रविवार, 31 जनवरी 2016

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान


सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर जिला मुख्यालय के आबादी वाले सीमेंट फैक्ट्री इलाके के जी जी क्वॉर्टर क्षैत्र में पैंथर ने देर रात एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा घटना के बाद से इलाके में दहषत का माहौल है।

old-aged-woman-died-after-panther-attack-30116

पैंथर के हमले में करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला नारायणी देवी की मौत को लेकर स्थनीय लोगों का कहना है की देर रात महिला शौच के लिये अपने घर से बहार निकली थी तभी घर की छत पर घात लगाकर बैठे पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया जिससें महिला की मौके पर ही मौत हो गई पैंथर ने महिला के सिर सहित मुंह को बुरी तरह से नोच दिया घटना की सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।



स्थनीय लोगों की माने तो पिछले दो महिनों से सीमेंट फैक्ट्री इलाके में पैंथर का मूवमेंट है और पहले भी पैंथर इलाके में कई बार पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है मगर स्थनीय लोगों द्वारा कई बार वन विभाग को सुचित करनें के बाद भी वनाधिकारीयों द्वारा इलाके के लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नही उठाया गया और वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आज एक महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा स्थनीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक महिला को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।



इधर वन विभाग ने कहा पैंथर ने नहीं बल्कि हायना ने ली महिला की जान

पैंथर के हमले में महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ओर मौके पर मौजुद स्थनीय लोगों के बीच तीखी नौंक झोंक हुई और लोगों ने महिला का शव नही उठाने दिया इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग के आला अधिकारीयों द्वारा मृतक महिला को उचित मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन देने व स्थनीय लोगों से समझाईश के बाद ही लोगों ने मौके से महिला का शव उठाने दिया मानटाउन थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने मृतक महिला का शव सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा वहीं महिला की मौत के बाद भी वन विभाग के अधिकारीयों ने घटना से कोई सबक नही लिया और महिला की मौत पैंथर के बजाये हायना के हमले में होना बताया जा रहा है जबकी स्थनीय लोगों द्वारा रात को ही इलाके में पैंथर देखा गया था स्थनीय पार्षद सहित लोगों का कहना है की सीमेंट फैक्ट्री इलाके में हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा है कई बार नगर परिषद को शिकायत करनें के बाद भी इलाके में प्रयाप्त लाईट को व्यवस्था नही है वही इलाके में चारों ओर झाड़़ डिकट उगे हुए है जिससे आए दिन इलाके में जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है।



सवाई माधोपुर में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है और विभागीय उदासिनता का खामिंयांजा लोगों को कई बार अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है मगर उसके बावजूद वन विभाग आऐ दिन घटने वाली इस तरह की किसी भी घटना से कोई सबक नही लेता जिसे लेकर स्थनीय लोगों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें