गुरुवार, 30 मई 2013

महिला का कान कटाने का प्रयास कर लज्जाभंग करने वाले गिरफतार

महिला का कान कटाने का प्रयास कर लज्जाभंग करने वाले गिरफतार


जैसलमेर नागुराम पुत्र धारूराम जाति मेघवाल निवासी मंधा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.05.2013 को वक्त करिबन 11.00 बजे मेरी धर्मपतिन श्रीमती जेठी देवी व मेरा पुत्र आम्बाराम मेरे मकान के आगे पत्थर ठाक रहे थें। मेरी पत्नी घर के आगे बैठी थी कि इतने में हरजीराम पुत्र बीरबलराम व उसका लडका झांझणराम हाथ में कुलहाडी, लाठी व चाकू लेकर आये और मां बहिन को गाली देते हुए झांझणराम ने मेरी पत्नी को धक्का देकर नीचे गिराया व चाकु से कान काटने की नियत से चाकु से वार किया जिससे बांये कान का आधा हिस्सा चाकु से काट दिया जब उसे छुडाना चाहा तो झांझणराम ने दाहिने गाल पर जोर से मुक्का मारा जिससे गाल में चोंट आर्इ और कान से खुन बहने लगा व मारपीट में मेरी धर्मपतिन के नीचे गिरने से उसकी लज्जाभंग हुर्इ। जिस पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में मारपीट एवं लज्जाभंग का मुकदमा दर्ज कर गिरवरसिंह सउनि को सुपूर्द किया गया। दौराने अनुसंधान मुलजिमों पर लज्जाभंग एवं मारपीट का मामला साबित होने पर गिरवरसिंह सउनि मय हैड कानि0 श्यामसिंह, कानि0 सौभाग्यमल, गणपतसिंह द्वारा हरजीराम पुत्र बीरबलराम मेघवाल उम्र 56 साल निवासी मंधा एवं झांझणराम पुत्र हरजीराम मेघवाल उम्र 25 साल निवासी मंधा को गिरफतार किया गया।

गोदारा पोकरण के नए थानाधिकारी .शर्मा को रामगढ़ भेजा


गोदारा पोकरण के नए थानाधिकारी .शर्मा को रामगढ़ भेजा 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के पदस्थापन के बाद जिले के थानों एवं कार्यालयों के कार्यो का मूल्यांकन करने के बाद जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के थाना पोकरण, रामगढ एवं सांगड के थानाधिकारियों एवं थानोंकार्यालयों पर लम्बे समय से पदस्थापित लगभग 60 कानिस्टेबल ड्रार्इवरों के स्थानांतरण किये।
आज दिनांक 30.05.2013 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के तीन महत्वपूर्ण थानों के थानाधिकारी का स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थाने किया गया जिसमेें से पुलिस थाना पोकरण के थानाधिकारी रमेश शर्मा निपु का स्थानांतरण पुलिस थाना रामगढ, पुलिस थाना रामगढ के थानाधिकारी मुकेश चावड़ा का स्थानांतरण पुलिस थाना सांगड एवं पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा निपु का स्थानांतरण पुलिस थाना पोकरण किया गया तथा तीनों अधिकारी को तुरंत प्रभाव से अपने नवपदस्थापन स्थानांतरण पर उपसिथति देने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों एवं कार्यालय में लम्बे समय से पदस्थापन 60 कानिस्टेबल ड्रार्इवर का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पदस्थापित ड्रार्इवर कानिस्टेबलों के अलावा पुलिस अधीक्षक, अति0 पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारियों के वाहनों पर लम्बे समय से लगे ड्रार्इवरों का भी स्थानांतरण किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नवनियुक्त कानिस्टेबल ड्रार्इवरों का पदस्थापन थानों में किया गया है। जिससे नव नियुक्त कानिस्टेबल ड्रार्इवर थानों पर कार्य सीखेगे।

न्यूनतम मजदूरी पर PM ने सोनिया की भी नहीं सुनी: अरुणा राय


Aruna Roy
नई दिल्ली।। सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) को छोड़ने के ऐलान के बाद सोशल वर्कर अरुणा राय ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी की भी नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा है कि मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी की सलाह नहीं मानी। राय के इस बयान से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मतभेद की चर्चाओं को फिर हवा मिल गई है।

राय ने मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी पर काउंसिल की सिफारिशों को न मानने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक चिट्ठी लिखी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कुछ भी नहीं किया।

राय ने कहा वह एनएसी से नाराज नहीं हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी जैसी चीजों को लागू करवाना बेहदर जरूरी है। यह अकेले एनएसी नहीं करवा सकती। NAC की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पीएम को इस बारे में लिख चुकी हैं। उन्होंने कहा,'कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने भी अलग-अलग फैसलों में न्यूनतम मजदूरी देने की बात कही है। ऐसे में पीएम को चाहिए था कि वह इस पर अपनी सहमति देते और कोर्ट के बाहर मामले को सुलझा लिया जाता, लेकिन यह बात नहीं हुई।'अरुणा राय के सहयोगी निखिल डे ने भी कहा कि न्यूनतम मजदूरी कई राज्यों में बेहद कम है। ऐसे में केंद्र सरकार को मनरेगा जैसी अपनी योजना में सरकार को न्यूनतम मजदूरी तय कर राज्यों के सामने मिसाल रखनी चाहिए।
गौरतलब है कि NAC मेंबर अरुणा राय का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। राय ने मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी पर काउंसिल की सिफारिशों को न मानने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि अब वह एनएसी का हिस्सा बने रहना नहीं चाहतीं। राय ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि एनएसी में अगले कार्यकाल के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए। सोनिया ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

हिंदू धर्म न अपनाने पर अधिकारी ने की दामाद की हत्या


murder
अगरतला।। त्रिपुरा सरकार के एक अधिकारी ने अपने ईसाई दामाद के हिंदू धर्म अपनाने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

सीनियर पुलिस ऑफिसर (एसएसपी) चंदन साहा ने बताया, 'गोबिंद जमातिया (55) ने शनिवार की रात कृष्णपद जमातिया की सहायता से अपने दामाद तपस बिन की हत्या कर दी। उन्होंने शव को पश्चिमी त्रिपुरा की एक नदी में फेंक दिया।' पुलिस ने बुधवार की रात कृष्णपद (42) को गिरफ्तार किया। हालांकि गोबिंद घटना के बाद से फरार है। वह राज्य सरकार के साइंस और टेक्नॉलजी डिपार्टमेंट में अधिकारी हैं।

एसएसपी ने कहा कि कृष्णपद ने अपराध कबूल कर इस निर्मम हत्या का पूरा ब्योरा दे दिया है। वह जादू-टोना की प्रैक्टिस करता है।साहा ने कहा, 'शुरुआती जांच के आधार पर पता चला है कि गोबिंद ने कृष्णपद की मदद से तपस की हत्या की। तपस ने ईसाई धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने से इंकार कर दिया था।' तपस (35) गोबिंद की बेटी जेंतुली को ट्यूशन पढ़ाया करता था। उसने तीन साल पहले उससे शादी कर ली थी। दंपती को एक बेटा भी है।
जेंतुली ने पुलिस को बताया, 'मेरे पिता ने हमारी शादी को मान्यता नहीं दी थी। वह तपस पर हिंदू धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल डाल रहे थे, जिससे वह इनकार करता था। मेरे पिता मुझे और मेरे बेटे को मार सकते हैं।'

पुलिस के मुताबिक, गोबिंद और कृष्णपद ने तपस की हत्या करने से पहले पूजा की थी।

एमपी के 'राजा भैया' को उम्रकैद: अपनी ही नातिन को गर्भवती किया फिर कत्‍ल करने के दोषी

एमपी के 'राजा भैया' को उम्रकैद: अपनी ही नातिन को गर्भवती किया फिर कत्‍ल करने के दोषी

भोपाल। पिछले साढ़े 4 साल से सुर्खियों में रहे वसुंधरा हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक और मध्यप्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार अशोक वीर विक्रम सिंह उर्फ भैया राजा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों पंकज शुक्ला, भैया राजा के नौकर अभिमन्यु और ड्राइवर हल्के उर्फ भूपेंद्र को भी उम्र कैद की सजा सुनाईगई है। कोर्ट ने भैया राजा की भतीजी रमती बाई और नेहा को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है 11 दिसंबर 2009 को मिसरोद इलाके के गुडारी घाट में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा वसुंधरा की लाशमिली थी। पुलिस ने इस मामले में 18 मार्च 2010 को जिला अदालत में चालान पेश किया था। वसुंधरा की मां भारती ने कोर्ट को बताया था कि उनकी बेटी पर भैया राजा की बुरी नजर थी। इसे देखते हुए उन्होंने वसुंधरा को भोपाल पढ़ने भेजा था। भैया राजा पर आरोप था कि उन्होंने वसुंधरा के साथ जबर्दस्ती संबंध बनाए और इंदौर में उसका गर्भपात भी कराया।

