शनिवार, 2 मार्च 2013

सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का ॔॔ऑपरेशन वेलकम का आगाज

सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का ॔॔ऑपरेशन वेलकम का आगाज
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार जैसलमेर पुलिस द्वारा वर्ष 2013 में पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔ऑपरेशन वेलकम॔॔ का शुभारम्भ किया गया है। जिसके तहत जैसलमेर में आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस के हरसम्भव प्रयास किये जायेगे। उक्त ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थलो पर विशेष तौर से ध्यान देने तथा पर्यटन स्थलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार जाब्ता लगाकर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु हरसम्भव कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त थानाधिकारी अपनेअपने हल्खा क्षेत्र में पर्यटको को परेशान करने वाले लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आदतन लपकों की सम्पूर्ण जानकारी रखे। पुराने लपको के विरूद्ध की गई कार्यवाही का सम्पूर्ण रेकर्ड तैयार कर अपनेअपने थाना पर रखे।आदतन लपकों की फोटो समस्त थानो के नोटिस बोर्डो पर चस्पा किया जावे। लपको के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे। लपको के विरूद्ध सिर्फ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही न कि जाकर उनके विरूद्ध पर्यटन अधिनियम 2010 एवं भा0द0स0 की अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में ली जावे। ऑपरेशन वेलकम के तहत समस्त थानाधिकारी आने वाले सैलानियों के साथ अच्छा व्यवहार रखे तथा उनके द्वारा प्राप्त शिकायतो पर तुरंत कार्यवाही अमल में लावे।थाना हल्खा क्षेत्र में आने वाले रेल्वे स्टेशनो पर आने वाली रेल को चैक किया जावे तथा रेल में सवार सैलारियों को परेशान करने वाले लपको के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे।इस प्रकार जिले के समस्त थानाधिकारी ॔॔आपरेशन वेलकम॔॔ को सफल बनाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जैसलमेर में पर्यटको को साफ एवं सुथरा वातावरण देने में पुलिस कामयाब हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें