राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
जिला प्रमुख एवं कलेक्टर ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
जैसलमेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जैसलमेर सूचना केन्द्र में सप्ताह भर की राजस्थान विकास प्रदर्शनी मंगलवार से आरंभ हुई। जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने फीता काट कर तथा सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर सप्ताह भर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का विधिवत् उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.एन.मथूरिया, अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, वरिष्ठ इतिहासकार नंद किशोर शर्मा के साथ ही समाजसेवी राणसिंह चौधरी, गाजीखां कंधारी, सरस्वती छंगाणी, प्रेमलता चौहान, रामकंवर देवड़ा, देवकी राठौड़, दीनदयाल तंवर, चौधरी हरिराम कड़वासरा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि इस प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियोंं के साथ ही राजस्थान के इतिहास, लोकसंस्कृति एवं महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सैनानियों के जो रंगीन छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही ज्ञानवद्र्घक हैं। उन्होंने इन दुर्लभ चित्रों को संभाल कर रखने की आवश्यकता जताई।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि यह प्रदर्शनी आज की पीढ़ी को राजस्थान के गौरव की स्वर्णिम गाथा बताने में सक्षम है। उन्होंने इस प्रदर्शनी की सराहना की एवं कहा कि इस प्रदर्शनी को महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवलोकन करवाएं।
इस प्रदर्शनी में राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृति,महापुरूषों ,स्वतंत्रता सैनानियों, बुनियादी विकास की गतिविधियों ,वर्तमान सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए एतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों ,सरकार की उपलब्धियों पर केन्द्रित फोटोग्राफ्स एवं चार्ट्स आदि के प्रदर्शन के साथ ही जैसलमेर के स्वतंत्रता सैनानियों ,इतिहास पुरुषों ,मुख्यमंत्री की जैसलमेर यात्रा से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी में जैसलमेर जिले में प्रभारी मंत्री के साथ ही विभिन्न मंत्रियों द्वारा किए गए विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से संबंधित रंगीन छायाचित्र एवं जैसलमेर जिले में हुए विकास कार्यो से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कमला शर्मा, जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी मोहनलाल बारुपाल, आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, उपवन संरक्षक विश्व खा़द्य कार्यक्रम आर.के.जैन, सहायक वन संरक्षक रेवंत सिंह गोदारा, उपवन संरक्षक करणसिंह आदि उपस्थित थे।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के ईश्वरदान कविया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभााग की ओर से शिवलाल शर्मा ,ओम प्रकाश पंवार ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सूचना केन्द्र में लगी यह प्रदर्शनी आगामी 2 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें