बुधवार, 28 मार्च 2012

सोने पर बढ़े आयात शुल्क के विरोध में


सोने पर बढ़े आयात शुल्क के विरोध में


सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला मौन जुलूस

बाड़मेर  सोने पर आयात शुल्क व आभूषणों पर टैक्स बढ़ाने के विरोध में बाड़मेर के सर्राफा व्यवसायियों ने मंगलवार को कारोबार बंद रख मौन जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों के साथ इस व्यवसाय से जुड़े कामगार भी जुलूस में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट पहुंच व्यवसायियों ने बढ़ाए गए करों को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

काली पट्टी बांध जताया विरोध

सोने पर आयात शुल्क 2 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने, सोने के गहनों पर उत्पाद कर व टीसीएस कर बढ़ाने के विरोध में श्री स्वर्णकार संघ, श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, सर्राफा एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन व नग सेटिंग एसोसिएशन के आह्वान पर पर सभी व्यापारी व कामगार ढाणी बाजार स्थित स्वर्णकार समाज न्याति भवन में एकत्रित हुए। यहां से सभी काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस के रूप में ईला बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी, श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी, अमृतलाल, छोगालाल सोनी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने लगाए गए करों पर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर स्वर्णकार वर्ग पर इंस्पेक्टर राज थोपने की कोशिश कर रही है। इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक कर बनाई रणनीति

ज्ञापन सौंपने के बाद के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने महावीर पार्क में एक बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। वहीं मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करते हुए अनिश्चितकालीन कारोबार बंद करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष प्रभुलाल, महामंत्री श्यामलाल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल, मोहनलाल एच, श्री स्वर्णकार संघ के महामंत्री मनोहरलाल, कोषाध्यक्ष रामलाल, सर्राफा एसोसिएशन के प्रकाश सर्राफ, अशोक सर्राफ, गौतम सर्राफ, पुखराज सोनी, मुरलीधर, मोहनलाल सोनी समेत बड़ी तादाद में व्यापारी व कामगार मौजूद थे।

गुड़ामालानी. स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगरों ने सोने-चांदी पर बढ़ाए गए कर के विरोध में पीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सोने पर कर लगाने से स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगर आहत है। इससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। विरोध के दौरान स्वर्ण आभूषण कारीगरों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस मौके कांतिलाल सोनी, नेमीचंद सोनी, बाबूलाल सोनी, मूलाराम सोनी, भगराज सोनी, वेनाराम सोनी, मोहनलाल सोनी, जसवंत सोनी, कृष्ण सोनी, बाबूलाल रोहिला, शिवलाल नगर, खेताराम, प्रवीण कुमार, पुखराज, संजय आसोतरा, पंकज, रतन, भैरूलाल, किशनलाल, नरेंद्र कुमार सोनी सहित कई कारीगर मौजूद थे।

बायतु. सोने-चांदी व्यवसायियों ने नए कर के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। केंद्र सरकार ने आम बजट में स्वर्ण व्यवसाय पर भारी कर लगाने से स्वर्ण व्यवसायियों में रोष व्याप्त है।वित्तमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्वर्ण व्यवसायियों ने बाजार में जुलूस निकाल कर उपखंड कार्यालय पहुंचे।स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नारायणदास सोनी, उपाध्यक्ष डूंगर चंद सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

धोरीमन्ना. स्वर्ण व्यवसाय पर लगाए गए कर के विरोध में सोने-चांदी के व्यवसायी व कारीगरों ने मौन जुलूस निकाल विरोध जताया।इस मौके पर पुराने सोनी बाजार में सभा आयोजित हुई उसके बाद प्रधानमंत्री के नाम फैक्स प्रेषित कर विरोध जताया।

कारोबार बंद रखा, वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें