शनिवार, 3 मार्च 2012

अज्ञात युवकों के नग्न अवस्था में शव मिले


अज्ञात युवकों के नग्न अवस्था में शव मिले 
़क्षैत्र में सनसनी फेैली 
बाडमेर बाडमेर जिले के बालोतरा कस्बें के नाहटा अस्पताल के बाहर दो युवकों के नग्न अवस्था मे शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैल गइ।पुलिस सुत्रों के अनुसार बालोतरा थाना क्षैत्र के नाहटा चिकित्सालय के गेट नम्बर दो के बाहर शनिवार अलसुबह तीन बजे दो युवकों के नग्नावस्था में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल कोतवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में धटनास्थल पहुॅचा।ं धटनास्थल पर दो युवकों के नग्न अवस्था में शव पडे थे।प्रथम दृश्टया प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा हैं।दोनों युवकों के शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान पाऐ गयें हैं।धटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक संतोष चालके सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की तफशीश में जुटे हैं।उन्होने दावा किया कि मामला शाम तक सुलझा दिया जाऐगा।धटनास्थल पर स्थानिय लोगों की भारी भीड ऐकत्रित हो गई।मृतकों की उम्र औसत बाइस साल हैं

शुक्रवार, 2 मार्च 2012

दिल्ली के गुरुद्वारे में भिड़े दो गुट, 8 लोग ज़ख़्मी।

नई दिल्ली. सराय काले खां इलाके में एक गुरुद्वारे से जुड़े अस्पताल की ज़मीन को 7 साल के लिए लीज पर देने की कोशिश से खड़े हुए विवाद ने हिंसा की शक्ल ले ली। सनलाइट कॉलोनी में गुरुद्वारा बालासाहिब से जुड़े गुरु हरिकिशन अस्पताल की जमीन बीएल कपूर को लीज पर देने की कोशिश लेकर शुक्रवार को दो गुट भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोगों को गंभीर चोट लगी है। दिल्ली पुलिस के तीन जवानों को भी चोट लगी है। इन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 
इस विवाद की जड़ में गुरुद्वारा बालासाहिब से जुड़ा गुरु हरिकिशन अस्पताल है। इस अस्पताल की जमीन दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मणिपाल समूह को बेच दी। लेकिन शिरोमणि अकाली दल (बादल) के नेता कुलदीप सिंह ने इस सौदे का विरोध करते हुए अदालत में अपील कर दी। अदालत ने गुरु हरिकिशन अस्पताल को निजी समूह को बेचे जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस को जांच करने का आदेश दिया।

सौदे के विवाद में आने के बाद मणिपाल समूह ने सरना से पैसे लौटाने और अस्पताल की जमीन का कब्जा वापस लेने की बात कही। सौदा रद्द होने के बाद कथित तौर पर सरना ने अस्पताल की ज़मीन को बीएल कपूर नाम के शख्स को लीज पर दे दी। शुक्रवार को बीएल कपूर गुरु हरिकिशन अस्पताल की जमीन पर भूमि पूजन कर रहे थे। परमजीत सिंह सरना के भाई हरविंदर सिंह सरना और रविंदर सिंह सरना कपूर को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए मौके पर मौजूद थे। लेकिन सनलाइट कॉलोनी के लोगों ने हरिमोहन सिंह मारवाह के नेतृत्व में इसका विरोध किया। भीड़ ने कथित तौर पर हरविंदर और रविंदर की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान धीर सिंह नाम के व्यक्ति की नाक में गंभीर चोट लगी है।

पापी प्यार की आंच पर सजा दी भाई की अर्थी!



सीकर.पाटन के हसामपुर में एक युवक रतिराम ने चार दिन पहले अपने चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने यह सबकुछ खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए किया। रतिराम के एक महिला से संबंध थे।
 


ऐसे में पत्नी व बच्चों से छुटकारा पाने के लिए उसने खुद को मरा हुआ बताने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक वह किसी की हत्या करने व लाश को खुद के कपड़े पहनाने के बाद खोपड़ी काट कर ले जाना चाहता था। इसके लिए अपने भोलेभाले चचेरे भाई बजरंग को चुना और उसे मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया।



उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह हसामपुर के पास बजरंग गुर्जर की लाश मिली थी। उसके साथ घर से निकला हुआ चचेरा भाई लापता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक इलाके में बवाल और पुलिस पर पथराव किया।



डीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बजरंग गुर्जर की हत्या के मामले में उसके लापता चचेरे भाई रतिराम पुत्र ख्यालीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसके पाटन इलाके की ही किसी युवती के साथ अवैध संबंध थे। उसकी शादी भी हरियाणा में हो गई थी। करीब पांच महीने पहले भी वह युवती को भगाकर ले गया था।



तब परिवार के लोग उसे जयपुर से पकड़ कर वापस ले आए थे। उसके बाद समाज की पंचायत हुई और युवती को ससुराल भेज दिया गया लेकिन रतिराम किसी भी तरह उसके साथ रहना चाहता था। उधर युवती भी ससुराल छोड़ने के लिए तैयार थी।



रतिराम को समाज के लोगों का वापस ढूंढ निकालने का भय था। इसलिए वह पहले खुद को मरा हुआ साबित कर युवती के पास जाना चाहता था। उसने किसी की हत्या करने व शव को खुद के कपड़े पहना देने के बाद मोबाइल व डायरी वहां छोड़ने की योजना बनाई। जिससे सबूतों के आधार पर लोग ये समझें की रतिराम मर गया है। बजरंग को इसलिए चुना क्यों की बजरंग भोला भाला था और आसानी से उसे उपलब्ध हो रहा था।



प्लान के मुताबिक घटना के दिन वे शाम तक हसामपुर में ही घूमते रहे। रात होने पर उसने बजरंग को कपड़े गंदे होने का बहाना कर खुद की ड्रेस पहना दी। उसकी ड्रेस पहले से एक दर्जी की दुकान पर रखी हुई थी। बाद में दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और नशा चढ़ने लगा तो उसने बजरंग की गला रेतकर हत्या कर दी लेकिन घबरा जाने के कारण गर्दन काटकर नहीं ले जा पाया और वहां से भाग निकला। जाते समय दूसरे खेत में बजरंग का शर्ट पटक गया। वहां से किसी डंपर में बैठकर पाटन आया और नीमकाथाना होते हुए भाग निकला। पुलिस ने गुरुवार को उसे जयपुर से गिरफ्तार किया।



कोटा तक पहुंच गया था आरोपी



बजरंग की हत्या के बाद आरोपी हसामपुर से डंपर में बैठकर पाटन आया। पाटन से बस में बैठकर नीमकाथाना और यहां से ट्रेन में बैठकर फुलेरा होते हुए कोटा पहुंच गया। वहां उसने कपड़े भी धोए और कोई जानकार नहीं होने के कारण वापस जयपुर पहुंच गया। जयपुर में आरोपी पहले भी अपनी प्रेमिका के साथ किराये पर कमरा लेकर रहा था। पिछले दो दिनों से आरोपी जयपुर में स्कूल वैन चलाने का काम ढूंढ रहा था। महिला के साथ जयपुर रहने के दौरान भी वह स्कूल वैन चलाता था।



यूं आया पुलिस की पकड़ में



पुलिस पहले दिन से ही बजरंग की हत्या में रतिराम का हाथ मान रही थी। बीच बीच में उसके मारे जाने के कयास भी लगते रहे लेकिन मोबाइल कॉल डिटेल व युवती के ससुराल जाकर पता किया तो ये बात साफ हो गई कि वह जिंदा है। पुलिस ने जयपुर में उसके पुराने ठिकानों पर तलाश किया और स्कूल में टैक्सी चलाने वालों से पूछताछ की। वहीं से पुलिस को उसको पकड़ने का रास्ता मिल गया।



एक साथ सिलवाए थे दो जोड़ी कपड़े



अपने प्लान के मुताबिक रतिराम ने कुछ दिन पहले दर्जी से दो जोड़ी कपड़े सिलवाए थे। जिनमें से एक घर ले गया और एक वहीं रखे रहे। कुछ दिन पहले शादी में जाने का बहाना कर पुराने कपड़े दर्जी की दुकान में रख गया और नए पहन गया। वहां रखे पुराने कपड़े बजरंग को पहनाए थे। रतिराम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

पाकिस्‍तान में हिंदू लड़की को जबरन बनाया मुसलमान

कराची. पाकिस्‍तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्‍याचार की एक और घटना सामने आई है। घटना सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके की है जहां हिंदू समुदाय की एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन एक मुसलमान युवक के साथ करा दी गई।

पाकिस्‍तान हिंदू काउंसिल के सदस्‍यों ने स्‍थानीय सरकार से मांग की है कि जबरन धर्मपरिवर्तन की घटनाएं रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। काउंसिल की महिला इकाई की अध्‍यक्ष मंगला शर्मा ने कहा कि मीरपुर मथेलो की निवासी रिंकल कुमारी (17) का पिछले दिनों अपहरण किया गया था। लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुसलमान बनाया गया फिर 24 फरवरी को नावीद शाह नाम के एक मुस्लिम युवक से उसकी शादी करा दी गई।

शर्मा ने दावा किया कि लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। उन्‍होंने कहा, ‘हम सरकार से मांग करते हैं कि लड़की की इच्‍छा के मुताबिक उसके माता-पिता को सौंप दिया जाए।’

कराची प्रेस क्‍लब में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में शर्मा ने कहा कि हिंदू समुदाय ने हिंदू लड़कियों और मुस्लिम लड़कों की शादी से जुड़े अन्‍य मसलों में दखल नहीं दिया है क्‍योंकि वो अपनी मर्जी से शादी कर रहे थे। लेकिन इस मामले में नाइंसाफी हुई है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि अदालत में सुनवाई के दौरान लड़की को अपना बयान बदलने के लिए दबाव डाला गया।

हर महीने 20 के साथ जुल्‍म

यह घटना पाकिस्‍तान खासकर सिंध प्रांत के लिए नई नहीं है। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन की ढिलाई के चलते अधिकतर मामले सामने ही नहीं आ पाते। यहां 13 महीने पहले राधा नाम की एक लड़की को बहला फुसला कर अगवा कर लिया गया था। फिर उसका जबरन धर्म बदलकर 25 साल के अहमद सलीम नाम के शख्‍स से शादी कर दी गई। सात महीने पहले अमीना नाम की एक लड़की के साथ भी ऐसा हुआ। उसकी शादी दक्षिणी पंजाब के एक मुस्लिम परिवार में कर दी गई है।

स्‍थानीय वकील और कराची में हिंदू समुदाय के नेता अमरनाथ मोतुमल ने बताया कि अपहरण और जबरन धर्मपरिवर्तन की घटनाएं आम हैं। ऐसी घटनाओं में बीते चार-पांच सालों में बढ़ोतरी हुई है और हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उन्‍होंने कहा कि कराची में ही हर महीने कम से कम 15 से 20 लड़कियों के साथ ऐसीघटनाएंहोती हैं।

बाडमेर....ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


होली पर कानून व्यवस्था 
के लिए निशोधाज्ञा 
बाडमेर, 2 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने होली व धुलण्डी के त्यौहार एवं जिले में महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रछात्राओं की परीक्षाओं के मद्दे नजर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है। 
आदोानुसार किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलायेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खलेंगे जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। 
कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय भास्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन. गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदार्न करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा। 
उक्त आदो 10 मार्च को रात्रि 12 बजे तक प्रभारी रहेगा। यह आदो समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा। 
क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर 7 मार्च को होलिका दहन, 8 को धुलण्डी, 14 को भाीतला सप्तमी तथा 24 मार्च को चेटीचण्ड के पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र बाडमेर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर , उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील चौहटन क्षेत्र तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर, पचपदरा, एवं गुडामालानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
2- 
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 
खान आज देताणी आएगें 
बाडमेर, 2 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां भानिवार को देताणी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान भानिवार को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे रविवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे ताम्बलियार जाएगें। जहां वे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोगों से जन सम्पर्क कर उनके अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके पचात वे ताम्बलियार से दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
विला और कल्याणपुर में बनेगी नई बिल्डिंग 
दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए राज्य सरकार ने दी एक करोड़ की स्वीकृति 
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन के प्रयासों के चलते बाडमेर और बालोतरा खण्ड में जल्दी ही दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नई बिल्डिंग बनेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत बनने वाली इन बिल्डिंगों के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि उक्त राशि में से 40 लाख रूपए बालोतरा खण्ड की कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाडमेर खण्ड की विशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 60 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। 
सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक विभाग द्वारा इन सीएचसी पर एक ओपीडी, एक ओटी, लेबर रूम, लैब, 30 बैड का वार्ड, टीकाकरण कक्ष, नर्सिंग स्टाफ रूम, स्टाफ रूम, कंप्यूटर रूम, टॉयलेट और एक्सरे रूम आदि बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं बिजली एवं पानी की भी सुचारू व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विशाला में फिलहाल पीएचसी की पुरानी बिल्डिंग में ही स्वास्थ्य गतिविधियां चलाई जा रही है, जिस कारण विभागीय कर्मियों सहित आमजन को परेशानी हो रही है। इन्हीं परेशानियों के मद्देजनर राज्य सरकार ने उक्त सीएचसी के लिए नई बिल्डिंग की स्वीकृति प्रदान की। वहीं कल्याणपुर में भी पुरानी बिल्डिंग के हालात सुधारे जाएंगे और नई बिल्डिंग भी तैयार की जाएगी। 




दूसरे दिन रही कार्रवाई जारी 
धोरीमन्ना में विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप 
बाडमेर। होली के त्यौहार पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की गतिविधियां दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का अमला दूसरे दिन धोरीमन्ना पहुंचा और खाद्य सामग्री विक्रेता संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा व स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकाने बंद हो गई। हालांकि पुलिस के सहयोग से दो दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम ने मै. विनायक किरायणा स्टोर और मै. रतन किरयाणा स्टोर से मिर्च एवं सोयाबीन तेल के नमूने लिए। नमूनों की जांच कर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है तथा इनकी रिपोर्ट भी निदेशालय में भिजवा दी गई है। सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक एक दूध डेयरी पर भी विभागीय टीम पहुंची, लेकिन डेयरी संचालक डेयरी बंद कर भाग गया। टीम ने सनावड़ा एवं बाछड़ाउ गांव में भी दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को लाइसेंस बनाने की नसीहत दी। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे मिलावटी सामग्री का बेचान न करें और शीघ्रातिशीघ्र लाइसेंस बनवा लें ताकि अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी तरह उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी उन्हें मिलावटी या दूषित खाद्य सामग्री बिकती हुई मिलती है तो इसकी शिकायत विभाग को करें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके। 

गुरुवार, 1 मार्च 2012

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

बाड़मेर। बाड़मेर और बालोतरा नगरपालिका क्षेत्र के करीब पचास हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। डेढ़ साल में उनकी बिजली की परेशानी आधी हो जाएगी। खंभों व तारों का जाल कई कॉलोनियों में नजर ही नहीं आएगा। लोड कम होने से बार बार कटौती का झंझट भी समाप्त होगा। ट्रांसफार्मर खराब होेने की समस्या से भी निजात मिलेगी और अधिक सहूलियत से बिजली मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर में चार और बालोतरा में दो नए " 33 केवीए" के स्टेशन स्वीकृत किए गए है। इस पर करीब तैंतीस करोड़ रूपए खर्च होंगे। तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। नगरपालिकाओं द्वारा जमीन उपलब्ध करवाते ही इन पर कार्य प्रारंभ होगा और करीब डेढ़ साल में ये नए सब स्टेशन प्रारंभ हो जाएंगे।

बाड़मेर में पूर्व में चार सब विद्युत सब स्टेशन थे, इसकी जगह आठ हो जाएंगे। शहर में 33000 उपभोक्ता है जो अब आठ भागों में विभक्त होने से एक सब स्टेशन पर करीब चार हजार उपभोक्ता ही रहेंगे। तकरीबन यही स्थिति बालोतरा में भी रहेगी।

भूमिगत केबल बिछेगी
नए सब स्टेशन डिस्कॉम की रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलेटेड पॉवर डवलपमेण्ट रिफॉम्स प्रोग्राम के तहत बनेंगे। इसमें भूमिगत केबल बिछाई जाएगी। बाड़मेर में 49 किलोमीटर केबल बिछेगी। 250 केवीए के 6 नए ट्रांसफार्मर और 100 केवीए के 50 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे।

जमीन की समस्या
बाड़मेर में गेहूं रोड़, महावीर नगर, अरिहंतनगर, ऊर्जानगर में कम से कम एक एक बीघा जमीन की दरकार है। डिस्कॉम ने इसके लिए दरख्वास्त कर दी है लेकिन जमीन को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। नगरपालिका अभी इसको बोर्ड की बैठक में लेगी इसके बाद ही जमीन को लेकर जवाब मिल पाएगा।

अच्छी योजना है
दोनों नगरपालिकाओं को इसकी जरूरत थी, यह अच्छी योजना है। डेढ़ साल में कार्य पूरा होने की संभावना है।
प्रेमजीत धोबी
अधीक्षण अभियंता

सुधर जाएंगे हाल
शहर में अभी लोड बढ़ने से कई परेशानियां आ रही है। चार नए सब स्टेशन स्वीकृत होने से काफी राहत मिलेगी।
अश्वनीकुमार
सहायक अभियंता बाड़मेर शहर

मुंबई में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश

मुंबई में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार को एक चलती कार में गर्भवती महिला का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। इस मामले में महिला ने तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि बुधवार को तीन लोगों ने उसका अपरहरण कर मडवा इलाके में ले आए। उसके बाद उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। महिला ने बताया कि जब मैंने उन्हें बताया कि मैं गर्भवती हूं तो उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की और मेरे गले का चैन, अंगूठी छिन ली। घटना के बाद महिला ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी दोनों आरोपी फरार हो गए है। उनकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने सभी पर रेप की कोशिश, छेड़छाड़, लूट-पाट का मामला दर्ज कर लिया हैं।

पाक विद्वान ने भी कहा, गुजरात दंगों को भूल जाओ


हैदराबाद।। मुसलमानों को गुजरात दंगा भूल जाने की सलाह देने वाले पाकिस्तानी इस्लामिक विद्वान ताहिर-उल-कादरी के बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है। मुस्लिम संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कादरी की भारत यात्रा का विरोध किया है।
Dr. Tahir ul-Qadri 
जमीयत-उल-उलेमा और अन्य मुस्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को यहां के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे कादरी की सुरक्षा बढ़ा दी। पाकिस्तान के विवादास्पद विद्वान ने पिछले हफ्ते गुजरात के वडोदरा में 25 फरवरी को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय मुसलमानों को सलाह दी थी कि वे गोधरा के बाद हुए दंगों को भूलकर आगे बढ़ें। उन्होंने खुद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

पाकिस्तान में कादरी को जान का खतरा है, जिसके कारण वे अधिकतर पश्चिमी देशों में रहते हैं। वह मार्च तक भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अजमेर, मुंबई, रायपुर और बेंगलुरु में कई धार्मिक सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे। कादरी की भारत यात्रा को लेकर उर्दू के न्यूज पेपर्स के विचार बंटे हुए हैं। उर्दू न्यूज पेपर्स के एक ग्रुप ने जहां कादरी के बयान की निंदा करने वाले मौलाना नसीरुद्दीन और जमीयत-उल-उलेमा के कई नेताओं के बयान प्रकाशित किए हैं, वहीं कुछ ने कादरी की यात्रा का स्वागत किया है।

समाचार पत्र 'मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन' में कादरी का स्वागत करने वाले कई विज्ञापन और बयान हैं। जमीयत-उल-उलेमा के नेताओं ने कादरी पर पश्चिम की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।

बेडरूम में वेबकैम लगाने में की थी दोस्त की मददः इंडियन स्टूडेंट

न्यू यॉर्क ।। अपने पूर्व सहपाठी धारून रवि के मामले में गवाही देने वाले एक भारतीय छात्र ने कहा है कि उसने बिस्तर की बेहतरीन तस्वीर लेने के लिए वेबकैम लगाने में आरोपी की मदद की थी। रवि पर आरोप है कि उसने अपने कमरे में रहने वाली साथी टेलर क्लेमेंती और उसके बॉयफ्रेंड के बीच अंतरंग संबंधों का विडियो बनाकर उसे सार्वजनिक कर दिया था जिसके कुछ दिन बाद क्लेमेंती ने आत्महत्या कर ली थी। student.jpg 
रटगर्स यूनिवर्सिटी के लोकेश ओझा ने न्यू जर्सी कोर्ट में 20 वर्षीय रवि के मामले में अपनी गवाही में यह बात कही। ओझा ने बताया कि किस प्रकार उसने रवि की वेबकैम लगाने में मदद की ताकि क्लेमेंती का बिस्तर साफ दिखे।

रवि के वकील स्टीवन ऐल्टमैन द्वारा सवाल किए जाने पर ओझा ने स्वीकार किया कि उसने शुरूआती जांच में जांचकर्ताओं से शपथ लेने के बावजूद झूठ बोला था। उसने कहा, 'मुझे लगा कि मैंने उसकी मदद की है और अब मेरा कालेज कैरियर खत्म होगया है।' ओझा ने कहा, 'मैंने कैमरा लगाने में उसकी मदद की।' इस मामले में रवि पर 15 आरोप लगाए गए हैं और उसे दस साल की सजा हो सकती है।

शक्ति कपूर की हॉट बिटिया ने भी ढाया कहर, देखिए तस्वीरें

रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख की शादी का मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन दिया गया|
 

इस रिसेप्शन में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी अपनी माँ और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ पहुंची|नीले रंग के लहंगा चुनरी में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आईं|
 

श्रद्धा 'तीन पत्ती' और 'लव का दी एंड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं|

सोने में पैसा लगाने वाले को लगा करोड़ों का चूना

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में भारी गिरावट के बीच सोने-चांदी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को जहां सोना करीब 1 हजार रुपये 10 ग्राम तक गिर गया। वहीं चांदी भी 2300 प्रति किलोग्राम तक नीचे आ गई। चांदी के सिक्कों में भी 4000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ सोने के निवेशकों को 1 दिन में ही करोड़ों का चूना लग गया है। वहीं चांदी में पैसा लगाने वालों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ा है। 


दिलचस्प है कि पिछले कारोबारी दिवस में सोने के दाम 29100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे। वहीं गुरुवार को सोना 28000 से भी नीचे के स्तर पर पहुंच गया। करीब 1000 रुपये से भी ज्यादा की इस गिरावट को जानकार 3 साल में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बता रहे हैं।



उधर, बुधवार को 60600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही चांदी के निवेशकों को भी गुरुवार को काफी झटका लगा है। गुरुवार को इसकी कीमत 58300 रुपये पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि बुधवार को 5 महीने के बाद चांदी 60 हजारी बनी थी।



जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के लुढ़कने के चलते ही भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी में गिरावट रही। दोनों ही कीमती धातु न्यूयार्क के कल के भाव की तुलना में गुरु
वार को बड़ी गिरावट के साथ खुले थे।

बाडमेर....ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


सीमावर्ती गांवों में रात्रि 
कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। 
प्रतिबन्ध वाले गांव 
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है। 
प्रतिबन्धित समय 
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारतपाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रकि्रया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी। 
इनको रहेगी छूट 
जिला मजिस्ट्रेट के आदो के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा। 
0- 






-2- 
जिला परिशद की बैठक अब 15 को 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक अब 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 3 मार्च को निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है, अब उक्त बैठक 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
0- 
जिला मित्र सोसायटी की बैठक 
िक्षकों के आवेदन पत्र 
ई मित्र से भरे जाएगें 
बाडमेर, 1 मार्च। नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर पुरोहित ने नागरिक सेवा केन्द्रों पर निश्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा पचात इसमें ओर अधिक विस्तार किए जाने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि सीएससी पर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होने जोधपुर डिस्कॉम व जलदाय विभाग तथा बीएसएलएल को बकाया कमीान की राि का भाीध्र भुगतान करने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि भाुक्रवार से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र ऑन लाईन भर जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने ऑन लाईन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में निर्धारित भाुल्क की सूची सीएससी पर चस्पा करने के निर्दो दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने सीएससी धारकों को ऑन लाईन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। 
बैठक में कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं नागरिक सेवा केन्द्र संचालक उपस्थित थे। 
0- 
परिवार कल्याण िविरों का कार्यक्रम निर्धारित 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला प्रासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से मार्च माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण िविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त िविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं िु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि 2 मार्च को गिराब व हरसाणी, 3 को बिला, 5 को जैसिन्धर स्टोन, 10 को िव, चवा, बायतू व समदडी, 11 को रामसर व सिवाना, 12 को चौहटन व कल्याणपुर, 13 को गडरारोड, सिणधरी, गिडा व सवाउ पदमसिंह, 14 को पीपराली व पचपदरा, 15 को कानासर, भूणिया व मण्डली, 16 को राणीगांव, तारातरा, गुडामालानी व पादरू, 17 को सेडवा, खडीन, असाडा व मोकलसर, 18 को रतासर, होडू व पारलू, 19 को नवातला, 20 को धोरीमना व जसोल, 21 को कवास, भीमडा व समदडी, 22 को बिला व नोखडा, 23 को गडरारोड व साता, 24 को िव, भाडखा, बालोतरा व सिवाना, 25 को धनाउ, बुरहान का तला, सनावडा, बायतु व बाटाडू, 26 को रामसर, भीयाड, पचपदरा व कल्याणपुर, 27 को चौहटन व सिणधरी, 28 को बाडमेर व गुडामालानी, 29 को पाटोदी व मजल तथा 30 मार्च को धोरीमना में परिवार कल्याण िविर आयोजित किया जाएगा। 
0- 


आवेदन पत्र आमन्ति्रत 
बाडमेर, 1 मार्च। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा माइक्रो फाईनेन्स योजना के तहत गैर सरकारी संस्थान द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूहों को संस्था के माध्यम से ऋण वितरित किया जाएगा। 
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत गैर सरकारी संस्थान के माध्यम से अल्प संख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया जाना है जिसमें जो गैर सरकारी संस्थान अल्प संख्यक मामलात विभाग के नियमों के अधीन कार्य करना चाहते है वे 15 मार्च तक अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। 

चारा घोटाले में लालू समेत 4 के खिलाफ आरोप तय

पटना।। पटना।। सीबीआई की एक कोर्ट ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा और सत्तारूढ़ जेडीयू के सांसद जगदीश शर्मा के खिलाफ करोड़ों रुपए के चारा घोटाले में आरोप तय किए। आरजेडी के पूर्व सांसद आर. के. राणा के खिलाफ भी मामले में आरोप तय किए गए।

सीबीआई के स्पेशल जज वी. के. श्रीवास्तव ने आरोप तय किए। वर्ष 1994-96 के दौरान फर्जी बिलों के सहारे बांकुड़ा और भागलपुर कोषागार से राज्य पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 46 लाख रुपए निकाले जाने के फर्जीवाड़े के सिलसिले में इन लोगों के खिलाफ यह आरोप तय किए गए हैं।

इस दौरान लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे। हालांकि उन का आरोप है कि उन्हें इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है और सीबीआई ने इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी नहीं ली है।

सीबीआई ने 3 मार्च 2003 को मामले के साजिश से जुड़े पहलू में इन तीनों को आरोपी ठहराया था।

न्यूज़ इनबॉक्स बाड़मेर.... अपराध ... १ मार्च, 201२

नकबजनी के आरोपियों से आभूषण बरामद

गुड़ामालानी

सुनार की दुकान से चोरी करने के मामले में जोधपुर से पकड़े गए दो आरोपियों को गुड़ामालानी थाना की ओर से लिए रिमांड पर बुधवार को आरोपियों की निशानदेही पर रामजी की गोल से चोरी गए गहने बरामद किए । जिसका बाजार मूल्य दस लाख रुपए बताया जा रहा है।थानाधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया कि चोरी के आरोपी वागाराम निवासी धोली नाडी व चितलवाना निवासी अशोक कुमार पुत्र भूराराम सोनी से पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से 14 तोला सोना, 2 किलो 700 ग्राम चांदी एवं 58 ग्राम व 720 मिलीग्राम सोने की गली हुई डली एवं चांदी की 14 किलो 734 ग्राम सिल्लियां बरामद की। दोनों के कब्जे से करीब दस लाख रुपए के आभूषण बरामद किए है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इन्हें जोधपुर प्रतापनगर पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी वागाराम ने बताया कि गहने चुराने के बाद उसने चितलावा निवासी अशोक कुमार को बेच दिए थे।




आग से दो झोंपे जले, घरेलू सामान नष्ट

. गुड़ामालानी

ग्राम पंचायत भीमथल के राजस्व ग्राम सनावड़ा कला में दोपहर को दो झूपे में आग लगने से दोनों झोंपे जलकर नष्ट हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चला। सनावड़ा कला के रामाराम पुत्र फुलाराम, भगवानाराम पुत्र रामाराम विश्नोई की रहवासीय ढाणी में दोपहर में अचानक आग लग गई जिससे झूपे में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों ने अपने स्तर पर प्रयास कर आग को बुझाया। झोंपे में जिस समय आग लगी उस दौरान परिवार का कोई सदस्य नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मांजू मौके पर पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आगजनी के बारे में अवगत कराया तथा पीडि़त परिवार को सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।

मिनी बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बाड़मेर  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने मिनी बैंक मैनेजर जेठाराम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस थाना सदर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले के आरोपी जेठाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी नोख हाल मिनी बैंक मैनेजर के अधिवक्ता माधोसिंह चौधरी व सहायक लोक अभियोजक उपेंद्र शर्मा की बहस के बाद न्यायालय ने आरोपी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी।






अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार
बाड़मेर रामसर थानांतर्गत अवैध शराब बेचने के आरोप के अलग अलग मामलो में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जीवाराम पुत्र अर्जुनराम भील निवासी विश्नोईयों का तला के कब्जे से ढ़ाई बोतल हथकढ़ी शराब बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार किया। इसी तरह हेमाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी राजीव नगर नांद के कब्जे से 6 बोतल व 23 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।



विवाहिता के साथ ज्यादती का मामला दर्ज
बाड़मेर सदर थानांतर्गत एक विवाहित के साथ ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की ओर से विवाहिता के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शहर की विष्णु कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि मांगीलाल पुत्र सूजानाराम विश्नोई निवासी विष्णु कॉलोनी ने उसके साथ ज्यादती की। विवाहिता ने बताया कि वह उसे पिछले लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। पहले उसके अश्लील फोटो खींचे। बाद में एक साल से वह उसके साथ ज्यादती कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को विष्णु कॉलोनी से गिरफ्तार किया।






शिकार के आरोपी रिमांड पर
बाड़मेर पक्षियों को जहरीला चुग्गा खिलाकर शिकार करने के आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। वन विभाग की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मृत मोर मिला। साथ ही आरोपियों के बालोतरा स्थित घरों की तलाशी ली गई। उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीतरों का शिकार करने के आरोपी पेमाराम पुत्र भारथाराम व छोटूराम पुत्र हुक्माराम नट निवासी दूध डेयरी के पीछे बालोतरा को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम को खारापार क्षेत्र में एक मृत मोर मिला है। इस तरह कुल 10 मोर व 17 तीतरों को मारने की पुष्टि की गई है। इसमें से नौ मोरों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। भादू ने बताया कि आरोपियों के बालोतरा स्थित मकानों की तलाशी ली गई। अभी पूछताछ जारी है।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेरधोरीमन्ना थानांतर्गत एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एएसआई निंबदान के नेतृत्व में पुलिस दल ने 14 साल पहले दर्ज एक मामले के स्थाई वारंटी देवी पत्नी जगमालराम निवासी बारासण को गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा


सिणधरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार शाम बाड़मेर के सिणधरी थाने के एक हेड कांस्टेबल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत मारपीट के तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में ली थी।डीआईजी (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि गुड़ामालानी के निकटवर्ती खारिया खुर्द निवासी कानाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) बाड़मेर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दी। इसमें कानाराम ने बताया कि गत 12 फरवरी को उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस संबंध में उसने सिणधरी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। इस प्रकरण की जांच सिणधरी थाने के हैड कांस्टेबल चंद्रपाल कर रहे हैं। चंद्रपाल उससे तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत का गोपनीय सत्यापन किए जाने पर आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर बुधवार को एसीबी की टीम ने ट्रेप का आयोजन कर कानाराम को सिणधरी थाने में भेजा। वहां चंद्रपाल को 10 हजार रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है।

मारपीट करने के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की एवज में ली राशि

एटीएम चोरी के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

सिवाना क्षेत्र के पादरु गांव में एटीएम चुराकर ले जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को स्थानीय मुंसिफ न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश नवीन मीणा ने आरोपी लक्ष्मणराम पुत्र हरजीराम कुम्हार, मूलाराम पुत्र खीमाराम जाट व जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार को पांच दिन के पीसी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार चोरी के रुपए बरामद करने व अन्य एटीएम चोरियों के राज खुलवाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कल्याणपुर में एटीएम चोरी करने का प्रयास कबूला है।


मलखान को मंत्री बनवाने के लिए बहन ने बनवाई सेक्स सीडी!

 

जोधपुर.एएनएम भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट पेश कर दी। चार्जशीट में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई पर एक ही आरोप लगाए गए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि मलखान की बहन इंद्रा ने मदेरणा की सीडी बनवाई थी।

मदेरणा आपत्तिजनक सीडी से ब्लैकमेल हो रहे थे, तो मलखानसिंह भंवरी की एक बेटी का पिता होने व खेजड़ली मेले में पोल खुलने से परेशान थे। दोनों ने सहीराम व सोहनलाल को भंवरी को ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा और उसी साजिश में 1 सितंबर को उसका अपहरण किया गया।
अपहरण कर ले जाते समय रास्ते में भंवरी की हत्या कर दी, फिर विशनाराम की गैंग ने उसे जला कर राख नहर में बहा दी। सोहनलाल ने भंवरी को ठिकाने लगाने की जानकारी उसी दिन परसराम और इंद्रा को दे दी। फिर इंद्रा ने अपनी मां अमरी देवी को पूरी बात बता दी कि काम हो गया। भंवरी का पति अमरचंद भी अपहरण की साजिश में शामिल था। उसे सोहनलाल ने चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
अमरचंद यह भी जानता था कि मलखान के कहने पर भंवरी की हत्या की गई, मगर खुद फंसने के भय से वह मुकदमा दर्ज कराने को तैयार नहीं था। उसने इंद्रा के दबाव में मदेरणा के खिलाफ इस्तगासा दायर करवाया था। इसमें मदेरणा के विरोधी शंभुसिंह खेतासर ने भी उसका सहयोग किया।
फैक्ट फाइल
97 पेज की चार्जशीट पेश
50 पेज में आरोप व कहानी
300 गवाहों के बयान
313 दस्तावेज लगाए
93 साक्ष्यों की सूची

कैसे बनी सीडी
मलखान मंत्री पद नहीं मिलने से निराश थे। मदेरणा जल संसाधन मंत्री थे। मलखान ने मदेरणा को हटाने की साजिश रची। इंद्रा ने भंवरी से कहा कि वह अपनी ननद के साथ मदेरणा की सीडी बनाए ताकि उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सके।
जब ननद राजी नहीं हुई तो भंवरी ने खुद ही सीडी बनाने का फैसला कर लिया।
इस साजिश के तहत भंवरी ने 19 मार्च, 09 को जयपुर की एक होटल में मदेरणा की वीडियो क्लिप बनाई। यह वीडियो क्लिप सही नहीं बनी तो जुलाई-अगस्त में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के झालामंड स्थित फार्म हाउस पर राजेश परिहार से कैमरा सेट कराया और मदेरणा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियोग्राफी कर सीडी बना ली।