शुक्रवार, 1 मार्च 2013

बीजेपी बैठक में छाये मोदी, पार्टी का नया नारा- सुशासन, विकास और सुरक्षा

नई दिल्‍ली। बीजेपी कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ ने कहा कि 2014 और 21वीं सदी बीजेपी की होगी। राजनाथ के के भाषण की जानकारी बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में लगातार तीन बार जीतने वाले मोदी का विशेष स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार, कुशासन और अर्थव्यवस्था का दौर है। यूपीए सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। आम बजट भी लोगों को हताशा देता है। अब निवेशक भी देश में आने से हिचक रहे हैं। बीजेपी ने सुशासन, विकास और सुरक्षा का नारा दिया है।
बीजेपी बैठक में छाये मोदी, पार्टी का नया नारा- सुशासन, विकास और सुरक्षा
बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन कुमार सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज के प्रयासों की तारीफ की गई। राजनाथ का कहना था कि बीजेपी सरकारों के शासन की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अटल जी की गैरमौजूदगी खल रही है। बीजेपी अध्यक्ष ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि अटल जी के नहीं होने पर लाल कृष्ण आडवाणी की मौजूदगी उनकी भरपाई करती है। आडवाणी अभिभावक के तौर पर हमारे साथ मौजूद हैं। उन्होंने सुषमा और अरुण जेटली की संसद में सरकार को घेरने पर तारीफ की। साथ ही सुशासन, विकास और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव आएंगे। देश की हालत के बारे में कल चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें