जहर खाया था बारां की तीनों छात्राओं ने
कोटा। बारां में पिछले साल सामूहिक आत्महत्या करने वाली केन्द्रीय विद्यालय की तीनों छात्राओं ने जहर खाया था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला [एफएसएल] कोटा की जांच में यह खुलासा हुआ है। एफएसएल के सोनोटोक्सोलोजी विभाग ने हाल ही जांच कर रिपोर्ट बारां पुलिस को सौंप दी। 14 नवम्बर, 2011 को बारां केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अक्षिता, ईशा व गार्गी ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकशी कर ली थी। पुलिस जांच में आत्महत्या का कारण पढ़ाई का बोझ बताया था।
मामले में पुलिस ने तीनों छात्राओं के विसरा व उल्टियां जांच के लिए एफएसएल भेजी थी। प्रकरण में एफएसएल जांच रिपोर्ट जल्दी देने के लिए बारां एसपी ने एफएसएल को अर्द्धशासकीय पत्र भी लिखा था। एक तकनीकी कर्मचारी नहीं होने से करीब तीन माह से यह मामला एफएसएल में अटका था। हाल ही जयपुर से यह कार्मिक लगाने के बाद जांच शुरू हुई और तत्काल रिपोर्ट तैयार कर दी गई।
कोटा। बारां में पिछले साल सामूहिक आत्महत्या करने वाली केन्द्रीय विद्यालय की तीनों छात्राओं ने जहर खाया था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला [एफएसएल] कोटा की जांच में यह खुलासा हुआ है। एफएसएल के सोनोटोक्सोलोजी विभाग ने हाल ही जांच कर रिपोर्ट बारां पुलिस को सौंप दी। 14 नवम्बर, 2011 को बारां केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अक्षिता, ईशा व गार्गी ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकशी कर ली थी। पुलिस जांच में आत्महत्या का कारण पढ़ाई का बोझ बताया था।
मामले में पुलिस ने तीनों छात्राओं के विसरा व उल्टियां जांच के लिए एफएसएल भेजी थी। प्रकरण में एफएसएल जांच रिपोर्ट जल्दी देने के लिए बारां एसपी ने एफएसएल को अर्द्धशासकीय पत्र भी लिखा था। एक तकनीकी कर्मचारी नहीं होने से करीब तीन माह से यह मामला एफएसएल में अटका था। हाल ही जयपुर से यह कार्मिक लगाने के बाद जांच शुरू हुई और तत्काल रिपोर्ट तैयार कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें