गुरुवार, 2 जनवरी 2014

बीकानेर में मेडिकल प्रोफेसर से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कालेज में एक महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही अधीनस्थ डाक्टर विजय पुरोहित पर दुष्कर्म का प्रयास करने व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गुरूवार को जयनारायण व्यास कालोनी थाने में मामला दर्ज कराया। बीकानेर में मेडिकल प्रोफेसर से दुष्कर्म का प्रयास
सीआई राजेश ढाका ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने रिपोर्ट में कहा कि वह गुरूवार सुबह साढे दस बजे काम कर रही थी। तभी विजय पुरोहित गालीगलोच करते हुए आए। इस पर वह उठ कर कमरे में चली गई। डाक्टर पुरोहित पीछे आए और कमरे का गेट बंद कर बदतमीजी की और दुष्कर्म का प्रयास किया। गाली गलोच से शुरू हुए घटनाक्रम का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला आईपीसी की धारा 376, 511 व 353 में दर्ज किया गया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक लीलाधर कर रहे हैं।

कॉल गर्ल्स को मारने के बाद शव से करता था "गंदा" काम

बीजिंग। यह खबर रोंगटे खड़े कर देने वाली है। एक 23 साल के छात्र ने डेड बॉडी से सेक्स करने की इच्छा पूरी करने के लिए दो काल गल्र्स को मौत के घाट उतार दिया।कॉल गर्ल्स को मारने के बाद शव से करता था "गंदा" काम
चीन की जिलिन यूनिवर्सिटी का छात्र ली कई विषयों में फेल होने के चलते भारी मानसिक दबाव महसूस कर रहा था। उसने अपना मूड ठीक करने के लिए 6 मार्च 2013 को एक 20 साल की काल गर्ल काई को बुलाया। ली ने पहले इस काल गर्ल को फांसी पर लटकाया। फिर काल गर्ल की डेड बॉडी को घर ले गया और सेक्स किया।

इतना ही नहीं, ली ने इस काल गर्ल के शव को अपने घर के गार्डन में ही गाड़ दिया। 6 मार्च को अपनी फेंटेसी को पूरा करने के बाद भी ली का यह शौक खत्म नहीं हुआ। ली ने 23 मार्च को फिर एक और कार्ल गर्ल के साथ ऎसा ही किया।

ली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हमेशा से ही डेड बॉडी के साथ सेक्स करने के सपने देखता था। फिर एक दिन सुबह उसने ठान लिया कि अब वह और सपने नहीं देखेगा, उन्हें पूरा करेगा।

पुलिस जांच में यह पुष्ठि हो गई कि ली ने यह घृणित काम किया है। कोर्ट ने भी उसे दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है।

खाई में गिरी ठाणे-अहमदनगर बस, 37 की मौत



ठाणे। महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस के गुरुवार सुबह मालशेज घाट में 400 फुट गहरे खड्ढ में गिरने से कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसा ड्राइवर का बस से नियंत्रण खत्म होने के चलते हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी है।


हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) से संबंधित ठाणे-अहमदनगर बस सड़क से फिसली और गहरे खड्ढ में जा गिरी। ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, घाट रोड पर पहाड़ी ढलान पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया। जिसके चलते बस 45 सवारियों सहित गहरे खड्ढ में जा गिरी।



ठाणे और पुणे के स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने हादसा पीड़ितों को बचाने का कार्य किया। पहाड़ी ढलानों के चलते बचाव कार्य में दिक्कत पेश आई। पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों को मुर्बाद और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सत्ता लगते पांच लोगो को गिरफ्तार किया हें। पुलिस अधीक्षक सवाई  गोदारा ने बताया कि     जरिये मुखबीर श्री कैलाषचन्द्र मीणा, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना, कोतवाली बाड़मेर को आज दिनांक 2.1.2014 को इतला मिली कि ज्ञथ्ब् ठप्ळ ठ।ैभ् ज्20 लीग आस्ट्रेलिया मैच पर रमजान पुत्र बसीर मोहम्मद मुसलमान निवासी कसार्इयाें का वास, बाड़मेर के मकान मे कि्रकेट का सटटा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से वारण्ट खाना तलाषी मकान प्राप्त कर रमजान मुसलमान के मकान मे दबीष दी जाकर मकान की खाना तलाषी ली गर्इ तो मकान के अन्दर एक कमरे मे रमजान मुसलमान के अतिरिक्त, जहांगीर पुत्र हफीज उम्र 32 साल, मौबीन पुत्र गफ्फार उम्र 25 साल, षाकीर पुत्र साबीर मोहम्मद उम्र 22साल, फिरोज पुत्र बसीरखां उम्र 20 साल जातियान मुसलमान कुरेषी निवासियान कसार्इयों का वास पुलिस थाना केातवाली के पीछे बाड़मेर कि्रकेट का सटटा लगाते हुूए मिले जिनके कब्जा से कुल 11 मोबार्इल फोन, स्म्क्ऐमज नच इवगए छ: लाख बीस हजार रूपये सटटा राषि का हिसाब व 19,000 रूपये नकद बरामद कर जूआ अध्यादेष के तहत कर्यवाही की गर्इ।

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद 

बाड़मेर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घण्टों में जिले के पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरणों में मोहनसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत निवासी मीठड़ा से पंजाब व हरियाणा निर्मित 9 बोतल व 1 पव्वा तथा तखतसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत निवासी रतरेड़ी थाना गिराब से अवैध अंगे्रजी शराब के 48 पव्वे, गुड़ामालानी द्वारा मंगलाराम पुत्र षिवजीराम देवासी निवासी बारासण से देषी शराब के 40 पव्वे, बालोतरा द्वारा महेन्द्र पुत्र भंवरलाल कलाल निवासी बालोतरा से देषी शराब के 41 पव्वे, सिणधरी द्वारा सतसिंह पुत्र गिरधरसिंह निवासी गोलिया से देषी शराब के 43 पव्वे, सेड़वा द्वारा भारमलराम पुत्र मुकीम भील निवासी जानपालिया से एक बोतल हथकढ़ी शराब, सदर बाड़मेर द्वारा सोनाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी रतासर से अंगे्रजी शराब की 4 बोतल व 1 पव्वा, चौहटन द्वारा षिवाराम पुत्र गंगाराम भील निवासी आलमसर से 2 बोतल हथकढ़ी शराब, मण्डली द्वारा सुगनाराम पुत्र सोनाराम भील निवासी रोड़वा खुर्द से अंगे्रजी शराब के 8 पव्वे व 15 बीयर तथा षिव द्वारा रूपाराम पुत्र सागराराम मेगवाल निवासी जसे का गांव से अंगे्रजी शराब की 12 बोतल व 6 बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

देवर ने भाभी को फावड़े से मारा

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान पुलिस चौकी के मिढली गांव में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने रिश्ते की भाभी की फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक शंकर लाल काछी ने खेत की मेढ खोदने का विरोध करने पर अपनी रिश्ते की भाभी गीता की बुधवार को फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी। बहू को बचाने के लिए आए ससुर हरिशंकर काछी को भी आरोपी ने गंभीररूप से घायल कर दिया।

गंभीररूप से घायल हरिशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या कर प्रकरण दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शरू कर दी।

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला




बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति बड़ी दयनीय है। महाविद्यालय की हर दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं व छत कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलेज प्रशासन और सगठनो दवरा पहले भी कई बार आला अधिकारयो को बताया जा चुका था लेकिन आज दिन कॉलेज की दयनीय स्थिति को लेकर किसी ने कोई पहल नहीं कि और नतीजन गुरूवार की रोज सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था। और बार बताये जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।


छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र संघ अध्यक्ष छगन मेघवा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया।छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था।


सामने आई महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही


बांकसिंह महाबार ने बताया कि काॅलेज प्रशासन को इस छज्जे की जर्जर हालत के बारे में पता था लेकिन यहां पर कोई चेतावनी का नोटिस नहीं लगाया गया था।


प्राचार्य ने दिया आश्वासन

छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य घनश्याम महला द्वारा महाविद्यालय में मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया गया तथा विधायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग व शहर के समाजसेवियों से बात करके महाविद्यालय में मरम्मत का काम जल्द ही प्रारम्भ करवाया जाएगा।


आंदोलन की चेतावनी

महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यह मांग रखी गई कि अगर महाविद्यालय में मरम्मत का कार्य जल्द प्रारम्भ नहीं करवाया गया तो छात्रों द्वारा व्यापक आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, बांकसिंह, अलसाराम खबडाला, गजेन्द्रसिंह, जसराज डाबला, रहीम खां, धनसिंह, हिंगलाज चारण, विक्रम चारण, मोहनलाल, प्रेम जांगिड, गणपत मारूड़ी, कमल डाभी, भगराज गोयल व जालमसिंह सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

महाविद्यालय के हालात जर्जर हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हमने प्राचार्य से इसकी मरम्मत की बात की है तथा हम जिला प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

- छगन मेघवाल, छात्र संघ अध्यक्ष

अगर समय रहते हुए महाविद्यालय की मरम्मत नहीं हुई तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है और छात्रों की जान को भी नुकसान हो सकता है।

- जगदीश राजपुरोहित, छात्र संघ उपाध्यक्ष

ईमानदार आम जो बेईमान हैं वही खास हैं। केजरीवाल की सरकार को"विश्वासमत"हासिल

नई दिल्ली दिल्ली में 5 दिन पुरानी अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के पक्ष में 37 वोट पड़े वहीं विरोध में सिर्फ 32 वोट पड़े। इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सदन में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने अपने की शुरुआत में ही कहा कि जो ईमानदार है वह आम आदमी है और जो बेईमान है वह खास है। साथ ही उन्होंने कहा क आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। हम उसे भ्रष्टाचार शासन दें यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। इसके पहले सरकार की ओर से शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास मत पेश किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान सबसे अंत में अपना जवाब दिया। केजरीवाल के इस भाषण को हम ऐतिहासिक भी कह सकते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सहित अधिकतर राजनीतिक पार्टियां रेहड़ी लगाने वालों, ठेला चलाने वालों, मजदूरों को आम आदमी मानती है। लेकिन, मैं समझता हूं कि ईमानदार व्यवस्था चाहने वाला हर शख्स आम आदमी है। जो बेईमान हैं वही खास हैं।

सदन में केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। इसी को लेकर हमने रामलीला मैदान में अन्ना के नेतृत्व में अनशन किया। धरना दिया। प्रदर्शन किया। लेकिन, नेताओं ने हमारी नहीं सुनी। नेताओं ने हमसे कहा व्यवस्था में बदलाव चाहते हो तो चुनाव लड़ो और कानून बनाओ। इसलिए हम चुनाव में उतरे। आम आदमी चुनाव में उतरा। इसमें कोई फेमस आदमी नहीं है। हर चेहरा कल तक अनजान था।

उन्होंने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी की ताकत को नहीं पहचाना... क्योंकि इस देश का आम आदमी हल जोतता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी कपड़े बनाता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी चांद पर जाता है, नेता नहीं।' केजरीवाल ने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी को चुनौती दी। बदलाव चाहते हो तो, खुद चुनाव लड़ो। जैसा चाहते हो अपना कानून बनाओ इसलिए हमने चुनाव लड़ा। आम आदमी ने चुनाव लड़ा और जीता भी। हम भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। अब देखना यह है कि आम आदमी की इस लड़ाई में कौन-कौन साथ देता है।

शादी से पहले मां बनने वाली थी वीना!

मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने हाल ही में बिजनेसमैन असद बशीर खान से दुबई में निकाह किया।
लेकिन निकाह होते ही उनकी कलरफुल जिदंगी में भूचाल आ गया। वीना के तथाकथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत को जैसे ही शादी के बारे में पता चला तो वह चौंक गए और वीना के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया।

उन्होंने खुलासा करते हुए दावा किया कि वो और वीना लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हालांकि वीना ने इस बात को झूठा करार दिया। वीना ने उन्हें अपने ऑफिस में काम करने वाला एक मामूली-सा कर्मचारी बताया।

वीना मलिक पर प्रशांत ने धमकी देने का आरोप भी लगाया था। अब एक बार फिर प्रशांत प्रताप सिंह ने नया खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। प्रशांत ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं गे नहीं हूं। वीना मलिक प्रेग्नेंट थी।

प्रशांत ने कहा कि वीना उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। प्रशांत ने बताया कि वीना मलिक 2012 में उनके बच्चे की मां बनने वाली थी।

प्रशांत ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान वीना ने मेरे साथ नजदीकियां बढ़ाई। वो हमारी पहली मुलाकात थी। उसी रात हमने यौन संबंध बनाए। यहां तक कि वीना ने मेरे लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

प्रशांत ने कहा कि वीना बच्चे के लिए बहुत उत्सुक थी। लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हुए। तब मैं अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था। इस कारण दोनों ने गर्भपात कराने का निर्णय किया।

उन्होंने कहा कि मैं वीना की निजी चीजों के बारे में जानता हूं, जिसे उसके पति असद कन्फर्म कर सकते हैं। मैं वीना को अपने साथ धोखा करते हुए तीन बार पकड़ चुका हूं।

वीना मलिक ने बीते साल 25 दिसंबर को बिजनेसमैन असद बशीर खान से निकाह किया था, लेकिन वीना की शादी के बाद ही उनके पूर्व प्रेमी प्रशांत सिंह के बारे पता चला था।

विधानसभा में विधायक ने उतारे कपड़े

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आप को विश्वासमत पर बहस के दौरान गुरूवार को तब हंगामा खड़ा हो गया जब एक विधायक शालीनता की हदें तोड़नी शुरू कर दी। सदन में अभद्रता करने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने अपना कोट उतारा और फिर शर्ट उतार एक भाजपाई विधायक को ललकारते आगे बढ़ रहा था। हालांकि, साथी सदस्यों के रोकने पर शोएब रूक गए।
जानकारी के अनुसार शोएब भाजपा विधायक के आरएसएस के मुद्दे पर भड़के हुए थे। उन्होंने भाजपाई को ललकारते हुए ऊंची आवाज में आगे बढ़ने लगे। उन्होंने अपनी सीट पर ही कोट उतार फेंक दिया और फिर शर्ट उतारने लगे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से विश्वासमत प्रस्ताव पेश करने के साथ ही भाजपा ने "आप" पर हमला बोल दिया था। विपक्ष के नेता डॉक्टर हर्षवर्घन ने जहां शिक्षा एवं पीउब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की संस्थाा को फंडिंग और आप की ईमानदारी पर सवाल उठाए वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से "कश्मीर पर बयान", "बटला हाउस" और "विदेशी चंदे" पर सदन में माफी मांगने को कहा। उधर, कांग्रेस ने आप को अपने समर्थन की बात को सदन में भी दोहराया है और इस बयान के बाद आप की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है।

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के महामंत्री संगठन पद पर भंवर लाल जैलिया को मनोनीत किया गया हें। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया कि प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार श्री भंवर लाल जैलिया को राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के जिला महामंत्री संगठन के पद पर मनोनय किया हें। उन्होंने बताया कि जैलिया को बाड़मेर जिले में समिति के विस्तार और संगठनात्म्क मजबूती का जिम्मा दिया गया हें। श्री जैलिया राजस्थानी भाषा के अभियान से जुड़े हुए हें। उनके समिति ने जुड़ने से संगठनात्म्क मजबूती आने के साथ नए उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने बताया कि श्री जेलिया बैंक यूनियन के भी जिला अध्यक्ष हें।

देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर

जयपुर। राजधानी जयपुर देह व्यापार के दलदल में धंसती जा रही है। शाम ढलते ही शहर के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां भी शुरू हो जाती हैं। लेकिन फिर भी पुलिस इन पर रोकथाम लगाने में नाकाम दिखती है। हालांकि समय-समय पर पुलिस कुछ कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन वो नाकाफी नजर आती है। पिछले सात-आठ महीने में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की ओर से भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि नए डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज की फटकार के बाद तीन बड़ी कार्रवाइयां हुई।देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर
शहर के पॉश इलाकों में भी खतरा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजधानी के पॉश इलाके मालवीय नगर, सांगानेर, मानसरोवर, मोती डूंगरी, अशोक नगर, सोडाला, वैशाली नगर थाना क्षेत्र में ऎसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। किराए का मकान तो कहीं होटल-मसाज पार्लर की आड़ में यह धंधा चल रहा है।

बाहरी राज्यों से आती हैं लड़कियां
जयपुर अब सेक्स ट्यूरिज्म का हब बनता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सेक्स वर्कर्स बाहरी राज्यों से शहर में मंगवाई जा रही हैं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई से आने वाली ये वर्कर्स देह व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं। एक हजार से बीस हजार रूपए तक इन लड़कियों की प्रतिदिन की कमाई हो जाती है। इंटरनेट ने इस धंधे को पंख लगा दिए हैं।

पुलिस की मिलीभगत तो नहीं!
राजधानी में सिर्फ एसीपी स्तर के अधिकारी ही पीटा की कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। एडीसीपी क्राइम रहे रघुवीर सैनी ने करधनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्रवाई को अंजाम दिया था, जिसकी शुरूआती जांच में थाना पुलिस की मिलीभगत सामने आई थी। वहीं अशोक नगर थाना क्षेत्र में भी यही बात सामने आई थी। अभी हाल ही में मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में भी थाना स्तर पर यही आरोप लगे थे। इससे साफ होता है पुलिस खुद कार्रवाई से बचती है।

कुछ मामले जो रहे सुर्खियों में
करधनी थाना क्षेत्र के एक होटल में, अशोक नगर स्थित एक मसाज पार्लर में देह व्यापार पकड़ा गया। इनके अलावा पिछले महीने मानसरोवर में 75 वष्ाीüय एक बुजुर्ग के घर से वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया गया। मानसरोवर एसीपी ने टीलावाला में कार्रवाई कर एक दर्जन महिला-पुरूष्ाों को पकड़ा था। दिसंबर में मोती डूंगरी, मानसरोवर में तीन कार्रवाई सामने आई हंै। पिछले दिनों मालवीय नगर एसीपी ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की लेकिन सिर्फ दलाल पकड़ी जा सकी।

मैं आंकड़ों के बारे में तो कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यह सच है कि देह व्यापार का धंधा राजधानी में बढ़ रहा है। हाल ही में कमिश्नरेट की ओर से पीटा की कई कार्रवाई की गई हैं। जल्द ही प्लानिंग बनाकर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।
भूपेंद्र कुमार दक, पुलिस कमिश्नर जयपुर

यमदूत बनकर आए ट्रोले ने ले ली 4 जानें

पाली। राजस्थान के पाली जिले में ट्रोले ने कार और बाइक को टक्कर मार दी, इससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सांडेराव कस्बे के पास सिंदरू गांव में हुआ। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाए। पुलिस ने शव सांडेराव के सिटी अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाए हैं। यमदूत बनकर आए ट्रोले ने ले ली 4 जानें
जानकारी के अनुसार पाली जिले में एनएच-14 पर सुमेरपुर के सिंदरू गांव में ट्रोले ने आगे चल रही कार और बाइक को टक्कर मार दी। इससे कार एवं बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सांडेराव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चारण ने शवों को सांडेराव के अस्पताल में रखवाया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

वैश्या की बेटी पर आया बादशाह का दिल, पाने के लिए खेला खूनी खेल

कोटा. राजस्थान में अनेकों प्रेम कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसी है जो इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवाने में सफल हो पाई। ऐसी ही एक कहानी है मारवाड़ के एक वैश्या की बेटी की जिसने राजा के आदेश की अवहेलना की। उसे अपने प्रेम में इतना विश्वास था कि उसने सजा की परवाह किए बिना राजा के प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।




ये प्रेम कहानी पूरे राजस्थान में बहुत मशहूर है। गुजरात के बादशाह महमूद शाह का दिल मारवाड़ से आई जवाहर पातुर की बेटी कंवल पर आ गया। उसने कवंल को समझाने की कोशिश की और कहा, " मेरी बात मान ले, मेरी रखैल बन जा। मैं तुझे दो लाख रूपये सालाना की जागीर दे दूंगा और तेरे सामने पड़े ये हीरे-जवाहरात भी तेरे। जिद मत कर मेरा कहना मान और मेरी रखैल बनना स्वीकार करले। इतना कहकर राजा ने हीरों का हार कंवल के गले में पहनाने की कोशिश की।



राजा के इस बर्ताव से खुश होने के बजाए कवंल ने नाराजगी दर्ज की और राजा की बात ठुकराते हुए कंवल ने हीरों का हार तोड़कर फैंक दिया। उसकी मां एक वैश्या थी जिसका नाम जवाहर पातुर था। उसने बेटी की हरकत पर बादशाह से मांफी मांगी। मां ने कंवल को बहुत समझाया कि बादशाह की बात मान ले और उसकी रखैल बन जा तू पुरे गुजरात पर राज करेगी। पर कंवल ने मां से साफ मना कर दिया। उसने मां से कहा कि वह "केहर" को प्यार करती है। दुनिया का कोई भी राजा उसके किस काम का नहीं।

कंवर केहर सिंह चौहान महमूद शाह के अधीन एक छोटी सी जागीर "बारिया" का जागीरदार था और कंवल उसे प्यार करती थी। उसकी मां ने खूब समझाया कि तू एक वेश्या की बेटी है, तु किसी एक की घरवाली नहीं बन सकती। लेकिन कंवल ने साफ कह दिया कि "केहर जैसे शेर के गले में बांह डालने वाली उस गीदड़ महमूद के गले कैसे लग सकती है |" यह बात जब बादशाह को पता चला
तो वह आग बबूला हो गया। उसने कंवल को कैद करने के आदेश दे दिए और कहा कि अब तू देखना तेरे शेर को तेरे आगे ही पिंजरे में मैं कैसे कैद करके रखूंगा।

बादशाह ने एलान किया कि केहर को कैद करने वाले को उसकी जागीर जब्त कर दे दी जाएगी पर केहर जैसे राजपूत योद्धा से कौन टक्कर ले। दरबार में उपस्थित उसके सामन्तो में से एक जलाल आगे आया उसके पास छोटी सी जागीर थी सो लालच में उसने यह बीड़ा उठा ही लिया। योजना अनुसार साबरमती नदी के तट पर मेले के दिन महमूद शाह ने जाल बिछाया। जलाल एक तैराक योद्धा आरबखां को जल क्रीड़ा के समय केहर को मारने हेतु ले आया।




केहर भी तैराकी व जल युद्ध में कम न था सो उसने आरबखां को इस युद्ध में मार डाला। केहर द्वारा आरबखां को मारने के बाद राजा ने केहर को शाबासी के साथ मोतियों की माला पहना शिवगढ़ की जागीर भी दी। लोगों को ये बात गले नहीं उतरी। वो समझ गए कि बादशाह कोई षड्यंत्र रच रहा है उन्होंने केहर को आगाह भी कर दिया, लेकिन केहर को बादशाह ने यह कह कर रोक लिया कि दस दिन बाद होली खेलेंगे। इसी बहाने उसने केहर को महल में बुलाकर षड्यंत्र पूर्वक उसे कैद कर कंवल के महल के पास रखवा दिया ताकि वह अपने प्रेमी की दयनीय हालत देख दुखी होती रहे।कंवल रोज पिंजरे में कैद केहर को खाना खिलाने आती। एक दिन कंवल ने एक कटारी व एक छोटी आरी केहर को लाकर दी व उसी समय केहर की दासी टुन्ना ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात फालूदा खां को जहर मिली भांग पिला बेहोश कर दिया इस बीच मौका पाकर केहर पिंजरे के दरवाजे को काट आजाद हो गया और किसी तरह महल से बाहर निकल अपने साथियों सांगजी व खेतजी के साथ अहमदाबाद से बाहर निकल आया।

उसकी जागीर बारिया तो बादशाह ने जब्त कर जलाल को दे दी थी सो केहर मेवाड़ के एक सीमावर्ती गांव बठूण में आ गया और गांव के मुखिया गंगो भील से मिलकर आपबीती सुनाई। गंगो भील ने अपने अधीन साठ गांवों के भीलों का पूरा समर्थन केहर को देने का वायदा किया। अब केहर बठूण के भीलों की सहायता से गुजरात के शाही थानों को लुटने लगा, सारा इलाका केहर के नाम से कांपने लगा।

बादशाह ने कई योद्धा भेजे केहर को मारने के लिए पर हर मुटभेड में बादशाह के योद्धा ही मारे जाते, राजा रोज जलाल को खत लिखता कि केहर को ख़त्म करे पर एक दिन बादशाह को समाचार मिला कि केहर की तलवार के एक बार से जलाल के टुकड़े टुकड़े हो गए। कंवल केहर की जितनी किस्से सुनती, उतनी ही खुश होती और उसे खुश देख बादशाह को उतना ही गुस्सा आता पर वह क्या करे बेचारा बेबस था। केहर को पकड़ने या मारने की हिम्मत उसके किसी सामंत व योद्धा में नहीं थी।कंवल महमूद शाह के किले में तो रहती पर उसका मन हमेशा केहर के साथ होता वह महमूद शाह से बात तो करती पर उपरी मन से। छगना नाई की बहन कंवल की नौकरानी थी एक दिन कंवल ने एक पत्र लिख छगना नाई के हाथ केहर को भिजवाया। केहर ने कंवल का सन्देश पढ़ा- " मारवाड़ के व्यापारी मुंधड़ा की बारात अजमेर से अहमदाबाद आ रही है रास्ते में आप उसे लूटना मत और उसी बारात के साथ वेष बदलकर अहमदाबाद आ जाना। पहुंचने पर मैं दूसरा सन्देश आपको भेजूंगी।"

अजमेर अहमदाबाद मार्ग पर बारात में केहर व उसके चार साथी बारात के साथ हो लिए केहर जोगी के वेष में था उसके चारों राजपूत साथी हथियारों से लैस थे। केहर को चिट्ठी लिखने के बाद कंवल ने बादशाह के प्रति अपना रवैया बदल लिया वह उससे कभी मजाक करती कभी कभार तो केहर की बुराई भी कर देती पर महमूद शाह को अपना शरीर छूने ना देती। कंवल ने अपनी दासी को बारात देखने के बहाने भेज केहर को सारी योजना समझा दी।बारात पहुंचने से पहले ही कंवल ने राजा से कहा - "हजरत केहर का तो कोई अता-पता नहीं आखिर आपसे कहां बच पाया होगा, उसका इंतजार करते करते मैं भी थक गई हूं अब तो मेरी जगह आपके चरणों में ही है। लेकिन हुजुर मैं आपकी रखैल, आपकी बांदी बनकर नहीं रहूंगी अगर आप मुझे वाकई चाहते है तो आपको मेरे साथ विवाह करना होगा और विवाह के बारे में मेरी कुछ शर्तें है वह आपको माननी होगी।"
1- शादी मुंधड़ा जी की बारात के दिन ही हों।
2- विवाह हिन्दू रितिरिवाजानुसार हो। विनायक बैठे, मंगल गीत गाये जाए, सारी रात नौबत बाजे।
3- शादी के दिन मेरा डेरा बुलंद गुम्बज में हों।
4- आप बुलंद गुम्बज पधारें तो आतिशबाजी चले, तोपें छूटें, ढोल बजें।
5- मेरी शादी देखने वालों के लिए किसी तरह की रोक टोक ना हो और मेरी मां जवाहर पातुर पालकी में बैठकर बुलन्द गुम्बज के अन्दर आ सके।





उसकी खुबसूरती में पागल राजा ने उसकी सारी शर्तें मान ली। शादी के दिन सांझ ढले कंवल की दासी टुन्ना पालकी ले जवाहर पातुर को लेने उसके डेरे पर पहुंची वहां योजनानुसार केहर शस्त्रों से सुसज्जित हो पहले ही तैयार बैठा था टुन्ना ने पालकी के कहारों को किसी बहाने इधर उधर कर दिया और उसमे चुपके से केहर को बिठा पालकी के परदे लगा दिए। पालकी के बुलन्द गुम्बज पहुंचने पर सारे मर्दों को वहां से हटवाकर कंवल ने केहर को वहां छिपा दिया।



थोड़ी ही देर में राजा हाथी पर बैठ सजधज कर बुलंद गुम्बज पहुंचा। महमूद शाह के बुलंद गुम्बज में प्रवेश करते ही बाहर आतिशबाजी होने लगी और ढोल पर जोरदार थाप की गडगडाहट से बुलंद गुम्बज थरथराने लगी। तभी केहर बाहर निकल आया और उसने बादशाह को ललकारा -" आज देखतें है शेर कौन है और गीदड़ कौन ? तुने मेरे साथ बहुत छल कपट किया सो आज तुझे मारकर मैं अपना वचन पूरा करूंगा।"दोनों योद्धा भीड़ गए, दोनों में भयंकर युद्ध हुआ। दोनों में मल्ल-युद्ध होने लगा। उनके पैरों के धमाकों से बुलंद गुम्बज थरथराने लगा पर बाहर हो रही आतिशबाजी के चलते अन्दर क्या हो रहा है किसी को पता न चल सका। चूंकि केहर मल्ल युद्ध में भी प्रवीण था इसलिए महमूद शाह को उसने थोड़ी देर में अपने मजबूत घुटनों से कुचल दिया बादशाह के मुंह से खून का फव्वारा छुट पड़ा और कुछ ही देर में उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी।


दासी टुन्ना ने केहर व कंवल को पालकी में बैठा पर्दा लगाया और कहारों और सैनिकों को हुक्म दिया कि - जवाहरबाई की पालकी तैयार है उसे उनके डेरे पर पहुंचा दो और बादशाह आज रात यही बुलंद गुम्बज में कंवल के साथ विराजेंगे। कहार और सैनिक पालकी ले जवाहरबाई के डेरे पहुंचे वहां केहर का साथी सांगजी घोड़ों पर जीन कस कर तैयार था। केहर ने कंवल को व सांगजी ने टुन्ना को अपने साथ घोड़ों पर बैठाया और चल पड़े। जवाहरबाई को छोड़ने आये कहार और शाही सिपाही एक दुसरे का मुंह ताकते रह गए।

20 साल पहले सगाई,अब शादी की चाह

लॉस एंजेलिस। चैट शो के लिए लोकप्रिय ओपरा विंफ्रे के मंगेतर स्टेडमैन ग्राहम ने कहा है कि वह उनके साथ आजीवन शादीशुदा जीवन जीने के इच्छुक हैं। इन दोनों की सगाई हुए 20 साल से ज्यादा समय हो चुका है।
एक वेबसाइट के मुताबिक टॉक शो शख्सित ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद ही वर्ष 1992 में ग्राहम के प्रणय निवेदन को स्वीकार किया। ग्राहम अब उनसे शादी के बारे में पूछने की योजना बना रहे हैं। उनका यह कदम 15 दिसंबर को मंडेला के अंतिम संस्कार के लिए हुई दक्षिण अफ्रीका की भावुक यात्रा से प्रभावित है।

एक सूत्र ने बताया कि मंडेला और उनके सभी कार्यो से अत्यधिक प्रेम करने वालीं ओपरा के लिए यह बेहद भावुक यात्रा थी। दुख की इस घड़ी के दौरान दुनिया में सिर्फ एक ही शख्स था, जिसकी ओर विंफ्रे मुड़ीं। वह इंसान उनके मंगेतर स्टेडमैन हैं।