एडीजे संजीव कालगांवकर की कोर्ट ने सुबह 11.30 बजे ये सजा सुनाई। रिंपी उर्फ रोहिणी को साक्ष्यों के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया। बहुचर्चित वसुंधरा हत्याकांड में कोर्ट के फैसले के मद्देनजर गुरुवार सुबह से ही कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया गया था। यहां हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही थी। जिस कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा था, वहां पूरे गलियारे में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। जैसे ही मजिस्ट्रेट ने भैया राजा व अन्य अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, भैया राजा मायूस हो गए। कोर्ट रूम के बाहर बैठे उनके परिजन भी निराश हो गए। वे देर तक रोते रहे।
हालांकि जब भैया राजा कोर्ट रूम से बाहर आए तो उनके चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। वे हाथ उठाकर अपने समर्थकों का इस्तकबाल करते देखे गए। फैसले के तुरंत बाद भैया राजा की पत्नी व भाजपा विधायक आशारानी सिंह भी कोर्ट से बाहर निकल गई। उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करने से इंकार कर दिया।

आंध्र में कांग्रेस के तीन सांसद छोड़ेंगे पार्टी

आंध्र में कांग्रेस के तीन सांसद छोड़ेंगे पार्टी
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगने वाला है। तेलंगाना से कांग्रेस के बड़े नेता केशव राव ने दो सांसदों डॉक्टर एम.जगन्नाथ और डॉक्टर गद्दम विवेकानंद के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।

केशव राव ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अल्टीमेटम दिया है। 10 और सांसद उनके साथ पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं। केशवराव ने कहा कि 2 जून को वह पार्टी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

जगन्नाथ और विवेकानंद ने कहा कि हमने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। टीआरएस के नेतृत्व में चलने वाले तेलंगाना आंदोलन से जुड़ेंगे। जल्द ही पार्टी को अपने त्याग पत्र सौंप देंगे। केशवराव पहले ही कांग्रेस को चेतावनी दे चुके थे कि अगर अलग तेलंगाना राज्य पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो वह पार्टी छोड़ देंगे।

टीआरएस नेता केटी रामाराव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने वह सब कुछ करके देख लिया जो पार्टी के लिए कर सकते थे। उन्होंने तेलंगाना मुद्दे को लेकर हर कोशिश की। जगन्नाथ और विवेकानंद ने केशव राव के साथ टीआरएस ज्वाइन करने का फैसला किया है।

अब हम अलग तेलंगाना राज्य लेकर रहेंगे। उधर कांग्रेस ने कहा है कि वह नाराज सांसदों से बात करेगी। वहीं भाजपा ने कहा है कि नेताओं के त्यागपत्र कांग्रेस की लोगों को धोखा देने की आदत और देश को धोखे में रखने का नतीजा है।

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा



बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर लोगो मकी अपनायत के कारन विश्वभर में जाना जाता हें .यंहा के लोग बेहद सहज और सरल स्वाभाव के हें .बाहरी जिलो से आने वाले लोग भी यहाँ की अपनायत के कायल हो जाते हें ,राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रविन्द्र शर्मा के बाड़मेर के लोग कायल हें .अल्प समय में उन्होंने एक बेहतरीन चिकित्सक और शानदार इंसान होने का अहसास हर उम्र वर्ग के लोगो को कराया .आज के समय ऐसा चिकित्सक मिलना बेहद कठिन हें .शर्मा में मानवता और इंसानियत कूट कूट कर भरी हें ,गरीबो के सच्चे हमदर्द हें शर्मा ,कई मर्तबा मरीज उपचार करने अस्पताल तो पहुँच जाते हें मगर पैसे के आभाव में दवाइयां नहीं खरीद पाते ऐसे लोगो की वो भरपूर मदद करते हें ,उनके घर जाकर दिखने वाले अधिकांस गरीब मरीजों से डॉ रविन्द्र शर्मा फीस नहीं लेते साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क देते हें ,अस्पताल परिसर और बहार दोनों जगह शर्मा एक आदर्श के रूप में ख्याति प्राप्त हें .हर उम्र के लोग चाहे पुरुष हो या महिलाऐं सब शर्मा जी का बेहद आदर करते हें .मानवीय गुणों की खान हें डॉ शर्मा ऐसे चिकित्सको की बाड़मेर को बेहद जरुरत हें ,अस्पताल में भर्ती मरीज शर्माजी से बात करके आधे ठीक हो जाते हें .हंसमुख स्वाभाव और बेहद सरल इन्सान के रूप में डॉ शर्मा बाड़मेर वासियों के दिल में बसते हें

अटल चुनावी नैया के अभी भी खेवनहार!

अटल चुनावी नैया के अभी भी खेवनहार!
ग्वालियर। प्रदेश कार्य समिति और भाजपा के महाधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी बेशक सशरीर न हीं हों, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर छाया चित्र के रूप में उनकी उपस्थिति बेहद सशक्त दिखाई देगी।

दरअसल पार्टी वाजपेयी की उदार और सॉफ्ट छवि भुनाना चाहती है। कार्यक्रम स्थल पर लगाई प्रदर्शनी में भाजपा के पित्र पुरूष्ा दीनदयाल उपाध्याय और अन्य के मुकाबले अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र कहीं अधिक हैं। उनके पारिवारिक और राजनीतिक जीवन के छाया चित्र बेहद सजीव हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की फोटो प्रदर्शनी के बारे में विचार आश्चर्यजनक ढंग से संघीय पृष्टभूमि से आया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की संस्थापक सदस्यों में एक राजमाता विजयाराजे सिंधिया और भाजपा के पित्र पुरूष्ा कुशाभाऊ ठाकरे के फोटो अपवाद ही हैं।

जानकारों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की कर्म भूमि ग्वालियर में हो रहे पार्टी के महाधिवेशन में उनकी ना-मौजूदगी जरूर खलने वाली है।

सरकार से जुड़े जानकारों के मुताबिक महाधिवेशन के बहाने सूबे की राजनीति में तीसरी बार पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए शिवराज को अटल जी आवश्यकता बन गए लगते हैं।

चाचा ने नाबालिक भतीजी से किया दुष्कर्म

चाचा ने नाबालिक भतीजी से किया दुष्कर्म

जोधपुर। प्रतापनगर की राजीव गांधी कॉलोनी स्थित घर में अकेली नाबालिक भतीजी को देखकर उसके चाचा ने दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने बुधवार शाम को मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि कॉलोनी मे रहने वाली बारह वर्षीय एक बालिका मंगलवार को घर में अकेली थी। मजदूरी करने वाला पिता पाली स्थित कपड़ा मिल गया हुआ था। जबकि मां भी किसी काम से घर से बाहर थी। आरोप है कि इस दौरान कॉलोनी की गली-4 निवासी बालिका का चाचा आमीन पुत्र निजामुद्दीन घर आया और अकेली बालिका से दुष्कर्म किया।

बाद में वह वहां से चला गया। मां के घर लौटने पर बालिका ने आपबीती सुनाई। रात को घर पहुंचे पिता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और दुष्कर्म व यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण करवाया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिता ने बेटे को मारकर कुएं में फेंका

पिता ने बेटे को मारकर कुएं में फेंका

राजगढ़। राजगढ़ थाना इलाके के एक कलयुगी पिता ने अपने नौ माह के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। गुरूवार को आरोपी ने पंचायत में जाकर खुद अपना जुर्म कबूला,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव कुएं से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में पाली पहाड़ी क्षेत्र में शादी समारोह में आई सुशीला देवी का नौ माह को पुत्र गत 23 मई को लापता था। इसकी तलाश भी की गई,लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद बीते दिन गांव बिलावर पुरा गांव में हुई पंचायत में राजू मीणा ने कबूल किया कि उसने अपने पुत्र केशव की हत्या कर दी है और शव कुएं में फेंक दिया है।

पुलिस ने आरोपी व वारदात में शामिल उसके दोस्त राजेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के मामा का आरोप है कि साजिश में आरोपी की बहन ने भी उसका साथ दिया है।

टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप

टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप
बीजिंग। टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप मचा हुआ। हाल के दिनों में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में कई शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया।

स्कैण्डल के खुलासे के बाद अपेक्स कोर्ट को नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराधों से मजबूती से निपटने का प्रोत्साहन मिला है। हेनान प्रांत के टोंग्बो काउंटी में 55 साल के टीचर यांग सिफू को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उस पर स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले बसंत से वह अपने स्कूल की छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था। यांगू को 23 मई को हिरासत में लिया गया था।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीडिताओं और पीडित परिवारों से पूछताछ की थी। छात्राओं का मेडिकल चेकअप कराया गया है। इंटरनेट पर पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिभावक सामूहिक रूप से अपने बच्चों को मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल ले गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि नौ लड़कियों का योनिच्छद हुआ था।

स्कूल के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को भी पुलिस ने शेनझेन के एक प्राइमरी स्कूल के टीचर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। 42 साल के संदिग्ध का सरनेम "हू" है। वह होंग्जी प्राइमरी स्कूल में सेकैण्ड ग्रेड टीचर है। वह पिछले अगस्त से अपनी शिष्याओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था।

पुलिस ने 12 स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक और प्राइमरी स्कूल के टीचर को पकड़ा है। हुनान प्रांत के जियाहे काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को यह जानकारी दी। पुमान सेंट्रल प्राइमरी स्कूल की 12 छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उनके मैथ टीचर जेंग शिंगमिंग ने यौन हमला किया था।

यिन सरनेम वाले एक अधिकारी ने बताया कि जेंग ने पांच छात्राओं के यौन उत्पीड़न की बात कबूल की है। जांच जारी रहेगी। 14 मई को हैनान प्रांत के वानिंग शहर में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। इन पर छह छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, देखें Result..



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी होने में अब कुछ ही वक्‍त का फासला रह गया है. ऐसे में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के दिलों की धड़कनें तेज होना स्‍वाभाविक ही है. परीक्षा के परिणाम 30 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

स्कूल 

वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं, वहीं विद्यार्थी 243006999 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं.

परीक्षा का रिजल्‍ट एसएमएस के जरिए भी जाना जा सकता है. गौरतलब ह‍ै कि चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है.

फेसबुक पर बने दोस्त पर रेप का आरोप



नई दिल्ली।। अठारह साल की एक लड़की की करीब दो साल पहले फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई जो बाद में शारीरिक संबंधों में बदल गई। इस बीच लड़की ने लड़के को कई बार रुपये और अन्य गिफ्ट भी दिए। मगर अब लड़की ने उसी दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है।
facebook
यह मामला आउटर दिल्ली के रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि लड़की की दोस्ती आरोपी लड़के से 2011 में फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों मिलने लगे। लड़की ने आरोप लगाया है कि इस बीच लड़का उसे सागरपुर और आरके पुरम आदि कई जगह ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा। यह गंदा काम वह अपने दोस्तों के यहां करता था। उसे जान से मारने की धमकी दी गई जिस वजह से वह चुप रही। मगर अब उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।

मंगलवार रात रोहिणी पुलिस से इसकी शिकायत की गई। लड़की का मेडिकल कराया गया। उसमें रेप की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया गया।दूसरी घटना में पंजाबी बाग थाना इलाके में 13 साल की एक लड़की से उस घर के चौकीदार ने रेप किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की पंजाबी बाग में एक घर में नौकरी करती थी। वहां 30 साल का एक शख्स चौकीदारी का काम करता था। आरोप है कि चौकीदार ने उससे घर में उस वक्त रेप किया जब घर में और कोई नहीं था। इसके बाद वह भाग गया। लड़की वेस्ट बंगाल की रहने वाली है।

सिगरेट पीने वालों से शादी नहीं करना चाहती हैं लड़कियां

smoking

नई दिल्ली।। स्मोकिंग करने वाले युवाओं की शादी खतरे में पड़ सकती है। दिल्ली की लड़कियों ने स्मोकिंग करने वालों से शादी नहीं करने का फैसला किया है।

स्कूली लड़कियों के बीच की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है। 26 पर्सेंट लड़कियों ने ऐसे युवक से शादी नहीं करने की बात कही है। इस स्टडी में 16 कॉन्वेंट स्कूलों की 195 लड़कियों को शामिल किया गया था, जिसमें दसवीं क्लास की 15 से 16 साल की उम्र की लड़कियां शामिल थीं।

स्टडी में शामिल लड़कियां स्मोकिंग नहीं करतीं, लेकिन 26 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि वो अपने घर में पैसिव स्मोकिंग का सामना करती हैं। इनमें से 80 पर्सेंट लड़कियों ने कहा कि उन्होंने अपने परिजनों पर ऐसा नहीं करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन 20 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि वो डर की वजह से अपने परिजनों को कुछ नहीं कह पातीं।72 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि अगर शादी से पहले पता चल गया कि उसका पार्टनर स्मोकिंग करता है, तो वो इसे बंद करने के लिए कहेंगी। हालांकि, 2 पर्सेंट लड़कियों ने स्मोकिंग की बात जानकर भी शादी करने की बात स्वीकार की। स्टडी में 58 पर्सेंट लड़कियों ने माना कि अगर पब्लिक प्लेस पर उनके सामने कोई स्मोकिंग करता है तो वह इसका विरोध करेंगी। जबकि 38 पर्सेंट का कहना था कि विरोध के बजाय वह उस जगह से हट जाना पसंद करेंगी। 4 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि उनके आसपास कौन क्या कर रहा है?
95 पर्सेंट लड़कियां इस बात से सहमत थीं कि वो अपने फ्रेंड या बॉयफ्रेंड के कहने पर स्मोकिंग स्टार्ट नहीं करेंगी। भले ही वह सिर्फ एक बार ही ऐसा करने के लिए क्यों नहीं कह रहा हो। लेकिन 5 पर्सेंट का कहना था कि वो ऐसा कर भी सकती हैं। अच्छी बात यह है कि 86 पर्सेंट लड़कियों ने स्मोकिंग को हेल्थ के लिए हानिकारक बताया। लेकिन 14 पर्सेंट ने कहा कि स्मोकिंग करने से डिप्रेशन कम करने में मदद मिलती है, ऐसा उन्होंने सुना है। सबसे अलग 2 पर्सेंट ने कहा कि अगर वो डॉक्टर को पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करते देखती हैं, तो उनका नजरिया बदल जाता है कि स्मोकिंग हेल्थ के लिए हानिकारक है या नहीं?

यह स्टडी हार्ट केयर फाउंडेशन द्वारा कराई गई थी। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है कि स्मोकिंग के प्रति युवाओं का क्या नजरिया है, इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। स्मोकिंग के खिलाफ एक आंदोलन चलाने की जरूरत है, ताकि शुरू से ही युवाओं को इस आदत से दूर रखा जा सके।

अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह पकड़ में आया

पुलिस ने विभिन्न राज्यों में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मिस्त्री और एक कबाड़ी भी शामिल है। मुख्य रूप से तीन शातिर बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर करीब तीन दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लग्जरी गाडिय़ां और एक इंजन बरामद किया है। डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह, प्रताप नगर थानाधिकारी देरावरसिंह और रातानाडा एसएचओ सुगनसिंह को लगाया गया। इस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाड़मेर के गुढ़ामालानी निवासी अनिल कुमार विश्नोई (21) पुत्र भाखराराम, गुढ़ामालानी के नया नगर निवासी जयरामाराम विश्नोई पुत्र नारायणराम और जालोर के बागोड़ा थानांतर्गत रंगाला निवासी मोहनराम जाट (25) पुत्र दीपाराम को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की एक लग्जरी सफारी डेकोर कार बरामद हुई। यह दो दिन पूर्व गुजरात से चुराई गई थी और आरोपी इसे बेचने और शहर से कोई और गाड़ी चुराने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों ने राजस्थान के कई शहरों के अलावा महाराष्ट्र व गुजरात से भी कई गाडिय़ां चुराई थीं। पुलिस की विशेष टीम में एएसआई सुखराम, कांस्टेबल मनोज, स्वरूपराम, महेंद्र, दौलाराम, पोकरमल, बीजाराम, भीमसिंह, ओमप्रकाश ढाका, अमराराम, छोटाराम, कृष्णचन्द व मानवेंद्रसिंह सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा।

क्षतिग्रस्त वाहनों के दस्तावेज खरीदते थे : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोर अन्य राज्यों से लग्जरी गाड़ी चोरी करने के बाद कबाड़ी के यहां से एक्सीडेंट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी गाडिय़ों के दस्तावेज खरीदते हैं। इन कागजों की कीमत क्षतिग्रस्त गाड़ी के कबाड़ से कई गुना अधिक होती है। इन दस्तावेज में अंकित नंबर चोरी किए गए वाहन पर लगाते और वही इंजन व चैसिस नंबर मिस्त्री की मदद से बदल कर आगे बेच देते हैं। पुलिस ने गिरोह के इस गोरखधंधे में शामिल रातानाडा गणेशपुरा निवासी मिस्त्री लालाराम प्रजापत पुत्र घूसाराम को भी गिरफ्तार किया। इसकी झालामंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण मोटर्स वर्कशॉप है। बाद में पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने वाले राईकाबाग निवासी किशनलाल पुत्र नेमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी सूचना के आधार पर प्रताप नगर जगदंबा कॉलोनी निवासी कबाड़ी अली (29) पुत्र कालू खां को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी का एक इंजन बरामद किया।

टंकी पर चढ़ी महिलाएं, किया प्रदर्शन

टंकी पर चढ़ी महिलाएं, किया प्रदर्शन

मूण्डवा। मूण्डवा में लम्बे समय से लड़खड़ाई पेयजल व्यवस्था को लेकर कस्बेवासियों ने अब तक सभी अधिकारियों के समक्ष खूब फरियाद की है। पर समस्या बरकरार है। बुधवार को पेयजल समस्या से त्रस्त तेलियों के मोहल्ले की महिलाएं पार्षद रही गीता काला के नेतृत्व में सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची। जहां अधिकारियों के नहीं मिलने से महिलाएं बिफर गई। उनका कहना था कि समस्या से अवगत कराने के बावजूद समाधान क्यों नहीं हो रहा। एक तरफ जलदाय विभाग पानी नहीं दे रहा। उन्हें निजी नलकूपों से पानी लाना पड़ता है।

फिटर को सुनाई खरी-खरी
सुबह करीब 10 बजे सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कर्मचारियों व फिटर को खरी-खरी सुनाई। अधिकारी नहीं होने से कर्मचारी उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। महिलाओं के हंगामे से कार्यालय का काम काज प्रभावित हुआ।

कठे गिया साहब काम नहीं हुवे तो चुडियां पहनो
परेशान महिलाएं जब सहायक अभियंता के पास समस्या लेकर पहुंची तो वे कार्यालय में नहीं मिले। नाराज महिलाओं ने कहा कि जिती बार आवां साहब एकर ही कोनी मिलिया। कठे गया साहब काम नहीं हुवे तो चुडियां पहरो। ओ चुडियां पहरावण को काम म्हें करां। सूत्रों के अनुसार महिलाओं के आने की भनक लगने पर सहायक अभियंता आवास में ही रूक गए तथा बाहर से ताला लगवा लिया।

चढ़ गई टंकी पर
माकूल जवाब नहीं मिलने से नाराज महिलाएं सहायक अभियंता कार्यालय मे बनी टंकी पर चढ़ने लगी। महिलाओं को टंकी पर चढ़ते देख जलदाय कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने महिलाओं को जैसे-तैसे नीचे उतारने का प्रयास किया। वे नहीं मानी तो आनन-फानन मे पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची। उन्होंने महिलाओं को अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया तथा उन्हें टंकी से नीचे उतारा।

इनका कहना है
महिलाएं पानी की समस्या लेकर आई थी। मैं सुबह चेनार चला गया था। एक-दो व्यक्ति आकर बात करे तो पूरी बात समझी-सुनी जा सकती है। भीड़ में कोई अभद्र आचरण भी कर दे तो ठीक नहीं रहता। कस्बे में 48 घंटे में पानी दिया जा रहा है। एक-एक परिवार में 20-20 सदस्य हैं। पानी की मांग अधिक है। फिर भी हम एकान्तरे से करीब 10 लाख लीटर पानी दे रहे हैं।
- रामप्रसाद मौर्य सहायक अभियंता जलदाय विभाग, मूण्डवा

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

जैतारण(पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। तीन दिन पुरानी घटना की आनंदपुर कालू पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपित की तलाश में दल भेजा है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया।

सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि 25 मई की रात्रि को एक सात वर्षीय किशोरी अपने घर मे अकेली सो रही थी तथा उनके माता व पिता अपने घर से थोड़ी दूर एक शादी में बंदोली देखने के लिए हुए थे। इस दौरान पड़ोसी छोटूराम (25) पुत्र भंवरूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटे परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया और आरोपित की तलाश में टीम भेजी है।

मौत' का दूसरा नाम बना अंबेडकर का रिश्तेदार!

नई दिल्ली. दंडकारण्य। संस्कृत में इस शब्द का मतलब होता है, ऐसा जंगल जहां सज़ा मिलती है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश की सीमाओं तक फैले दंडकारण्य (इसे नक्सली डीके कहते हैं) के करीब 93 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में 'समानांतर' सरकार चला रहे नक्सलियों के बीच 47 साल के मिलिंद तेलतुम्बदे का नाम 'इज्जत' के साथ लिया जाता है। मिलिंद के भाई और जाने माने मैनेजमेंट पेशेवर आनंद की शादी अंबेडकर की पोती से हुई है। मिलिंद महाराष्ट्र में सीपीई (माओवादी) का सेक्रेटरी है और इनदिनों वह फरार चल रहा है।
'मौत' का दूसरा नाम बना अंबेडकर का रिश्तेदार!
मिलिंद का जन्म यवतमाल जिले के राजुर गांव के एक दलित परिवार में हुआ था। मिलिंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। और उसके बाद वह वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी करने लगा। गढ़चिरौली के एसपी हक के मुताबिक, '80 के दशक में मिलिंद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मजदूर यूनियन में सक्रिय था। इस दौरान वह माओवादी नेताओं के संपर्क में आया। माओवादी नेता गढ़चिरौली समेत महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों की पैठ बनाना चाहते थे।'

पहली बार मां-बेटी ने मिलकर दिया पोर्न फिल्म में सीन, बाप-बेटे की जोड़ी के लिए चल रहा ऑडिशन

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की पोर्न स्टार मां और बेटी अपनी फिल्म के लिए बाप-बेटों का ऑडिशन ले रहे हैं। मां-बेटी एक ऐसी पोर्न फिल्म बनाना चाहती हैं जिसमें वे और कोई बाप-बेटे एक साथ काम करें। पोर्न फिल्मों के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि किसी पोर्न फिल्म में एक ही परिवार के सदस्यों ने एक साथ काम किया हो। मां-बेटी जेसिका सेक्सटन (56) और उसकी बेटी मोनिका (22) दोनों करीब डेढ़ साल से अपने नाम की वेबसाइट चलाती हैं। इसमें वे कुछ मिनट के पोर्न वीडियो अपलोड करती हैं। कई वीडियो में तो दोनों ने काम किया है। मां-बेटी के द्वारा देश भर के लोगों से लिए जा रहे ऑडिशन फादर्स डे (16 जून) तक चलेंगे। उनका कहना है कि अगर उन्हें अपनी पोर्न फिल्म में काम करने के लिए कोई पार्टनर (बाप-बेटे) नहीं मिले तो वे फिल्म नहीं बनाएंगी।
पहली बार मां-बेटी ने मिलकर दिया पोर्न फिल्म में सीन, बाप-बेटे की जोड़ी के लिए चल रहा ऑडिशन
मां जेसिका बताती हैं कि उन्होंने और उनकी बेटी ने बाप-बेटों के साथ कभी भी एक रियल लाइफ या रील लाइफ में रोमांस नहीं किया है। हालांकि एक बार करीब दो साल के लिए उन्होंने दो भाइयों के साथ डेटिंग की थी लेकिन वे दोनों मोनिका की उम्र के थे। हालांकि मोनिका ने अपनी फिल्म के लिए एक सीन भी दिमाग में तैयार किया है। उनके मुताबिक अगर उनके बच्चे पहले मिलते हैं तो लड़का अपने पिता से कहेगा, पापा मेरी गर्लफ्रेंड की मॉम बहुत हॉट है। हालांकि ज्यादा संभावना इस बात की है कि फिल्म में पहले मां और बाप की मुलाकात होगी और इसके बाद वे अपने बच्चों को एक-दूसरे से मिलाएंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बाप और बेटे के साथ कुछ सीन शूट भी किए थे लेकिन वे सीन अच्छे नहीं बन सके। इसकी एक वजह यह भी थी कि फिल्म में जो बाप था उसकी शक्ल काफी हद तक 'मेन इन ब्लैक' के 'कॉक्रोच' की तरह थी। इस के बाद मां-बेटी ने बड़े स्तर पर कास्टिंग करने का फैसला किया और देश भर में बाप-बेटे को ढूंढने का अभियान छेड़ दि

रेवड़ी बन गया आयुक्त का पद?

रेवड़ी बन गया आयुक्त का पद?

बाड़मेर। नगर परिष्ाद बाड़मेर में आयुक्त का पद रेवड़ी बनकर रह गया है। इस पद पर आर ए एस अधिकारी व प्रथम श्रेणी अधिशासी अधिकारी की बजाय कर निर्घारक, राजस्व अधिकारी व अधिशासी अभियंता को दायित्व सौंपने की परम्परा बन गई है। इन अधिकारियों के यह किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी पात्रता से उच्च श्रेणी के पद पर काम करने का मौका जो मिल रहा है।

नगरपरिषद में आयुक्त के पद पर आर ए एस अधिकारियों का कार्यकाल कम ही रहा है। जबकि सरकार ने आयुक्त पद पर आर ए एस अधिकारी लगाने की व्यवस्था तय कर रखी है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी अधिशासी अधिकारी को भी इस पद पर नियमित नियुक्ति देने का प्रावधान है। इसके अलावा इससे निचले स्तर के अधिकारियों को वैकल्पिक तौर पर आयुक्त का पदभार सौंपने की व्यवस्था है। हैरत की बात यह है कि नगरपरिषद बाड़मेर में आयुक्त पद पर वैकल्पिक व्यवस्था ही काम आई है।

फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले बीस दिन से अधिशासी अभियंता के जिम्मे आयुक्त का पद है। इससे पहले करीब एक वर्ष तक आयुक्त का पद कर निर्घारक स्तर के अधिकारी के जिम्मे रहा। प्रथम श्रेणी के अधिशासी अधिकारी ने वर्ष 2011-12 में पांच माह तक आयुक्त का पदभार संभाला। इससे पहले तो राजस्व अधिकारी ने आयुक्त के पद पर कामकाज किया।

वैकल्पिक के सहारे चला अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगरपरिषद में आयुक्त का दायित्व कर निर्घारक बी एल सोनी के पास रहा। यह एक वैकल्पिक व्यवस्था थी, लेकिन पूरा अभियान ही निकल गया। इस अवधि में नगरपरिषद के दो कार्मिक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। स्वयं आयुक्त के खिलाफ भी थाने में मामले दर्ज हुए। हालांकि पट्टे देने के मामले में नगरपरिषद राज्य में अव्वल रही, लेकिन पट्टों में कई तरह की गड़बडियां उजागर हुई। ऎसे में जिस आयुक्त को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, उसे ही ए पी ओ करना पड़ा।