शनिवार, 2 मार्च 2013

नाबालिग से दो दिन तक रेप,आरोपी हिरासत में

नाबालिग से दो दिन तक रेप,आरोपी हिरासत में
जयपुर। श्याम नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से नाबालिग को अगवा कर दो दिन तक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शिवपार्वती नगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज करवाया था कि बुधवार को वह काम से जा रही थी,इस दौरान उसका पड़ोसी व उसके साथी उसे जबरन बाइक पर बिठा ले गए।

एक कमरे पर ले जाने के बाद दो दिन तक उससे ज्यादती करते रहे और शुक्रवार को श्याम वाटिका क्षेत्र में छोड़ गए। पीडिता ने घर पहुंच आपबीती सुनाई तो श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। एसीपी अनिल राव ने बताया कि जांच के लिए आरोपी युवक को पूछताछ के लिए पकड़ कर लाया गया है।

युवक की हत्या,चाकसू में अघोषित कर्फ्यू

युवक की हत्या,चाकसू में अघोषित कर्फ्यू
जयपुर/चाकसू। जयपुर जिले की चाकसू तहसील में शनिवार को एक युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर तनाव बढ़ता देख इलाके में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या के बाद से इलाके में दो गुटों के बीच रूक-रूककर झड़प हुईं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कई बार हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिलहाल,मामला शांत है लेकिन पुलिस बल की तैनाती से क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू के हालात बने हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पोखर गुर्जर (24) का शव चाकसू कस्बे के पास रेलवे सिग्नल के पास सुबह करीब नौ बजे मिला। हत्या के बाद दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। एक गुट के लोगो ने दूसरे गुट के लोगों के साथ मारपीट की। इसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई और उसे जयपुर रैफर करना पड़ा।

झगड़े के बाद की हत्या

परिजनों का आरोप है कि पोखर का शुक्रवार को कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था और उन्ही लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका है।

आरोपियों की तलाश शुरू

हत्या के बाद आक्रोशित लोगो ने जयपुर-टोंक मार्ग पर जाम लगा दिया तथा नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली में अगवा भाई-बहन की हत्या

दिल्ली में अगवा भाई-बहन की हत्या
नई दिल्ली। राजधानी के एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले दो मासूम भाई-बहन को अगवा करने के 4 दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी। मंडावली से अगवा इन बच्चों के शव शनिवार सुबह प्रगति मैदान के पीछे रेलवे ट्रेक पर मिले हैं।

30 लाख रूपए की फिरौती

पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार को स्कूल से बच्चों को अपहरण किया और फिरौती के रूप में परिवार से 30 लाख रूपए की मांग की थी।

मासूमों को बचाने में नाकाम रही पुलिस

बदमाश दिल्ली से ही बार-बार फोन कर परिवार को फिरौती के लिए धमकी देते रहे। लेकिन पुलिस बच्चों की जान बचाने में पूरी तरह नाकाम रही। पुलिस की माने तो उन्होंने इसके लिए एक दर्जन टीमें बनाई थी जिनमें स्पेशल इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया था।

मां को घर में किया था

पुलिस के अनुसार जिस दिन बच्चों को अपहरण किया गया था,उनकी मां उन्हें स्कूल से लेने जाने वाली थी। तभी घर को बाहर से बंद कर ताला लगा दिया गया। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को स्कूल से अगवा कर लिया।

मोदी सबसे लोकप्रिय सीएम:राजनाथ

मोदी सबसे लोकप्रिय सीएम:राजनाथ
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे दिन भी छाए रहे। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री करार दिया।

आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर मंथन के लिए आयोजित भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश मोदी के विकास को लेकर बात कर रहा है। बैठक में मोदी के जयकारे लगाए गए और पार्टी अध्यक्ष के कहने पर भाजपाईयों ने मोदी को खड़े होकर सम्मान भी दिया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन शुक्रवार को भी मोदी का बोलबाला रहा। गुजरात में पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने वाले मोदी का विशेष अभिनंदन किया गया। तब भी राजनाथ ने कहा था कि उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग भी उठी।

धोखे से सेक्स पर चलेगा रेप केस

धोखे से सेक्स पर चलेगा रेप केस
नई दिल्ली। शादी के बाद यदि किसी पुरूष ने धोखे में किसी महिला से सेक्स किया तो उस पर रेप करने का केस दर्ज हो सकता है। हाई कोर्ट ने ऎसे ही एक मामले में शादीशुदा शख्स पर एक महिला से शादी का वादा कर सेक्स संबंध बनाने पर निचली अदालत के फैसले को खारिज करते हुए रेप केस चलाने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों को रेफर करते हुए यह कहा है कि यदि कोई शख्स किसी महिला को यह भरोसा दिलाता है कि वह उसकी पत्नी है,जबकि असल में महिला उसकी पत्नी नहीं है और फिर वह उससे सेक्स संबंध बनाता है,तो यह मामला रेप की कैटिगरी में आएगा।

यह था मामला

एक शादीशुदा पुरूष्ा ने 2005 में पीडित महिला से शादी कर उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में महिला को पता चला कि आरोपी पुरूष पहले से ही शादीशुदा है और उसकी शादी अमान्य है। इस पर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। लेकिन साकेत कोर्ट ने आरोपी शख्स को यह कहते हुए बरी कर दिया कि यह सेक्स संबंध आपसी सहमती के बाद बनाए गए हैं। निचली अदालत के इस फैसले को पीडित महिला ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।

सोनार किले की सफाई शुरू


सोनार किले की सफाई शुरू 


जैसलमेर आगामी दिनों सोनार किले के दिन बदलने वाले हैं।,शहर के तहत स्वर्णनगरी में शुरू हुआ ऐतिहासिक सफाई अभियान अब सोनार दुर्ग पहुंच चुका है। गौरतलब है कि इस मुहिम के तहत पर्यटन व्यवसायी आगे आए थे और सबसे पहले जोधपुर रोड पर अभियान चलाकर यह साबित कर दिया था कि अगर यहां के लोग शहर के लिए आगे आ जाएं तो कुछ भी संभव है। इसके बाद यह अभियान गड़सीसर सरोवर पहुंचा, अब तक जितनी सफाई वहां नहीं हुई थी कुछ ही दिनों में इस अभियान के तहत हो गई। गड़सीसर पहुंचने वाले सैलानी भी सुकून महसूस कर रहे थे। 

दो दिन पूर्व हुई पर्यटन व्यवसायियों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अब सोनार दुर्ग की सफाई की जाए। जिसके तहत शुक्रवार से यह ऐतिहासिक अभियान सोनार दुर्ग के लिए शुरू हुआ। पहले दिन अखे प्रोल के अंदर वाले हिस्से पर दुर्ग के परकोटे व पार्किंग वाले क्षेत्र के दुर्ग परकोटे पर अभियान से जुड़े होटलियर्स के कर्मचारी सफाई करने में जुट गए। होटल सूर्यागढ़ के एमडी मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है और उनका साथ देने के लिए के.के. ट्रेवल्स, होटल विक्टोरिया, डेजर्ट ट्यूलिप, केबी कोऑपरेटिव, दीप महल, डेजर्ट बॉय, गोल्डन हवेली, श्रीनाथ पैलेस, सूरजा गेस्ट हाउस, सूरजा होटल, होटल पेरेडाइज, सागर गेस्ट हाउस, मोती पैलेस और फस्र्ट गेट फ्यूजन आगे आए हैं।

निखरेगा सोनार दुर्ग का रूप

आगामी दिनों में सोनार दुर्ग का नजारा ही अलग होगा। पिछले दिनों इस अभियान के तहत हुई सफाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के होटलियर्स उत्साह के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं और अभियान को कामयाबी दिलाने के लिए अडिग हैं। होटलियर्स का मानना है कि सोनार दुर्ग सैलानियों की पहली पसंद है, इसलिए यहां बेहतर सफाई व्यवस्था होनी बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से दुर्ग के लिए अभियान शुरू किया गया है और दुर्ग के कोने कोने की सफाई इसके तहत की जाएगी। शुक्रवार को अभियान के तहत दुर्ग में 30 कचरा पात्र भी बांटे गए।

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

ऐतिहासिक कारेली नाडी के सरंक्षण का बीड़ा उठाया जनता ने



ऐतिहासिक कारेली नाडी के सरंक्षण का बीड़ा उठाया जनता ने 

सरंक्षण के लिए बनेगी कमेटी

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक कारेली नाडी का कायाकल्प करने की जिम्मेदारी आम जन ने ली हें ,इसके लिए जल्द एक कमेटी का गठन कर इसके सरंक्षण के लिए अभियान छेड़ा जाएगा .इस आशय की जानकारी देते हुए सांग सिंह लुणु ने बताया की बाड़मेर की परंपरागत पेयजल स्रोतों में कारेली नाडी अहम् थी .आसपास के पचासों गाँवो के लोग इस नाडी के पानी से प्यास बुझाते थे .वहीं इस तालाब की बड़ी मान्यता थी ,लोगो की इस तालाब के प्रति गहरी आस्था थी ,आज इस तालाब की दुर्दशा कर इसे कचरा पात्र बना दिया ,उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा कारेली नाडी के सौन्दर्यकरण के नाम पर विदेशी कंपनियों से पैसा भी लिया मगर उसका इस नाडी पर कोई उपयोग नहीं किया .आज तालाब गन्दगी से भरा पडा हें ,जिला प्रशासन और नगर परिषद् लगातार इस नाडी की उपेक्षा कर रहे हें जबकि सरकार ने परंपरागत पेयजल स्रोतों के विकास के लिए कई योजनाए बना रखी हें .रिड़मल सिंह दांता ने बताया की सोमवार को जिला कलेक्टर से मिलकर इस नाडी के विकास की मांग की जायेगी ,यदी जिला प्रशासन सकारात्मक नहीं हुआ तो युवा इसके विकास का कार्य अपने हाथ में लेंगे .चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कारेली नाडी के पुराने स्वरुप को पुनः लौटाने के सतत सामूहिक प्रयास किये जायेंगे .आज इस नाडी के आगे से आम आदमी गुजर नहीं सकता इस तालाब में मृत पशु तक डाले जा रहे हें वही इसे कचरा पात्र बना दिया .इसके लिए रवीवार को एक अहम् बैठक का आयोजन रखा गया हें ,बैठक में इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसकी देखरेख में कारेली नाडी के सौन्दर्यकरण और विकास का कम होगा .शुक्रवार को माधो सिंह दांता के नेतृत्व में कारेली नाडी का अवलोकन कर इसके विकास की रूपरेखा तय की .

पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 1.40 रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को प्रति लीटर एक रुपये चालीस पैसे की वृद्धि की गई। इसमें कर शामिल नहीं है। जिससे यह और महंगा हो जाएगा। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू होंगी।पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 1.40 रुपये बढ़ा
सरकारी तेल विपणन कम्पनियों ने शुक्रवार को कहा कि रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ाई गई।

पिछले दो सप्ताहों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 16 फरवरी को कीमत 1.50 रुपये बढ़ाई गई थी।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ाई गई।

कम्पनी ने एक बयान जारी कर कहा, "इन दोनों कारणों के सम्मिलित प्रभाव के कारण कीमत बढ़ानी पड़ी। कम्पनी के पास उपभोक्ताओं के ऊपर बढ़ी हुई कीमत डालने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था, क्योंकि पहले ही कम्पनी नुकसान हो चुका है।"

बीजेपी बैठक में छाये मोदी, पार्टी का नया नारा- सुशासन, विकास और सुरक्षा

नई दिल्‍ली। बीजेपी कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ ने कहा कि 2014 और 21वीं सदी बीजेपी की होगी। राजनाथ के के भाषण की जानकारी बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में लगातार तीन बार जीतने वाले मोदी का विशेष स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार, कुशासन और अर्थव्यवस्था का दौर है। यूपीए सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। आम बजट भी लोगों को हताशा देता है। अब निवेशक भी देश में आने से हिचक रहे हैं। बीजेपी ने सुशासन, विकास और सुरक्षा का नारा दिया है।
बीजेपी बैठक में छाये मोदी, पार्टी का नया नारा- सुशासन, विकास और सुरक्षा
बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन कुमार सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज के प्रयासों की तारीफ की गई। राजनाथ का कहना था कि बीजेपी सरकारों के शासन की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अटल जी की गैरमौजूदगी खल रही है। बीजेपी अध्यक्ष ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि अटल जी के नहीं होने पर लाल कृष्ण आडवाणी की मौजूदगी उनकी भरपाई करती है। आडवाणी अभिभावक के तौर पर हमारे साथ मौजूद हैं। उन्होंने सुषमा और अरुण जेटली की संसद में सरकार को घेरने पर तारीफ की। साथ ही सुशासन, विकास और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव आएंगे। देश की हालत के बारे में कल चर्चा होगी।

यौन उत्पीड़न का आरोपी फिर बना प्रिंसीपल

यौन उत्पीड़न का आरोपी फिर बना प्रिंसीपल
जयपुर। दो साल पहले आर्मी स्कूल की आर्ट टीचर के साथ यौन दुराचार के आरोपी के खिलाफ पीडिता ने फिर मोर्चा खोल दिया है।

पीडिता ने आरोप लगाया है कि छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद आरोपी स्कूल प्रिंसीपल को शिक्षा विभाग प्रोत्साहन दे रहा है।

तीन साल तक उसे आर्मी स्कूल से नहीं निकाला गया और अब यूपी में नवोदय स्कूल का प्रिंसीपल तक बना दिया गया है।

पीडित टीचर ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर सरकार और मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई। पीडिता मंगला भट्ट ने बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोपी राजीव कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है और इसी माह 16 तारीख को अगली सुनवाई होनी है।

लेकिन आरोपी पर किसी तरह का अंकुश लगाने के बजाय सरकार उसे प्रोत्साहित कर रही है और नवोदय स्कूल का प्रिंसीपल भी बना दिया।

3 साल बाद छोड़ा स्कूल

पीडिता मंगला ने बताया कि 16 नवम्बर 2010 के इस मामले के बाद 16 मई 2012 सीबीएसई ने हस्तक्षेप करते हुए आर्मी स्कूल को "विशाखा काननू" की पालन करते हुए आरोपी को हटाने की बात कही थी। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट इस पर तैयार नहीं हुआ। और आरोपी तीन साल तक अपने पद पर बना रहा। अब जब नवोदय स्कूल में बतौर प्रिंसीपल नियुक्ति हो गई तो तीन साल बाद 23 फरवरी को आर्मी स्कूल छोड़ा।

जयपुर में दिन दहाड़े 3.50 लाख की लूट

जयपुर में दिन दहाड़े 3.50 लाख की लूट
जयपुर। जयपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन दहाड़े लोगों को लूट रहे है। शुक्रवार को अशोक नगर थाना इलाके में दो बाइक सवार बदमाश एक होटल व्यापारी से साढ़े तीन लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

अशोक नगर थानाधिकारी जानेश सिंह ने बताया कि होटल मालिक रमेश चंद एचडीएफसी बैंक से रूपए निकालने गए थे। वे ये पैसे एसबीआई बैंक में जमा कराने जा रहे थे। भीड़भाड़ वाले पार्क प्राइम चौराहे पर दोपहर करीब 1 बजे मोटरसाइकिल पर आए दो बमदमाश उनसे साढ़े तीन लाख रूपए छीनकर फरार हो गए। लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ डायरी ....आज की खबरे

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ डायरी ....आज की खबरे


अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री कलाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा सरहद करालिया फांटा पर मुलजिम केसाराम पुत्र धूड़ाराम जाट नि. करालिया को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


गिली लकड़ियो के साथ दो गिरफ्तार
बाड़मेर खुमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सेलाउ के पास पिकअप नम्बर आरजे 04 जीए 2879 में परिवहन कर ले जा रही बिना टीपी की 4 क्विंटल रोहिडे की गिली लकड़िया बरामद कर मुलजिम गेमराराम पुत्र चिमाराम मेगवाल नि. रामसर के विरूद्व वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह श्री खेताराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जाजबा में बिना नम्बरी ट्रेक्टर में परिवहन कर ले जा रही बिना टीपी की 7 क्विंटल रोहिडे की गिली लकड़िया बरामद कर मुलजिम चूनाराम पुत्र जेठाराम जाट नि. सोहड़ा के विरूद्व वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


मारपीट का मामला
बाड़मेर राणाराम पुत्र शेराराम मेगवाल नि. उड़खा ने मुलजिम तिलाराम पुत्र भीमाराम मेगवाल नि. उड़खा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दीवार गिराई
बाड़मेर ओमप्रकाश पुत्र देवीदान चारण नि. सिणधरी ने मुलजिम सोनाराम पुत्र गोरखाराम सोनी नि. सिणधरी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भूखण्ड के नजदीक जेसीबी द्वारा अण्डरग्राउड निर्माण हेतु जमीन खोदना जिससे मुस्तगीस के मकान की नीव नीचे गिर जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटको के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं एवं लपकागिरो पर रोक लगाने हेतु आज दिनांक 01.03.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर पंकज चौधरी द्वारा होटल मालिकों एवं होटल मैनेजरो के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल के पंवार, आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शैतानसिंह सउनि, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल तथा जैसलमेर शहर की समस्त होटलो के मालिक एवं मैनेजर शरीक हुए। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से पुलिस से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए विचारविमर्श किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से समस्याओं को सुना एवं उनका हरसम्भव समाधान करने हेतु चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको को पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में लपकोगिरोह पर पाबंधी लगाने हेतु समस्त होटल मालिको को लपको का किसी भी प्रकार कोई सहयोग नहीं करने की हिदायते दी तथा लपको को पकडने के लिए पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिले पर्यटन सीजन तथा आगामी होली त्यौहार एवं हाल ही में हैदराबाद में हुए सिरियल बम विस्फोट की घटना तथा देश मे ंविभिन्न भागो में आतंकवादी संगठनो द्वारा दी जा रही धमकियो को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको/वीवीआईपी सुरक्षा की दृष्टि से जिले के शहर जैसलमेर एव अन्य पर्यटक स्थलो पर स्थित समस्त होटल प्रबन्धक/संचालको को निर्देशित किया जाता है कि देश के वर्तमान हालात को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु निम्न बिन्दुओ की कडाई से पालना करना सुनिश्चित करे एव आप द्वारा इस सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही से मुझअद्योहस्ताक्षर कर्ता को अवगत करायेगे । होटलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा चैंकिग के विषय में मार्गदर्शक बिन्दु (1) सुरक्षा गार्डो के संबंध में , (2). अन्य होटल स्टॉफ के संबंध में , (3) यात्रियों की जाँच आदि के संबंध में , (4). पार्किग , (5). होटल के सुरक्षा उपकरणों के संबंध में (6). सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में , (7). सुरक्षा साईबर व संचार व्यवस्था के संबंध में निम्नांकित दिये निर्देशों की कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करे ।
होटल मैन गेट से स्वागत कक्ष तक वाचर्स व्यवस्था सुनिश्चित करना ।
होटल में पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित कर वाहनों का पूर्ण रिकॉर्ड रखते हुए पार्किग स्थल पर गार्ड लगवाना सुनिश्चित करना ।
पर्यटकों के लगेज को एक्सरे ,स्कैनर से अच्छी तरह से चैक करना ।
होटल में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा कर उसकी मॉनिटरिंग हेतु रूम स्थापित करना एव रिकार्डिग रखना।
होटल में पर्यटक व लगेज चैंकिग हेतु एक्सरे मशीन, डीएफएमडी , एचएचएमडी पर्यटको की तादाद अनुसार लगवाना ।
आपात स्थिति से निपटने हेतु आपात निकासी द्वार स्थापित करना एवं आपातकालीन अलॉर्म सिस्टम, स्नोक डिडेक्टर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करना ।
होटल मे लगे सभी स्टॉफ का समय समय पर पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाना ।
पुलिस अधिकारी/बीआई स्टॉफ को दौराने होटल चैकिग में पूर्ण सहयोग करना ।
देशी/विदेशी पर्यटकों के ड्राईवरिंग लाईसेंस/क्रेडिट कार्ड/पैन कार्ड इत्यादि का विवरण अवश्य अंकित करते हुए किसी एक पहचान पत्र की जैरॉक्स कॉपी रिकार्ड में रखना सुनिश्चित करे।
होटल कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना तथा सिक्यूरिटी गार्ड को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का उचित उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करना ।
आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर इमरजेन्सी प्लॉन तैयार करना तथा इमरजेन्सी डियूटी के बारे में होटल के प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेवारी सुनिश्चित करना ।
इस कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बी.आई) जैसलमेर को सीफार्म समय पर उपलब्ध करवाना एव देशी/विदेशी पर्यटको की साप्ताहिक रिपोर्ट इस कार्यालय को उपलब्ध कराना ।
समस्त होटल संचालक अपने होटल में ठहरने वाले पर्यटक के साथ लाईसेंसधारी पर्यटक गाईडों को ही भिजवाना सुनिश्चित करे ।
सम व खुहड़ी सेन्डूज पर स्थित रिसोट्र्स प्रबंधकों को पाबंद्ध करे कि रिसोर्ट में आनेजाने वाले देशी/विदेशी पर्यटकों का रजिस्टर संधारित करते हुए संबंधित थानाधिकारी को सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेगे ।
समस्त होटल व्यवसायी बिना पहचान पत्र के होटल में प्रवास हेतु कमरा नहीं दे, उपरोक्त बिन्दुओं के कड़ाई से पालना की जावे । उपरोक्त कार्यवाही में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में आने पर शीध्र इस कार्यालय में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02992252100 तथा सम्बन्धित थानाधिकारी जैसलमेर/सम/खुहडी को समय पर देना सुनिश्चित करे ।




पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु सामुदायिक भवन के लिए स्थान का चयन पुलिस अधीक्षक द्वारा नीव रखी
जैसलमेर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में निरीक्षण कर पुलिस लाईन परिसर में पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु रहने की अच्छी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवन बनाने के लिए सही स्थान का निरीक्षण कर नीव रखी। उक्त उद्घाटन के समय पुलिस अधीक्षक के अलावा रामिंसह, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

सरहद पर नकली नोटों की तस्करी पर नज़र रखने के निर्देश

सरहद पर नकली नोटों की तस्करी पर नज़र रखने के निर्देश

जैसलमेर पुलिस अधिक्ष पंकज चौधरी कलक्ट्रेट जैसलमेर के एनआईसी में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एण्ड एसओजी जयपुर द्वारा विडियों कान्फे्रसिंग का आयोजन होने पर शरीक रहे। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों से जिले के हालात बयान किये तथा दिशा निर्देश प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था से जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में विचार किया तथा बोर्डर ऐरिया में शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 महानिदेशक पुलिस, एटीएस एण्ड एसओजी जयपुर के साथ बोर्डर ऐरियॉ में पाकिस्तान बॉर्डर से मादक पदार्थो एवं नकली नोटो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए गुप्तचर ऐजन्सियों से समन्वय बनाकर हरसम्भव प्रयाश करने के बारे में विचार विमर्श किया तथा इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जैसलमेर जिला की भौगोलिक स्थित में पुलिस अनुसंधान में आने वाली दिक्कतो के बारे में विचारविमर्श किया एवं दिशानिर्देश प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सीमावर्ती एरियॉ में पाकिस्तानी सीमो के उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा उक्त सीमों के उपयोग पर पाबंद्धी लगाने हेतु उपयोग करने वालो के विरूद्ध शख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त किये।

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों के साथ ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  पंकज चौधरी के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की, ओर समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझाईश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियों से मेलजोल करके कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो के संचालको को होटल में ठहरने वालो से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।