शुक्रवार, 1 मार्च 2013

यौन उत्पीड़न का आरोपी फिर बना प्रिंसीपल

यौन उत्पीड़न का आरोपी फिर बना प्रिंसीपल
जयपुर। दो साल पहले आर्मी स्कूल की आर्ट टीचर के साथ यौन दुराचार के आरोपी के खिलाफ पीडिता ने फिर मोर्चा खोल दिया है।

पीडिता ने आरोप लगाया है कि छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद आरोपी स्कूल प्रिंसीपल को शिक्षा विभाग प्रोत्साहन दे रहा है।

तीन साल तक उसे आर्मी स्कूल से नहीं निकाला गया और अब यूपी में नवोदय स्कूल का प्रिंसीपल तक बना दिया गया है।

पीडित टीचर ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर सरकार और मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई। पीडिता मंगला भट्ट ने बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोपी राजीव कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है और इसी माह 16 तारीख को अगली सुनवाई होनी है।

लेकिन आरोपी पर किसी तरह का अंकुश लगाने के बजाय सरकार उसे प्रोत्साहित कर रही है और नवोदय स्कूल का प्रिंसीपल भी बना दिया।

3 साल बाद छोड़ा स्कूल

पीडिता मंगला ने बताया कि 16 नवम्बर 2010 के इस मामले के बाद 16 मई 2012 सीबीएसई ने हस्तक्षेप करते हुए आर्मी स्कूल को "विशाखा काननू" की पालन करते हुए आरोपी को हटाने की बात कही थी। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट इस पर तैयार नहीं हुआ। और आरोपी तीन साल तक अपने पद पर बना रहा। अब जब नवोदय स्कूल में बतौर प्रिंसीपल नियुक्ति हो गई तो तीन साल बाद 23 फरवरी को आर्मी स्कूल छोड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें