शनिवार, 30 जनवरी 2016

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने लिया संकल्प

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने  लिया संकल्प


बायतु। क्षेत्र में सिवाना से व्यसन विराम पूर्ण प्रयास क्षत्रिय समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नशामुक्ति रथ गांव गांव घूमते हुए चाबा, खोखसर, सिमरखिया, खारड़ा होते हुए नशामुक्ति रथ परेऊ गांव पहुंचा तो ग्रामिणों की भारी भिड़ जमा हो गई | वहीं नशा मुक्ति रेली के संयोजक पुंजराज सिंह केतु का जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ,परेऊ के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा, राजपूत युवा शक्ति गिड़ा के सदस्य कान सिंह भाटी परेऊ सहित ग्रामीणों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया तथा सभी से रैली में चलने का अनुरोध किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें