बाड़मेर। कृषि उपज मण्डी समिति बाड़मेर में कार्यरत निम्बाराम चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत हुए। चौधरी ने अपनी 41 वर्ष 4 माह की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण की। कृषि उपज मण्डी समिति में शुक्रवार को चौधरी का सेवानिवृत समारोह आयोजित किया गया।मण्डी समिति द्वारा निम्बाराम का माला व साफा पहनाकर समिति से विदा किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मण्डी समिति सचिव जबरसिंह, सहायक सचिव पदमाराम, रूगाराम चैधरी, पूर्व सहायक सचिव कोसलाराम, कृषि मण्डी अध्यक्ष नेनू देवी, अनाज मण्डी अध्यक्ष वीरचंद वडेरा, फल मण्डी अध्यक्ष अध्यक्ष जीवतमल, अमराराम एवं कृषि मण्डी समिति के स्टाफ व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
शनिवार, 30 जनवरी 2016
बाड़मेर। चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत
बाड़मेर। कृषि उपज मण्डी समिति बाड़मेर में कार्यरत निम्बाराम चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत हुए। चौधरी ने अपनी 41 वर्ष 4 माह की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण की। कृषि उपज मण्डी समिति में शुक्रवार को चौधरी का सेवानिवृत समारोह आयोजित किया गया।मण्डी समिति द्वारा निम्बाराम का माला व साफा पहनाकर समिति से विदा किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मण्डी समिति सचिव जबरसिंह, सहायक सचिव पदमाराम, रूगाराम चैधरी, पूर्व सहायक सचिव कोसलाराम, कृषि मण्डी अध्यक्ष नेनू देवी, अनाज मण्डी अध्यक्ष वीरचंद वडेरा, फल मण्डी अध्यक्ष अध्यक्ष जीवतमल, अमराराम एवं कृषि मण्डी समिति के स्टाफ व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें