शनिवार, 28 दिसंबर 2013

नहीं रहे मशहूर अभिनेता फारूख शेख

मुंबई। दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फारूख शेख का निधन हो गया।

65 वर्षीय फारूख कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

तबीयत बिगड़ने के बाद फारूख शेख को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

फारूख ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्होंने उमराव जान, चश्मेबद्दूर, नूरी, गरम हवा, साथ-साथ, कथा और लाहौर उनकी यादगार फिल्में है।

लाहौर फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी अंतिम फिल्म क्लब 60 थी, जो 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

फारूख अभिनेता ही नहीं समाज सेवी और टेलीवजन एंकर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। फारूख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को गुजरात के अमरोली में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें