बुधवार, 29 मई 2013

पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!



इंदौर। डांस क्लास चलाने वाले युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ाई सपना मामले में पुलिसकर्मी पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस ने सपना और उसके गिरोह पर ब्लैकमेलिंग और लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सपना के साथी तो जेल चले गए लेकिन सपना थाने से फरार हो गई थी। जांच में पता चला कि सपना फरार नहीं हुई थी, बल्कि थाने पर ही एक हवलदार ने महज पांच सौ रुपए लेकर उसे छोड़ दिया था।

 PICS : पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!

पिछले दिनों जब थानेदार नवीन यादव और मुकेश यादव उसे पकड़ कर लाए थे। सपना ने पूछताछ में खाकीवालों पर ही आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया था। सपना ने अपने बयान में कहा था कि उसे पहले घर के सामने से ही हवलदार शंकरलाल पवार ने पकड़ा था। पवार से मेरे पुराने संबंध थे। उनका घर आना-जाना था। पवार ने ही पांच सौ रुपए लेकर मुझे भगा दिया था।


इधर, पवार के बारे में पता चला है कि उसने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली थी। इस मामले में उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लंबे समय तक संस्पेंड रहने के बाद उसकी लाइन में पोस्टिंग हुई थी। लाइन से उसे हीरानगर थाने भेजा गया था। अब फिर उसके खिलाफ गंभीर मामला सामने आया है। उधर, पवार ने सपना से जान-पहचान से इनकार किया है। उसने कहा कि सपना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। मैं तो टीआई साहब के साथ उसके घर दबिश डालने गया था। उसे पांच सौ रुपए लेकर छोडऩे की बात बिल्कुल गलत है।

दो मर्दों के बीच एक औरत, खून से लिखी गई अवैध संबंध की दास्तां

मोहाली. नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका 29 साल की शालू और उसके पति गांव हसनपुर के जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है।

दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए खून से सने पत्थर को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद जसबीर का शव घरवालों को सौंप दिया गया है।


क्या था मामला

सोमवार को गांव बहलोलपुर के बाहर से गुजरती कजौली वाटर वर्क्‍स पाइप लाइन के साथ लगती एमजीएफ कंपनी की जमीन में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर व चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान शव के नजदीक गिरे पड़े एक एटीएम कार्ड के आधार पर गांव नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह उर्फ मनोज सुपुत्र श्रीराम के तौर पर हुई है।


घरवालों ने पुलिस को बताया था कि कुछ माह पहले जसबीर सिंह नूरपुरबेदी के साथ लगते एक गांव की लड़की के साथ चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ा था। दोनों परिवारों की पंचायत होने के बाद दोनों ने माफी मांग ली थी। घटना के दस दिन बाद ही लड़की के घरवालों ने उसका विवाह कर दिया था। घरवालों ने शक जताया था कि इसी रंजिश के कारण जसबीर की हत्या की गई है।

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

जयपुर। बाड़मेर के लीलाला से रिफाइनरी पचपदरा ले जाने की तैयारी एक कदम और आगे बढ़ गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पचपदरा की जमीन जांच में भौतिक रूप से पसंद आ गई है। अब रिफाइनरी लगाने के लिए मिट्टी की लोड बेयरिंग व केमिकल जांच होगी। इस जांच में जमीन सही पाए जाने पर अंतिम मोहर लगेगी।

पेट्रोलियम विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक एचपीसीएल की टीम ने पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन का मौका निरीक्षण किया था। मौके पर जमीन की उपलब्धता के रिकॉर्ड व आवागमन के संसाधनों के साथ पेयजल व बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली थी। इसके बाद टीम ने जमीन को रिफाइनरी के लिए उपयुक्त माना है। सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक चला तो अगले माह रिफाइनरी की पचपदरा में आधारशिला रखी जा सकती है।

चक्कर में नहीं फंसना चाहती सरकार
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक यदि एचपीसीएल को मिट्टी जांच में उपयुक्त मिली तो रिफाइनरी पचपदरा में ही लगेगी। राज्य सरकार लीलाला के किसानों को मुआवजा देने के चक्कर में अब फंसना नहीं चाहती। सूत्र बताते हैं कि यदि किसानों का मुआवजा तय होने व वितरण में समय लगा तो चुनाव आचार संहिता से पहले रिफाइनरी का शिलान्यास संकट में पड़ सकता है।

पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन एचपीसीएल को पसंद आ गई है। अब मिट्टी की जांच कराने के लिए ड्रिलिंग की कार्रवाई होगी। सुधांश पंत,सचिव खान

शादी से पहले लड़की का अपहरण

शादी से पहले लड़की का अपहरण

जयपुर/चाकसू। जयपुर के समिप गांव महाचन्दपुरा से शादी से महज 4 दिन पहले अगवा हुई एक लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। युवती के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं लेकिन पुलिस भी अभी लड़की की बरामदगी में नाकाम साबित हुई है।


पुलिस के अनुसार 19 साल की इस लड़की की 25 मई को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले 21 मई को ही उसे गांव से अगवा कर लिया गया। उसके पिता ने निवाई तहसील के गांव भुरटिया की एक जाट फैमिली पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस में नामजद रिपोर्ट में सरदार पुत्र रामधन जाट,रामअवतार पुत्र हजारी,लक्ष्मण पुत्र रामगोपाल,रामधन पुत्र रामरख जाट एवं राजू पुत्र रामकल्याण जाट निवासी महाचन्दपुरा को आरोपी गनाया गया है।

बेटी को अगवा करने वालों ने धमकाया


शादी के घर से बेटी के अगवा होने के पीड़ा झेल रहे परिवार को अब अगवाकर्ता धमकी भरे फोन कॉल कर रहे हैं। पीडित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बालोतरा। शहर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत बॉर्डिग में मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भवानीसिंह टापरा ने कहा कि गूगड़ी प्रकरण में समाज के मनोहरसिंह व रामसिंह को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर बेवजह फंसाया गया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुमेरसिंह जाजवा ने इस प्रकरण में समाज के दो लोगों को झूठा फंसाने की बात कहते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उचित कार्रवाई के अभाव में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाईसिंह डाबड़ ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत व झूठी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। अमरसिंह पाटोदी ने भी इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों में रोष है। बैठक में मौजूद कानसिंह झंवर, आईदानसिंह तिंबड़ी, गुलाबसिंह डंडाली, जबरसिंह गोलिया, महेन्द्रसिंह सराणा, पन्नेसिंह फलसुण्ड, छतरसिंह गोल, देवीसिंह कितपाला सहित राजपूत समाज के लोगों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

आजमगढ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिली एक छह साल की बालिका के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जीआरपी प्रवकता ने बुधवार को बताया कि एक छह साल की लड़की स्टेशन के पास लावारिश हालत में मिली। लड़की को महिला थाने भेजकर उसका मेडिकल कराया गया जिसमें उसके साथ करीब दस दिन पहले बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है।

बालिका दिल्ली की रहने वाली है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

जोधपुर। जोधपुर में बनने वाले अक्षरधाम की स्वीकृति का अंतिम फैसला अब एक-दो दिन में होने की संभावना है। नगर निगम कालीबेरी योजना के निकट 40 बीघा जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी को रिजर्व प्राइस पर 96 लाख, 8 हजार 617 रूपए में देगा।

पहले देनी थी 76 बीघा जमीन
निगम ने अक्षरधाम के लिए जमीन देने को कई फेरबदल किए। सबसे पहले कालीबेरी के खसरा नम्बर 415 की 1456 बीघा जमीन में से कालीबेरी आवासीय योजना व योजना के बाहर 76.38 बीघा जमीन दिए जाने का निर्णय किया गया था। इसमें 36 बीघा जमीन आवासीय स्कीम व 40 बीघा जमीन आवासीय स्कीम से बाहर थी।

महंगी न पड़े इसलिए दी 40 बीघा
निगम ने तय किया कि यदि आवासीय स्कीम की जमीन अक्षरधाम के लिए दी जाती है तो वह काफी महंगी होगी। इस कारण आवासीय स्कीम के पास वाली चालीस बीघा जमीन दी है। यह जमीन वर्तमान में कालीबेरी आवासीय योजना के पास नॉर्थ-ईस्ट की तरफ है। सूत्रों के अनुसार जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक में जोधपुर में अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाना है। इसके बाद सशुल्क जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी बच्चासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (वीएपीएस) को दे दी जाएगी। पिछले दिनों आठ मई को नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.एस.संधु ने जोधपुर प्रवास के दौरान अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने संबंधी जानकारी दी थी।

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

जैतारण(पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। तीन दिन पुरानी घटना की आनंदपुर कालू पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपित की तलाश में दल भेजा है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया।

सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि 25 मई की रात्रि को एक सात वर्षीय किशोरी अपने घर मे अकेली सो रही थी तथा उनके माता व पिता अपने घर से थोड़ी दूर एक शादी में बंदोली देखने के लिए हुए थे। इस दौरान पड़ोसी छोटूराम (25) पुत्र भंवरूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटे परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया और आरोपित की तलाश में टीम भेजी है।

मंगलवार, 28 मई 2013

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

नई दिल्ली। कामगारों के लिए खुशखबरी है। अगर सब ठीक रहा तो आपको मूल वेतक की बजाए पूरे वेतन पर पीएफ लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस पर काम कर रहा है। हालांकि उद्योग जगत इसकी खिलाफत कर रहा है। वर्तमान में नियोक्ता मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 12 प्रतिशत देकर इतीश्री कर लेते हैं,जबकि कई कंपनियां तो यह भी नहीं देती।

इसके चलते,हजारों कर्मचारियों का मूल वेतन तो वही रहता है,जबकि भत्तों में बढ़ोतरी कर कंपनियां उनका वेतन बढ़ा देती हैं। कई मामलों में वेतम वृद्धि के कारण कर्मचारी टैक्स के फेर में फंस जाते हैं और कंपनियां वेतन से संबंधित खर्चो पर कर जमा का फायदा उठाते हैं।

ईपीएफओ ने पिछले साल इस बदलाव को लेकर सभी कंपनयिो को एक सर्कुलर भेजा था,लेकिन कंपनियों के भारी विरोध के चलते और इस सोच के चलते की कामगार जो वेतन घर ले जाएगा,उसमें कमी आएगी,इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया था।

उद्योग जगत इसका अब भी विरोध कर रहा है,लेकिन केन्द्रीय श्रम मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ईपीएफओ इसे लागू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट अभी श्रम मंत्रालय के पास पड़ी है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। इसे लागू करने के बाद कोई कानूनी अड़चन नहीं आए,ईपीएफओ बोर्ड इस पर चर्चा कर अपनी भी मुहर लगा देगा।

सूत्रों की माने तो उद्योग जगह सरकार के इस फैसले पर शांत नहीं बैठने वाला है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) ने श्रम मंत्री मलिक अजुर्न खर्गे को चार पन्नों का पत्र लिखकर इस योजना को लागू नहीं करने की अपील की है। वहीं,दूसरे उद्योग जगत भी इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।

सीआईआई का कहना है कि विभिन्न हाई कोर्टो के आदेशों के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सीआईआई के एक प्रबंधक ने कहा कि इस योजना के लागू होने पर कामगारों के पास निवेश करने के विकल्प कम हो जाएंगे।

प्रबंधक ने कहा कि भत्तों मे बढ़ोतरी से कर्मचारी खुश रहते हैं,अगर यह योजना लागू होती है तो हाथ में आने वाले वेतन में कमी आ जाएगी। कंपनी क्षेत्र का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उद्यमों पर अत्यधिक आर्थिक भार बढ़ जाएगा।

हालांकि सरकार ने उद्योग जगत के विरोध का जवाब देते हुए कहना कि ईपीएफओ सदस्यता उन कर्मचारियों के लिए जरूरी है जो 6 हजार 500 रूपए महीना कमाते हैं। इससे ऊपर वेतन लेने वाले कर्मचारी चाहें तो इस योजना से अपने आप को अलग कर सकते हैं।

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया
जयपुर/सीकर। सीकर शहर में विवाहोत्तर अवैध संबंधों की आग में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों स्वाह हो गई। पड़ोसन से अवैध संबंधों के आरोपी पति ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय ज्योति से पीछा छुड़वाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। उसकी इस करतूत में छोटे भाई और पड़ोसन ने भी साथ दिया। दो बच्चों की मां ज्योति अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है और डॉक्टर्स ने उसे अभी खतरे से बाहर नहीं बताया है।

दिल दहलाने वाली यह घटना सोमवार की है। पीडिता को आग के हवाले करने के बाद जब मकान से धुंआ उठा तो उसे देख पीडिता के पति और जेठ को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर ज्योति को आग से लिपटा देख दोनों ने तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ज्योति की हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने भी पीडिता के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया और अब उसे आरोपियों की तलाश है।

जलाने में पति के साथ पड़ोसन भी

जानकारी के अनुसार पीडिता का पति रमेश आए दिन दहेज को लेकर अपनी पत्नी झगड़ा करता था। सोमवार शाम 5 बजे जब रमेश घर आया तो दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर गुस्साए पति ने देवर और पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने की साजिश रच डाली और उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। बाद में मौके पर पहुंचे पीडिता के ससूर और जेठ ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया।

पड़ोसन ने लगाई गृहस्थी में आग

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला के हाथों ही उनकी हंसती-खेलती गृहस्थी को आग लगी है। बताया जा रहा है कि ज्योति के पति रमेश के इस पड़ोसन से अवैध संबंध रहे हैं और इन्हीं संबंधों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था।


गर्भवती थी पीडिता,फिर भी दया नहीं

पीडिता ज्योति(25) को दो महीने का गर्भ था और डॉक्टर्स ने उसे भारी काम नहीं करने और सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन आरोपी पति और उसके सहयोगियों ने उसके गर्भ में पल रही नन्हीं सी जान की भी परवान नहीं की और आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आरोपी रमेश और पीडिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं।

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया



पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवादियों के लिए की व्यवस्था को बिजली के कर्मचारियों द्वारा उजारा गया

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया

जिला जैसलमेर के दूर दराज के र्इलाको से आने वाले परिवादियों के बैठने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेेर पंकज चौधरी द्वारा परिवाद कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसमें पेडो के निचे भी परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। उक्त व्यवस्था को विधूत विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पलक झपकते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खुलने से पहले ही काट दिया तथा बैठने की व्यवस्था को भी तोड डाला हैं। बिजली विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगे पेड-पौधो को काफी ही कम समय में काट डाला जबकी उक्त पेडो को लगाने में काफी मेहनत की गर्इ थी। जिस पेड को बडा होने में 30 से 35 साल लगते हैं उनको बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5 मिनट में ही काट डाला जो कृत्य काफी दूभाग्यपूर्ण है। विधूत विभाग द्वारा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने इस प्रकार के घोर कृत्य को अंजाम दिया तो बाकी आम जनता के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा।

विधूत विभाग के उक्त कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह एवं डीएफओ वन विभाग को विधूत विभाग के अधिकारियाेंकर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें



मारपीट के मामले दर्ज

बाड़मेर विक्रम पुत्र धुड़ाराम नट नि. बालोतरा ने मुलजिम जीतीया पुत्र जगदीष हरीजन नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह हीरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. दूधू ने मुलजिम पांचाराम विष्नोर्इ नि. गुड़ामालानी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के बाड़े में प्रवेष कर ट्रेक्टर चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रूपये व गहने चोरी कर ले जाना

सबीर अहमद पुत्र अबूखांन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर ने मुलजिम अकसार पुत्र अमरूदीन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर से 1,23,000-रूपये व गहने चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग का मामला


बाड़मेर जिले के महिला पुलिस थाना पर मुलजिम मेघाराम पुत्र पूराराम जाट नि. तिलक नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को गाली गलोच कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला


अमोलकदास पुत्र विरधाराम देषान्तरी नि. शास्त्रीनगर ने मुलजिम धनष्याम पुत्र भेराराम देषान्तरी नि. हमीरपुरा बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर भंवरलाल पुत्र मगाराम जाट नि. मेवानगर ने मुलजिम चुनाराम पुत्र टिकमाराम जाट नि. जाणीयाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेारता पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सिवाना में व्यक्ति की हत्या

सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा


बाड़मेर : वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथ-साथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोर्इ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुर्इ है। जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुर्इ है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले दो महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गडढों में तबदील हो चुकी है। मैंने भी कर्इ उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोर्इ ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोर्इ कार्य नहीं हो रहा है। यह बात भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने गरल, हाथीतला एवं रामदेरिया क्षेत्र के दौरें के दौरान उपसिथत ग्रामीणों से कही। भादू ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि इस भीष्ण गर्मी में पानी की होदियां खाली पड़ी हैं। बाड़मेर जिला राज्य सरकार द्वारा अकालग्रस्त घोषित करने के बावजूद आज दिन तक जिले में पशु शिविर शुरू नहीं किये गये है। जो सरकार मुक प्राणियों के प्रति भी निर्दयी है उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। पशु चारें के अभाव में दम तोड़ रहे है। वर्तमान कांग्रेस सरकार से अब जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भादू ने सुराज संकल्प यात्रा में लोगाें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के आहवान के साथ-साथ आमजन से अपील की कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से हटाना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध



पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्टे्रट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने
सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।


जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबार्इल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोर्इ भी व्यकित पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यकित को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यकित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।