रविवार, 3 मार्च 2013

हादसे में काल कलवित हुए पांच सगे सम्बंधियों की अर्थीएक ही दिन उठी।

करूण-क्रंदन, विलाप और ढाढ़स

सायला। आसाणा सरहद में मालियों की बाड़ी में शुक्रवार रात सड़क हादसे ने तीन गांवों को गमजदा कर दिया। यह हादसा ना केवल ऊनड़ी, विशाला व दादाल गांव को बल्कि पूरे उपखंड क्षेत्र के लोगों का दिल दहला गया। हादसे में काल कलवित हुए पांच सगे सम्बंधियों की अर्थीएक ही दिन उठी। तो दूसरी तरफ एक परिवार का अकेला सहारा भी कुदरत ने छीन लिया।

घटना के बाद शनिवार को तीनो गांवों में शोक की लहर छा गई। चार परिवारों से जब अर्थियां उठी तो परिजनों की चित्कारों से इन गांवों का माहौल कारूणिक हो गया। वहीं शव यात्रा में शामिल लोग भी भाव विह्वल होकर अपने आंसू रोक नहीं पाए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी अंतिम यात्रा में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी।

रह गई सिर्फ यादें
जालोर. जीप में सवार लोग रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। रवानगी पर सभी लोग खुश थे। ऎसा लग रहा था जैसे वे खुशी के हर पल को जीना चाहते थे। रामदेवरा दर्शन के दौरान भी इन लोगों ने साथ फोटो खिंचावाए। वे इन यादों को संजोना चाहते थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। घर लौटने से पहले ही सारी खुशियां उजड़ गई। रह गईतो सिर्फ तस्वीर में कैद यादें।

कई घरों में नहीं जले चूल्हे
सायला. ह्वदय विदारक सड़क हादसे के बाद ऊनड़ी, विशाला तथा दादाल गांव मे शनिवार को दिनभर शोक छाया रहा। हर रोज जहां इन गांवों के चौहटे पर हथाइयां जमती थी। लेकिन शनिवार के दिन इन गांवों में सन्नाटा नजर आया। ना यहां रोज जैसी रौनक थी और ना ही वहीं माहौल। शोक के चलते कईघरों में शनिवार को चूल्हे तक नहीं जले।

पांच मृतक सगे रिश्तेदार
सायला. सड़क हादसे में पांच मृतक आपस में सगे सम्बंधी थे। ऊनड़ी निवासी मृतका मीरा पत्नी पताराम सुथार तथा विशाला निवासी भागू पत्नी बगदाराम सुथार सगी बहने थीं। दादाल निवासी नरपतराम पुत्र वेलाराम की भी मौत हो गई।जो मृतका का सगा भाई था। इसी तरह मीरा के पति पताराम व भागू के पति बगदाराम की भी हादसे में मौत हो गई, जो सगे साढू थे। पताराम के बेटे केवाराम व जीताराम तथा बेटी निरमा की हालत भी नाजुक बनी हुई है। जिनका इलाज मेहसाणा मे चल रहा है।

कुदरत ने छीना सहारा
सायला. मृतक जीप चालक दादाल निवासी अजाराम पुत्र पूनमाराम देवासी अपने परिवार मे एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। जो वाहन चाालक की नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसके परिवार मे पत्नी के अलावा तीन बेटियां व एक बेटा है। अजाराम की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ था। हर तरफ चित्कारें सुनाईदे रही थी। इन सबके बीच ये मासूम बच्चे रोते परिजनों को देख खुद रो पड़ते।सगे-सम्बंधियों को चिंता थी तो बस एक ही कि अब इन मासूमों को सहारा कौन देगा।

यही हाल मृतक पताराम सुथार व बगदाराम के परिजनों का था।बगदाराम आन्ध्र प्रदेश मे नौकरी करते थे। जबकि पताराम गुजरात में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद अब परिवार का गुजारा चलाने के लिए कमाने वाला कोई नहीं है। उसका सबसे बड़ा लडका केवलाराम 17 वर्ष का है, जबकि जीताराम 15 वष्ाü तथा नीरमा 10 वष्ाü की है। तीनों मासूम बेसहारा हो गए। पताराम की मां की उम्र 85 वर्ष है।जो खुद मुश्किल से चल फिर पाती है।ऎसे में परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। घर के चिराग बुझने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

प्रशासन पहुंचा मौके पर
सायला. घटना के बाद शनिवार सुबह उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु तथा विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह सान्दू उनड़ी पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक पताराम के घर पहंुचकर परिजनो को सांत्वना दी तथा शवयात्राा में शरीक हुए। इसके बाद विशाला पहुंचकर मृतको के परिजनों को ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने परिजनों को अतिशीघ्र सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं उप प्रधान नरपतसिंह तिलोड़ा, पंचायत समिति सदस्य पदमाराम हरमू ने दादाल पहुंचकर मृतक नरपतराम व अजाराम के परिजनों को ढांढस बंधाया और शवयात्रा में शामिल हुए। शवयात्रा मे ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।

आर्थिक सहायता की मांग
सायला. निकटवर्ती मालियों की बाड़ी के समीप शुक्रवार रात हादसे में छह लोगों की मौत की घटना के बाद शनिवार सवेर समिति प्रधान रामप्रकाश चौधरी, उप प्रधान नरपतसिंह तिलोड़ा, उदयसिंह दादाल समेत कई लोगों ने उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु एवं नायब तहसीलदार चुनसिंह राजपुरोहित से मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग की। उन्होने सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र में रिक्त पदों पर सरकार से शीघ्र चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को कहा।

प्रधान ने थानाधिकारी आनंद कुमार को ओवर लोडिंग वाहनों की धरपकड़ की बात कही। उन्होंने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक होते तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती थी। भाजयुमो अध्यक्ष विक्रमसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अस्पताल में चिकित्सको की नियुक्ति की मांग की। साथ ही इसके अभाव में धरना प्रदर्शन एंव आंदोलन की चंतावनी भी दी। यहां मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हाजाराम देवासी, मोहन मेघवाल, लम्बाराम देवासी, लाखाराम, शंभूसिंह, पदमसिंह सहित ग्रामीण मौजूद

घर में घुसे चार दरिंदे, पति-बच्चों के सामने किया बलात्कार

रतलाम/नामली। बड़ोदिया गांव में पति और दो बच्चों की मौजूदगी में दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रतलाम जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर हुई यह घटना शुक्रवार रात की है। चार युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में घुसे चार दरिंदे, पति-बच्चों के सामने किया बलात्कार
पुलिस के मुताबिक रतलाम का यह परिवार बीते महीनेभर से बड़ोदिया के रामगोपाल पाटीदार के खेत पर काम कर रहा था। यह परिवार खेत पर बनी झोपड़ी में ही रहता है।शुक्रवार रात गांव के गोविंद उर्फ बंटी बागरी, सुरेश बागरी, खनसिंह राजपूत व सुरेश बागरी ने कुल्हाड़ी व तलवार के दम पर पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर 30 वर्षीय महिला से दुष्कर्म किया।आरोपियों के चंगुल से मुक्त होते ही पति ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से यह परिवार रात 2.30 बजे थाने पहुंचा।पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण

आरोपियों के चंगुल से मुक्त पति ने शोर मचाया तो खेत मालिक रामगोपाल पाटीदार सहित अन्य ग्रामीण जमा हो गए। उन्होंने खेतों में आरोपियों का तलाशा लेकिन पता नहीं लगा।

शनिवार, 2 मार्च 2013

जोशी संभाग उप सचिव मनोनित

जोशी संभाग उप सचिव मनोनित

बाड़मेर , अखिल भारतीय श्री गुर्जर गोड़ ब्राहमण युवक संघ के जोधपुर संभाग अध्यक्ष कुशाल रोहिवाल ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया है . अपनी इस कार्यकारणी के विस्तार में उन्होंने रमेश जोशी को संभाग का उप सचिव मनोनित किया है . अखिल भारतीय श्रीगुर्जर गोड़ ब्राहमण युवक संघ के सचिव रवि शर्मा ने बताया की जोशी की समाज के कई कार्यो के पार्टी निष्ठां रही है और समज के कई कार्यो में इन्होने महत्वपूर्ण जिम्मा निभाया है . अब तक कई सामाजिक कार्यो में इनके कार्य और लग्न को देखते हुए समज ने इन्हें नई जिम्मेदारी सोपी है . अखिल भारतीय गुर्जर गोड़ ब्राहमण युवक संघ द्वारा बाड़मेर के रमेश जोशी को नै जिमेदारी सोपने पर कई लोगो ने प्रशन्नता जाहिर की है जिसमे माधो प्रकाश जाजडा , अम्रत पंचारिया , महेंदर उपाध्याय ,अरविन्द उपाध्याय , प्रमोद जाजडा शामिल है .

बाड़मेर अल्पसंख्यक मोर्चे ने वसुन्धरा से मुलाकात

बाड़मेर अल्पसंख्यक मोर्चे ने वसुन्धरा से मुलाकात
बाड़मेर की जागो यात्रा को सराहा
यात्रा का एलबम किया भेंट
बीते दिनों बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा निकाली गई जागो यात्रा से अल्पसंख्यक समुदाय में कांग्रेस के प्रति मोह भंग हो गया है। मोर्चे ने बाड़मेर में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का। राजे ने यह बात जागो यात्रा के आधार अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कही। जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात कर लौटे मोर्चे के प्रदेश सदस्य असरफ अली ने बताया कि मोर्चे के जिलाध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम के नेतृत्व में मोर्चे के सदस्य वसुंधरा राजे से मुलाकात की और बीते दिनों मोर्चे द्वारा निकाली गई जागो यात्रा की अखबारों की कतरनों का एलबम सौंपा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को हमेशा अपना र्वोट बैंक समझा है और इसी वर्ग को जीवन की मूलभूत सुविधाओं से महरूम रखा गया। आज तक अल्पसंख्यक तालिम नौकरी और आवश्यकताओं के आधार पर पिछड़ रहा है। हर मर्तबा चुनावों के वक्त अल्पसंख्यकों को गा गया है। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र राठौड़, उतरप्रदेश सांसद भूपेन्द्र यादव, प्रदेश महांमंत्री सतीस पूनिया, मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान, विधायक धौलपूर सगीर अहमद और नागौर विधायक हबीबूर रहमान ने भी बाड़मेर मोर्चे के कार्यकताओं से मुलाकात की।
राजनैतिक प्रस्ताव पास किया :
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चो की प्रदेश स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली ने बताया कि वहां पारित राजनीतिक प्रस्ताव में अपना विशोष ध्यानकर्षण प्रस्ताव रखा जिलाध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने कहा कि जिस तरह अल्पसंख्यकों को विकास के लिए मेवात विकास बोर्ड बना हुआ है। उसी तर्ज पर पिश्चमी राजस्थान के सिन्धी मुस्लमानों के लिए सिन्धी विकास बोर्ड का गठन किया जाए। इस प्रस्ताव को बैठक में ध्वनिमत से पारित किया गया।

चरागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की जिद!

चरागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की जिद!
बाड़मेर। राजस्व विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों के मनमाने इस्तेमाल के बाद खनन माफिया अब खान विभाग के माध्यम से चरागाह भूमि के खनन पट्टे जारी करवाने की जुगत में लग गया है। खान विभाग ने ग्राम पंचायत नौसर की 1081 बीघा चरागाह हेतू भूमि को खनन संभावित क्षेत्र में अमलदरामद करने के लिए तहसीलदार बायतु को पत्र भेजा है।

बायतु क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौसर के खसरा संख्या 61 की 1081 बीघा जमीन वर्षाें से चरागाह के लिए काम आ रही है। राजस्व रिकार्ड में यह जमीन गैर मुमकिन भाखरी, धोरा, सार्वजनिक रास्ता (चारागाह हेतू) के रूप में दर्ज रही है। बीते वर्ष बायतु तहसीलदार के समक्ष एक व्यक्ति ने आवेदन किया कि राजस्व रिकार्ड में चारागाह हेतू शब्द भूलवश दर्ज हो रखा है इसलिए इस शब्द को हटाया जाए। अगस्त 2012 में सेवानिवृत्त हुए तत्कालीन तहसीलदार ने सेवानिवृत्ति से ठीक दस दिन पहले चरागाह के लिए शब्द हटाने के आदेश दिए, जिस पर पटवारी ने तुरंत ही यह शब्द हटा दिया। इस तरह जमीन की किस्म परिवर्तित हो गई और खनन पट्टे जारी करने का रास्ता साफ हो गया। इधर खान विभाग मे एक साथ 56 जनों ने मेसेनरी स्टोन के लिए इसी जमीन पर लीज के लिए आवेदन कर दिया।

तहसीलदार के आदेश गलत
तहसीलदार के निर्णय के विरूद्ध ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर के समक्ष वाद दायर किया। इस मामले में एडीएम ने तहसीलदार के निर्णय को गलत ठहराते हुए नौसर पटवारी व तहसीलदार बायतु के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने व राजस्व रिकार्ड में चरागाह हेतु शब्द दर्ज करने के आदेश दिए।

पटवारी ने दर्ज नहीं किया
तीस जनवरी को एडीएम ने यह फैसला दिया था, लेकिन पटवारी ने अभी तक राजस्व रिकार्ड में दुरस्तीकरण नहीं किया है। उनका कहना है कि अभी तक निर्णय पास नहीं हुआ है। जबकि बायतु तहसीलदार महावीर जैन का कहना है कि उन्होंने पटवारी को आदेश दिए हैं और संभवत: उन्होंने चरागाह हेतु शब्द दर्ज कर लिया होगा।

खान विभाग का अलग अलाप
इन सबके बीच खान विभाग ने तहसीलदार बायतु को एक पत्र भेजकर नौसर के खसरा संख्या 61 की 1081 बीघा जमीन को खनन संभावित क्षेत्र में अमलदरामद करने के लिए लिखा है। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान में ही ऎसा करने का अनुरोध किया। हालांकि तहसीलदार बायतु का कहना है कि उन्हें ऎसा कोई पत्र नहीं मिला है।

दर्ज करने के आदेश दिए
एडीएम के निर्णय की पालना में चरागाह हेतु शब्द राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के लिए पटवारी को आदेश दिए गए हैं। संभवत: रिकार्ड दुरस्त हो गया होगा। -महावीर जैन, तहसीलदार बायतु

शिल्पग्राम में "जंगलराज"!

शिल्पग्राम में "जंगलराज"!
बाड़मेर। यदि यह कोई निजी संपत्ति होती तो बाड़मेर उत्तरलाई रोड की इस जमीन की कीमत करीब दस करोड़ होती। उस पर 2008-09 में 39 लाख की लागत से बनाए गए हाट बाजार से लाखों रूपए कमा लिए होते और करोड़ों का मुनाफा, लेकिन विडंबना यह है कि यह सरकारी संपदा है। करोड़ो की इस संपत्ति को संबंधित महकमा लग रहा है कौड़ी की भी नहीं समझ रहा है। शिल्पग्राम में जिस तरह "जंगल" बन गया है, इतनी बेकद्री किसी सरकारी भवन की नहीं है।

थार महोत्सव और अन्य दिनों में आने वाले पर्यटकों को बाड़मेर की काष्ठ, मृणाल, कशीदाकारी, अजरख जरीब, खादी और अन्य उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध हों और यहां के कलाकारों व कारीगरों को रोजगार के साथ प्रोत्साहन मिले इसके लिए शिल्पग्राम की स्थापना वर्ष 2008- 09 में की गई। जिला परिषद की बाड़मेर जोधपुर मार्ग की जमीन को सर्वाधिक उपयुक्त मानते हुए करीब दस बीघा से ज्यादा जमीन उपलब्ध करवाई गई। तय हुआ कि हाट बाजार के लिए आकर्षक दुकानें बनेगी और इनके आगे बरामदा। यहां व्यापारी अपना सामान रखने के साथ रह भी सकेंगे और बिक्री के लिए बरामदे में दुकानें लगेगी। 24 दुकानों का निर्माण करवाया गया। 2009-10 में बने इस आकर्षक हाट बाजार के पहले साल यहां एक बार प्रदर्शनी भी लगी लेकिन इसे बाद विभाग मानो इसे भूल ही गया।

जंगल और जर्जर
हाईवे 112 पर स्थित इस परिसर में बबूल के पेड़ खड़े हो गए है। मुख्य दरवाजे का एक हिस्सा समाज कंटक उठाकर ले गए है। अंदर जंगल ही जंगल नजर आ रहा है। पगडंडी लायक रास्ते में भी कंटीली झाडियां उगी है। पहले बाजार में चौदर दुकानें है। नई नजर आ रही इन दुकानों में बरामदे की पटि्टयां टूटी हुई है। लाइट फिटिंग उखड़ रही है। चारों तरफ गंदगी पसरी पड़ी है। दूसरे परिसर में दस दुकानें है, जिनकी हालत भी ऎसी ही है।

अब बहुत गुंजाइश
केयर्न, राजवेस्ट सहित कई कंपनियां आई है। इसके अलावा बाहर से लोगो का आना जाना लगा रहता है। बड़े व्यापारियों ने मॉल्स बना दिए है। काष्ठ, मृणाल, कशीदाकारी, बाड़मेर प्रिंट के चद्दर की दुकानों पर अच्छी ग्राहकी हो रही है। हाट बाजार भी बाड़मेर व उत्तरलाई के मुख्य मार्ग पर है। ऎसे में यहां अब हाट बाजार को लेकर एकदम नाउम्मीद होना भी गलत है।

जिला परिषद की संपत्ति
हाट बाजार जिला परिषद की संपत्ति है। जिला परिषद में इसकी फाइल तो है लेकिन यहां आगे क्या करना है,इसको लेकर कुछ भी नहीं सोचा गया है। परिषद की ओर से इसका कोई उपयोग नहीं लिया जा रहा है। करोड़ो की संपत्ति को लेकर बेफिक्री हावी है।

रंगमंच के रंग उडे
इसी परिसर में एक रंगमंच का निर्माण किया गया है। मेला लगने के दौरान रात में कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या के लिए निर्माण हुआ था। यहां पर एक कमरे में कलाकारों के तैयार होने। इसका उपयोग खुले थियेटर के तौर पर भी किया जा सकता है। यहां पर भी अब बबूल की झाडियों के अलावा कुछ नजर नहीं आता।
अतिक्रमण नहीं
गनीमत इतनी है कि यहां चारदीवारी की गई है। इस कारण अतिक्रमण नहीं हो रहे है। पड़ौस की बस्ती के लोग यहां कचरा डालकर व गंदगी फैल रहे है।

सीईओ जिला परिषद एल आर गुगरवाल से बातचीत
सवाल- शिल्पग्राम परिसर में भवन में जंगल ही जंगल हो गया है, यहां भवन की बेकद्री हो रही है? यह जानकारी में है?
जवाब- मेरी जानकारी में है। इसके लिए बजट का प्रबंध कर भवन को ठीक करवाया जाएगा। इसके बाद केयर्न या अन्य किसी को देकर जिला परिषद की आय का स्रोत बनाया जाएगा।
सवाल- भवन तो ठीक है। यहां बबूल की झाडियां ऎसी उगी है कि जंगल नजर आता है। ऎसे लगता है कोई यहां जाता ही नहीं। सारसंभाल नहीं है।
जवाब- तो फिर इसकी सार संभाल लेंगे और इसको ठीक करवाकर उपयोग किया जाएगा ताकि जिला परिषद को आय हो जाए।
सवाल- आय नहीं हाट बाजार बनाकर क्षेत्र की कला को प्रोत्साहन देने और थार महोत्सव व अन्य अवसरों पर मेले लगाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद था।
जवाब- इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। हाट बाजार की व्यवस्था करवाएंगे। इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

BIG NEWS: अब डीजल महंगा, एलपीजी 37.50 रुपये सस्‍ता



नई दिल्‍ली. बजट में राहत से नाउम्मीद हुए लोगों पर एक और मार पड़ी है। पेट्रोल के दाम बढ़ने के अगले दिन ही डीजल भी महंगा हो गया है। अब थोक डीजल लेने वालों को प्रति लीटर एक रुपये ज्‍यादा देने होंगे। डीजल के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजें और यात्रा महंगी हो सकती है। हालांकि इस बीच थोड़ी राहत की भी खबर है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 37.50 रुपये सस्‍ते कर दिए गए हैं।
BIG NEWS: अब डीजल महंगा, एलपीजी 37.50 रुपये सस्‍ता
देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्‍त बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 942 रुपये है, जबकि सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 410.50 रुपये में मिलता है। गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल 18 जनवरी को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 46 रुपये 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की थी।

जैसलमेर आठ शराबी हवालात पहुंचे

शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की खेर नहीं

आठ शराबी हवालात पहुंचे 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शराबीयों, बदमाशान पर नकेल कसने हेतु सुनील कुमार पंवार पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर व वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में गस्त ब़ाई गई, जिन्होने गस्त के दौरान शहर जैसलमेर में सघन गस्त कर शहर जैसलमेर में विभिन्न स्थानों पर गस्त कर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शराब पीकर उत्पात मचाने व आम राहगीरो को परेशान करने वाले 08 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया तथा दो वाहनों को जब्त यातायात निमयों को उलंघन करने पर जब्त किया गया। जिसमें शराब पीकर उत्पात मचाते निम्न व्यक्यिों को गिरफ्तार किया गया।
1.ईश्वरसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत नि0 असायच, 2. नाथूराम पुत्र आम्बाराम मेघवाल नि0 ऊगा थाना खुहड़ी, 3. भूरसिंह पुत्र सगतसिंह राजपूत नि0 मूलिया 4. दीपसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत नि0 असायच, 5. जेठाराम पुत्र किरताराम मेघवाल नि0 भैंसड़ा 6. सुरजाराम पुत्र अमराराम जाति भील नि0 मण्डाई 7. जगमल पंवार पुत्र रायधनराम मेघवाल नि0 खाभीया 8. घेंवरखां पुत्र बरकतखां जाति मंगणियार नि0 छंतागर थाना खुहड़ी ।
आम जन से अपील की जाती हैं कि आपके आस पास के क्षैत्र में कोई भी शरारती तत्व संदिग्ध गतिविधियों में मिले तो तत्काल पुलिस को ईतला करें तथा अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें।

सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का ॔॔ऑपरेशन वेलकम का आगाज

सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का ॔॔ऑपरेशन वेलकम का आगाज
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार जैसलमेर पुलिस द्वारा वर्ष 2013 में पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔ऑपरेशन वेलकम॔॔ का शुभारम्भ किया गया है। जिसके तहत जैसलमेर में आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस के हरसम्भव प्रयास किये जायेगे। उक्त ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थलो पर विशेष तौर से ध्यान देने तथा पर्यटन स्थलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार जाब्ता लगाकर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु हरसम्भव कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त थानाधिकारी अपनेअपने हल्खा क्षेत्र में पर्यटको को परेशान करने वाले लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आदतन लपकों की सम्पूर्ण जानकारी रखे। पुराने लपको के विरूद्ध की गई कार्यवाही का सम्पूर्ण रेकर्ड तैयार कर अपनेअपने थाना पर रखे।आदतन लपकों की फोटो समस्त थानो के नोटिस बोर्डो पर चस्पा किया जावे। लपको के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे। लपको के विरूद्ध सिर्फ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही न कि जाकर उनके विरूद्ध पर्यटन अधिनियम 2010 एवं भा0द0स0 की अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में ली जावे। ऑपरेशन वेलकम के तहत समस्त थानाधिकारी आने वाले सैलानियों के साथ अच्छा व्यवहार रखे तथा उनके द्वारा प्राप्त शिकायतो पर तुरंत कार्यवाही अमल में लावे।थाना हल्खा क्षेत्र में आने वाले रेल्वे स्टेशनो पर आने वाली रेल को चैक किया जावे तथा रेल में सवार सैलारियों को परेशान करने वाले लपको के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे।इस प्रकार जिले के समस्त थानाधिकारी ॔॔आपरेशन वेलकम॔॔ को सफल बनाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जैसलमेर में पर्यटको को साफ एवं सुथरा वातावरण देने में पुलिस कामयाब हो सके।

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई


लड़कियों से पुछताछ जारी

जैसलमेर दो रोज पूर्व जैसलमेर से लापता तीन युवतियों को जैसलमेर पुलिस ने ढूंढ निकल .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पीएम पर पुलिस थाना जैसलमेर तीन परिवार वालो रिपोर्ट पेश कि की हमारे परिवाद की 03 लडकियॉ सुबह 10.30 बजे स्कूल जाने का कहकर हमारो घरो से रवाना हुई थी। शाम तक वापस नहीं आने पर हमने उसकी सहेलियों के घर पर तलाश किया मगर नहीं मिली हैं मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क किया मगर पता नहीं चला हैं । जिस पर पुलिस थाना जैलसमेर में तीनो लडकियों की गुमशुदी दर्ज कर जॉच रमेश खिडीया उ.नि. पुलिस थाना जैसलमेर के हवाले की उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमर पंकज चौधरी द्वारा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनील के पंवार आरपीएस जैसलमेर एवं वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को गुमशुदा तीनो लडकियों को दतस्याब करने के लिए निर्देशित किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, मय रमेश खिडिया उनि, कानि0 माधोसिंह, गंगािंसह, महिला कानि0 शांति एवं चुका एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश बीरा की एक टीक गठन किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत एवं राजस्थान के पुलिस विभागो को जरिये ईमैल एवं वितन्तु संदशो से जानकारी दी गई तथा पुलिस शायरिंसंह वृताधिकारी के द्वारा उपरोक्त तीनो लडकियों के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकला कर बाद उनके मोबाईल नम्बर के आईईएमआई की डिटेल निकाल कर लोकेशन का पता लगाया गया। जिसमें पहले लडकियों का लोकेशन जम्मू कश्मीर आया तथा लोकेशन आने पर पुलिस टीम में से रमेश खिडिया उनि मय कानि0 गंगासिंह, म0कानि0 शांति को जम्मू के लिए रवाना किया गया तथा पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक जम्मू से बात कर जम्मू पुलिस की एक टीम को लडकियॉ के रूकने वाले लोकेशन पर पहॅूची तो लडकियॉ वहॉ से भी फरार होने की सुचना मिली। जिस पर फिर से लडकियो के मोबाईल की लोकेशन ली गई तो उनका लोकेशन हरियाणा आया ओर फिर दिल्ली की तरफ जाते हुए का लोकेशन आने पर पुलिस टीम को दिल्ली की तरफ मोडा गया तथा उसके उपरांत पुलिस की मेहनत, सुझबुझ ओर लगातार उक्त मामले में रूचि लेकर उनके लोकेशन पर लगातार नजर रखते हुए टीम द्वारा तलाश करते हुए तीनों गुमशुदा लड़कियों को दिल्ली रेल्वे स्टेशन से सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया जाकर पुनः जिला मुख्यालय के लिये रवाना होकर आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहॅूची। जिनसे पुछताछ जारी है।

कनिष्ठ लिपिकों भर्ती मामले में नोटिस

कनिष्ठ लिपिकों भर्ती मामले में नोटिस

जोधपुर | राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जिला परिषदों के माध्यम से की जा रही कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 8 मार्च तक जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायाधीश पीके लोहरा ने बिलाड़ा निवासी रामनिवास की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के तहत दिए। याचिका में भर्ती की वैधता को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता महेंद्रसिंह गोदारा ने अदालत मेें कहा कि सरकार ने 17 दिसंबर 2012 को नियमों में संशोधन करते हुए प्रदेश भर में पंचायतीराज विभाग के तहत कनिष्ठ लिपिक वर्ग में भर्ती करने की विज्ञप्ति जारी की, जबकि ये रिक्तियां 31 अगस्त 2012 तक की ही हैं।

आदमी या औरत, गर्भ में पहचान लेता है बच्चा

फ्रांसीसीसाइंटिस्टोंकाकहनाहैकिगर्भ में बच्चेपैदाहोनेसे तीनमहीनेपहलेबाहरकीआवाज सुन करपहचानकरनेलगते हैंकिआवाजकिसकी है।

यूनिवर्सिटी ऑफ पिकार्डी की रिसर्च टीम के साइंटिस्टों ने 28 हफ्ते के गर्भ की ऑप्टिकल स्कैनिंग करके यह पता लगाया है कि अजन्मे बच्चे आवाज से यह भेद लगा सकने के काबिल हो जाते हैं कि आवाज मर्द की है या औरत की।
गर्भ से पहचान
वैसे, इससे पहले डॉक्टर यह तो जानते ही थे कि गर्भ में बच्चा बाहर होने वाला शोर सुन लेता है। बच्चे के कान गर्भ में छह महीने में विकसित हो जाते हैं। इससे वह अपनी मां के गुनगुनाने, उसकी लोरियां और उससे बात करने जैसे सहित तमाम आवाज को सुनने लगता है और उसे ग्रहण भी करने लगता है।अभी तक साइंटिस्टों को यह पता नहीं चल सका है कि इंसानों में स्पीच को समझने की क्षमता पैदा होने के साथ होती है या वे बाद में समझने लगते हैं।

रिसर्च टीम ने प्रिमैच्योर बच्चों के दिमाग का स्कैन किया और यह पाया कि ये बच्चे 'गा' और 'बा' जैसी ध्वनियों को आदमी या औरत की है, के तौर पर पहचानता है और भेद करता है। इन सभी बातों का रिसर्च से यह निष्कर्ष निकलता है कि अजन्मा बच्चा भाषा को सीखना शुरू कर देता है।

बॉयफ्रेंड को ब्रेस्ट से दबाकर मारने की कोशिश

नई दिल्ली।। क्या कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड पर जानलेवा हमला कर सकती है? किसी लड़के या बॉयफ्रेंड के किसी लड़की पर हमले के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन जर्मनी में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को जान से मारने की कोशिश की। हैरानी की बात तो यह है कि लड़की ने ऐसा किसी हथियार से नहीं बल्कि अपने ब्रेस्ट से किया।
'द सन' में छपी खबर पर यकीन करें तो लड़की पर आरोप है कि सेक्स के दौरान उसने बॉयफ्रेंड का चेहरा अपने ब्रेस्ट से दबा दिया। लड़की के ऐसा करने के बाद बॉयफ्रेंड को सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। काफी मुसीबत के बाद एंड्रेस कॉलर जब गर्लफ्रेंड कौरिन हॉफर के चंगुल से छूटे तो हाथों की पकड़ से दोबारा ऐसा किया गया।

सेक्स के दौरान हुए इस हमले में एंड्रेस कॉलर बाल-बाल बचे। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चली। प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि जब उन्होंने ब्रेस्ट की पकड़ से खुद को निकाला तो 33 साल की कैरिन ने हाथों की पकड़ से ऐसा करने की कोशिश की।जर्मनी की उन्ना में हुई इस घटना के मामले में गर्लफ्रेंड पर जीबीएच के तहत केस दर्ज किया गया है। जज ने केस को सस्पेंड कर दिया क्योंकि वकीलों ने बताया कि आरोपी 'साइकॉलजिकल ट्रॉमा' से ग्रसित है और वह ट्रायल की प्रक्रिया के लिए असमर्थ है।

एंड्रेस कॉलर ने कोर्ट को बताया कि 'वह कैरिन को सच्चे दिल से प्यार करते हैं'। उन्होंने कहा कि उसे किसी सजा की नहीं बल्कि एक सही साइकेट्रिक थेरपी की जरूरत है।

दो बच्‍चों के बाप से करा दी नाबालिग से शादी, पांच गिरफ्तार

हैदराबाद में कथित रूप से नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के आरोप में सूडान के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में लड़की के पिता यूसुफ पटेल, उसकी चाची और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दो बच्‍चों के बाप से करा दी नाबालिग से शादी, पांच गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के मुताबिक 21 फरवरी को उसे और चार अन्य लड़कियों को 44 साल के इस सूडानी नागरिक के सामने लाया गया था। जब सूडानी नागरिक ने उसे पसंद किया तो एक काजी ने तत्काल शादी करा दी और जब तक वह कुछ समझ पाती उसका 'कबूल' ले लिया गया।

लड़की ने कहा कि उसके मां-बाप को एक लाख रुपये की राशि 'मेहर' के तौर पर अदा की गई थी और यह वादा किया गया था कि जब शादी हो जाएगी और लड़की के साथ वह (सूडानी नागरिक) जाने लगेगा, तो एक लाख रुपये और दिए जाएंगे।

लड़की किसी तरह बचकर पुलिस के पास पहुंच गई और सारी कहानी बताई। पुलिस ने आरोपी को शहर के ओल्ड सिटी इलाके शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ओसामा इब्राहिम सूडान के खारतूम में एक पेट्रोलियम कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के एक दोस्त ने उसे बताया था कि उसकी शादी हैदराबाद में हो सकती है, जिसके बाद वह भारत आया। पुलिस के मुताबिक इब्राहिम ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और सूडान में उसके दो बच्चे हैं।

बजट के बाद वसुंधरा प्रदेश यात्रा पर जोधपुर संभाग से होगी शुरुआत

बजट के बाद वसुंधरा प्रदेश यात्रा पर जोधपुर संभाग से होगी शुरुआत

रामदेवरा या सुंधा माता पहली पसंद

बाड़मेर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति के बाद प्रदेशव्यापी दौरा करेगी । पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राजे की परिवर्तन यात्रा करीब तीन माह की होगी। इस दौरान वह संभाग मुख्यालयों पर बड़ी रैली आयोजित करेगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी शिरकत करेंगे।सूत्रानुसार एक अप्रैल को वसुंधरा अपनी यात्रा शुरू करने जोधपुर संभाग आएँगी .उनकी यह यात्रा इस बार जोधपुर संभाग के जालोर जिले से सुंधा माता मंदिर या जैसलमेर जिले के रामदेवरा से आरम्भ होगी

सूत्रों ने बताया कि राजे के प्रदेशव्यापी दौरे का रोड़मैप तैयार किया जा रहा है। इस बार के दौरे का नाम परिवर्तन यात्रा के बजाए कुछ और देने के बारे में विचार विमर्श चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपनी चुनावी यात्रा को लेकर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा किया है। समझा जाता है कि वह आगामी दो अप्रैल से एक बार पुन: चार भुजाजी मंदिर से अपनी चुनावी यात्रा का श्रीगणेश करेंगी।

मालुम हो कि वर्ष 2003 में राजे ने मेवाड़ अंचल के चारभुजाजी मंदिर से 27 अप्रैल को अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की जो 105 दिन चली थी। इसके बाद हुए चुनाव में वह मुख्यमंत्री बनी थी।