दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!
दौसा। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने आज दौसा मे हाईवे पर रोडवेज की जांच कर परिचालक को खरी खोटी सुनाई। जयपुर-आगरा मार्ग पर दौसा से गुजरने वाली ज्यादातर रोडवेज बस बिना दौसा बस डिपो मे जाए बाईपास होकर निकल जाती है। बस के बाहर से निकल जाने के चलते दौसा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन मंत्री यूनुस खान आज जयपुर से मण्डावर एक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे तभी दौसा मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की शिकायत पर रोडवेज की जांच की।
दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर मण्डावर जा रहे यूनुस खान का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। पत्रकारो ने जब रोडवेज बसों के बाईपास से गुज़र जाने की शिकायत की तो उसी समय गुजर रही भरतपुर डिपो की बस को मंत्री महोदय ने रूकवा लिया। मंत्री ने बाईपास गुजर रहे परिचालक को डपटते हुए उसे नियमो के तहत दौसा डिपो होकर गुजरने के निर्देश दिए। बस के चालक मंत्री के निर्देश पर बस को घुमाकर शहर के अन्दर बस डिपो ले गए।
दौसा। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने आज दौसा मे हाईवे पर रोडवेज की जांच कर परिचालक को खरी खोटी सुनाई। जयपुर-आगरा मार्ग पर दौसा से गुजरने वाली ज्यादातर रोडवेज बस बिना दौसा बस डिपो मे जाए बाईपास होकर निकल जाती है। बस के बाहर से निकल जाने के चलते दौसा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन मंत्री यूनुस खान आज जयपुर से मण्डावर एक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे तभी दौसा मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की शिकायत पर रोडवेज की जांच की।
दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर मण्डावर जा रहे यूनुस खान का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। पत्रकारो ने जब रोडवेज बसों के बाईपास से गुज़र जाने की शिकायत की तो उसी समय गुजर रही भरतपुर डिपो की बस को मंत्री महोदय ने रूकवा लिया। मंत्री ने बाईपास गुजर रहे परिचालक को डपटते हुए उसे नियमो के तहत दौसा डिपो होकर गुजरने के निर्देश दिए। बस के चालक मंत्री के निर्देश पर बस को घुमाकर शहर के अन्दर बस डिपो ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें