बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर रूप से हुई घायल ,उपचार जारी
बाड़मेर। बाड़मेर से प्रातः7:30 बजे मुनाबाव जाने वाली साधारण गाड़ी के जसाई से आगे परो गांव की सरहद में एक महिला के अचानक आगे आ जाने से महिला के दोनों पैर चकनाचूर हो गए और गंभीर घायल हो गई।
घटना के बाद ट्रेन को रोककर महिला को उसी ट्रेन से भाचभर लाया गया जहाँ से 108 एम्बुलेंस गागरिया के ईएमटी रहीम खान और पायलट करीम खान ने घायल मेवु देवी पुत्री खुमानसिंह जाती-राजपुत उम्र-22 वर्ष निवासी-परो को बेहोशी की हालात में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया गया। महिला का एक पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की घर से किसी बात पर नोकझोक के बाद नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकली थी।
बाड़मेर। बाड़मेर से प्रातः7:30 बजे मुनाबाव जाने वाली साधारण गाड़ी के जसाई से आगे परो गांव की सरहद में एक महिला के अचानक आगे आ जाने से महिला के दोनों पैर चकनाचूर हो गए और गंभीर घायल हो गई।
घटना के बाद ट्रेन को रोककर महिला को उसी ट्रेन से भाचभर लाया गया जहाँ से 108 एम्बुलेंस गागरिया के ईएमटी रहीम खान और पायलट करीम खान ने घायल मेवु देवी पुत्री खुमानसिंह जाती-राजपुत उम्र-22 वर्ष निवासी-परो को बेहोशी की हालात में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया गया। महिला का एक पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की घर से किसी बात पर नोकझोक के बाद नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें