शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण



अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण

सीएमएचओ, आरसीएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ने की चार ब्लाकों में कार्रवार्इ

बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने विगत दो दिनों के अंतराल में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की सफार्इ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायला लिया और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं अनुपसिथत पाए गए कार्मिकों पर अधिकारियों ने नोटिस देते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस गहलोत एवं आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने जिले के चार ब्लाकों की व्यवस्थाएं देखीं।

सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने गुड़मलानी व धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। गुडामलानी सीएचसी में खड़े होने वाले वाहनों को बाहर खडे करने के निर्देष देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी। धोरीमन्ना सीएचसी पर साफ सफार्इ एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए बीसीएमओ को निर्देषित किया गया। सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने सनावडा पीएचसी का निरीक्षण करते हुए राष्टीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने बीसीएमओ डा. महेंष गौतम को निर्देषित किया कि आगामी दिनों में सभी लक्ष्यों पर आवष्यक कार्रवार्इ होनी चाहिए। डिप्टी सीएमएचओ डा. बीएस गहलोत ने बाटाडु पीएचसी का निरीक्षण किया इस दौरान मेल नर्स द्वितीय डालाराम अनुपसिथत पाया गया। सफार्इ व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों को उन्होंने फटकार लगाते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी। यहां एमसीएचन दिवस आयोजित किया जा रहा था, जहां 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने सीएचसी विषाला, गडरारोड, रामसर एवं पीएचसी हरसाणी, गिराब, गागरिया व खड़ीन का निरीक्षण किया।

जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें