मगर उसके बावजूद वन विभाग आऐ दिन घटने वाली इस तरह की किसी भी घटना से कोई सबक नही लेता जिसे लेकर स्थनीय लोगों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

बाड़मेर। चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत


बाड़मेर। चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत

बाड़मेर। कृषि उपज मण्डी समिति बाड़मेर में कार्यरत निम्बाराम चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत हुए। चौधरी ने अपनी 41 वर्ष 4 माह की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण की। कृषि उपज मण्डी समिति में शुक्रवार को चौधरी का सेवानिवृत समारोह आयोजित किया गया।मण्डी समिति द्वारा निम्बाराम का माला व साफा पहनाकर समिति से विदा किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मण्डी समिति सचिव जबरसिंह, सहायक सचिव पदमाराम, रूगाराम चैधरी, पूर्व सहायक सचिव कोसलाराम, कृषि मण्डी अध्यक्ष नेनू देवी, अनाज मण्डी अध्यक्ष वीरचंद वडेरा, फल मण्डी अध्यक्ष अध्यक्ष जीवतमल, अमराराम एवं कृषि मण्डी समिति के स्टाफ व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर रूप से हुई घायल ,उपचार जारी

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर रूप से हुई घायल ,उपचार जारी  

बाड़मेर। बाड़मेर से प्रातः7:30 बजे मुनाबाव जाने वाली साधारण गाड़ी के जसाई से आगे परो गांव की सरहद में एक महिला के अचानक आगे आ जाने से महिला के दोनों पैर चकनाचूर हो गए और गंभीर घायल हो गई।
घटना के बाद ट्रेन को रोककर महिला को उसी ट्रेन से भाचभर लाया गया जहाँ से 108 एम्बुलेंस गागरिया के ईएमटी रहीम खान और पायलट करीम खान ने घायल मेवु देवी पुत्री खुमानसिंह जाती-राजपुत उम्र-22 वर्ष निवासी-परो को बेहोशी की हालात में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया गया। महिला का एक पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की घर से किसी बात पर नोकझोक के बाद नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकली थी।
IMG-20160130-WA0004.jpg दिखाया जा रहा है

बाड़मेर । सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर । सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर । जिले में राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सयुक्त तत्वाधान मे रेगुलर स्किल टेनिग प्रोग्राम कौशल योजना के अन्र्तगत गरीब युवक/युवतियों को आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम के लिए बाडमेर क्षैत्र के गरीब युवाओं एवं युवतीयों के लिए सिलाई ब्युटी पार्लर मोबाईल रिपेरिग कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये गये है।आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी धन निरकार भवन के पास स्पेस शिक्षण समिति कौशल केन्द्र मे अपने पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे। प्रत्येक बैच मे 30 अभ्यर्थी लिए जायेगे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 5वी पास रखी गई है।प्रशिक्षण पूर्णयता निशुल्क है।

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने लिया संकल्प

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने  लिया संकल्प


बायतु। क्षेत्र में सिवाना से व्यसन विराम पूर्ण प्रयास क्षत्रिय समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नशामुक्ति रथ गांव गांव घूमते हुए चाबा, खोखसर, सिमरखिया, खारड़ा होते हुए नशामुक्ति रथ परेऊ गांव पहुंचा तो ग्रामिणों की भारी भिड़ जमा हो गई | वहीं नशा मुक्ति रेली के संयोजक पुंजराज सिंह केतु का जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ,परेऊ के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा, राजपूत युवा शक्ति गिड़ा के सदस्य कान सिंह भाटी परेऊ सहित ग्रामीणों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया तथा सभी से रैली में चलने का अनुरोध किया |

बालोतरा । पचपदरा मंडापुरा से हटाए अवैध अतिक्रमण

बालोतरा । पचपदरा मंडापुरा से हटाए अवैध अतिक्रमण


बालोतरा । क्षेत्र के पचपदरा,मंडापुरा में हाइवे के आस पास गांव से निकलने वाली रोड पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाकर साफ सफाई करवाई गई । जिससे जनता और वाहन चालको ने राहत की साँस महशुश की अब यदि रोड के दोनों और लगे अस्थाई अतिक्रमण पर भी पूरी तरह से लगाम कसी जाये तो हाइवे अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा ।पचपदरा सरपंच व मण्ड़ापुरा सरपचं समाजसेवी ड़ालाराम प्रजापत घनश्यामसिह खारवाल विवेक श्री वास्तव ईश्वर खारवाल आदी ईट ठेकेदार मानाराम प्रजापत से अतिक्रमण हटाने की चर्चा करते हुए ।


समदड़ी । युवती ने घर के पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

समदड़ी । युवती ने घर के पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी

समदड़ी । पुलिस जानकारी के मुताबिक़ सुचना मिली की एक किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली जिस पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर फंदे से झूल रहे शव को उतारकर शव को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में पास्टमोर्टम के बाद परिवार वालो को सुपर्द कर दिया।


26 जनवरी का प्रोग्राम खत्म होने के बाद हुई थी किशोरी के साथ छेड़छाड़ ।

किशोरी के पिता ने समदड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की 26 जनवरी के प्रोग्राम पूरा होने के बाद मेरी बच्ची घर आ रही थी तभी समदड़ी स्टेशन पर रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जबदस्ती करने की कोशिश की जिसपर किशोरी के चिल्लाने पर युवक वहा से भाग निकला । इसके बाद किशोरी ने घर पर जाकर परिवार वालो को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वालो ने घटना की जानकारी सरपंच को दी इसके बाद परिवार वाले और स्टेशन सरपंच ने लड़के के घर पर जाकर उसके परिवार वालो को इसकी पूरी जानकारी बताई उस समय लड़का घर पर नही था। लड़के के घर वालो ने भी किशोरी के पिता को पूरा भरोसा दिलाया अगर उनके बच्चे ने ऐसी हरकत की हैं तो उसको उसकी सजा मिलनी चाहिए और हम आपने साथ हैं हालाकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी

समदड़ी । कस्बे में ग्रामीणों की शिकायत पर आज शनिवार को समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने करवाई करते हुए। कई दुकानों से करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त करके लूणी नदी में जलाकर जलाकर नष्ट करवाया गया ।

व्यापारियों में मचा हड़कंपशनिवार को समदड़ी कस्बे में प्रशासन के द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही को देखकर दुकानदारो सहित हाथ ठेले वालो में अफरा तफरी का माहोल बन गया।

कस्बे में खुलेआम उपयोग होता हैं प्लास्टिकलम्बे समय से समदड़ी गाँव के अंदर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं जिससे आवारा पशुओं की आए दिन मौत हो रही हैं । जबकि सरकार की और से प्लास्टिक पर पूर्णत्या से रोक लगा रखी हैं । हालत यह हैं की सब्जी मण्डी पर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं ।

प्लास्टिक बन रहा हैं पशुओं की मौत और मण्डी के पीछे की तरफ सड़ी गली सब्जियों को थैलियो में डालकर खाली पड़ी जमीन के अंदर डाल दिया जाता हैं जिससे वहा पर आवारा पशुओ का जमावड़ा लगा रहता हैं और वो पशु जब इन प्लास्टिक की थैलियो को खाते हैं तो उनकी हर रोज एक ना एक की मौत हो जाती हैं।



कब तक चलेगी यह कार्यवाहीकस्बे में प्रशासन की और से यह कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात तो हो रही हैं । मगर देखने वाली बात ये होगी की ये कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती हैं और कितने दिन चलेगी ।

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। चौहटन से वाया बाड़मेर होकर जोधपुर के लिए गुरुवार शाम रोडवेज की अनुबंधित बस रवाना हुई। अभी बस चौहटन से बाहर निकली ही थी कि यात्रियों को लगा कि बस झूलती हुई चल रही है पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत है। चौहटन-बाड़मेर के बीच यात्रियों ने चालक और परिचालक को कई बार बस रोकने का कहा, लेकिन यात्रियों की एक नहीं सुनी। चालक तेज रफ्तार बस को चलाता रहा। कई बार लगा कि बस अब पलटी और अब पलटी।

बाड़मेर के निकट बस के पहुंचते ही एक यात्री ने इसकी सूचना तत्काल रोडवेज प्रबंधन को दी। यात्रियों ने शहर के निकट कुशल वाटिक के पास बस को रुकवा दिया। चालक के साथ झड़प भी हुई। शराब के नशे में धुत चालक ने यहां भी यात्रियों की एक नहीं सुनी। वह बस को चलाकर बाड़मेर ले जाने के लिए अड़ा रहा।


इस दौरान यात्रियों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी,ने चालक के साथ धक्का मुक्की की और बस को आगे बढऩे से रोक दिया। इस दौरान रोडवेज डिपो से एक अन्य चालक को लेकर स्टाफ पहुंचा। शराबी चालक यहां भी नहीं माना। वह बस चलाने के लिए अड़ा रहा, लेकिन आखिरकार यात्रियों की कड़ाई के बाद डिपो से आए चालक ने स्टेरिंग संभाला और यात्रियों को शहर में छोड़ा।

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़


जालोर। कस्बे के शुक्रवार को पुलिस थाना रामसीन में सीएलजी बैठक एसपी श्वेता धनखढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम एसपी द्वारा गार्ड आॅफ आनर की सलामी ली गई। उसके बाद गार्डो की परेड करवाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा साफा व साॅल ओढ़ाकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। सीएलजी की बैठक को संबांधित करते हुए एसपी श्वेता धनखढ़ ने ग्रामीणों व सीएलजी सदस्यों को कहा कि अपने स्वयं कि सावधानी रखने के लिए किसी के बहकावे में नही आए। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधानी बरतनी चाहिए जिससें किसी प्रकार कि अपने साथ ठगी न हो। साथ ही किसी के लालच में भी न आए।

हेलमेट पहनकर सीएलजी बैठक में आने वाले सदस्यों व ग्रामीणों को धन्यवाद देकर ड्राईविंग करते हमेषा हेलमेट पहनने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री द्वारा सीपीओटी योजना कि शुरूआत की है। साथ गावों में क्राइम व चोरी की वारदात को रोकने में सीएलसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि सीएलजी सदस्य गावों की जोडने की कड़ी है। साथ ही स्वीकृत नफरी बढ़ाने की नसीहत दी। उसके बाद आपेष्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल ने बस स्टेण्ड के ट्राफिक को कम करने के लिए एक लगातार मौके पर काॅस्टेबल लगाने की बात कही।

भारताराम धानसा ने मोदरा चैकी को थाना बनाने के हिलए कहा गया। शंकरसिंह राठौड़ ने रात्रि गस्त बढ़ाने की बात एसपी के सामने रखी। इस अवसर पर डीप्टी धीमाराम विष्नोई, एडीसनल एसपी रामेष्वरलाल, थानाधिकारी रामसीन गुमानाराम चैधरी, लुणसिंह, मीठाराम चैहान, तेजाराम, फगलुराम विष्नोई, काॅस्टेबल दोलाराम भाद्राजुन, धरमाराम, मगनलाल नामा, आषुराम सरपंच भीमपुरा, सरपंच रामसीन जोगेस कुमार मीणा, सरपंच सोमता पारूलदेवी मेघवाल, अंजु भट्ट माण्डोली, डायालाल लुहार माण्डोली, दुदाराम चैघरी सीकवाड़ा, दलाराम मेघवाल, लकमीचंद जैन, गणेषाराम सुथार माण्डोली, अब्बु खान सोमता, श्यामलाल अग्रवाल तातोल, जोताराम चैधरी, मोटाराम, भंवरसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


दिया एसपी को ज्ञापन सीएलजी बैठक के दौरान रामसीन सरपंच एसपी श्वकता धनखढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रात्रि को किसी मोबाईल से फोन पर पत्रकार बताकर विज्ञापन का भूगतान देने को कहा और जब मेने इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उसने मेरे साथ गाल-गलौच करते हुए जान माल की धमकी दी। जिस पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाही करने की बात कही। इसके बाद थाने का निरिक्षण किया गया निरिक्षण में पुरूष-महला बंदीग्रह, अनुसंधान कक्ष, मालखना, कम्प्युटर कक्ष के साथ थाने में रिकार्ड व रोजमरा के कागजों को देखा गया।

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत


जालोर। पुलिस थाना के रंगाला- सोबड़ावास मार्ग पर एक पिकअप ट्रोला वाहन व मोटर साईकिल की आमने सामने हुई टक्कर मे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रोला वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है। जबकि दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए परिजनो को सौप दिया गया है। वाहन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाष की जा रही है।
accident के लिए चित्र परिणाम


हेडकाॅस्टेबल देवाराम जाट ने बताया कि रंगाला सोबड़ावास मार्ग पर शुक्रवार शाम चार बजे रंगाला निवासी भवराराम पुत्र खेताराम उम्र 20 वर्श जाति जाट व दलाराम पुत्र केनाराम उम्र 21 वर्श निवासी रंगाला दोनो जने घरेलू कार्य से गाव से सोबड़ावास की ओर मोटर साईकिल पर जा रहे थे, तो सामने से तेज गति एवं लापरवाही से एक चालक पिकअप नम्बर आर.जे 37 जीए 0779 को चलाते सामने मोटर साईकिल के टक्कर मार दी।

जिससे मोटर साईकिल पर सवार दोनो जनो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर बागोड़ा चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवा कर लाष परिजनो के हवाले की गई। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाॅच षुरू कर दी है।

बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?

 बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?


बाड़मेर/ बायतु। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित बायतु भोपजी के विकास कार्यों को लेकर सांसद सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, सीईओ मदनलाल नेहरा, बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनीवाल, सरंपच आसूराम बैरड़ व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की। स्थानीय अधिकारियों से सांसद व कलक्टर ने प्रगति कार्यों की जानकारी ली।



बैठक के बाद सांसद व प्रशासनिक अधिकरियों ने सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद वे पैदल ही सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी की व्यवस्थाएं देखने निकले। रेलवे फाटक पार करते ही संकरी, गलियां, अतिक्रमण युक्त बाजार देख सांसद व कलक्टर ने सरंपच व अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। आगे चलने पर गलियों में कीचड़ व गंदगी देख सांसद बिफर गए। पीडब्ल्यूडी के एईएन ताजाराम से कहा कि कस्बे की गलियों में अभी तक ये हाल हैं। यह दशा कब सुधरेगी, आदर्श गांव कैसे बनेगा।

सांसद ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता को भी बाजार से ढीले तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि बायतु भोपजी जिले का नहीं प्रदेश का आदर्श गांव बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बालिका स्कूल व निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। हाई स्कूल मैदान में बने स्टेडियम को विकसित करने के निर्देश दिए।

विकसित होगा पर्यटन सर्किट उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मंदिर के पीछे धोरे पर विशाल पर्यटन सर्किट बनाने की योजना पर शीघ्र कार्य शुरू करवाने पर बल दिया। सांसद ने बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बैरड़ से कहा कि इसके लिए बबूल व झाडिय़ों की कटाई करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श गांव के कार्य शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए।