मंगलवार, 28 मई 2013

पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना 2013-14 (फेस प्प्प् ) में 5416 आवासों के लिए हुडको जयपुर से स्वीकृत ऋण राशि 37.92 करोड के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हुडको से ऋण का अनुबन्ध करने हेतु अधिकृत किये जाने के संबंध में सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा क्षतिग्रस्त पार्इप लार्इनों तथा खराब हैण्ड पम्पों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं तथा क्षेत्र की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा चाही जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होने विधुत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने वांछित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराने पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण खण्ड को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गर्मी के मौसम के मददे नजर खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने गारन्टी अवधि की सडकों की मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में शिव प्रधान गंगासिंह, चौहटन प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रीराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, नारायणराम विश्नोर्इ, जसाराम, उदाराम मेघवाल, पूनमाराम, नेमाराम चौधरी, मुसे खां, बस्ताराम, र्इशाक खां, नरसिंगाराम सहित जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान गत बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर रखी गर्इ समस्याओं की अनुपालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ तथा समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गर्इ।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण तथा प्रगति की जानकारी करार्इ। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन महाभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ तथा जन प्रतिनिधियों से पात्र व्यकितयों को अधिकाधिक लाभानिवत कराने को कहा। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-




-2-

वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



जोधपुर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में वायुसेना एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के लिए आज बाढ़ राहत एवं बचाव की जानकारी हेतु बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को आयोजित करने का उददेश्य हैलीकाप्टर दल को बाढ़ राहत संबंधित प्रशिक्षण देना एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारत के पशिचमी क्षेत्र में बाढ़ आदि से निपटने के लिए उचित कदम उठाना है। शिविर में सिविल आपदा प्रबंधनद ल के साथ भारतीय वायुसेना के वायुयानों की क्षमताओं एवं सीमाओं के बारे में तथा विमानों के संचालन में से मौसम संबंधी सिथतियों पर विस्तृत चर्चा की।


वर्ष 2007 में जोधपुर वायुसेना स्टेशन के हैलीकाप्टरों ने राजस्थान एवं गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की जान बचार्इ। वर्ष 2008 के दौरान वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने पूर्णिया (बिहार) में बाढ़ग्रस्त जनसंख्या को राहत प्रदान करने कें लिए 106 टन खाध सामग्री हैलीकाप्टर के जरिये वितरित की। वर्ष 2009 में हैलीकाप्टरों ने भारत के दक्षिणी राज्यों, विशेष रूप से आंध्रप्रदेश में हैलीकाप्टरों के जरिये 46 लाख टन खाध पैकेट, जल एवं अन्य राहत सामग्री वितरित की तथा कर्इ बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया। विजयवाड़ा में किसी भी प्रकार का हैलीपेड न होने की सिथति में भी वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने राहत कार्मिकों एवं बाढ़-राहत उपकरणों को नीचे उतारा और बाढ़ग्रस्त गांवों में लगातार प्रभावित जन-जीवन से संपर्क बनाए रखा। सितम्बर 2010 में जोधपुर वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने 22 दिन से फंंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं को वहां से निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उत्तरांचल में रोड़ अतिवृषिट के कारण अवरूद्ध हो गर्इ थी। उसी माह में हैलीकाप्टरों ने अल्मोड़ा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 6-7 टन दवाइयों तथा खाध सामग्री का वितरण किया।


वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में एडवांस्ड लाइट हैलीकाप्टर (ए एल एच) निकट भविष्य में शामिल हो जाऐंगे जिससे कि भारतीय वायुसेना को बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आ सकेगा। इसके अतिरिक्त वायुसेना स्टेशन, फलौदी (राजस्थान) के वायुबेस में एम आर्इ-75 हैलीकाप्टर (भारतीय वायुसेना का अधतन हैलीकाप्टर) की तैनाती हुर्इ है, इससे राजस्थान एवं गुजरात क्षेत्र में बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन में वायुसेना की क्षमता को अतिरिक्त बल प्राप्त होगा।





इस शिविर में भारतीय वायुसेना एवं राजस्थान के सभी जिलों से 40 अधिकारी एवं भारतीय वायुसेना के 20 अधिकारी शामिल हुए। उन्हें बाढ़-राहत उपकरणों से सुसजिजत मिग-17 तथा चेतक हैलीकाप्टरों के स्थैतिक प्रदर्शन के अलावा लोगों को बाढ़ से निकालने और उन्हें अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का उड़ान अभ्यास भी करवाया गया।


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


मुझे भी आपसे मिलने का अवसर मिला ..मेरे दादाजी के परम मित्र हें ....मेरे दादा जी के बारे में कई बातें बताई ...लगभग दो घंटे तक इनकी बातें निरंतर सुनता रहा . शिव भक्त लधु भा को कोफ़्त हें की वर्तमान में जैसलमेर की संस्कृति ,परम्पराओं तथा रीती रिवाजो का ह्रास हो रहा हें ...सबसे बड़ी बात मिला की मैं श्री मंगल सिंह भाटी भाभा का पोता हूँ इस पर उनके चहरे पर जो ख़ुशी मुझे दिखाई दी वो मुझे ता उम्र याद रहेगी ..लाधू भा पूजा पाठ से निवृत होकर कुर्सी लगा कर घर के बाहर बेठ जाते हें हें .. वहां से गुजरने वाला हर शख्स भा पगे लागाँ का संबोधन जरुर करते हें .. उनके जीवन के अनुभव हमें बहूत कुछ सीख देते हें ...मुझे भी जीवन में आगे बढ़ने के कई टिप्स दिए आपने ..वाकई जैसलमेर की एक शानदार शख्शियत हें लाधू भा श्री लाधू भा बलाणी !
लम्बा छरहरा बदन, श्याम वर्ण , तन पर धोती ,सिर पर जैसलमेर साफा और पावो में कसीदे की जुती चेनपुरा या जैसलमेर शहर में अपनी ही विचारधारा में लीन रहते हुवे भी सदा समाज का चिन्तन करने वाले है श्री लाधू भा बलाणी ! जो हमेशा समाज की सेवा में लगे रहते है ! बलाणी जी अपनी हसमुख हँसी से सब के दिल में जगह बनाई , तथा सब लोगो की बात सुनते है

चलते चलते ...हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

मेवाराम जैन और अमीन खान दिल्ली तलब
हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

चलते चलते .......बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान को दिल्ली तलब किया प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने .राजनितिक सूत्रों की माने तो बाड़मेर विधायक को बाड़मेर सीट की दावेदारी राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए छोड़ने के लिए बुलाने का समाचार हे वाही अमीन खान को कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के बीकानेर और जयपुर दौरे के दौरान अमीन खान द्वारा बदजुबानी करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत के सम्बन्ध में बुलाया हें .चर्चा जोरो पर हें की मेवाराम जैन की जगह बाड़मेर विधान सभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी दावेदारी आलाकमान के समक्ष जाता चुके हें .आलाकमान जाट नेता हेमाराम का राजनितिक रिकोर्ड देख उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहती उन्हें बाड़मेर से दावेदारी दी जा सकती हें .हेमाराम चौधरी अपने आप को गुडा सीट पर सुरक्षित नहीं मान रहे .बायतु में वो कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदन नहीं चाहते ,मुकुल वासनिक को इस काम के लिए जिम्मेदारी सौंपी हें .हकीकत क्या हें यह तो दोनों विधायक और मुकुल वासनिक जानते हें .अलबता उन्हें दिल्ली तलब किया वो रवाना भी तत्काल हुए .


--

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मशहूर सिने तारिका लीना मारिया पॉल को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके यहां से 11 कारें भी जब्त की गई हैं। लीना की गिरफ्तारी साउथ दिल्ली के महरौली में हुई। गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली और चेन्नई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की। फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे
जयपुर। हो सकता है कि अगले कुछ वर्षो में राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण केवल किताबों, सरकारी दस्तावेजों और तस्वीरों में ही दिखाई दे। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, अब राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे हैं।

खेजड़ी भी खस्ता हाल
वन विभाग ने आखिरी बार 2009 में इसकी संख्या का आंकड़ा जारी किया था जो 2007 की गणना पर आधारित थी। इसके अनुसार तब राज्य में कुल 73 गोडावण थे, जबकि आजादी के समय (1947) में इनकी संख्या 4800 थी। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अनुसार, केवल गोडावण ही नहीं, बल्कि राज्य वृक्ष खेजड़ी और राज्य पुष्प रोहिड़ा की हालत भी खराब है। इनकी संख्या के सही आंकड़े तो उपलब्ध नहीं, लेकिन सेटेलाइट इमेजरी व सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी संख्या में आजादी से अब तक 75 प्रतिशत की कमी आई है।

रोजाना 10 मोरों का शिकार
राज्य में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार चरम पर है। रोजाना 10 मोरों का शिकार हो रहा है। इसका शिकार रोकने के लिए केन्द्र या राज्य सरकार स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया है। सितंबर-2010 में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया, लेकिन राज्य की जैव विविधता के चि±न गोडावण, खेजड़ी और रोहिड़ा की रक्षा के लिए बोर्ड भी अभी कुछ नहीं कर सका है। ब्यूरो के विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बिगड़ती जैव विविधता की स्थिति के बारे में सरकार को कई बार लिखा जा चुका है। वन विभाग या उससे जुड़ा कोई भी बोर्ड, एजेंसी मोरों की हत्या पर मुकदमा तक दर्ज करवाने आगे नहीं आती।

कमेटियों के माध्यम से होगा काम
जल्द ही 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जैव विविधता कमेटियां बनाई जाएंगी। अभी तक 22 कमेटियां बना दी गई हैं। पशु, पक्षियों और हरियाली के संरक्षण के लिए कमेटियों के माध्यम से काम किया जाएगा।
एस. एस. चौधरी, चेयरमैन, राज्य जैव विविधता बोर्ड

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर
जयपुर। नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को मुबंई अदालत ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में अग्रिम जमानत को मजूंर कर लिया है। इसके चलते अब कटारिया की गिरफ्तारी की संभावना समाप्त हो गई है। कटारिया ने सोमवार को मुंबई मेट्रो पॉलीटन मजिस्ट्रेट के सामने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी।

सीबीआई ने मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल करते हुए कटारिया को भी आरोपी बनाया था। वहीं सोश्यल डोमेक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया ने कटारिया की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दीं।

पार्टी की ओर से कटारिया के घर का घेराव करने की चेतावनी के चलते शिप्रा पथ,मानसरोवर थाना सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मानसरोवर,अग्रवाल फार्म और द्वारकादास उद्यान के आस-पास तैनात किया गया है।

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति
जयपुर। संजय सर्किल थाना क्षेत्र में लोहा मंडी के पास सोमवार देर रात पुलिस ने ठिकाना गेस्ट हाउस में छापा मारकर वेश्यावृत्ति कर रही दो युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।

संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर सुरेन्द्र पाल सिंह शेखावत रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लिखी नेमप्लेट लगी थी। प्लेट देखकर एकबारगी पुलिस टीम ठिठक गई और अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई की।

पुलिस ने यहां पश्चिम बंगाल से बुलाई गईं दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा। पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस रिटायर्ड डीएसपी का है, संचालन भतीजा करता है।

बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को बीजेपी से निकाल दिया गया है। सोमवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में राम जेठमलानी को बीजेपी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

राम जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। उसके बाद राम जेठमलानी को पार्टी ने सस्पेंड कर नोटिस दिया था। इस नोटिस के जवाब में जेठमलानी के पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे। बीजेपी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

अहमदाबाद। अक्‍सर विवादों में रहने वाले स्‍वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्‍या के साथ पैसे देकर सेक्‍स करते हुए दिखलाया गया है। स्‍वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्‍स स्‍कैंडल में पकड़ा जा चुका है।

गुजरात पुलिस ने तीन शख्‍स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्‍होंने साधु को ब्‍लैकमेल करने के लिए वेश्‍या के साथ सेक्‍स करते हुए सीडी बनाई।

घटना गुजरात के सेजपुर के पास के विश्‍वमंगल गुरूकुल की है। साधु का नाम नीलकांत स्‍वामी है। इस साधु ने वेश्‍या के लिए पांच से दस हजार रूपये का भुगतान एजेंट को किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने साधु और वेश्‍या के संबंधों की सीडी बनाकर उससे पचास लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने लगे। ब्‍लैक‍मेलिंग से तंग आकर साधु ने अपने संप्रदाय को अपनी करतूतों की पूरी जानकारी देते हुए ब्‍लैक‍मेलिंग के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

जिसके बाद संप्रदाय और पुलिस ने मिलकर एक प्‍लान बनाया और 25 लाख रूपये ब्‍लैकमेलर को देने की ठानी। इसके बाद दो स्‍वामी ब्‍लैकमेलर को पैसे देने पहुंचे तो पुलिस ने वहां पांच में से तीन ब्‍लैकमेलर को अपने शिकंजे में ले लिया। इनके पास से एक पैन ड्राइव भी मिली है। जिसमें स्‍वामी और वेश्‍या की अश्‍लील क्लिपिंग है। इन ब्‍लैकमेलरों ने बताया कि साधु को हर सप्‍ताह नई वेश्‍या चाहती थी। जिसकी सप्‍लाई वो लोग ही करते थे। बाजार में सीडी आने के बाद से ही नीलकांत स्‍वामी गायब है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी एक ऐसी ही सीडी आई थी, जिसमें स्‍वामी नारायण संप्रदाय के दो स्‍वामियों को एक कॉल गर्ल के साथ सेक्‍स करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2005 में भी जूनागढ़ में एक पुजारी समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। सभी सेक्‍स स्‍कैंडल में शामिल थे।

एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं


एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं 




बालोतरा त्न मुंबई- दिल्ली से आई एचपीसीएल की छह सदस्यों की टीम ने सोमवार को पचपदरा के पास रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने जमीन के आसपास पानी -बिजली, सड़क व रेलमार्ग आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के बाद टीम के प्रभारी एचपीसीएल के जनरल मैनेजर एसपी गायकवाड़ ने बताया कि भौगोलिक रूप से इस जमीन में कोई प्रोब्लम नजर नहीं आती है। एचपीसीएल की टीम सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पचपदरा पहुंची। जनरल मैनेजर गायकवाड़ के अलावा टीम में पीपी चावड़ा, दीपक, मिस्टर भूतड़ा आदि साथ थे।

पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार हीरसिंह चारण व पचपदरा पटवारी वीरेंद्रसिंह को साथ लेकर टीम जमीन का भौतिक निरीक्षण करने रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि पचपदरा के पास 36 हजार बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिसमें से आधी जमीन खार क्षेत्र है और आधी जमीन रेतीली व समतल पड़ी है। इसमें से रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित 16हजार बीघा जमीन कलावा, बागुंडी, आकड़ली, बोरावास व साजियाली सरहद में आई हुई है। एचपीसीएल की टीम रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौतिक निरीक्षण करने पचपदरा आईं थी। टीम सदस्यों ने कलावा-बोरावास सरहद में निरीक्षण के बाद बागुंडी व आकड़ली सरहद में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन की वीडियोग्राफी की और फोटो भी लिए। 



चार दिन बाद आएगी मृदा परीक्षण टीम 
जमीन के भौतिक निरीक्षण के बाद अब जमीन की मृदा के नमूने लेने के लिए चार दिन बाद लैब वेन के साथ तकनीशियनों की टीम पचपदरा आएगी। अगले चरण में टीम के सदस्य प्रस्तावित जमीन की मिट्टी के सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी।

ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नहीं है

॥अभी जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया गया है। इस जमीन में ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नजर नहीं आई। वैसे अभी रिफाइनरी के लिए कई स्टेप में जांच चलेगी, उसके बाद ही निर्णय होता है।ञ्जञ्ज एसपी गायकवाड़, जनरल मैनेजर, एचपीसीएल।

सोमवार, 27 मई 2013

होटल के CCTV में लड़की के साथ श्रीसंत

आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्‍थान रॉयल्‍स के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पोल एक सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है. इस फुटेज में श्रीसंत और अंकित चौहान चंडीगढ़ के एक फाइव स्‍टार होटल में बुकी जीजू जर्नादन के साथ दिखाई दिए.



यही नहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रीसंत एंड कंपनी के साथ एक लड़की भी मौजूद दी. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी बड़े आराम से तोहफों का लेन-देन भी कर रहे हैं.



दिल्‍ली पुलिस ने चंडीगढ़ के होटल से यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्‍जे में ले ली थी. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज 9 मई की रात की है, जब श्रीसंत और टीम के अन्‍य खिलाड़ी मैच के बाद इसी होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि वह मैच फिक्‍स था.



उधर, फिक्सिंग सिंडीकेट में एक और नाम सामने आया है. खबर है कि अभिषेक शुक्ला नाम के शख्स ने श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद होटल के कमरे से कई सामान हटवा दिए थे.



इसके अलावा अंपायर असद रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से भेजे गए तोहफों का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें गिफ्ट में 15-15 हजार के 14 जोड़ी जूते और 25 हजार वाली 13 जींस दी गईं थीं.


 

कालिख पोत प्रेमी युगल को गांव में घुमाया



गौरा चौराहा (बलरामपुर) : प्रधान पति व उसके दबंग साथियों ने पहले तो प्रेमी-प्रेमिका को जमकर पीटा। बाद में मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल के बाल कटवा दिए। मुंह पर कालिख पोतकर दोनों को गांव की गलियों में घुमा दिया। प्रेमी युगल शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रधान पति समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पाला गांव का है।

ग्राम अलीगंजवा कोतवाली उतरौला निवासी मुसीबत अली की पुत्री कमरजहां (29) का विवाह लगभग दस साल पहले पाला निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल शकूर के साथ हुआ था। कमरजहां के पुत्र नौशाद की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जो अपने ननिहाल में रहता है। कमरजहां के मुताबिक इरशाद से उसकी जरा भी नहीं पटती थी। धीरे-धीरे उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया। कमरजहां का आरोप है कि पति व ससुर उसकी रोज पिटाई करते थे। दो माह पूर्व ससुरालीजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। कमरजहां ने तंग आकर अपने पड़ोसी सद्दाम पुत्र साहबजाद के साथ सगाई कर ली। वह उसी के घर में रहने लगी। इस बात को लेकर गांव के तमाम लोग सद्दाम व कमरजहां से नाराज हो गए। मामले का निस्तारण करने के लिए दो बार पंचायत बुलाई गई लेकिन हल नहीं निकला। कमरजहां किसी भी कीमत पर सद्दाम का साथ छोड़ने को राजी नहीं हुई।

कमरजहां के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजे प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन अपने साथियों के साथ आए और दरवाजा खोलने को कहा। बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर आ गए। घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया। वे सद्दाम व कमरजहां को पकड़कर पीटते हुए गांव में पेड़ के नीचे ले गए। वहां उन्हें गांव वालों के सामने लात घूसों से पीटा गया। 12 बजे रात को फिरोज ने कमरजहां को कैंची देकर कहाकि तुम सद्दाम के बाल काटो। मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए कमरजहां ने सद्दाम के तथा सद्दाम ने कमरजहां के बाल छोटे कर दिए। गांव में रात भर पंचायत होती रही।

कमरजहां के मुताबिक रविवार को प्रात: आठ बजे दोनों के मुंह पर कालिख व मोबिल ऑयल पोत दिया गया। उसके बाद पाला व लालाजोत गांव की गलियों में दो घंटों तक घुमाया गया। गांव के तमाम लोग पीछे-पीछे तालियां बजा रहे थे। गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां दी। दोनों दोपहर 12 बजे थाना पहुंचे। दीवान ने उनकी बात सुनी और थाने से बाहर भगा दिया। कहा कि बड़े साहब आएंगे तभी तुम्हारा केस दर्ज होगा। गांव के दबंग थाने के बाहर बैठी कमरजहां व सद्दाम की खिल्ली उड़ाते रहे। थाने पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी वीडी शुक्ल को दी। पुलिसकर्मी एसपी को भी गुमराह करते रहे। उपनिरीक्षक देवानंद ने एसपी से कह दिया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

बाद में एसपी ने सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ ने पहुंचते ही प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन व इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तमाम लोग गांव छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि कमरजहां व सद्दाम की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

37 साल के शख्‍स ने 922 लोगों से बनाया रिश्‍ता

नई दिल्ली. सेक्स भारत जैसे देश में कई लोगों के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। लेकिन अब भारत जैसे देश में सेक्स एडिक्शन यानी लत की शक्ल लेता जा रहा है। 37 साल के सोहन दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। शादीशुदा मोहन एक बच्चे के पिता हैं और सामान्य जिंदगी जीते हैं। लेकिन उनके बारे में एक बात बेहद चौंकाने वाली है। वे अब तक 922 पुरुष-महिला के साथ सेक्स कर चुके हैं।



सोहन के मुताबिक, 'जब मैं स्कूल में था, तब से मैं सेक्स कर रहा हूं। तब मेरा झुकाव पोर्न की तरफ हो गया। तब एक दिन मेरे दोस्तों ने मेरे लिए एक लड़की का इंतजाम किया। जब तक मैं 35 साल का हुआ, मैं 6,500 महिलाओं के साथ चैट कर चुका था। मैं अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन छोड़ देता था। लेकिन जब मैं पुरुषों के साथ सेक्स करने लगा तो मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस करने लगा और तब मैं यह सब छोड़ना चाहता था।'


धीरे-धीरे आधुनिकता का लबादा ओढ़ते जा रहे भारत जैसे मुक्त, मोबाइल और अच्छी तरह से कनेक्टेड देश में तमाम युवा सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं। नौकरशाह, नेता, फिल्म स्टार, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं सेक्स एडिक्शन की चपेट में हैं। लेकिन इस देश में बहुत कम ऐसे क्लीनिक हैं, जहां सेक्स के आदी लोगों के इलाज की व्यवस्था है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर स्टीवन पिंकर के मुताबिक, सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेकाबू माहौल में जब पुरुष अनियंत्रित होते हैं तो इसका नतीजा यौन शोषण और बलात्कार के तौर पर सामने आती है। सेक्स के आदी पुरुष समाज खासकर महिलाओं के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इस बात का अंदाजा देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामलों में सिर्फ वर्ष 2012 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।

जानकार अब इस बात पर सहमत हो रहे हैं 'पैराफीलिया' यानी 'प्रेम से परे' की भावना भारत में कई लोगों के मन में भर गई है। मुंबई के सेक्सुअल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, 'पिछले दशक में सेक्स एडिक्शन के मामले दोगुने हो गए हैं।' वहीं, सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश कोठारी का कहना है कि उन्हें पहले एक महीने में सेक्स एडिक्शन के 1-3 मरीज मिलते थे, लेकिन अब यह तादाद 10-12 हो गई है।


भारत की तुलना में ज़्यादा खुला समझने जाने वाले पश्चिमी देश अमेरिका में सेक्स एडिक्शन के मामले कई गुना ज्यादा हैं। सोसाइटी फॉर द अडवांसमेंट ऑफ सेक्सुअल हेल्थ के मुताबिक सेक्स में एक्टिव आबादी का करीब 3-5 फीसदी हिस्सा सेक्स एडिक्शन का शिकार है। लेकिन डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, भारत में ढोंग है। सेक्स एडिक्शन की वास्तविक संख्या ज़्यादा होगी। ईरान जैसे बेहद परंपरावादी देश में सेक्स के आदी 1,572 लोग हैं जो सेक्साहॉलिक्स एनॉनिमस ग्रुप के सदस्य हैं। वहीं, भारत में इस ग्रुप में सदस्यों की तादाद महज 2 है। सेक्स एडिक्ट्स एनॉनिमस दिल्ली में 28 जनवरी को अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। बेंगलुरु के रहने वाले 55 साल के राजीव 11 साल की उम्र से पॉर्नोग्राफी की चपेट में हैं। राजीव दिल्ली में सेक्स एडिक्ट्स की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर राजीव के मुताबिक, 'मैं छह महीनों में 20 किलो पॉर्न मैगजीन और सीडी खरीदकर उनको देखता था और फिर उन्हें कूड़े में फेंक देता और नई पत्रिकाएं और सीडी खरीदता था। मेरा पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। चार सालों तक मैं वेश्याओं की सेवाएं लेता था और उन पर 10 लाख रुपये लुटाए थे। मेरा इलाज विदेश में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ। लेकिन हममें से हर कोई इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकता है। हमें ऐसी जगहों की जरूरत भारत में है।'

महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल

नई दिल्‍ली। अब जल्‍द ही महिलाओं के लिए भी वियाग्रा (सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा) जैसी दवा बाजार में आने वाली है। लायब्रिडो नाम की इस दवा का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है। इससे पहले ऐसी दवाएं असरदार साबित नहीं हुई थीं, लेकिन इस बार सफल परीक्षण से वैज्ञानिक उत्‍साहित हैं।
महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्‍स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।

वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्‍छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्‍योंकि सेक्‍स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।

दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्‍स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्‍छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्‍तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्‍क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्‍स की इच्‍छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।

ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।