पुलिस ने विभिन्न राज्यों में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मिस्त्री और एक कबाड़ी भी शामिल है। मुख्य रूप से तीन शातिर बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर करीब तीन दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लग्जरी गाडिय़ां और एक इंजन बरामद किया है। डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह, प्रताप नगर थानाधिकारी देरावरसिंह और रातानाडा एसएचओ सुगनसिंह को लगाया गया। इस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाड़मेर के गुढ़ामालानी निवासी अनिल कुमार विश्नोई (21) पुत्र भाखराराम, गुढ़ामालानी के नया नगर निवासी जयरामाराम विश्नोई पुत्र नारायणराम और जालोर के बागोड़ा थानांतर्गत रंगाला निवासी मोहनराम जाट (25) पुत्र दीपाराम को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की एक लग्जरी सफारी डेकोर कार बरामद हुई। यह दो दिन पूर्व गुजरात से चुराई गई थी और आरोपी इसे बेचने और शहर से कोई और गाड़ी चुराने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों ने राजस्थान के कई शहरों के अलावा महाराष्ट्र व गुजरात से भी कई गाडिय़ां चुराई थीं। पुलिस की विशेष टीम में एएसआई सुखराम, कांस्टेबल मनोज, स्वरूपराम, महेंद्र, दौलाराम, पोकरमल, बीजाराम, भीमसिंह, ओमप्रकाश ढाका, अमराराम, छोटाराम, कृष्णचन्द व मानवेंद्रसिंह सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा।
क्षतिग्रस्त वाहनों के दस्तावेज खरीदते थे : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोर अन्य राज्यों से लग्जरी गाड़ी चोरी करने के बाद कबाड़ी के यहां से एक्सीडेंट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी गाडिय़ों के दस्तावेज खरीदते हैं। इन कागजों की कीमत क्षतिग्रस्त गाड़ी के कबाड़ से कई गुना अधिक होती है। इन दस्तावेज में अंकित नंबर चोरी किए गए वाहन पर लगाते और वही इंजन व चैसिस नंबर मिस्त्री की मदद से बदल कर आगे बेच देते हैं। पुलिस ने गिरोह के इस गोरखधंधे में शामिल रातानाडा गणेशपुरा निवासी मिस्त्री लालाराम प्रजापत पुत्र घूसाराम को भी गिरफ्तार किया। इसकी झालामंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण मोटर्स वर्कशॉप है। बाद में पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने वाले राईकाबाग निवासी किशनलाल पुत्र नेमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी सूचना के आधार पर प्रताप नगर जगदंबा कॉलोनी निवासी कबाड़ी अली (29) पुत्र कालू खां को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी का एक इंजन बरामद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें