बालोतरा । पचपदरा मंडापुरा से हटाए अवैध अतिक्रमण
बालोतरा । क्षेत्र के पचपदरा,मंडापुरा में हाइवे के आस पास गांव से निकलने वाली रोड पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाकर साफ सफाई करवाई गई । जिससे जनता और वाहन चालको ने राहत की साँस महशुश की अब यदि रोड के दोनों और लगे अस्थाई अतिक्रमण पर भी पूरी तरह से लगाम कसी जाये तो हाइवे अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा ।पचपदरा सरपंच व मण्ड़ापुरा सरपचं समाजसेवी ड़ालाराम प्रजापत घनश्यामसिह खारवाल विवेक श्री वास्तव ईश्वर खारवाल आदी ईट ठेकेदार मानाराम प्रजापत से अतिक्रमण हटाने की चर्चा करते हुए ।
बालोतरा । क्षेत्र के पचपदरा,मंडापुरा में हाइवे के आस पास गांव से निकलने वाली रोड पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाकर साफ सफाई करवाई गई । जिससे जनता और वाहन चालको ने राहत की साँस महशुश की अब यदि रोड के दोनों और लगे अस्थाई अतिक्रमण पर भी पूरी तरह से लगाम कसी जाये तो हाइवे अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा ।पचपदरा सरपंच व मण्ड़ापुरा सरपचं समाजसेवी ड़ालाराम प्रजापत घनश्यामसिह खारवाल विवेक श्री वास्तव ईश्वर खारवाल आदी ईट ठेकेदार मानाराम प्रजापत से अतिक्रमण हटाने की चर्चा करते हुए ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें