शुक्रवार, 1 मार्च 2013

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटको के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं एवं लपकागिरो पर रोक लगाने हेतु आज दिनांक 01.03.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर पंकज चौधरी द्वारा होटल मालिकों एवं होटल मैनेजरो के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल के पंवार, आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शैतानसिंह सउनि, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल तथा जैसलमेर शहर की समस्त होटलो के मालिक एवं मैनेजर शरीक हुए। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से पुलिस से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए विचारविमर्श किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से समस्याओं को सुना एवं उनका हरसम्भव समाधान करने हेतु चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको को पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में लपकोगिरोह पर पाबंधी लगाने हेतु समस्त होटल मालिको को लपको का किसी भी प्रकार कोई सहयोग नहीं करने की हिदायते दी तथा लपको को पकडने के लिए पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिले पर्यटन सीजन तथा आगामी होली त्यौहार एवं हाल ही में हैदराबाद में हुए सिरियल बम विस्फोट की घटना तथा देश मे ंविभिन्न भागो में आतंकवादी संगठनो द्वारा दी जा रही धमकियो को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको/वीवीआईपी सुरक्षा की दृष्टि से जिले के शहर जैसलमेर एव अन्य पर्यटक स्थलो पर स्थित समस्त होटल प्रबन्धक/संचालको को निर्देशित किया जाता है कि देश के वर्तमान हालात को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु निम्न बिन्दुओ की कडाई से पालना करना सुनिश्चित करे एव आप द्वारा इस सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही से मुझअद्योहस्ताक्षर कर्ता को अवगत करायेगे । होटलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा चैंकिग के विषय में मार्गदर्शक बिन्दु (1) सुरक्षा गार्डो के संबंध में , (2). अन्य होटल स्टॉफ के संबंध में , (3) यात्रियों की जाँच आदि के संबंध में , (4). पार्किग , (5). होटल के सुरक्षा उपकरणों के संबंध में (6). सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में , (7). सुरक्षा साईबर व संचार व्यवस्था के संबंध में निम्नांकित दिये निर्देशों की कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करे ।
होटल मैन गेट से स्वागत कक्ष तक वाचर्स व्यवस्था सुनिश्चित करना ।
होटल में पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित कर वाहनों का पूर्ण रिकॉर्ड रखते हुए पार्किग स्थल पर गार्ड लगवाना सुनिश्चित करना ।
पर्यटकों के लगेज को एक्सरे ,स्कैनर से अच्छी तरह से चैक करना ।
होटल में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा कर उसकी मॉनिटरिंग हेतु रूम स्थापित करना एव रिकार्डिग रखना।
होटल में पर्यटक व लगेज चैंकिग हेतु एक्सरे मशीन, डीएफएमडी , एचएचएमडी पर्यटको की तादाद अनुसार लगवाना ।
आपात स्थिति से निपटने हेतु आपात निकासी द्वार स्थापित करना एवं आपातकालीन अलॉर्म सिस्टम, स्नोक डिडेक्टर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करना ।
होटल मे लगे सभी स्टॉफ का समय समय पर पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाना ।
पुलिस अधिकारी/बीआई स्टॉफ को दौराने होटल चैकिग में पूर्ण सहयोग करना ।
देशी/विदेशी पर्यटकों के ड्राईवरिंग लाईसेंस/क्रेडिट कार्ड/पैन कार्ड इत्यादि का विवरण अवश्य अंकित करते हुए किसी एक पहचान पत्र की जैरॉक्स कॉपी रिकार्ड में रखना सुनिश्चित करे।
होटल कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना तथा सिक्यूरिटी गार्ड को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का उचित उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करना ।
आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर इमरजेन्सी प्लॉन तैयार करना तथा इमरजेन्सी डियूटी के बारे में होटल के प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेवारी सुनिश्चित करना ।
इस कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बी.आई) जैसलमेर को सीफार्म समय पर उपलब्ध करवाना एव देशी/विदेशी पर्यटको की साप्ताहिक रिपोर्ट इस कार्यालय को उपलब्ध कराना ।
समस्त होटल संचालक अपने होटल में ठहरने वाले पर्यटक के साथ लाईसेंसधारी पर्यटक गाईडों को ही भिजवाना सुनिश्चित करे ।
सम व खुहड़ी सेन्डूज पर स्थित रिसोट्र्स प्रबंधकों को पाबंद्ध करे कि रिसोर्ट में आनेजाने वाले देशी/विदेशी पर्यटकों का रजिस्टर संधारित करते हुए संबंधित थानाधिकारी को सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेगे ।
समस्त होटल व्यवसायी बिना पहचान पत्र के होटल में प्रवास हेतु कमरा नहीं दे, उपरोक्त बिन्दुओं के कड़ाई से पालना की जावे । उपरोक्त कार्यवाही में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में आने पर शीध्र इस कार्यालय में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02992252100 तथा सम्बन्धित थानाधिकारी जैसलमेर/सम/खुहडी को समय पर देना सुनिश्चित करे ।




पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु सामुदायिक भवन के लिए स्थान का चयन पुलिस अधीक्षक द्वारा नीव रखी
जैसलमेर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में निरीक्षण कर पुलिस लाईन परिसर में पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु रहने की अच्छी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवन बनाने के लिए सही स्थान का निरीक्षण कर नीव रखी। उक्त उद्घाटन के समय पुलिस अधीक्षक के अलावा रामिंसह, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें