बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

बाड़मेर में भूकंप के झटके

बाड़मेर में भूकंप के झटके


बाड़मेर  बाड़मेर में रात 10.52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे घरों में बैठे लोग घबरा कर सड़क पर आ गए। भूकंप के झटके पूरे जिले में महसूस किए गए। जिले के गोर का तला, जसाई सैन्य एरिया में झटके आने पर एक बारगी जवान कैंप के बाहर सड़क पर आ गए। वहीं विद्युत विहार कॉलोनी के घरों में दरारें आ गईं। भूकंप का झटका 3.5 मापा गया। कहीं तीन चार सैकंड तो कहीं छह से सात सैकंड तक झटका महसूस किया गया। जिले में कवास, शिव व अन्य हिस्सों में भूकंप आने के समाचार मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें