जैसलमेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह साथियों सहित को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया
जैसलमेर जिले के विभिन्न मुकदमों में पुछताछ की जायेगी
जैसलमेर पुलिस एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा की सूचना पर जोधपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ एवं डीसीपी श्री अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना राजीवनगर श्री सत्यप्रकाश थानाधिकारी चौ.हा.बोर्ड श्री अमित सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.12.2013 को कुख्यात तार एवं दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को गिरफतार किया गया था।
उक्त सातों अपराधियों के विरूद्ध जिला जैसलमेर के थानों में काफी मुकदमें दर्ज होने एवं गोरधनसिंह एवं हालंिसंह जिले के हिस्ट्रशीट होने से पुछताछ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के हेमन्त शर्मा के आदेशानुसार विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशानुसार जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना रामगढ में दर्ज मुकदमा संख्या 632013 विधूत अधिनियम में पुछताछ हेतु आज दिनांक 27.12.2013 को सेन्ट्रल जेल जोधपुर से गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया गया तथा उपरोक्त सातों को लेकर जैसलमेर रवाना हुए वह समस्त कल जैसलमेर आयेगे। जिनसे पुलिस थाना रामगढ एवं जिले में दर्ज अन्य चोरी के मुकदमों के संबंध मे पुछताछ की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें