शनिवार, 28 दिसंबर 2013

नहीं रहे मशहूर अभिनेता फारूख शेख

मुंबई। दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फारूख शेख का निधन हो गया।

65 वर्षीय फारूख कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

तबीयत बिगड़ने के बाद फारूख शेख को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

फारूख ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्होंने उमराव जान, चश्मेबद्दूर, नूरी, गरम हवा, साथ-साथ, कथा और लाहौर उनकी यादगार फिल्में है।

लाहौर फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी अंतिम फिल्म क्लब 60 थी, जो 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

फारूख अभिनेता ही नहीं समाज सेवी और टेलीवजन एंकर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। फारूख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को गुजरात के अमरोली में हुआ।

बर्निंग ट्रेन बनी नांदेड़ एक्सप्रेस, 23 मरे

अनंतपुरम। बेंगलूरू से नांदेड़ जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी कोच में शनिवार तड़के आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे अनंतपुरम के जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि तड़के तीन से साढे तीन के बीच कोटाचेरवू में ट्रेन के एसी थ्री टियर कोच बी वन में आग लग गई।

इस दुर्घटना में मारे गए दो बच्चों समेत 21 लोगों के शव ट्रेन से निकाल लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आग में 50 प्रतिशत झुलसी एक लड़की को अनंतपुरम अस्पताल में और शेष घायल यात्रियों को पेनुगोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए जिला प्रशासन को जख्मी यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। ट्रेन शुक्रवार रात 10.45 बजे बेंगलूरू से निकली थी। यह भी सूचना है कि आग का पता चलते ही कुछ यात्री डिब्बे से कूद गए। मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी ने पहली बार दुख जताया

अदालत से क्लीनचिट मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि किसी भी समाज, राज्य या देश का भविष्य सौहार्दता पर निर्भर है, यह एकमात्र ऐसा स्तम्भ है जिस पर प्रगति एवं समृद्धि का निर्माण हो सकता है।Image Loading

मोदी ने कहा कि गुरुवार के फैसले से उस अप्रत्याशित जांच की प्रक्रिया समाप्त हुई जो उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रही थी। मैं अब मुक्त और शांतचित्त महसूस कर रहा हूं।

मोदी ने गुजरात दंगे पर कहा कि मैं अंदर से हिल गया था। दुख, उदासी, कष्ट, पीड़ा, वेदना, संताप जैसे शब्द उसी खालीपन को नहीं भर सकते है जो किसी ने इतनी बड़ी अमानवीयता देखकर महसूस की।

मोदी ने कहा कि किसी भी अन्य व्यक्ति, समाज, राज्य या राष्ट्र के जीवन में ऐसे क्रूर दुर्भाग्यपूर्ण दिन फिर कभी नहीं आए।

मोदी ने आगे कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते कि जिन घटनाओं ने आपको अंदर से चकनाचूर कर दिया हो, उन हर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने पर आपके अंदर कैसा तूफान उठा होगा और आपको कैसा झटका लगा होगा।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न



जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
बाडमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित हुर्इ।

इस अवसर पर कलेण्डर वर्ष 2013 मे जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म- मृत्यु रजिस्टे्रशन की सिथति में सुधार करने के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक जनवरी, 2013 से अब तक की समस्त संस्थागत जन्म और मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन 31 दिसम्बर से पूर्व किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं ए.एन.एम. को जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र पूर्ति कर रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) को पंजीकरण हेतु निर्धारित अवधि में प्रस्तुत हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं आर्थिक एवं सांखियकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू द्वारा जन्म मृत्यु अधिनियम 1969 एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 2000 के कानूनी प्रावधानों एवं विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी करार्इ गर्इ। उन्होने पंजीकरण प्रकि्रया के संबंध में जानकारी दी तथा जन्म मृत्यु रजिस्टे्रेशन एवं रिपोर्टिग के विभिन्न प्रपत्रों एवं प्रतिवेदनों को भरने की प्रकि्रया की विस्तार के साथ जानकारी करार्इ। कार्यशाला में एक जनवरी, 2014 से जन्म एवं मृत्यु रजिस्टे्रशन का कार्य आन लार्इन वेब पोर्टल '' पहचान'' के माध्यम से किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गर्इ।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) ने विकास अधिकारियों एवं नगर परिषद के अधिकारियों को सभी ग्राम सेवकों, एएनएम तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में घटित जन्म-मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए। बैठक में जिन ग्राम पंचायतों द्वारा मासिक सूचनाएं विकास अधिकारियों को प्राप्त नहीं करार्इ गर्इ है, उन्हें ग्राम सेवकों से बकाया सूचनाएं प्राप्त कर जिला रजिस्ट्रार को 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक), विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी एवं जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपसिथत थे।

-0-

होम गार्डस सदस्यों के चयन हेतु साक्षात्कार 5 जनवरी को
बाडमेर, 27 दिसम्बर। शहरी होम गार्डस बाडमेर की चयन प्रकि्रया में शेष रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 5 जनवरी, 2014 को निर्धारित बोर्ड द्वारा लिये जाएगें।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि शहरी होम गार्ड बाडमेर की माह अक्टूबर, 2013 में चयन प्रकि्रया में नाप, तौल, दौड एवं दण्ड प्रकि्रया में सफल रहे अभ्यार्थी 5 जनवरी, 2014 को प्रात: 9.00 बजे गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल आकाशवाणी केन्द्र के पास बाडमेर केम्प परिसर में आवश्यक रूप से अपनी उपसिथत दे। उन्होने बताया कि निर्धारित दिवस एवं समय पर उपसिथत नहीं होने वाले अभ्यर्थी स्वयं व्यकितगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण



अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण

सीएमएचओ, आरसीएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ने की चार ब्लाकों में कार्रवार्इ

बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने विगत दो दिनों के अंतराल में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की सफार्इ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायला लिया और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं अनुपसिथत पाए गए कार्मिकों पर अधिकारियों ने नोटिस देते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस गहलोत एवं आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने जिले के चार ब्लाकों की व्यवस्थाएं देखीं।

सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने गुड़मलानी व धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। गुडामलानी सीएचसी में खड़े होने वाले वाहनों को बाहर खडे करने के निर्देष देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी। धोरीमन्ना सीएचसी पर साफ सफार्इ एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए बीसीएमओ को निर्देषित किया गया। सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने सनावडा पीएचसी का निरीक्षण करते हुए राष्टीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने बीसीएमओ डा. महेंष गौतम को निर्देषित किया कि आगामी दिनों में सभी लक्ष्यों पर आवष्यक कार्रवार्इ होनी चाहिए। डिप्टी सीएमएचओ डा. बीएस गहलोत ने बाटाडु पीएचसी का निरीक्षण किया इस दौरान मेल नर्स द्वितीय डालाराम अनुपसिथत पाया गया। सफार्इ व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों को उन्होंने फटकार लगाते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी। यहां एमसीएचन दिवस आयोजित किया जा रहा था, जहां 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने सीएचसी विषाला, गडरारोड, रामसर एवं पीएचसी हरसाणी, गिराब, गागरिया व खड़ीन का निरीक्षण किया।

जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में

जैसलमेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह साथियों सहित को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया



जैसलमेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह  साथियों सहित को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया
जैसलमेर जिले के विभिन्न मुकदमों में पुछताछ की जायेगी
 जैसलमेर पुलिस एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा की सूचना पर जोधपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ एवं डीसीपी श्री अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना राजीवनगर श्री सत्यप्रकाश थानाधिकारी चौ.हा.बोर्ड श्री अमित सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.12.2013 को कुख्यात तार एवं दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को गिरफतार किया गया था।

उक्त सातों अपराधियों के विरूद्ध जिला जैसलमेर के थानों में काफी मुकदमें दर्ज होने एवं गोरधनसिंह एवं हालंिसंह जिले के हिस्ट्रशीट होने से पुछताछ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के हेमन्त शर्मा के आदेशानुसार विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशानुसार जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना रामगढ में दर्ज मुकदमा संख्या 632013 विधूत अधिनियम में पुछताछ हेतु आज दिनांक 27.12.2013 को सेन्ट्रल जेल जोधपुर से गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया गया तथा उपरोक्त सातों को लेकर जैसलमेर रवाना हुए वह समस्त कल जैसलमेर आयेगे। जिनसे पुलिस थाना रामगढ एवं जिले में दर्ज अन्य चोरी के मुकदमों के संबंध मे पुछताछ की जायेगी।

कांग्रेस का स्‍थापना दिवस आज

कांग्रेस का स्‍थापना दिवस आज


बाड़मेर। कांग्रेस का 128वां स्‍थापना दिवस शनिवार को बाड़मेर मुख्‍यालय स्थित पार्टी कार्यालय में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के इतिहास और लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी के योगदान पर विचार गोष्‍ठी आयोजित की जाएगी। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि यह आयोजन जिलाध्‍यक्ष फतेहखां की अध्‍यक्षता में किया जाएगा।

जोशी ने बताया कि इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, समस्‍त भूतपूर्व विधायक, पार्टी के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्‍य, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के दोनो ब्‍लॉकों अध्‍यक्ष एवं पदाधिकारी, नगर अध्‍यक्ष एंव अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्‍ठों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्‍य मौजुद रहेगें। जोशी ने कहा कि इस मौके पर 128 साल पुरानी पार्टी के गौरवमयी इतिहास पर चर्चा करने के लिए एक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया है। उन्‍होनें बताया कि इस विचार गोष्ठि में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने विचार व्‍यक्‍त करेगें। जोशी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार समस्‍त ब्‍लॉक अध्‍यक्ष ब्‍लॉक स्‍तर पर पार्टी के स्‍थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगें।

फेसबुक पर ऎसा मौका फिर नहीं मिलेगा!

जयपुर। यदि आप एयरटेल नेटवर्क के प्रीपेड उपभोक्ता हैं तो वो कर सकते हैं जो अभी तक नहीं किया होगा। वो ये है कि इस वक्त आप 9 भारतीय भाषाओं में फेसबुक चला सकते हैं।
ऎसा मौका शायद पहली बार आया है जब आप अपनी भाषा में फेसबुक चला सकते हैं, लेकिन यह मौका ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। इसलिए अभी जितना मजा ले सकते हैं ले लो।

नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल ने नए साल की खुशी में कुछ समय के लिए अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ये फ्री ऑफर दिया है। जिसके तहत आप हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ तथा मलयालम में फेसबुक चला सकते हैं।

एयरटेल ग्राहक इस ऑफर का फायदा जावा, एंड्रॉयड, आईओएस तथा विण्डोज फोन जैसे ओएस वाले फोन्स में उठा सकते हैं वो भी केवल 31 दिसम्बर तक।

40 जवान,40 रेप,जांच पर फैसला 30 को

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की एक अदालत वर्ष 1991 में सेना के जवानों द्वारा कई महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोपों की दोबारा जांच कराने पर आगामी 30 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। आरोप है कि उस वर्ष 23 और 24 फरवरी की रात सेना के 40 जवानों ने जिले के कुनान और पोशपोरा गांव की 40 महिलाओं के साथ बलात्कार किया था।
हालांकि पुलिस ने इस मामले को यह कहकर बंद कर दिया था कि अब इसकी जांच संभव नहीं है, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की दोबारा जांच कर दोषियों की पहचान करने का आदेश दिया था। सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी। सेना की आपत्ति के खिलाफ पीडितों के परिजनों ने अपील की थी। उनकी अपील के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए अदालत ने सेना को गत गुरूवार तक का समय दिया था।

सेना के वकील कर्नेल सिंह ने अदालत में कहा कि पीडितों के परिजनों का मामले से कोई सीधा लेना-देना नहीं है इसलिए वे अपील नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सेना राज्य में आतंकवादियों से लड़ रही है, लेकिन कुछ तत्व गलत आरोप लगाकर उन्हें फंसाना चाहते हैं। वहीं पीडितों के परिजनों के वकील ने कहा कि जब अदालत ने मामले की दोबारा जांच का आदेश दिया तो परिजन स्वत: मामले से संबद्ध हो गए। अदालत 30 दिसंबर को ही सेना द्वारा दर्ज आपत्ति पर सुनवाई भी करेगी।

ये क्या, शादी के लिए वह लड़की बन गया !

भुवनेश्वर। देश के सर्वोच्च न्यायालय के समलैंगिकता को अपराध घोषित करने से निराश एक समलैंगिक युवक ने अपने पुरूष मित्र से विवाह रचाने के लिए अपना लिंग ही चेंज करवा लिया। अब यह युवक लड़की बन चुका है और कानून अपने फ्रेंड से शादी कर सकता है।ये क्या, शादी के लिए वह लड़की बन गया !
कोलकाता के इस 23 वर्षीय युवक का कहना है कि वह बचपन से ही लड़कियों की तरह कपड़े पहना करता था। उसके लड़कियों वाले आचरण को देखकर परिवार वालों ने उस पर कड़ी पाबंदिया लगाना शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी वह अपने आप को पुरूष नहीं मान पाया।

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया साथ

जब परिवार वालों को उसने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए सेक्स चेंज करवाना चाहता है, तो पहले तो सबने विरोध किया लेकिन बाद में मान गए। इस दौरान उसके ब्यॉयफ्रेंड ने भी पूरा साथ दिया।

महिला जननांग लगाया

सेक्स चेंज सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. जयंत कुमार दास ने बताया कि इस युवक का पहले जननांग सर्जरी से हटाया गया और महिला जननांग सर्जरी के माध्यम से बनाया गया। हालांकि पूर्णरूप से महिला बनाने में इस युवक को 6 से 8 महीने तक अन्य पूरक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।


महिला वक्ष, चेहरा और आवाज भी बदलेंगें

चिकित्सक का कहना है कि इस युवक को पूर्ण रूप से महिला बनाने के लिए इसकी आवाज को महिला की आवाज में बदलने के लिए सर्जरी होगी। साथ ही चेहरे को स्त्री स्वरूप दिया जाएगा। और बाद में स्त्री वक्ष विकसित करने के लिए सर्जरी की जाएगी।

गर्भवती नहीं हो पाएगा

डॉ. दास का कहना है कि सम्पूर्ण रूप से स्त्री बनने के बावजूद युवक से युवती बना यह शख्स गर्भ धारण नहीं कर पाएगा, क्योकि गर्भाशय कृत्रिम रूप से तैयार नहीं किया जा सकता। दास का कहना है कि इस पूरी सर्जरी प्रक्रिया का खर्चा 1.5 लाख से 2 लाख रूपए होगा।

पिता ही कर रहा था दो बेटियों से बलात्कार

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बेटियों ने शुक्रवार को अपने पिता के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोशन नगर निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी ने अपनी ही दो बेटियों के साथ लंबे समय से बलात्कार करने की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने दोनों नाबालिग पीडिताओं के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसेे गिरफ्तार कर लिया।

आज पहली बार गाया था हमने "जन-गण-मन"

जयपुर। भारतीय राष्ट्रगान "जन गण मन, अधिनायक जय है" आज ही के दिन 27 दिसम्बर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच पर सार्वजनिक रूप से गाया गया था। आजादी के बाद इस गीत को 24 जनवरी 1950 को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अधिगृहीत किया गया था। आज पहली बार गाया था हमने "जन-गण-मन"
मूल रूप से बंगाली में लिखे गये इस गीत की रचना नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर ने की थी। आबिद अली ने इसे बंगाली से हिन्दी में अनुवादित किया था। हालांकि मूल बंगाली कविता और हिन्दी अनुवाद में एक छोटा सा परिवर्तन कर दिया गया, यह परिवर्तन "शुभ सुख चैन की बरखा बरसे, भारत भाग है जागा" पंक्ति में किया गया। जन गण मन का संगीत भी रविन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था।

कोड ऑफ कंडक्ट

हमारे देश के राष्ट्रगान गाने के लिए संविधान सभा ने एक कोड ऑफ कंड़क्ट (आचार संहिता) निर्धारित किया है। इस कोड के अनुसार पूरे गान में 20 सेकेंड का ही समय लगना चाहिए। राष्ट्रगान को पूरे सम्मान के साथ सीधे खड़े होकर गाना चाहिए। साथ ही यदि आस-पास कही राष्ट्रगान चल रहा हो तो उसे सम्मान देते हुए तुरंत अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाहिए।

राष्ट्रगान से जुड़े विवाद

जन गण मन अपने जन्म के पहले दिन से ही विवादों से जुड़ा रहा है। इतिहास के अनुसार 30 दिसंबर को किंग जार्ज पंचम का कलकत्ता दौरा तय किया गया था। कहा जा रहा था कि यह रचना ब्रिटिश सम्राट की प्रशंसा में लिखा गया था।

रविन्द्रनाथ टैगोर ने 1939 में लिखे एक खत में स्पष्ट किया कि उनके कुछ मित्र जो कि अंगेजीयत के प्रशंसक थे उन्होंने सम्राट की प्रशंसा वाली कविता लिखने का आग्रह किया था। हालांकि इस मांग ने उन्हें मानसिक रूप से उद्देलित कर दिया जिसके बाद उन्होंने आम भारतीय के सम्मान को प्रदर्शित करने वाली कविता के रूप में जन गण मन को जन्म दिया।

मोदी की हां! चुनाव लड़ेंगी "मिस पूजा"

जालंधर। पंजाब में चुनावी मैदान में उतरने वाली फैमस शख्सियतों में नया नाम पंजाबी गायिका मिस पूजा(गुरिन्दर कौर कैंथ) का जुड़ने जा रहा है। पूजा पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी की हरी झंडी के बाद शुक्रवार को इस दलित पॉप सिंगर के नाम पर मुहर लगा दी गई। बता दें कि मिस पूजा लुबाना समुदाय से है और अब होशियारपुर(रिजर्व) सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।


भाजपा में अचानक हुई थी शामिल

भाजपा प्रधान कमल शर्मा के बयानों पर गौर करें तो मिस पूजा की तरफ से भाजपा में शामिल होने का फैसला अचानक लिया गया फैसला था। लेकिन अब उनके टिकट पर मुहर लगते हुए पार्टी कार्यकर्ता पूजा के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।

पूजा पहली नहीं,कई सैलीब्रिटिज भाजपा में

बता दें कि पॉप गायिका मिस पूजा अकेली सैलीब्रिटी नहीं हैं जो भाजपा के टिकट पर चुनावी रण में उतरने जा रही है। इससे पहले भी कई सैलीब्रिटीज ऎसा कर चुके हैं। इनमें से गायक हंस राज हंस, भगवंत मान, कुलदीप मानक, मुहम्मद सदीक शामिल हैं।

विवाह के बाद भी "मिस" बनी रही पूजा

पूजा के बारे में जाने तो उनकी शादी हो चुकी है लेकिन उन्होंने बावजूद इसके अपने नाम से `मिस` शब्द नहीं हटाया। दरअसल, उनका मानना है कि यह शब्द उसकी पहचान बन चुका है और अब इस पहचान को बदलना नहीं चाहती।

एक दफ्तर से पकड़े गए 3 घूसखोर

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर में रिश्वत की खुली लूट मचाने वाले तीन कर्मचारी शुक्रवार को रंगे हाथों धरे गए। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की कार्रवाई में उन्हें रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला चित्तौड़गढ़ के कीरखेड़ा कृçष्ा(एग्रीकल्चर) विपणन बोर्ड के दफ्तर का है। यहां एक ठेकेदार के बकाया बिल के भुगतान के एवज में अधिशाषी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और बाबू ने करीब 21000 रूपए की रिश्वत ली,लेकिन एसीबी की कार्रवाई में तीनों रंगे हाथों पकड़े गए।

जानकारी के अनुसार कृçष्ा(एग्रीकल्चर) विपणन बोर्ड के इस दफ्तर से में अधिशाषी अभियंता रामस्वरूप कुम्हार ने 3200 रूपए, कनिष्ठ अभियंता दिनेश ने 15000 रूपए और वरिष्ठ लिपिक सम्पत सिंह लौढ़ा ने 3000 रूपए की रिश्वत ली।

एसीबी की टीम ने एएसपी भूपेंद्र सिंह चूंडावत के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। चूंडावत के अनुसार कृषि विपरण बोर्ड के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार ने बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिश मिली 11 माह की बच्ची

कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिश मिली 11 माह की बच्ची


मेड़ता रोड
बाड़मेर से जोधपुर होकर मेड़ता पहुंची कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में गुरुवार को ग्यारह माह की एक बच्ची मिली। रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी ने यहां के राजकीय अस्पताल में इस बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। बाद में उसे जोधपुर भेज दिया गया।
रेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर एक बजे कालका एक्सप्रेस मेड़ता रोड रुकने के बाद जैसे ही रवाना हुई, तो कोच संख्या १३४४० के यात्रियों ने सूचना दी कि कोच में एक बालिका रो रही है। उसके साथ कोई नहीं है। ट्रेन रोकी गई। आरपीएफ के महिला बलकर्मी श्रीमती मैना चौधरी, गोविंद गुर्जर, स्टेशन मास्टर पन्नेसिंह मेड़तिया मौके पर पहुंचे। बालिका को गोद में लेकर नीचे उतारा गया। कोच के यात्रियों ने संवाददाता को बताया कि जोधपुर में एक महिला इस बालिका को लेटाकर गई थी। पास में एक पानी की बोतल रखी थी। वहां से ट्रेन रवाना हो गई, लेकिन वह औरत नहीं लौटी। इस पर मेड़ता रोड में रेल प्रशासन को सूचना दी गई। इस बच्ची को मेड़ता के राजकीय अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक राजकुमार डिडेल ने उसकी जांच की। बालिका की उम्र करीब 10-11 माह, वजन सात किलो है।
करीब दो घंटे बाद बच्ची जीआरपी को सुपुर्द कर दी गई। वहां से उसे दोपहर बाद वाराणसी-जोधपुर ट्रेन में जीआरपी की महिला बलकर्मी शीतल विश्नोई के साथ बालगृह जोधपुर के लिए रवाना किया गया। जीआरपी जोधपुर सहित अन्य स्टेशनों पर जानकारी भेज कर इस बच्ची के माता-पिता की भी तलाश कर रही है।
सांवले रंग की इस बच्ची के गले में ओम बन्ना का फोटो युक्त फुलडिय़ा, एक अंगूठी, छोटा चाकू आदि पहना हुआ है। उसने हरे रंग का गर्म सूट, पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है। पैरों में मौजे भी थे। दो तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बच्ची की मां किसी काम से जोधपुर स्टेशन पर उतरी होगी और ट्रेन रवाना हो गई होगी या जान बूझ कर बच्ची को छोड़ गई होगी।