बुधवार, 28 मार्च 2012

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 28 मार्च


भुरटिया में रात्रि चौपाल 
जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं 
के निराकरण के निर्देश 
बाडमेर, 28 मार्च। जिले की बाड़मेर तहसील के भुरटिया गांव में मंगलवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान भुरटिया सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। चौपाल शुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया तथा चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। 
चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी सी ़आर ़देवासी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
राजस्थान दिवस के सम्बन्ध में बैठक आज 
बाडमेर 28 मार्च। जिले में 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाना है राजस्थान दिवस समारोह की विशोश तैयारियों के सम्बन्ध में 29 मार्च को सांय 3 बजे अपर कलेक्टर चैम्बर में बैठक आयोजित की जाएगी। अतः समस्त संबंधित अधिकारियों को अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 
0- 


  
विभागों में उपस्थिति की जांच 
आठ कार्मिक अनुपस्थित 
तथा सात संस्थान बन्द पाए गए 
बाडमेर, 28 मार्च। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए तथा सात आगनवाड़ी केन्द्र/पाु चिकित्सालय बन्द पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जांच दल संख्या 2 प्रभारी प्रकाचन्द्र छाजेड द्वारा बुधवार को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जल कल गृह पीएचईडी ईारोल में बेलदार कमलाराम व लालमोहम्मद, आगनवाड़ी केन्द्र रामदेरिया में कार्य ़पेम्पोदेवी तथा सहा क़ेसीदेवी, आ ़स ़ मीरगादेवी, उप स्वास्थ्य केन्द्र इारोल में एमपीडब्लु बांीधर, उप स्वास्थ्य केन्द्र खारावाला में एएनएम जसीया चौधरी, आगनवाड़ी केन्द्र जाखड़ो की ाणी में सह ़ अनिता देवी अनुपस्थित पाए गए तथा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आगनवाड़ी केन्द्र रावते का तला, आगनवाड़ी केन्द्र सुरते का तला, आगनवाड़ी केन्द्र रामदेरिया, पाु चिकित्सालय ईारोल, आगनवाड़ी केन्द्र पुराणियों का तला, आगनवाड़ी केन्द्र चिमनासर, आगनवाड़ी केन्द्र हरदानपुरा बन्द पाए गए। 
0- 
अल्पसंख्यकों की उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट 
कम मीन्स छात्रवृति बैक खातों में जमा 
बाडमेर, 28 मार्च। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय विद्यार्थियों के लिए उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स योजना के अन्तर्गत वशर 201112 की छात्रवृति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत होकर छात्रों के बैक खाते में जमा करवा दी गई है। 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि मैरिट कम मीन्स एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वशर 201112 की राज्य सरकार से स्वीकृत होकर विद्यार्थियों के बैक खाते में जमा करवा दी गई है। कुछ विद्यार्थियों ने अभी तक कार्यालय में अपना बैक खाता संख्या दर्ज नहीं करवाया है उन विद्यार्थियों को छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जायेगा। इसलिए 10 अपै्रल तक जल्दी से जल्दी एसबीबीजे बैक में भाून्य बैंलेस पर खाता खुलवाकर खाता संख्या इस कार्यालय में जमा करवाऐं। अन्यथा छात्रवृति की राि राजकोश में जमा करवा दी जायेगी तथा कुछ विद्यार्थियों के बैक खाते बन्द पड़े है जिन्हें चालू करवाकर सही नम्बर कार्यालय में जमा करावें। जिन विद्यार्थियों की राि बैक में जमा करवा दी गई है उनकी सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर अंकित कर दी गई है। 
0- 

पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल

पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय से ५ किलोमीटर चौहटन मार्ग पर संसियो का टला में एक व्यक्ति ने पत्नी के दुसरे मर्द के साथ अवैध संबंधो से परेशां होकर अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार किया मगर महिला इस वार से बुरी तरह घायल हो गयी जिसे बाद में ग्रामीणों की मदद से राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया ,पुलिस सूत्रों ने बताया की महिला के  पति का कहना हें की उसके चार बच्चे होने के बावजूद दूसरे आदमी से अवैध संबंधो के कारन उस को मरने के लिए कुल्हाड़ी से वार किया पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया हें घटना की पूरी जानकारी आना बाकी हें 

रामदेव पर शिकंजा: बिना रसीद लाखों की दवा लदा ट्रक जब्‍त

नई दिल्‍ली. योग गुरू बाबा रामदेव नई मुश्किल में फंस सकते हैं। हरिद्वार में वाणिज्‍य कर विभाग के अफसरों ने एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक पर करीब 13 लाख रुपये की दवाएं लदी थीं। ये दवाएं बाबा रामदेव के ट्रस्‍ट द्वारा संचालित कंपनियों में बनी थीं। अधिकारियों का कहना है कि ये दवाएं बिना रसीद के बाहर ले जाई जा रही थीं।
 
गढ़वाल रेंज के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर एनएस दताल ने ट्रक जब्‍त किए जाने की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि ट्रक (नंबर UK 08 CA 1740) में करीब 12 लाख 66 हजार रुपये की दवाएं थीं। इसमें गौ-मूत्र और स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक दवाएं थीं। विभाग का आरोप है कि ये दवाएं टैक्‍स चोरी कर ले जाई जा रही थीं।

रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण ने सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा है कि वो बकायदा कर जमा करते हैं फिर भी उन्‍हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। बालकृष्‍ण ने इस मामले में मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी कही है।

दोस्‍तों ने कपड़े फाड़ नंगा किया, फिर 40 जगह चाकू गोद कर ले ली जान


 
बेंगलौर. यहां एक लड़के की उसके ही चार दोस्‍तों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों ने हत्‍या के बाद लाश को एक चर्च के समीप फेंक दिया और फरार हो गए। आठवीं में पढ़ने वाला यह लड़का जब स्‍कूल से घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।

क्‍यों हुई हत्‍या?
पुलिस का दावा है कि 12 साल के अभिषेक की उसके चार दोस्‍तों ने ही हत्‍या की है। कुछ दिन पहले अभिषेक ने अपने दोस्‍तों से पानी मांगा तो वो गंदा पानी ले जाए। इस पर अभिषेक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे पहले भी अभिषेक उनकी कई बार पिटाई कर चुका था। उसके दोस्‍त इस अपमान का बदला लेना चाहते थे।

राहगीर ने दी पुलिस को खबर
इत्‍तामदु इलाके में कुवेम्‍पू कॉलोनी में रहने वाला ई. अभिषेक स्‍थानीय सरकारी स्‍कूल में आठवीं का स्‍टूडेंट था। सोमवार को शाम साढ़े चार बजे वह स्‍कूल से घर के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने थोड़ी बहुत तलाश की फिर यह सोचा कि किसी रिश्‍तेदार या दोस्‍त के घर चला गया होगा और सुबह तक घर लौट आएगा। हालांकि मंगलवार को सुबह एक राहगीर ने अभिषेक के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर येसु बेट्टा चर्च के पास उसकी लाश देखी और पुलिस को खबर दी।

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक अकसर अपने दोस्‍तों के साथ झगड़ता रहता था। हालांकि एक चश्‍मदीद ने कहा, ‘अभिषेक सोमवार की शाम अपने चार दोस्‍तों के साथ लड़ता दिखाई दिया था। वह अपने दोस्‍तों को पास के झील में नहाने से मना कर रहा था लेकिन उसके दोस्‍त ऐसा करने के लिए मजबूर करने लगे तो अभिषेक ने अपने दोस्‍तों की छड़ी से पिटाई कर दी।



उस वक्‍त अभिषेक के दोस्‍तों ने कुछ नहीं कहा। उन्‍होंने झील जाने का प्‍लान कैंसिल कर दिया और पास की एक दुकान से सॉफ्ट ड्रिंक की दो बोतलें खरीदी और इसे पी लिया। इसके बाद वो अभिषेक को हनुमागिरी बेट्टा की तरफ ले गए। वहां उसने अभिषेक के कपड़े फाड़े और चाकुओं से कई वार किए।


एसीपी एच वीरभद्र गौड़ा के मुताबिक मारपीट और हत्‍या के आरोपी लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जमीन मामलाः हाईकोर्ट में रिट करेगी सरकार

बाड़मेर में पाकिस्तान के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त व नामांतरण के मामले में राजस्व मंडल से मिली नाकामी के बाद अब राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में रिट दायर करने का फैसला किया है।


राज्य के राजस्व महकमे ने मंगलवार को बाड़मेर जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दायर करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले राजस्व मंडल की एकलपीठ के सदस्य बीएल नवल ने राज्य सरकार के खिलाफ दायर निगरानी व अपीलें मंजूर करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की जमीनों के नामांतरण कुछ लोगों के पक्ष में किए जाने को सही ठहराया था।


इस फैसले के खिलाफ सरकार ने विशेष अपील पेश करने बाबत अनुमति दिए जाने के लिए सदस्य बीएल नवल के समक्ष अर्जियां पेश की, इन्हें भी उन्होंने खारिज कर दिया और सरकार को विशेष अपील की अनुमति नहीं मिली। राजस्व मंडल से प्रकरण में राहत नहीं मिलने व संवेदनशील मामला होने की वजह से सरकार ने अब हाईकोर्ट में रिट दायर करने का निर्णय किया है।


मंडल से रिकार्ड भेजना शुरू


राजस्व मंडल के राजकीय अधिवक्ता कार्यालय ने इस प्रकरण से जुड़ा रिकार्ड बाड़मेर भिजवाना शुरू कर दिया है। राजस्व मंडल में प्रकरण की सुनवाई के समय मामलों से जुड़ी पत्रावली व रिकार्ड यहां आ गया था। कलेक्टर बाड़मेर ने रिकार्ड वापस मंगवाने के लिए निर्देश जारी किए थे।


बॉर्डर बेचान का फ्लैश बैक


सीमावर्ती जिले बाड़मेर में वर्ष करीब छह साल पहले प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त हुई थी। कई हजार बीघा जमीन की खरीद फरोख्त में वास्तविक खरीदारों के बजाय एक कंपनी द्वारा भुगतान के तथ्य उजागर हुए थे। केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया हुआ है और इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था।


प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई खरीद-फरोख्त को तब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद तत्कालीन कई उप पंजीयकों को चार्जशीट भी दी गई थी। कई फौजदारी मुकदमे भी दर्ज हुए थे। सरकार की ओर से विवादित बेचाननामों को निरस्त कराने के लिए सिविल कोर्ट में दायर किए गए वाद अब भी लंबित हैं।


इधर जिन लोगों के नाम जमीन खरीदी गई थी उन्होंने अपने नाम नामांतरण खुलवाने के लिए संबंधित तहसीलदारों के समक्ष आवेदन कर दिए। कुछ नामांतरण खोल दिए गए व अधिकांश इस आधार पर खारिज कर दिए गए थे कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी है और इसलिए कोई अन्य व्यक्ति यहां जमीन का कब्जा नहीं ले सकता है। नामांतरण को लेकर मुकदमेबाजी शुरू हुई व निचली राजस्व अदालतों से सभी नामांतरण निरस्त हो गए।


इसके खिलाफ राजस्व मंडल में 334 प्रकरण दायर हुए जिसमें निगरानी याचिका व अपीलें शामिल है। एकलपीठ के सदस्य बीएल नवल ने सरकार के खिलाफ पिछले साल 14 अक्टूबर व इसके बाद दो फैसले दिए और नामांतरणों को वैध ठहराया। सरकार ने एकलपीठ के इस फैसले के खिलाफ राजस्व मंडल में ही विशेष अपील दायर की और इसकी अनुमति के लिए राजस्थान भू राजस्व कानून की धारा 10 के तहत सदस्य बीएल नवल से अनुमति दिए जाने की प्रार्थना की गई। लेकिन सदस्य बीएल नवल ने इस साल 25 जनवरी को सरकार की अर्जियां नामंजूर करते हुए विशेष अपील की अनुमति नहीं दी। अनुमति नहीं दिए जाने के पीछे मुख्य वजह अपील को निर्धारित समयावधि से कुछ देरी से पेश करना माना गया।

इश्क में तोड़ दी रिश्ते की दीवार, भाई-बहन ने रचाया ब्याह!

हिसार.शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर धमाना गांव में एक ही कुनबे के दो चचेरे-भाई बहनों ने शादी कर ली। घर से भागकर दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की गई। इन दो भाइयों की नाते में ही दो बहनों के साथ शादी की खबर फैलते ही गांव में हंगामा हो गया। रविवार को गांव के स्कूल में धानक समाज के लोगों की पंचायत हुई।
 
इसमें जिन भाई-बहनों ने शादी की उनके पूरे कुनबे का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ पंचायत ने उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया वे कि गलती सुधार लें। उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सामाजिक बहिष्कार ताउम्र रहेगा। अब गांव के अन्य समुदायों के लोग भी इसी मसले में पंचायत करने की तैयारी में हैं।


इधर, शादी करने वाले दोनों जोड़ों को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। उन्होंने जिला प्रोटेक्शन अधिकारी से सुरक्षा मांगी थी। दोनों जोड़ों को कुछ दिन प्रोटेक्शन हाउस में रखा गया। चारों के घरवाले भी शादी के विरोध में हैं। उनका कहना है कि शादी करने के लिए चारों ने अपने रिश्ते के सच को छुपा रखा था।

दिल्ली में की थी शादी


नरेश और संतोष ने घर से भाग कर 21 नवंबर 2011 को दिल्ली के जमुना बाजार स्थित आर्य समाज वैदिक मैरिज मंडल में शादी की थी। इसी दौरान श्रीनिवास और नरेश की बहन पूनम ने शादी की थी। ढाई महीने घर से बाहर रहने के बाद उन्होंने हिसार आकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी।


ऐसे है रिश्ता

सुरतलाल के दो बेटे छपार गांव से आकर धमाना गांव में बसे हैं। रामप्रसाद और प्यारेलाल। धनाना में दोनों की ससुराल है। दोनों की पत्नियां बहनें हैं। रामप्रसाद का बेटा है राजकुमार। प्यारेलाल के दो बेटे जगदीश और जगमोहन। राजकुमार के बेटे नरेश ने जगमोहन की बेटी संतोष के साथ विवाह किया। जबकि जगदीश के बेटे श्रीनिवास ने राजकुमार की बेटी पूनम के साथ विवाह किया है। नरेश और श्रीनिवास दोनों ट्रक चालक हैं। संतोष आठवीं पास है और पूनम नौवीं पास।





घटना को निंदनीय बताया





गांव में जो घटना हुई है वह निंदनीय है। इससे भाई बहन के रिश्ते की मर्यादा तार तार हुई है। इस मामले को लेकर रविवार को धानक समाज की बैठक भी हुई थी। बैठक में युवक युवतियों के परिवार वालों का सामाजिक बहिष्कार किया गया है।





-मनोज यादव, सरपंच प्रतिनिधि, धमाना।

कायम है विश्वास घंटियाली देवी मां के चमत्कार का

कायम है विश्वास  घंटियाली देवी मां के चमत्कार का

जैसलमेर। स्वर्णनगरी का सोनार दुर्ग बारीक नक्काशी व कलात्मक स्थापत्य कला के लिए जितना प्रसिद्ध है, उतना ही देवी-देवताओं के मंदिरों के लिए विख्यात है। दुर्ग स्थित देवी मंदिरोे में से एक घंटियाली देवी का मंदिर भी जन-जन की आस्था का केन्द्र है। दुर्ग के दशहरा चौक में स्थित इस मंदिर के प्रति दुर्गवासियों में प्रगाढ़ आस्था है। नवरात्रा के दिनों में तो लोगों की भक्ति व आस्था का सैलाब उमड़ता है।

शक्ति स्वरूप मां घंटियाली के प्रति लोगों की इतनी निष्ठा है कि वे दुर्ग से रवाना होते समय या किसी शुभ काम के लिए जाने से पूर्व देवी के दर्शन करना नहीं भूलते। इसके अलावा दुर्ग में बाबा रामदेव मंदिर व लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन करने आने वाले भक्त भी घंटियाली देवी के दर्शन अवश्य करते हैं। हालांकि मंदिर में न तो कोई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं और न ही वृहद स्वरूप, बावजूद इसके देवी के चमत्कारों पर लोगों का इतना विश्वास है कि वे यहां काफी देर तक बैठ कर पूजा-अर्चना करते हैं। लोगोे को विश्वास है कि विपत्ति या परेशानियों के समय घंटियाली माता की कृपा से सारे दु:ख दूर हो जाते हंै और परिवार की रक्षा होती है।

भक्तों को इस देवी मां पर विश्वास है कि सच्चे मन से उसकी आराधना की जाए तो मां चमत्कारिक रूप से उनके दुख-दर्द और संकटों का समाधान कर देती है। दशहरा चौक में खड़े होकर राजप्रासाद को निहारने के दौरान मंदिर में बजने वाली घंटियों से अचानक ही सैलानियों का ध्यान बंट जाता है।

वे संबंधित गाइड से मंदिर के बारे में जानकारी लेते हैं तथा देवी के प्रति लोगों की आस्था के बारे में सुनकर देवी को नमन करना नहीं भूलते। चैत्र नवरात्रा के दौरान इन दिनों मंदिर में श्रद्धालुओं की रेलमपेल दिन भर बनी रहती है। हालांकि गत कुछ समय से यहां धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहे हैं, बावजूद इसके माता के नियमित दर्शन करने वृद्ध महिलाओं, युवाओं व बच्चों की रेलमपेल दिन भर बनी रहती है।

जहर खाया था बारां की तीनों छात्राओं ने

जहर खाया था बारां की तीनों छात्राओं ने

कोटा। बारां में पिछले साल सामूहिक आत्महत्या करने वाली केन्द्रीय विद्यालय की तीनों छात्राओं ने जहर खाया था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला [एफएसएल] कोटा की जांच में यह खुलासा हुआ है। एफएसएल के सोनोटोक्सोलोजी विभाग ने हाल ही जांच कर रिपोर्ट बारां पुलिस को सौंप दी। 14 नवम्बर, 2011 को बारां केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अक्षिता, ईशा व गार्गी ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकशी कर ली थी। पुलिस जांच में आत्महत्या का कारण पढ़ाई का बोझ बताया था।

मामले में पुलिस ने तीनों छात्राओं के विसरा व उल्टियां जांच के लिए एफएसएल भेजी थी। प्रकरण में एफएसएल जांच रिपोर्ट जल्दी देने के लिए बारां एसपी ने एफएसएल को अर्द्धशासकीय पत्र भी लिखा था। एक तकनीकी कर्मचारी नहीं होने से करीब तीन माह से यह मामला एफएसएल में अटका था। हाल ही जयपुर से यह कार्मिक लगाने के बाद जांच शुरू हुई और तत्काल रिपोर्ट तैयार कर दी गई।

पुरूष के कान चबाने वाली को जेल

पुरूष के कान चबाने वाली को जेल

लंदन। ब्रिटेन में पुरूष के कान चबाने वाली एक महिला को 15 माह जेल की सजा सुनाई गई है। महिला बैंक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने पुरूष के कान क्यों चबाए?

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सामंथा विलियम्स (28) नामक महिला ने गेरी बेडलर (39) पर एक होटल के बाहर हमला कर दिया, जहां वह अपने तीन पुरूष मित्रों के साथ पुरूषों के लिए ही आयोजित पार्टी में शराब पी रहे थे। उन्होंने मैनकिनी (पुरूषों का स्विम सूट) पहन रखी थी।

विलियम्स का एक मित्र पार्टी में मौजूद लोगों से बातचीत कर रहा था। इसी बीच विलियम्स ने बेडलर पर हमला कर दिया और उनकी बाई कान चबा गई। बेडलर को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर शरीर से अलग हो चुके उनके कान नहीं जोड़ सके। विलियम्स को बाद में पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। बॉर्नमाउथ क्राउन कोर्ट ने उसे इस मामले में 15 माह की सजा सुनाई है।

राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन




राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन



जिला प्रमुख एवं कलेक्टर ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन



जैसलमेर  राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जैसलमेर सूचना केन्द्र में सप्ताह भर की राजस्थान विकास प्रदर्शनी मंगलवार से आरंभ हुई। जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने फीता काट कर तथा सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर सप्ताह भर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का विधिवत् उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.एन.मथूरिया, अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, वरिष्ठ इतिहासकार नंद किशोर शर्मा के साथ ही समाजसेवी राणसिंह चौधरी, गाजीखां कंधारी, सरस्वती छंगाणी, प्रेमलता चौहान, रामकंवर देवड़ा, देवकी राठौड़, दीनदयाल तंवर, चौधरी हरिराम कड़वासरा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि इस प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियोंं के साथ ही राजस्थान के इतिहास, लोकसंस्कृति एवं महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सैनानियों के जो रंगीन छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही ज्ञानवद्र्घक हैं। उन्होंने इन दुर्लभ चित्रों को संभाल कर रखने की आवश्यकता जताई।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि यह प्रदर्शनी आज की पीढ़ी को राजस्थान के गौरव की स्वर्णिम गाथा बताने में सक्षम है। उन्होंने इस प्रदर्शनी की सराहना की एवं कहा कि इस प्रदर्शनी को महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवलोकन करवाएं।

इस प्रदर्शनी में राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृति,महापुरूषों ,स्वतंत्रता सैनानियों, बुनियादी विकास की गतिविधियों ,वर्तमान सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए एतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों ,सरकार की उपलब्धियों पर केन्द्रित फोटोग्राफ्स एवं चार्ट्स आदि के प्रदर्शन के साथ ही जैसलमेर के स्वतंत्रता सैनानियों ,इतिहास पुरुषों ,मुख्यमंत्री की जैसलमेर यात्रा से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी में जैसलमेर जिले में प्रभारी मंत्री के साथ ही विभिन्न मंत्रियों द्वारा किए गए विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से संबंधित रंगीन छायाचित्र एवं जैसलमेर जिले में हुए विकास कार्यो से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कमला शर्मा, जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी मोहनलाल बारुपाल, आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, उपवन संरक्षक विश्व खा़द्य कार्यक्रम आर.के.जैन, सहायक वन संरक्षक रेवंत सिंह गोदारा, उपवन संरक्षक करणसिंह आदि उपस्थित थे।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के ईश्वरदान कविया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभााग की ओर से शिवलाल शर्मा ,ओम प्रकाश पंवार ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सूचना केन्द्र में लगी यह प्रदर्शनी आगामी 2 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

आठवीं अनुसूची के लिए राजस्थानी समेत तीन दर्जन भाषाओं के प्रस्ताव

जयपुर/नई दिल्ली .देश के अलग-अलग हिस्सों में बोली जाने वाली करीब 3 दर्जन से अधिक ऐसी भाषाएं हैं, जिन्हें संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव-अनुरोध सरकार को विभिन्न राज्यों व प्रतिनिधिमंडलों की ओर से हासिल हुआ है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जवाब दिया है।

इसमें कहा गया है कि इनमें से छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ी, हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से भोटी और राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थानी भाषा को शामिल करने का अनुरोध हासिल हुआ है। अपने जवाब में मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इन्हें अनुसूची में शामिल करने की कोई समय सीमा निश्चित नहीं है।


मंत्रालय ने कहा है कि अंगिका, बंजारा, बजिका, भोजपुरी, भोटी, भोटिया, बुंदेलखंडी, छत्तीसगढ़ी, धात्की, अंग्रेजी, गढ़वाली, गोंदी, गुज्जर-गुज्जरी, हो, कच्चाची, कामतापुरी, कारबी, खासी, कोडवा (कूरज), कोक बराक, कुमांउनी, कुरक, कुरमाली, लेपचा, लिंबू, मिजो (लुसाई), मगही, मुंदरी, नागपुरी, निकोबरसी, पहाड़ी हिमाचली, पाली, राजस्थानी, संबलपुरी-कोसाली, शौरेसनी (प्राकृत), सिराइकी, तेनयीदी और तुलु भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव राज्य सरकार या फिर इन भाषाओं के समर्थकों व अन्य प्रतिनिधिमंडलों से हासिल हुआ है।

समय सीमा

अपने जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि संविधान में आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कोई मानदंड नहीं बताए गए हैं। जवाब में कहा गया है कि इन्हें अनुसूची में शामिल करने की कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती है।

राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिली तो करेंगे आंदोलन: भंडारी


राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिली तो करेंगे आंदोलन: भंडारी

बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी मान्यता संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मांग 1944 में जयनारायण व्यास ने उठाई थी। पदम श्री कन्हैयालाल सेठिया ने भी लूंठा प्रयास किया। बीकानेर के तत्कालीन महाराजा ने भी राजस्थानी भाषा के लिए प्रयास किया। 25 अगस्त 2003 को राजस्थानी भाषा के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। संविधान की 8 वीं अनुसूची में पात्रता के लिए राजस्थानी भाषा व भोजपुरी के लिए बजट सत्र में भी प्रावधान की उम्मीद है। भंडारी स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। भंडारी ने बताया कि बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल, अमेरिका के राजदूत ए पीटर, पाली सांसद बद्रीराम जांखड़ आदि राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। भंडारी ने कहा कि राजस्थानी 10 हजार वर्ष पुरानी समृद्ध भाषा है। राजस्थान सहित अन्य प्रांतों के करीब 10 करोड़ लोग राजस्थानी को समझते हैं। राजस्थानी को जब तक मान्यता नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया तो विदेशी धरती पर भी आंदोलन किया जाएगा।

प्रेस वार्ता से पूर्व भंडारी का डाक बंगले में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, जिला संयोजक राणीदान रावल, सचिव हीरालाल प्रजापत प्रजापत आदि ने स्वागत किया।

31 को न्यूयार्क रवाना : प्रेम भंडारी 31 मार्च को न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे। इससे पूर्व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा 30 मार्च को राजस्थानी दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

बच्चे बदलने का सच डीएनए टेस्ट से सामने आएगा


बच्चे बदलने का सच डीएनए टेस्ट से सामने आएगा 



जोधपुर उम्मेद अस्पताल में रविवार देर रात लेबररूम में दो महिलाओं के बच्चे बदले जाने को लेकर उपजा विवाद दूसरे दिन भी बना रहा। दोनों पक्ष डीएनए जांच के परिणाम मानने को तैयार हैं। अब पुलिस व अस्पताल प्रबंधन को इसके लिए कदम उठाना होगा।हालांकि मंगलवार को एक बार सिवाना क्षेत्र के कुसीप गांव निवासी पूनम कंवर के पति चैनसिंह ने डीएनए रिपोर्ट में बेटी होने पर भी स्वीकार नहीं करने की बात कर सबको हैरत में डाल दिया। बाद उसने डीएनए परिणाम स्वीकार करने की बात कही। उधर, मंगलवार को अस्पताल की पड़ताल में सामने आया कि पूनमकंवर ने रविवार रात बारह बजे बाद बेटी को जन्म दिया था। इसकी पुष्टि रविवार रात 12 बजे बाद 26 मार्च को कंप्यूटर में फिमेल चाइल्ड की एंट्री है। बायतु क्षेत्र की निवासी रेशमी देवी के बेटे की एंट्री 12 बजे से पहले यानी 25 मार्चकी है। उधर, पूनमकंवर के पति चैनसिंह सहित अन्य परिजन बेटी को लेने के लिए तैयार नहीं है।

स्टाफ ने दिया स्नेह :अस्पताल की नर्सरी में भर्ती बच्ची को जन्म के साठ घंटे बाद मां का स्नेह नसीब नहीं हुआ। नर्सरी की स्टाफ नर्सेज व डॉक्टर्स उसके उपचार व देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरी ओर रेशमी देवी मंगलवार को लेबररूम में ही रही। रिकॉर्ड के अनुसार उसके पास लड़के को रखा गया है। उसके पति सागर राम ने अस्पताल प्रबंधन से डीएनए रिपोर्ट में जो भी फैसला हो स्वीकार करने की बात कही है।

ब्लड रिपोर्ट जारी

अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पक्षों की ब्लड ग्रुप जांच रिपोर्ट भी जारी कर दी है। इसके तहत पूनम कंवर द्वारा बेटी को जन्म देने की बात को बल मिलता है। अधीक्षक डॉ. नरेंद्र छंगाणी के अनुसार पूनमकंवर व उसके पति चैनसिंह का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव व बच्ची ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है। इसी तरह से रेशमी देवी का ब्लड ग्रुप ए उसके पति सागर राम का बी व बच्चे का ग्रुप एबी है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी के ग्रुप की गणना के परिणाम सही आ रहे हैं। इधर चैनसिंह ने इसे नकारते हुए डीएनए जांच कराने की बात फिर दोहराई है। अब डीएनए जांच का फैसला को पुलिस को करना है। अस्पताल प्रबंधन ने अपनी पूरी रिपोर्ट खांडा फलसा पुलिस को सौंप दी है।

सोने पर बढ़े आयात शुल्क के विरोध में


सोने पर बढ़े आयात शुल्क के विरोध में


सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला मौन जुलूस

बाड़मेर  सोने पर आयात शुल्क व आभूषणों पर टैक्स बढ़ाने के विरोध में बाड़मेर के सर्राफा व्यवसायियों ने मंगलवार को कारोबार बंद रख मौन जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों के साथ इस व्यवसाय से जुड़े कामगार भी जुलूस में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट पहुंच व्यवसायियों ने बढ़ाए गए करों को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

काली पट्टी बांध जताया विरोध

सोने पर आयात शुल्क 2 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने, सोने के गहनों पर उत्पाद कर व टीसीएस कर बढ़ाने के विरोध में श्री स्वर्णकार संघ, श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, सर्राफा एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन व नग सेटिंग एसोसिएशन के आह्वान पर पर सभी व्यापारी व कामगार ढाणी बाजार स्थित स्वर्णकार समाज न्याति भवन में एकत्रित हुए। यहां से सभी काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस के रूप में ईला बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी, श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी, अमृतलाल, छोगालाल सोनी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने लगाए गए करों पर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर स्वर्णकार वर्ग पर इंस्पेक्टर राज थोपने की कोशिश कर रही है। इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक कर बनाई रणनीति

ज्ञापन सौंपने के बाद के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने महावीर पार्क में एक बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। वहीं मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करते हुए अनिश्चितकालीन कारोबार बंद करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष प्रभुलाल, महामंत्री श्यामलाल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल, मोहनलाल एच, श्री स्वर्णकार संघ के महामंत्री मनोहरलाल, कोषाध्यक्ष रामलाल, सर्राफा एसोसिएशन के प्रकाश सर्राफ, अशोक सर्राफ, गौतम सर्राफ, पुखराज सोनी, मुरलीधर, मोहनलाल सोनी समेत बड़ी तादाद में व्यापारी व कामगार मौजूद थे।

गुड़ामालानी. स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगरों ने सोने-चांदी पर बढ़ाए गए कर के विरोध में पीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सोने पर कर लगाने से स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगर आहत है। इससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। विरोध के दौरान स्वर्ण आभूषण कारीगरों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस मौके कांतिलाल सोनी, नेमीचंद सोनी, बाबूलाल सोनी, मूलाराम सोनी, भगराज सोनी, वेनाराम सोनी, मोहनलाल सोनी, जसवंत सोनी, कृष्ण सोनी, बाबूलाल रोहिला, शिवलाल नगर, खेताराम, प्रवीण कुमार, पुखराज, संजय आसोतरा, पंकज, रतन, भैरूलाल, किशनलाल, नरेंद्र कुमार सोनी सहित कई कारीगर मौजूद थे।

बायतु. सोने-चांदी व्यवसायियों ने नए कर के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। केंद्र सरकार ने आम बजट में स्वर्ण व्यवसाय पर भारी कर लगाने से स्वर्ण व्यवसायियों में रोष व्याप्त है।वित्तमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्वर्ण व्यवसायियों ने बाजार में जुलूस निकाल कर उपखंड कार्यालय पहुंचे।स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नारायणदास सोनी, उपाध्यक्ष डूंगर चंद सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

धोरीमन्ना. स्वर्ण व्यवसाय पर लगाए गए कर के विरोध में सोने-चांदी के व्यवसायी व कारीगरों ने मौन जुलूस निकाल विरोध जताया।इस मौके पर पुराने सोनी बाजार में सभा आयोजित हुई उसके बाद प्रधानमंत्री के नाम फैक्स प्रेषित कर विरोध जताया।

कारोबार बंद रखा, वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

आर्मी चीफ की चिट्ठी- खतरे में देश, सुरक्षा करने लायक नहीं है सेना

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने देश की सुरक्षा को खतरे में बताया है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोपनीय चिट्ठी लिखी है। पत्र में कहा गया है कि सेना के टैंक का गोला-बारूद खत्म हो चुका है। हवाई सुरक्षा के उपकरण अपनी ताकत खो चुके हैं। इतना ही नहीं पैदल सेना के पास हथियारों तक की कमी है।
 
31 मई को रिटायर होने जा रहे सेना प्रमुख जनरल सिंह उम्र विवाद के बाद 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश मामले से विवादों में हैं। जनरल सिंह ने सेना की खस्ता हालत के बारे में 12 मार्च को प्रधानमंत्री को पांच पन्ने की चिट्ठी लिखी। चिट्ठी मंगलवार को सामने आई है। सिंह ने पत्र में लिखा, ‘हमारे सभी प्रयासों और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बावजूद तैयारियां नहीं दिख रही है। मैं यह सूचित करने को विवश हूं कि सेना की मौजूदा हालत संतोषजनक से कोसों दूर है। ‘खोखलेपन’ की स्थिति से बहुत ज्यादा स्पष्ट अंतर नहीं दिख रहा।

सेना की खामियां तुरंत दूर करने की जरूरत

दो विरोधी पड़ोसियों से देश की सुरक्षा सेना की क्षमताओं से जुड़ी है। इस वजह से सेना की खामियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने की जरूरत है। देश के प्रमुख हथियारों की हालत भयावह है। इनमें मैकेनाइज्ड फोर्सेस, तोपखाने, हवाई सुरक्षा, पैदल सेना और विशेष फोर्सेस के साथ ही इंजीनियर्स और सिग्नल्स शामिल हैं।’

चिट्ठी में और भी कुछ मुद्दों को उठाया है, आईटीबीपी के संचालन का अधिकार सेना को चाहिए। सेना में हवाई बेड़े की जरूरतों को पूरा किया जाए। चीन उत्तरी सीमा पर बड़ी तेजी से विकास कार्य कर रहा है। ऐसे में राज्यों से सिंगल विंडो क्लीयरेंस के तहत बुनियादी विकास की अनुमति दिलवाई जाए