बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम



करीब सवा घंटे तक जाम रहा सिरोही-आबूरोड मार्ग, मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
 
 आबूरोड शहर के मानपुर क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक ज्यादती के मामले में पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सिरोही-आबूरोड मार्ग पर जाम लगा दिया तथा जमकर नारेबाजी की। करीब सवा घंटे बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद लोगों ने जाम खोला।

मानपुर के बाशिंदों का कहना था कि पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली की वजह से दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे मजबूरन हमें रास्ता जाम करना पड़ रहा है। जाम के बाद लोगों ने पुलिस व चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। जाम की सूचना मिलते ही माउंट आबू एसडीएम जितेंद्र कुमार सोनी एवं आबूरोड तहसीलदार गोपाललाल स्वर्णकार भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीएम ने लोगों से आक्रोश का कारण पूछा और बताया कि यह मामला उन्होंने खुद दर्ज कराया था। वे इस घटना का पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि रास्ता बंद होने से दूसरे लोगों को असुविधा होती है। एसडीएम की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ एवं उन्होंने जाम खोला।

झूठा मामला दर्ज करने का आरोप


झूठा मामला दर्ज करने का आरोप



 जालोर  मुस्लिम समाज ने मंगलवार को एडीएम चुन्नीलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन पहले सायला थाने के लुंबा की ढाणी में आपसी विवाद के एक मामले में पुलिस पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया हैं।

ज्ञापन में बताया गया है कि थाने में गांव के दो पक्षों के बीच खेत में मवेशियों के विवाद का मामला दर्ज है। इस मामले में थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी २७ अक्टूबर को गांव में गए और एक पक्ष के घर पर जाकर मामले में रिश्वत की मांग की और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार कर मारपीट की। साथ ही झूपा जला दिया और एक वाहन चुरा कर ले गए। इसके बाद पीडि़तों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद इन लोगों ने एसपी दीपक कुमार को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक रामलाल मेघवाल, जिला प्रभारी फ्लैगशिप कमेटी शहजाद अली सैय्यद, सरदार खां खोखर, उप प्रधान हाशिम खां, सरपंच सदिक खां, पूर्व सरपंच मौलाना मीर मोहम्मद, अयूब खान, नजीर खां समेत कई लोग मौजूद थे।

जालोर. सायला थाने के तहत लुंबा की ढाणी में पुलिस कार्रवाई के विरोध में सिंधी मुस्लिम समाज की ओर से मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

हैंडबाल में पंजाब की टीमों ने बाजी मारी


हैंडबाल में पंजाब की टीमों ने बाजी मारी



पुरुष वर्ग में दिल्ली व महिला वर्ग में हरियाणा की टीम रही उप विजेता, पुरस्कार वितरण के साथ ही 27 वीं फेडरेशन कप हैण्डबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न


जैसलमेर 27वीं फेडरेशन कप हैंडबाल प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में पंजाब की टीमों ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग में दिल्ली और महिला वर्ग में हरियाणा की टीम उपविजेता रही।

स्व. तनेराव मेघवाल की स्मृति में चौखा राम धणदै स्मृति सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित राजस्थान एवं जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 27 वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला ) मंगलवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ ही समारोहपूर्वक सम्पन्न हो गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह के अध्यक्ष भारतीय हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. सुरेन्द्र मोहन बाली थे। समारोह में नगर परिषद सभापति अशोक तंवर, अधीक्षण अभियंता विद्युत के.एस.राठौड़, भारतीय हैंडबॉल संघ के सचिव तेजराजसिंह, सेवानिवृत प्राचार्य बाबूलाल परिहार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला: हैंडबॉल चैम्पियनशिप फाइनल का मुकाबला पुरुष वर्ग में पंजाब एवं दिल्ली के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने अपने पूरे दमखम का प्रदर्शन किया और पंजाब की टीम ने 34 अंक तथा दिल्ली की टीम ने 31 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार पुरुष वर्ग में पंजाब की टीम विजेता रही एवं दिल्ली की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार महिला वर्ग में पंजाब व हरियाणा की टीमों के मध्य बहुत ही रोमांचक मैच हुआ जिसमें पंजाब की टीम ने 28 अंक तथा हरियाणा की टीम ने 27 अंक अर्जित किए। इसमें पंजाब की टीम विजेता एवं हरियाणा की टीम उप विजेता रही।

महिला विजेता टीम पंजाब को एसपी ने किया सम्मानित: समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने महिला वर्ग में विजेता रही पंजाब की टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए। वहीं टीम के कप्तान , कोच एवं मैनेजर को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने महिला वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी की ट्रॉफी हरियाणा की मिस रिम्पी को प्रदान की।

पुरुष विजेता टीम पंजाब को किया सचिव ने सम्मानित: इसी प्रकार भारतीय हैंडबॉल संघ के सचिव सुरेन्द्र मोहन बाली ने पुरुष वर्ग में विजेता रही पंजाब की टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया वहीं टीम के कप्तान , कोच एवं मैनेजर को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने पुरुष वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिल्ली के सुखवीरसिंह को प्रदान किया।

उप विजेता टीमों को भी किया पुरस्कृत: महिला वर्ग में उप विजेता रही हरियाणा की टीम को श्रीमती बाली ने पुरस्कृत किया और ट्रॉफी प्रदान की एवं पुरुष वर्ग उप विजेता रही दिल्ली की टीम को अधीक्षण अभियंता राठौड़ ने पुरस्कार प्रदान किए एवं ट्रॉफी दी। इन चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में तृतीय रही सी.आर.पी.एफ टीम को सेवानिवृत प्राचार्य बाबूलाल परिहार तथा महिला वर्ग में तृतीय विजेता रही उत्तर प्रदेश की टीम को नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर ने पुरस्कृत किया एवं ट्रॉफी प्रदान की।

देश का नाम करें रोशन: अध्यक्षीय उद्बोधन में बाली ने जिला बॉस्केटबॉल संघ के अध्यक्ष रुपाराम धणदै के इस हैंडबॉल चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न प्रांतों से आई पुरुष व महिला वर्ग की 18 टीमों के आवास के साथ ही जो अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई जिसकी हर टीम ने सराहना की। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों को अपनी ओर से बधाई देते हुए आशा जताई कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम हैंडबॉल खेल जगत में रोशन करेंगे।

सभी का जताया आभार: समारोह के प्रारंभ में जिला बॉस्केटबॉल संघ जैसलमेर के अध्यक्ष रुपाराम धणदै ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस चार दिवसीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने अनुशासन का जो परिचय दिया है वह वास्तव में अविस्मरणीय है। उन्होंने समारोह के दौरान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि वे अपने साथ अच्छी यादों को अपने साथ ले जाएं। उन्होंने भारतीय हैंडबॉल संघ द्वारा 15 वर्ष बाद राजस्थान हैंडबॉल संघ को चैम्पियनशिप जैसलमेर में करवाने का मौका देने पर उनके प्रति आभार जताया। समारोह में अिथियों का स्वागत अध्यक्ष रुपाराम धणदै, श्रीमती जतनों देवी, श्रीमती बाला , हरदेवसिंह भाटी, अशोक तंवर, भवानी प्रताप चारण, हरीश धणदै एवं लक्ष्मणसिंह तंवर ने किया।

निर्णायक मंडल एवं दल प्रभारियों को किया सम्मानित: समारोह के दौरान तेजराजसिंह ने निर्णायक मण्डल एवं दल प्रभारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं वहीं अन्य अतिथियों ने इस चैम्पियनशिप में सहयोग करने वालों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में राजस्थान के हैंडबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जयंत प्रसाद को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह भारतीय हैंडबॉल खेल छात्रावास जोधपुर के खिलाडिय़ों द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में जतनों देवी , समाजसेवी गाजीखां कंधारी, हरीश धणदै, ढालू राम, सरस्वती छंगाणी, मयंक भाटिया, शंभूसिंह तंवर के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।

समारोह का सफलतापूर्वक संचालन जिला हैंडबॉल संघ के वरिष्ठ सदस्य आशाराम सिंधी ने किया।

लंदन की लड़की से देवबंद में गैंगरेप

मेरठ. सहारनपुर जिले के देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग गांव से एक भारतीय मूल की विदेशी लड़की को बरामद किया गया है। इस लड़की का आरोप है कि उसके ड्राइवर ने धोखे से उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसे कैद कर लिया था। वह अपने दो साथियों के साथ उसका गैंगरेप करता रहा। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है।
लंदन की लड़की से देवबंद में गैंगरेप 
पीडिता के मुताबिक, वह 10 अक्तूबर को लंदन से चली थी। वह मुंबई होते हुए 15 अक्तूबर को दिल्ली पहुंची। उसका ड्राइवर मुकेश त्यागी उसे खाना खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। लड़की बेहोश हो गई तो उसे कैद करके ड्राइवर अपने साथियों के साथ उसका गैंगरेप करता रहा।

जानकारी के मुताबिक लंदन के साउथेम्‍पटन में रहने वाली 21 साल की यह लड़की पिछले चार दिनों से लापता थीं। उनके पिता प्रताप भोंसले ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी के भारत में हो सकती है। वह चार दिनों सें लंदन से लापता थीं। लड़की की तलाश के लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी किया गया था।

आईजी (लॉ एंड आर्डर) वीपी सिंह ने बताया कि लड़की को राजू नामक शख्स के घर से बरामद किया गया है। राजू को अरेस्ट कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...क्राइम न्यूज़





दहेज हत्या का मामला दर्ज


बाड़मेर  विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का मामला चौहटन थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया रुघनाथराम पुत्र केदारराम भील निवासी लूखू ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री केसर का साढ़े तीन साल पहले डूंगराराम पुत्र केदारराम भील निवासी सांवलोर के साथ विवाह किया गया था। पुत्री के ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए लंबे समय से प्रताडि़त किया जा रहा था। बीते दिनों ससुराल पक्ष के लोगों ने केसर की दहेज के लिए हत्या कर दी।

आपसी रंजिश के चलते मारपीट

बाड़मेर  आपसी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला गुड़ामालानी थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मोटाराम पुत्र सूजानाराम जाट निवासी कुबड़ी बेरी ने मामला दर्ज करवाया कि सोनाराम पुत्र खींयाराम जाट वगैरह ने उसके साथ मारपीट की।

12 कार्टन अवैध बीयर बरामद

बाड़मेर  शिव थानातंर्गत 12 कार्टन अवैध बीयर बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि हैड कांस्टेबल मांगीलाल मय जाप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर शिव की तरफ आ रही टाटा गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर 12 कार्टन अवैध बीयर बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया।

मारपीट का मामला दर्ज

बाड़मेर गुड़ामालानी थानातंर्गत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चिमनाराम पुत्र मालाराम बागरी निवासी भैडाणा ने मामला दर्ज करवाया कि मांगीलाल पुत्र भगवानाराम बागरी वगैरह सात जनों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की।

विवाहिता के साथ मारपीट

बाड़मेर   सदर थानातंर्गत एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मांगीदेवी पत्नी बजरंगराम जाट निवासी चौखाणियों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि केसाराम ने उसे जान से मारने की नियत से लाठियों से मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर चोटें आई है।

सहम गए लोग, घरों से आए बाहर


सहम गए लोग, घरों से आए बाहर


10.52 मिनट पर गडग़ड़ाहट के साथ भूकंप के झटके किए महसूस, शहर व गांवों में भूकंप के झटके के बाद सड़क पर आए लोग

बाड़मेर कुछ लोग नींद में थे तो कुछ सोने की तैयारी में थे, लेकिन जैसे ही भूकंप का झटका आया सभी की नींद उड़ गई। सहमे लोग घरों से बाहर सड़क पर आ गए। करीब एक घंटे तक शहर की गलियों में भूंकप की ही चर्चा होती रही। किसी ने कहा कि 10 सैकंड तक धरती हिली तो किसी ने 20 सैकंड बताया। चर्चाओं के बीच हर व्यक्ति इतना भयभीत था कि बातों में ही रात काटना चाहता था। हर एक के मन में शंका थी कि कहीं फिर से भूंकप का झटका न आ जाए।

रात करीब 10 बजकर 52 मिनट पर जैसे ही गडग़ड़ाहट की आवाज के साथ धरती धूजी तो लोग दौड़ते हुए अपनों घरों से बाहर निकल आए। माजरा समझ में आता इससे पहले लोग सड़कों पर आ गए। शहर में एक बारगी तो अफरा-तफरी मच गई। वहीं गांवों में नींद में सो रहे लोग भूकंप के झटके महसूस होने के बाद बाहर निकल आए। पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है, लेकिन इससे ज्यादा नुकसान के समाचार नहीं है। कुछ मकानों में झटके से दरारें आ गई।

जिले के कई इलाकों में भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनों घरों से दौड़ते हुए बाहर निकल आए। इसके बाद फोन पर परिजनों व रिश्तेदारों से कुशलक्षेम पूछी। शहर में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो कोई खाना छोड़कर तो कोई नींद से उठकर बाहर दौड़ पड़ा। कुछ ही मिनट में भूकंप की खबर शहर में आग की तरफ फैल गई। हर जगह भूकंप को लेकर चर्चाएं चल रही थी। शहर की सड़कों पर जगह जगह भीड़ एकत्रित हो गई। हर कोई अपने जान पहचान के लोगों से भूकंप के बारे में फोन पर पता लगाते हुए नजर आए। देर रात तक लोग जागते रहे। बहु मंजिलों इमारतों में झटके जोरदार महसूस किए गए। मुख्य बाजार में स्थित एक बड़े शोरूम में झटके के बाद सारे लोग बाहर सड़क पर आ गए।

बाड़मेर में भूकंप के झटके

बाड़मेर में भूकंप के झटके


बाड़मेर  बाड़मेर में रात 10.52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे घरों में बैठे लोग घबरा कर सड़क पर आ गए। भूकंप के झटके पूरे जिले में महसूस किए गए। जिले के गोर का तला, जसाई सैन्य एरिया में झटके आने पर एक बारगी जवान कैंप के बाहर सड़क पर आ गए। वहीं विद्युत विहार कॉलोनी के घरों में दरारें आ गईं। भूकंप का झटका 3.5 मापा गया। कहीं तीन चार सैकंड तो कहीं छह से सात सैकंड तक झटका महसूस किया गया। जिले में कवास, शिव व अन्य हिस्सों में भूकंप आने के समाचार मिले हैं।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

सोनिया गांधी ने कुछ यूं लगायी बीजेपी को लताड़



शिमला (पत्थरिया) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यू.पी.ए. ने भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक लड़ाई लड़ी है और भ्रष्टाचार से जुड़ी जो भी शिकायत मिली सरकार को मिली है उस पर नियामानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि कांग्रेस के खिलाफ है और इसी का परिणाम है कि भाजपा अपने नेताओं के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साधे हुए है।


मंगलवार को ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बढ़े-बढ़े दावे करनी वाली भाजपा को जनता के बीच स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि उसने अपनी पार्टी के कितने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की है। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में आर.टी.आई. लागू कर पारदर्शी और स्वच्छ प्रशासन देने की दिशा में अपने वायदे के अनुरूप उचित कदम उठाए है जबकि भाजपा ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में लोकपाल बिल पास नहीं होने दिया।


यू.पी.ए अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से पूछा है कि केंद्र ने विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार को जो करोड़ो रुपए जारी किए थे वह कहां गए? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खुले दिल से हिमाचल को आर्थिक सहायता दी है। लेकिन राज्य सरकार केंद्र से मिले करोड़ों रुपए की राशि खर्च ही नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल के गोद में बसे पहाड़ी राज्य से उनका व उनके परिवार को गहरा संबध रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में यहां स्वार्थ की राजनीति की है और विकास को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थिति को देख कर उन्हे बहुत दुख हो रहा है और इसके लिए प्रदेश सरकार जि?मेवार है। उन्होंने कहा कि सरकार की नालायकी के चलते यहां स्कूलों में अध्यापक व अस्पातालों में डाक्टर नहीं है। इसी तरह बिजली व पानी की किल्लत से प्रदेश की आम जनता परेशान है जबकि पढ़े लिखे युवकों को रोजगार के साधन नहीं मिल रहे है। सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के तहत कोई भी वायदा पूरा नहीं किया और अपने निजि स्वार्थ की पूर्ति के लिए मात्र यहां की जनता को गुमराह करने की राजनीति की है।


इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, विपक्ष की नेता विद्या स्टोक्स, राष्ट्रीय सचिव मनीष चतरथ और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री सुरेंद्र सिंगला भी मंच पर उपस्थित थे। इससे पूर्व शिमला शहरी के प्रत्याशी हरीश जर्नाथा, कुसु?पटी के प्रत्याशी अनिरूद्व सिंह, रामपुर के नंद लाल, चौपाल के सुभाष मंगलेट, जुब्बल के रोहित ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलदीप सिंह राठौर ने सोनिया गांधी का स्वागत किया।


महगांई चिंता का विषय
सोनिया गांधी ने कहा कि महंगाई चिंता का विषय है और केंद्र सरकार को इसका अहसास है। उन्होंने कहा कि कीमतों की बढ़ौतरी रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है और इस दिशा में कांग्रेस शासित राज्य भी आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारों ने अपने स्तर पर सबसिडी में तीन गैस सिलैंडर देने की घोषणा की है जबकि हिमाचल में सरकार अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है और न ही सरकार ने यहां वैट कम किया है। उन्होंने कहा कि इससे सपष्ट होता है कि प्रदेश की धूमल सरकार महंगाई कम करने के लिए कितनी संजीदा है।


एफ.डी.आई. पर जनता को गुमराह कर रही भाजपा
सोनिया गांधी ने कहा कि एफ.डी.आई. को लेकर भाजपा जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और आम आदमी की भलाई के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है जबकि जनता के हितों को दरकिनार कर इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि एफ.डी.आई. को प्रदेश में लागू करना राज्य सरकार की मर्जी पर है जिसके कारण हिमाचल के लोगों भी इससे वंचित है।

भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को हरी झंडी

भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को हरी झंडी

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिसंबर-जनवरी में भारत के संक्षिप्त दौरे को मंगलवार को मंजूरी दी जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने का रास्ता साफ हो गया। गृह मंत्रालय और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के बीच मंगलवार को यहां हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। पाकिस्तानी टीम को तीन वनडे और दो टवंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 22 दिसंबर को भारत दौरे पर आना है।

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी, उपाध्यक्ष और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा मुख्य कार्यकारी सुंदर रमन ने यहां केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात कर इस दौरे के पहलुओं पर चर्चा की। शुक्ला ने बैठक के बाद बताया कि पहला मैच 25 दिसंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह के इस दौरे में तीन वनडे और दो टवंटी-20 मैच खेले जाने हैं। दोनों देशों के बीच 2007 के बाद यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। पाकिस्तान ने 2007 के अंत में भारत का दौरा किया था। वनडे मैच दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में होंगे जबकि बेंगलूरू और अहमदाबाद दो टवंटी-20 मैचों की मेजबानी करेंगे।

शुक्ला ने केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह से मुलाकात कर इस दौरे के बारे में चर्चा की थी। शुक्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस दौरे के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद दौरे को अपनी मंजूरी दे दी है और पाकिस्तानी टीम 22 दिसंबर को भारत पहुंचेंगी। शुक्ला और गृह सचिव ने सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा की। गृह मंत्रालय ने बीसीसीआई को इस सीरीज के दौरान स्थल और खिलाडियों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।

इस वर्ष जून में बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए थे। पीसीबी इसके बाद से लगातार कोशिशों में जुटा रहा था कि दोनों देशों के बीच किसी तरह क्रिकेट संबंध बहाल हो जाएं। भारत और पाकिस्तान के बीच नंबवर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद से क्रिकेट संबंध टूटे हुए हैं। हालांकि एकदिवसीय विश्वकप और ट्वंटी-20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हुए हैं। गत वर्ष पाकिस्तानी टीम ने मोहाली में भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप का सेमीफाइनल खेला था जबकि इस वर्ष बांग्लादेश में एशिया कप और हाल में श्रीलंका में ट्वंटी-20 विश्वकप से पहले दोनों टीमें अभ्यास मैच में और फिर सुपर आठ दौर में भिड़ी थीं।

बीसीसीआई ने पाकिस्तानी की घरेलू ट्वंटी-20 चैंपियन टीम सियालकोट स्टैलियंस को दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस लीग में खेलने की मंजूरी दी थी जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की दिशा में खासी प्रगति हुई थी। अब तो पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे का रास्ता ही साफ हो गया है। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के बाद क्रिसमस और नए वर्ष की छुियों के लिए स्वदेश लौटेगी और वनडे सीरीज खेलने जनवरी में भारत आएगी। इस दौरान जो अंतराल मिला है बीसीसीआई ने उस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज रखकर एक तरह से जैकपाट पर हाथ साफ कर दिया है।

"50 करोड़ से ज्यादा कीमती मेरी बीवी"

"50 करोड़ से ज्यादा कीमती मेरी बीवी"

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के "50 करोड़ की गर्लफ्रेंड" संबंधी ताने पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा, "मेरी पत्नी अनमोल है।"

थरूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, "मेरी पत्नी आपके काल्पनिक 50 करोड़ से कहीं बेशकीमती है। वह अनमोल है। लेकिन यह समझने के लिए आपको किसी से प्यार करने और उस लायक बनने की जरूरत है।"

ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश के मंडी कस्बे में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने सोमवार को थरूर के व्यक्तिगत जीवन पर आक्षेप किया था और कहा था, "वाह क्या गर्लफ्रेंड है। आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड?"

मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा बहुत स्पष्ट था। उन्होंने कहा था, "एक कांग्रेस नेता अब मंत्री हैं। उन पर क्रिकेट से धन अर्जित करने का आरोप लगा था। उन्होंने संसद में कहा था कि एक महिला के नाम पर 50 करोड़ रूपए उगाहने के मामले से उनका कोई वास्ता नहीं है।"

गौरतलब है कि थरूर 2010 में एक आईपीएल क्रिकेट विवाद में फंसे थे। उनका नाम उनकी तत्कालीन महिला मित्र सुनंदा पुष्कर के साथ जोड़ा गया था। इस विवाद के कारण उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

मोदी ने यह भी कहा था, "...और तत्कालीन महिला मित्र उनकी पत्नी बन गई। हमें कुछ समय बाद पता चला...यह मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है और अब उन्हें (थरूर) मंत्री बना दिया गया।"

उल्लेखनीय है कि थरूर एक बार टि्वटर पर विमान के इकोनॉमी क्लास को "कैटल क्लास" (पशु श्रेणी) बताने पर भी विवाद में फंसे थे। गत रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल में सरकार में उनकी वापसी मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के रूप में हुई है।

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

जयपुर। बैंकॉक में अगवा जयपुर के जौहरी का 9 साल का बेटा दीवांश तीन दिन बाद घर लौट आया। दीवांश के अगवा होने के बाद से मूंदड़ा परिवार सदमे था कि अपहरणकर्ता उनके दीवांश को कोई क्षति न पहुंचा दें,लेकिन भारतीय दूतावास और बैंकॉक पुलिस की सक्रियता से आखिर दीवांश घर लौट आया।

उल्लेखनीय है कि बैंकॉक में गुरूवार शाम स्कूल से घर लौट रहे दीवांश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद से जौहरी परिवार अगवा दीवांश को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत था। हालांकि रविवार शाम से दीवांश के पिता ने बेटे की खैरियत के लिए मीडिया से बातचीत बंद कर दी थी। इधर,राजस्थान सरकार की ओर से भी विदेश मंत्रायल के मार्फत दीवांश को जल्द मुक्त कराने का प्रयास किया गया।

दुर्घटना संभावित स्थल बनेंगे यातायात के लिए सुगम


सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा 

दुर्घटना संभावित स्थल बनेंगे यातायात के लिए सुगम 


बाडमेर, 30 अक्टूबर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आवश्यक उपायो की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सड़क दुघटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में चिन्हीत दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को दुरस्त कर सुरक्षा के उपाय के निर्देश दिए। उन्होने दुर्घटना संभावित चौराहों तथा राश्ट्रीय राजमार्गो की सम्पर्क सडकों पर गति अवरोधक तथा जेबरा क्रासिंग लगाने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर ने टेक्टर चालकों के विरूद्ध धडपकड अभियान चलाकर नाबालिग तथा बिना लाइसेन्स ट्रेक्टर चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने ऑवर लोडिंग तथा क्षमता से अधिक यात्री भरने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने जिले में मेगा हाईवें तथा नेशनल हाईवे समेत उच्च राज मार्गो पर परिवहन,पुलिस तथा रोड़वेज का सयुक्त अभियान चलाकर अवैध वाहनों की धरपकड़ के निर्देश दिए। साथ ही बिना परमिट के चल रहे वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की भी हिदायत दी। उन्होने बताया कि पुलिस ने समयसमय पर अवैध वाहनों तथा अन्य यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध घरपकड़ कार्यवाही की है । उन्होंने शहर में प्रमुख गन्तव्य स्थानों के टेक्सी किरायों की सूची के बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगाने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बाडमेर शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक संयुक्त दल बनाकर विस्तृत भ्रमण तथा अध्ययन कर यातायात में सुधार के सुझाव देने को कहा। इस दल में परिवहन, पुलिस, नगर परिषद तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के कवास के पास में क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वहां संभावित दुर्घटना की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर योजना बनाकर दुरस्त करने को कहा।

विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने मेगा हाईवे पर तकनीकी रूप से गलत बने चौराहों को दुरस्त कर यातायात सुगम बनाने के निर्दो दिए। उन्होने राश्ट्रीय राजमार्गो पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड तथा ओवरक्राउडेड वाहनों के विरूद्ध घरपकड़ अभियान की आवश्यकता जताई एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही के लिए ब्रेथएनलाईजर की जरूरत जताई।

इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही तथा एजेन्डा प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सेवा में लापरवाही बरतने पर बैंक शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र

सतर्कता समिति की बैठक

सेवा में लापरवाही बरतने पर बैंक शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र
बाडमेर, 30 अक्टूबर। बैंक द्वारा अपने ग्राहक को समय पर सेवा उपलब्घ नहीं करवाने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने दी बाडमेर सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक शाखा सेडवा के शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। वह मंगलवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति में अभाव अभियोगों के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर श्री बाबुलाल जाट निवासी बाधा चौहटन द्वारा बाडमेर सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक की सेडवा शाखा में अपना चैक जमा करवाने के बाद निर्धारित समय में चैक का भुगतान प्राप्त नहीं होने तथा उसकी मान्य तिथि समाप्त होने की शिकायत की समीक्षा के बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित शाखा प्रबन्धक द्वारा लापरवाही बरतने पर बैंक के प्रबन्ध निदेशक को उसे आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति के प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण समिति है इसलिए इसके समक्ष उचित प्रकरणों को ही रखा जाए। उन्होने सूचना के अधिकार अधिनियम, न्यायालय में विचाराधीन तथा पुलिस के समक्ष अनुसंधान के मामलों को समिति में दर्ज नहीं करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने बिना हस्ताक्षर वाली शिकायतों को भी समिति में दर्ज नहीं करने को कहा। इसी दौरान सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया तथा जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिनियम स्वयं ही कानून है तथा सूचना नहीं मिलने पर निर्धारित प्रकि्रया के तहत अपीलीय अधिकारी तथा सूचना आयोग के समक्ष अपील की जा सकती है।

नगर पालिका कर्मचारियों के गैर कानूनी आवंटन प्रकरण में जिला कलेक्टर ने आयुक्त से तत्यात्मक रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम चीबी में आंगनवाडी में नियुक्ति के संबंध मे ग्राम सभा की बैठक में निर्देशानुसार प्रकि्रया अमल में लाने को कहा। वहीं बायतु तहसील के सेवा निवृत पटवारी को पेंशन भुगतान नहीं होने पर तहसीलदार बायतु को जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। धोरीमना के रावतमल के पट्टा नहीं जारी करने की शिकायत के मामले में ग्राम सेवक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सार्वजनिक ऑपन वेल पर कार्य कर चुके रामचन्द्र को भुगतान नहीं होने पर भी संबंधित ग्राम सेवक को नोटिस जारी करने को कहा। नगर पालिका बालोतरा में पट्टों के नियमन के प्रकरणों की उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को जांच करने की हिदायत दी गई। भाचभर के हरीसिंह की इन्दिरा आवास की फर्जी तरीके से आवंटन की शिकायत पर तहसीलदार को दुबारा जांच करने तथा बीपीएल पात्रता परखने को कहा गया। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समिति के समक्ष प्रकरण वार जानकारी दी। बैठक में विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

जैसलमेर पुलिस ने बीस लाख की अवेध शराब पकड़ एक को किया गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने बीस लाख की अवेध शराब पकड़ एक को किया गिरफ्तार


शराब तस्करो के विरूद्ध एक सप्ताह में जैसलमेर पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में 

दूसरी बार लगभग 20 लाख की अवैध शराब बरामद
ट्रक चालक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले मे अवेध शराब की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी रमेशकुमार के निर्देशन मे गंगाराम उ.नि. मय कानि0 भाईराम, सवाईसिह, सुभाषचन्द, किशोरीलाल, आरटी परसुराम मय सरकारी वाहन व चालक भागीरथ मंगलवार को जरिये मुखबिर की सुचना पर ट्रक ट्रर्बो न0 जीजे 09 जी 5582 मे परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अग्रेजी शराब के कुल 139 कार्टन व अवैध बीयर के कुल 138 कार्टुन जब्त कर मुलजिम राजुराम पुत्र वागाराम विश्नोई नि0 हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब पंजाब व हरियाणा निर्मित है जो हरियाणा से भरकर गुजरात की तरफ ले जा रहा था जिसकी अनुमानित किमत करीब 20 लाख रुपये है। इससे पूर्व इसी सप्ताह पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में करिबन 1820 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकडने में पुलिस ने काम्याबी हासिल की थी।
तस्करी के लिये ट्रक मे बनाया एक विशेष केबिन
अवैध शराब तस्करी के तस्करो द्वारा नये नये तरीके ईजाद कर पुर्व मे पकडे गये ट्रक की भांति केबिन के पीछे एक ओर केबिननुमा पार्टेशन (हिस्सा) बनाकर उसमे शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। ताकि पुलिस व आबकारी टीम को चैकिंग के दौराने कोई शक शुबा नही हो। ट्रक के आगे केबिन से सटे हिस्से मे पाटेशन कर उसमे उक्त शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक का पीछे का हिस्सा खाली था। उक्त अग्रेजी शराब व बीयर जब्त प्रकरण आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर रमेशकुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। तथा मुलजिम राजुराम से उक्त शराब कहा से लाया व किसे डिलेवरी देनी थी के बारे मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज


बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार नरसाराम पुत्र ताराजी मेगवाल नि. मोतीसरा ने मुलजिम भावाराम पुत्र नाथाराम देवासी नि. मोतीसरा वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के भाई व भतीज को रोककर मारपीट करना व खेत में गाये चराकर फसल को नुकशान पहुचाना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
शेरूखां पुत्र आरबखां मुसलमान नि. कोनरा ने मुलजिम लूणेखां पुत्र नसीरखां मुस. वगैरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस व बच्चे के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
चिमनाराम पुत्र मालाराम बागरी नि. भेडाणा ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र भगवानाराम बागरी वगैरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. के घर मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति मांगीदेवी पत्नि बंजरंगराम जाट नि. चौखाणियो की ाणी ने मुलजिम केसाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. को जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट कर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।